केंद्रीय मंत्रिपरिषद वन लाइनर प्रश्न और उत्तर

 

प्रश्न उत्तर
1 भारत का प्रधानमंत्री होता है। नियुक्त
2 भारत का प्रधानमंत्री मुख्य है – केंद्रीय सरकार का
3 भारतीय संविधान के अनुच्छेद 78 में प्रावधान है दायित्वों का – प्रधानमंत्री के
4 कैबिनेट का तात्पर्य है? कैबिनेट स्तर के मंत्री
5 संविधान में मंत्रिमंडल शब्द का एक ही बार प्रयोग हुआ है और वह – अनुच्छेद 352 में
6 संसदीय शासन में वास्तविक / कार्यपालिका शक्ति किसके पास होती है? प्रधानमंत्री
7 यदि भारत के प्रधानमंत्री संसद के उच्च सदन के सदस्य हैं, तो –
वे अविश्वास प्रस्ताव की स्थिति में अपने पक्ष में वोट नहीं दे सकेंगे
8 आमतौर पर भारत के प्रधानमंत्री होते हैं – लोक सभा का सदस्य
9 भारत के प्रधानमंत्री की नियुक्ति के समय –
जरूरी नहीं है कि वह संसद के दोनों सदनों में से एक का आवश्यक रूप से सदस्य हो, परंतु उसे छः माह के अंदर आवश्यक रूप से दोनों में से एक सदन का सदस्य हो जाना चाहिए।
10 भारत का प्रधानमंत्री बनने के लिए न्यूनतम आयु कितनी होनी चाहिए? 25 वर्ष
11 प्रधानमंत्री को –
राष्ट्रपति के द्वारा नियुक्त किया जाता है।
12 जो व्यक्ति संसद का सदस्य नहीं है, केंद्रीय मंत्री रह सकता है – छः माह
13 भारत में वह मंत्री जो संसद के सदनों में से किसी सदन का भी सदस्य नहीं है उसे मंत्री के पद से मुक्त हो जाना पड़ता है – छः माह बाद
14 भारत का प्रधानमंत्री किसके प्रति जवाबदेह है? लोक सभा
15 संधीय मंत्रिपरिषद के मंत्री सामूहिक रूप से उत्तरदायी होते हैं –
केवल लोक सभा के प्रति
16 किसका भारत के संविधान में तो स्पष्ट उल्लेख नहीं है, पर परिपाटी के रूप में पालन किया जाता है?
प्रधानमंत्री यदि निम्न सदन में बहुमत खो दे तो उसे त्याग –पत्र दे देना चाहिए
17 कौन –सा एक प्रस्ताव भारत में मंत्रिपरिषद रख सकती है? विश्वास प्रस्ताव
18 अपना त्याग –पत्र देने के बाद भारत में एक मंत्री को अपने त्याग –पत्र के विषय में लोक सभा में व्यक्तिगत वक्तव्य देने के लिए किसकी अनुमति की आवश्यकता होती है? स्पीकर
19 मंत्रिपरिषद के विरुद्ध ‘अविश्वास प्रस्ताव’ लाने के लिए लोक सभा के सदस्यों की संख्या होनी चाहिए – 50
20 प्रदेश का कौन –सा नेता नेहरू की कैबिनेट में पहले गृह मंत्री तथा बाद में रक्षा मंत्री बना? कैलाश नाथ काटजू
21 स्वतंत्र भारत के प्रथम वित्त मंत्री थे – श्री जॉन मथाई
22 भारत में स्वतंत्रता के पश्चात प्रथम मंत्रिमंडल का कानून मंत्री कौन था? बी.आर. अम्बेडकर
23 भारत के 12 वें प्रधानमंत्री थे – देवेगौड़ा
24 भारत के किस प्रधानमंत्री की मृत्यु देश के बाहर हुई? लाल बहादुर शास्त्री
25 कौन भारत के प्रधानमंत्री बनने से पूर्व किसी भी राज्य के मुख्यमंत्री नहीं रहे थे? चंद्रशेखर
26 कौन अपने प्रधानमंत्रित्वकाल में लोक सभा के सदस्य थे? चंद्रशेखर
27 भारत के प्रधानमंत्रियों में से कौन अपने कार्यकाल में संसद में कभी भी उपस्थित नहीं हुआ? चौधरी चरण सिंह
28 प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह –
असम से राज्य सभा के सदस्य हैं।
29 उपप्रधानमंत्री पद का सृजन –
संविधान के प्रावधानों से हटकर हुआ।
30 केंद्र सरकार में उच्चतम नागरिक सेवा अधिकारी कौन है? मंत्रिमंडल सचिव
31 संघीय मंत्रिमंडल का पुनर्गठन किसकी रिपोर्ट पर आधारित था? गोपालस्वामी आयंगर
32 “कौन्सिल ऑफ साइन्टिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च” का अध्यक्ष कौन है? भारत के प्रधानमंत्री
33 राष्ट्रीय सुरक्षा समिति का प्रधान कौन होता है? प्रधानमंत्री
34 स्वतंत्र भारत में प्रथम बार संसदीय सचिव का पद किस वर्ष सृजित किया गया? 1951
35 ‘जय जवान जय किसान’ का नारा किसने दिया ? लाल बहादुर शास्त्री

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.