महाजनपद काल (600-325 BC) – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न समाधान के साथ

1.भारत के प्राचीनतम प्राप्त सिक्के-

(a) तांबे के थे
(b) सोने के थे
(c) रांगा के थे
(d) चांदी के थे

[U.P.P.S.C. (GIC) 2010]

 

2. निम्नलिखित में से कौन-सा सही सुमेलित नहीं है?

(a) अंग-चंपा
(b) कोशल-अहिच्छत्र
(c) वत्स कौशाम्बी
(d) मत्स्य विराटनगर

[U.P. R.O/A.R.O. (Mains) 2017]

 

3.सूची-I तथा सूची-II को सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर चुनिए-

सूची-I सूची-II
(राजा)  (राज्य)
A. प्रद्योत  1. मगध
B. उदयन    2. वत्स
C. प्रसेनजित  3. अवंति
D. अजातशत्रु 4. कोसल

कूट:

(a) A-1, B-2, C-3, D-4
(b) A-4, B-3, C-2, D-1
(c) A-3, B-2, C-4, D-1
(d) A-4, B-1, C-3, D-2

[U.P.P.C.S. (Pre) 2000, U.P. Lower Sub. (Spl.) (Pre) 2004]

 

4. चंड प्रयोत किस प्राचीन गणराज्य के राजा थे ?

(a) काशी
(b) अंग
(c) अवंति
(d) बज्जि

[M.P.P.C.S. (Pre) 2019]

 

5.अभिलेखीय साक्ष्य से प्रकट होता है कि नंद राजा के आदेश से. एक नहर खोदी गई थी-

(a) अंग में
(b) बंग में
(c) कलिंग में
(d) मगध में

[U.P.P.C.S. (Pre) 1999]

 

6.उज्जैन का प्राचीनकाल में नाम क्या था ?

(a) तक्षशिला
(b) इंद्रप्रस्थ
(c) अवंतिका
(d) इनमें से कोई नहीं

[M.P.P.C.S. (Pre) 1993, U.P.P.C.S. (Pre) 2009]

 

7.प्राचीन नगर, जो महाभारत और महाभाष्य दोनो में उल्लेखित है–

(a) मध्यमिका (नगरी)
(b) कर्कोट
(c) विराटनगर (बैराठ )
(d) रैद

[R.A.S./R.T.S (Pre) 2016]

 

8.पाटलिपुत्र के संस्थापक थे-

(a) उदयिन
(b) बिंबिसार
(c) अशोक
(d) महापद्मनंद

[48 to 52 B.P.S.C. (Pre) 2008]

 

9.मगध साम्राज्य की राजधानी पाटलिपुत्र के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है ?

(a) पाटलिपुत्र पूरब में गंगा नदी से एवं उत्तर में चंपा नदी से घिरा हुआ था।
(b) पाटलिपुत्र उत्तर में गंगा नदी से एवं पश्चिम में सोन नदी से घिरा हुआ था।
(c) पाटलिपुत्र दक्षिण में विंध्य पर्वत से एवं पूरब में गंगा नदी से घिरा हुआ था।
(d) पाटलिपुत्र दक्षिण में विध्य पर्वत से एवं पश्चिम में चम्पा नदी से घिरा हुआ था।

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2020]

 

10. पाटलिपुत्र को किस शासक ने सर्वप्रथम अपनी राजधानी बनाया?

(a) चंद्रगुप्त मौर्य
(b) अशोक महान
(c) चंद्रगुप्त विक्रमादित्य
(d) कनिष्क

[42 B.P.S.C. (Pre) 1997]

 

11. उदयिन वासवदत्ता की दंतकथा संबंधित है-

(a) उज्जैन से
(b) मथुरा से
(c) माहिष्मती से
(d) कौशाम्बी से

[U.P. Lower Sub. (Spl.) (Pre) 2008]

 

12.प्रथम मगध साम्राज्य का उत्कर्ष किस शताब्दी में हुआ था ?

(a) ई.पू. चौथी शताब्दी
(b) ई.पू. छठवीं शताब्दी
(c) ई.पू. दूसरी शताब्दी
(d) ई.पू. पहली शताब्दी

[42- B.P.S.C. (Pre) 1997]

 

13.निम्नलिखित में से कौन-सा एक, ईसा पूर्व छठी शताब्दी में, प्रारंभ में भारत का सर्वाधिक शक्तिशाली नगर राज्य था ?

(a) गांधार
(b) कम्बोज
(c) काशी
(d) मगध

[I.A.S. (Pre) 1999]

 

14. प्रारंभिक गणतंत्र में कौन-सा नहीं था?

(a) शाक्य
(b) लिच्छवी
(c) यौधेय
(d) उपर्युक्त सभी

[U.P.P.C.S. (Pre) 1992]

 

15.विश्व का पहला गणतंत्र वैशाली में किसके द्वारा स्थापित किया गया ?

