सामाजिक विकास – रोजगार, बेरोजगारी एवं कल्याण योजनाएं (भाग 2) वन लाइनर प्रश्न और उत्तर

 

प्रश्न उत्तर
59 भारत में कौन सामुदायिक विकास के मुख्य निर्माता कहलाते हैं? एस.के.डे
60 आम भारतीय बीमा योजना सामाजिक सुरक्षा किनको प्रदान करती है –
ग्रामीण क्षेत्र में निर्धनता की रेखा से नीचे रहने वाले सभी भूमिहीन श्रमिकों
61 आम आदमी बीमा योजना (ए.ए.बी.वाई.) को कब प्रारंभ किया गया – 2 अक्टूबर, 2007
62 राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (NRHM) के अंतर्गत ग्राम स्तर के स्वास्थ्य कार्यकर्ता को कहते हैं – आशा
63 राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन का शुभारंभ कब हुआ था – 12 अप्रैल, 2005
64 राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन किस पंचवर्षीय योजना में शुरू किया गया? दसवीं
65 राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति की घोषणा कब हुई – 1983 ई.
66 ग्रामीण विकास के लिए पाइलट परियोजना का प्रारंभ कब किया गया? 1948 ई.
67 ‘समेकित बाल विकास सेवाएं’ नामक कार्यक्रम कब प्रारंभ हुआ – 1975 ई.
68 राष्ट्रीय सामाजिक सहायता प्रोग्राम का उद्देश्य क्या है – अति गरीबों हेतु वृद्धावस्था पेंशन
69 ‘न्यूनतम आवश्यकता कार्यक्रम’ का उद्देश्य है,आधारभूत ढांचा उपलब्ध करवाना – ग्रामीण-नगरीय जनसंख्या को
70 ‘न्यूनतम आवश्यकता कार्यक्रम’ की संकल्पना का क्या पर्यायवाची है? मानव में विनियोजन दृष्टिकोण
71 ‘समन्वित ग्रामीण विकास योजना’ (I.R.D.P.) का मुख्य लक्ष्य है –
ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवारों को रोजगार दिलाना
72 समन्वित ग्रामीण विकास कार्यक्रम (आई.आर.डी.पी.) कब शुरू हुआ था? 1980 ई.
73 भारत में 1975 में चालू की गई एकीकृत बाल विकास सेवा (आई. सी.डी.एस.) योजना किसके द्वारा लागू की गई? महिला एवं बाल कल्याण मंत्रालय
74 ‘प्रधानमंत्री आवास योजना’ की समयावधि है – 2014-2024
75 इंदिरा आवास योजना की मुख्य विशेषता है –
अनुसूचित जाति के सदस्यों को सस्ते आवास उपलब्ध कराना
76 राजीव आवास योजना (RAY) का मुख्य उद्देश्य है –
भारत को कच्ची बस्ती मुक्त करना।
77 भारत सरकार ने किस वर्ष तक ‘सबके लिए आवास’ योजना की शुरुआत की है? 2022
78 केंद्रीय सरकार ने बालिका-शिशु के लिए जो योजना जारी की है, उसका नाम है – धन-लक्ष्मी
79 कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय योजना का आरंभ किस वर्ष में किया गया था? 2004 में
80 सर्व शिक्षा अभियान का लक्ष्य प्राथमिक शिक्षा को सभी को उपलब्ध कराना है – 2007 तक
81 वर्ष 1995 में ‘मध्याह्न भोजन’ योजना चलाई क्यों गई थी –
प्राथमिक शिक्षा के सार्वभौमीकरण हेतु
82 प्राथमिक शिक्षा के लिए पौष्टिक अवलंब का राष्ट्रीय कार्यक्रम (नेशनल प्रोग्राम ऑफ न्यूट्रिशनल सपोर्ट टू प्राइमरी एजुकेशन) कब आरंभ हुआ था? 1995 में
83 मध्याह्न भोजन हेतु किसके द्वारा प्रबंध तथा वित्तीय व्यवस्था की जाती है? मानव संसाधन विकास मंत्रालय
84 ‘मिड-डे-मील’ योजना वर्ष में प्रारंभ हुई – 1995 ई.
85 उत्तर प्रदेश में प्रारंभिक शिक्षा के लिए ‘स्कूल चलो अभियान’ कब शुरू हुआ? वर्ष 2000 में
86 जनपद प्राथमिक शिक्षा कार्यक्रम का आरंभ कब हुआ? 1994 ई.
