कुछ वर्गों के लिए विशेष उपबंध वन लाइनर प्रश्न और उत्तर

 

प्रश्न उत्तर
1 भारतीय संविधान का भाग 16 (अनुच्छेद 330 से 342 तक) संबंधित है –
लोक सभा में अनुसूचित जाति, जनजाति के आरक्षण तथा आंग्ल-भारतीय समुदाय के प्रतिनिधित्व से
2 भारत के संविधान में लोक सभा में अनुसूचित जनजातियों के लिए व्यवस्था की गई है – अनुच्छेद 330 में
3 किसी जाति तथा जनजाति को अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति घोषित करने हेतु, शक्ति संपन्न सांविधानिक प्राधिकारी है – भारत का राष्ट्रपति
4 अनुसूचित जनजाति का दर्जा – धर्मनिष्ठा से तटस्थ है।
5 अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों के लिए एक राष्ट्रीय आयोग गठित करने का प्रावधान संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत किया गया है? 338 और 338A
6 कौन-सा अनुच्छेद राज्य विधानसभा में आंग्ल- भारतीयों के प्रतिनिधित्व से संबंधित है? अनुच्छेद 333
7 पिछड़ी जाति आयोग के प्रथम सभापति कौन थे? काका साहेब कालेलकर

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.