(a) मौर्य
(b) नंद
(c) गुप्त
(d) लिच्छवी

[48th to 52 B.P.S.C. (Pre) 2008]

 

16. निम्न में से कौन-सा युग्म उपयुक्त जोड़ी है ?

(a) पार्श्वनाथ जनत्रिका –
(b) बिंदुसार शाक्य
(c) स्कंदगुप्त मौर्य
(d) चेटक लिच्छवी

[R.A.S. / RT.S. (Pre) 2013]

 

17.छठी शताब्दी ईसा पूर्व के 16 महाजनपदों के विषय में निम्नलिखित में से किस बौद्ध ग्रंथ में सूचना मिलती है ?

(a) दीघनिकाय
(b) त्रिपिटक
(c) दीपवंश
(d) अंगुत्तर निकाय

[U.P.P.C.S. (Spl.) (Pre) 2004]

 

18.महाजनपद युग के 16 जनपदों के नाम बौद्ध साहित्य में प्रायः उल्लिखित मिलते हैं। निम्नलिखित में से किन जनपदों के नाम पाणिनि की अष्टाध्यायी में उल्लिखित हैं?
(A) मगध
(B) अश्मक
(C) कम्बोज
(D) चेदि
(E) वत्स
नीचे दिए गए कूटों में से सही उत्तर चुनिए-

(a) A, B और C
(b) D और E
(c) C, D और E
(d) A, C, D और E

[R.A.S./R.T.S. (Pre) (Re-Exam) 2013]

 

19. महाभारत के अनुसार, उत्तरी पांचाल की राजधानी स्थित थी-

(a) हस्तिनापुर में
(b) इंद्रप्रस्थ में
(c) अहिच्छत्र में
(d) मथुरा में

[U.P.P.C.S. (Mains) 2006]

 

20. चंपा किस महाजनपद की राजधानी थी?

(a) मगध
(b) वज्जि
(c) कोशल
(d) अंग

[U.P.R.O/A.R.O. (Mains) 2014]

 

21. छठवीं शताब्दी ई. पू. में शुक्तिमती राजधानी थी-

(a) पांचाल की
(b) कुरु कुरु की
(c) चेदि की
(d) अवंति की

[U.P.P.C.S (Mains) 2011]

 

22. गोदावरी नदी के तट पर स्थित महाजनपद था-

(a) अवंति
(b) वत्स
(c) अस्सक
(d) कम्बोज

[R.A.S. / R.T.S. (Pre) 2008]

 

23. छठी शताब्दी ई.पू. का मत्स्य महाजनपद स्थित था-

(a) पश्चिमी उत्तर प्रदेश में
(b) राजस्थान में
(c) बुंदेलखंड में
(d) रुहेलखंड में

[U.P.P.C.S. (Pre) 2017]

 

24. मगध की राजधानी कौन-सी थी ?

(a) प्रतिष्ठान
(b) वैशाली
(c) गिरिव्रज (राजगृह)
(d) चंपा

[47 B.P.S.C. (Pre) 2005]

 

25. निम्नलिखित में से कौन एक मगध साम्राज्य की राजधानी नहीं रही?

(a) गिरिव्रज
(b) राजगृह
(c) पाटलिपुत्र
(d) कौशाम्बी

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2011]

 

26. प्राचीन श्रावस्ती का नगर विन्यास किस आकृति का है ?

(a) वृत्ताकार
(b) अर्धचंद्राकार
(c) त्रिभुजाकार
(d) आयताकार

[U.P.P.C.S. (Pre) 2010]

 

27. मगध के किस प्रारंभिक शासक ने राज्यारोहण के लिए अपने पिता की हत्या की एवं स्वयं इसी कारणवश अपने मारा गया?

(a) बिंबिसार
(b) अजातशत्रु
(c) उदयिन
(d) नागदशक

[U.P.P.C.S. (Pre) 2007]

 

28. किसने मगध साम्राज्य में वज्जि गणसंघ को हराकर आत्मसात किया ?

(a) चंद्रगुप्त मौर्य
(b) अशोक
(c) महापद्मनंद
(d) अजातशत्रु

[Jharkhand P.S.C. (Mains) 2016]

 

29. मालवा क्षेत्र पर मगध की सत्ता का विस्तार निम्न में से किसके शासन काल में हुआ था ?

(a) बिंबिसार के
(b) अजातशत्रु के
(c) उदयभद्र के
(d) शिशुनाग के

[U.P. Lower Sub. (Spl.) (Pre) 2008]

 

30. मगध में नंद वंश का संस्थापक कौन था ?

(a) महापद्मनंद
(b) धनानंद
(c) नंदिवर्धन
(d) महानंदिन

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2016]

 

31. वाराणसी को निम्नलिखित में से किसने अपनी द्वितीय राजधानी बनाया था?