87 ऑपरेशन ब्लैक बोर्ड संबंधित है – प्राथमिक शिक्षा
88 भारत में, वर्ष 2009-10 में प्रारंभ की गई ‘इन्क्लूसिव एजुकेशन फॉर द डिसएबल्ड एट सेकेण्डरी स्टेज’ योजना किसके अंतर्गत प्रदान की जाती है? राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान
89 स्वच्छ भारत अभियान द्वारा ‘स्वच्छ भारत’ के लक्ष्य को प्राप्त करने का लक्ष्य है – वर्ष 2019 तक
90 भारत में अल्पसंख्यकों के कल्याण हेतु प्रधानमंत्री द्वारा घोषित कार्यक्रम को क्या कहते हैं? 15 सूत्रीय कार्यक्रम
91 ‘नालंदा परियोजना’ किसका कार्यक्रम है? अल्पसंख्यक मामलों का मंत्रालय
92 भारत में महिला समृद्धि योजना शुरू की गई – 1993 में
93 11 अक्टूबर, 2014 को लोकनायक जयप्रकाश नारायण के जन्म दिवस की वर्षगांठ पर कौन-से कार्यक्रम को प्रारंभ किया गया? सांसद आदर्श ग्राम योजना
94 वर्ष 1981 अंतरराष्ट्रीय वर्ष मनाया गया था – विकलांगों का
95 विश्व साक्षरता दिवस कब मनाया जाता है – 8 सितंबर
96 ‘वीमेन्स डे’ (नारी दिवस) किस दिन मनाया जाता है? 8 मार्च
97 सामाजिक अधिकारिता स्मृति दिवस कब मनाया जाता है? मार्च 21
98 विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस मनाया जाता है – 15 मार्च को
99 बंधुआ मजदूर (उन्मूलन) अधिनियम किस वर्ष में स्थापित किया गया? 1979 ई.
100 ‘बंधुआ मजदूरी पर रोक अधिनियम’ पास हुआ था – 1976 में
101 कौनसी संस्था ग्रामीण अवस्थापना विकास कोष के अर्थ प्रबंध को संचालित करती है? नाबार्ड
102 किस वर्ष में ‘असंगठित श्रमिक सामाजिक सुरक्षा अधिनियम’ पारित हुआ? 2008 में
103 राष्ट्रीय बाल कोष की स्थापना कब की गई – 1979 ई.
104 राष्ट्रीय ग्रामीण विकास संस्थान कहां स्थित है – हैदराबाद
105 कापार्ट का संबंध किससे है –
ग्रामीण कल्याण कार्यक्रमों की सहायता व मूल्यांकन से
106 कापार्ट (CAPART) एक स्ववित्त संस्था है, जो किसके अधीन कार्य करती है – ग्रामीण विकास मंत्रालय
107 ‘आधार’ एक कार्यक्रम है –
भारतीय नागरिकों को पहचान उपलब्ध कराने के लिए
108 कौन-सा गांव यू.आई.डी. योजना के अंतर्गत पहला आधार गांव है? तेम्बली (नंदुरबार, महाराष्ट्र)
109 संयुक्त राष्ट्र संघ ने ‘सबके लिए शिक्षा’ का लक्ष्य निर्धारित किया है – वर्ष 2015 तक
110 भारत में अक्षयपात्र फाउंडेशन संबंधित है –
प्राथमिक विद्यालयों के विद्यार्तियों को मध्याह्न भोजन से।
111 केंद्रीय विद्यालय कब स्थापित किए गए? 1963 ई.
112 केंद्र सरकार द्वारा एक नीति संबंधी लिए गए निर्णय के अनुसार, केंद्र सरकार बच्चों के मुफ्त शिक्षा प्राप्त करने के अधिकार के अंतर्गत प्रभावी रूप से कितने प्रतिशत व्यय भार वहन करेगी? 68%
113 ग्रामीण क्षेत्रों में शहरी सुविधाएं देने की नीति का समर्थन किसने किया था? डॉ. ए.पी.जे.अब्दुल कलाम
114 पूरा (प्रोवाइडिंग अर्बन एमीनिटीज इन रूरल एरियाज) ग्रामीण विकास से संबंधित महत्वाकांक्षी कार्यक्रम को सर्वप्रथम प्रस्तुत किया – ए.पी.जे.अब्दुल कलाम
115 दृष्टि विकलांग हेतु राष्ट्रीय संस्थान कहां अवस्थित है? देहरादून
116 केवल विकलांगों के लिए भारत में बनाए जाने वाले प्रथम विश्वविद्यालय का मुख्यालय होगा – चित्रकूट
117 एड्रागोगी क्या है?
प्रौढ़ शिक्षा (Adult Education) का दूसरा नाम
118 खुला विश्वविद्यालय सबसे पहले कहां खोला गया था? आंध्र प्रदेश
119 ग्रामीण युवकों के लिए स्वैच्छिक संस्था ‘तरुण भारत संघ’ किस राज्य में कार्य कर रही है? राजस्थान
120 दीपक पारेख कमेटी अन्य चीजों के साथ-साथ किस एक उद्देश्य के लिए गठित की गई थी?
अवसंरचना के विकास और वित्तीयन के लिए उपाय सुझाना।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.