(a) अजातशत्रु
(b) कालाशोक
(c) महापद्मनंद
(d) शिशुनाग

[U.P.G.I.C. प्रवक्ता 2007]

 

32. नंद वंश के पश्चात मगध पर किस राजवंश ने शासन किया?

(a) मौर्य
(c) गुप्त
(b) शुंग
(d) कृषाण

[44 B.P.S.C. (Pre) 2000]

 

33. राजा नंद का उल्लेख करने वाला अभिलेखीय प्रमाण है-

(a) खारवेल का हाथीगुम्फा अभिलेख
(b) रुम्मिनदेई स्तम्म अभिलेख
(c) रुद्रदामन का जूनागढ़ अभिलेख
(d) धनदेव का अयोध्या अभिलेख

[U.P. UDA/LD.A. (Spl.) (Mains) 2010]

 

34.निम्नलिखित मगध राजवंशों को कालक्रमानुसार व्यवस्थित कीजिए-

1. नंद वंश
2. शुंग वंश
3. मौर्य वंश
4. हर्यक वंश

उत्तर निम्न कूटों में से चुनिए-

(a) 2, 1, 4 व 3.
(b) 4 1 3 एवं 2
(c) 3 2, 1 एवं 4
(d) 1, 3, 4 एवं 2

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2008]

 

35. गौतम बुद्ध के समय का प्रसिद्ध वैद्य जीवक जिसके दरबार से संबंधित था?

(a) बिंबिसार
(b) चण्ड प्रद्योत
(c) प्रसेनजित
(d) उदयन

[U.P. U.D.A./L.D.A. (Pre) 2006]

 

36.निम्नलिखित कथन (A) और (B) को पढ़ें और नीचे दिए गए कूटों में से सही उत्तर का चयन करें-
(A) विश्व के सभी भागों में ईस्वी पूर्व छठवीं शताब्दी एक महान धार्मिक उथल-पुथल का काल था।
(B) वैदिक धर्म बहुत जटिल हो चुका था।
कूट :

(a) दोनों (A) और (B) गलत हैं।
(b) दोनों (A) और (B) सही है।
(c) (A) सही है, जबकि (B) गलत है।
(d) (A) गलत है, जबकि (B) सही है।

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2012]

 

37. काल्पी नगर किस नदी के तट पर स्थित है ?

(a) गंगा
(b) यमुना
(c) नर्मदा
(d) कृष्णा

[U.P.P.C.S. (Mains) 2015]

 

38. सूची-1 तथा सूची-II को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

सूची-I सूची-II
(उ.प्र. के प्राचीन जनपद ) (राजधानी)
A. कुरु 1. साकेत
B. पांचाल    2. कौशाम्बी
C. कोशल 3. अहिच्छत्र
D. वत्स 4. इंद्रप्रस्थ

कूट:
A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 4 3 1 2
(c) 3 4 2 1
(d) 4 2 3 1

[U.P.P.C.S. (Pre) 2008]

 

39. सूची-I को सूची II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

सूची-I सूची-II
(महाजनपद)  (राजधानी)
A. मत्स्य 1. मथुरा
B. कुरु 2. पोतन
C. शूरसेन 3. विराटनगर
D. अश्मक 4. इंद्रप्रस्थ

कूट :
A B C D
(a) 4 2 1 3
(b) 3 1 4 2
(c) 3 4 1 2
(d) 2 3 4 1

[U.P.P.C.S. (Pre) 2020]

 

40.निम्नलिखित में से कौन-सा एक सही सुमेलित नहीं-

(a) कम्बोज – राजपुर/ हाटक
(b) अश्मक – पोतन / पोटिल
(c) शूरसेन – कौशाम्बी
(d) कोशल – श्रावस्ती

[U.P.R.O./A.R.O. (Mains) 2016]

 

41.वर्तमान उत्तर प्रदेश में भारत के प्राचीनतम सोलह महाजनपद में से कुल कितने महाजनपद स्थित थे?

(a) 06
(b) 07
(c) 08
(d) 09

[U.P.R.O/A.R.O. (Pre) 2021]

 

42. निम्नलिखित में से कौन-सा एक कथन प्राचीन भारत की श्रेणी व्यवस्था के बारे में असत्य है ?

(a) श्रेणी व्यापारियों और कारीगरों का संगठन थी।
(b) उत्पादित वस्तुओं की गुणवत्ता और कीमत संबंधित श्रेणी द्वारा निर्धारित की जाती थी। PDATES.CO
(c) श्रेणी अपने सदस्यों के आचरण पर भी नियंत्रण रखा करती थी।
(d) श्रेणी व्यवस्था मात्र उत्तर भारत में प्रचलित थी।

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2018]

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.