अभयारण्य / जैवमंडल रिजर्व वन लाइनर प्रश्न और उत्तर

 

प्रश्न उत्तर
1 भारत के अधिकांश वन्यजीव संरक्षित क्षेत्र घिरे हुए हैं – घने जंगलों से
2 भारत में स्थापित पहला राष्ट्रीय उद्यान है – जिम कार्बेट राष्ट्रीय उद्यान
3 राजीव गांधी नेशनल पार्क अवस्थित है – कर्नाटक
4 बेतला पार्क कहां स्थित है? झारखंड
5 एशियाटिक बब्बर शेर (Asiatic Lion) का निवास कहां है? गिर वन
6 कौन सा राष्ट्रीय उद्यान/अभयारण्य को ‘विश्व प्राकृतिक धरोहर’ के नाम से जाना जाता है? केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान, भरतपुर
7 सरिस्का एवं रणथम्भौर किस जानवर के लिए संरक्षित हैं? बाघ
8 ‘सलीम अली राष्ट्रीय उद्यान’ कहां स्थित है? जम्मू और कश्मीर में
9 यलोस्टोन नेशनल पार्क’ कहां अवस्थित है? संयुक्त राज्य अमेरिका
10 कार्बेट तथा राजाजी राष्ट्रीय उद्यान में वन्यजीव प्रबंधन हेतु किस पैमाने के हवाई छाया चित्र उपयुक्त हैं? लघु पैमाने वाले हवाई छाया चित्र
11 बुक्सा बाघ परियोजना भारत के किस राज्य में स्थित है? पश्चिम बंगाल
12 भारत की प्रथम डॉल्फिन वेधशाला कहां है? बिहार
13 भारत का सबसे पुराना राष्ट्रीय पार्क कौन-सा है? जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय पार्क
14 मिजोरम में स्थित फावंगपुई राष्ट्रीय उद्यान को किस अन्य नाम से भी जाना जाता है? नीला पर्वत उद्यान
15 ग्रेट हिमालय राष्ट्रीय पार्क, जिसे यूनेस्को ने विश्व धरोहर स्थल घोषित किया है, स्थित है – हिमाचल प्रदेश
16 नीलगिरि की ‘मेघ बकरियां’ पाई जाती हैं – इरावीकुलम राष्ट्रीय पार्क में
17 सुल्तानपुर बर्ड सेंक्चुअरी स्थित है – गुड़गांव
18 जीवमंडल आरक्षित परिरक्षण क्षेत्र है – आनुवंशिक विभिन्नता
19 नंदा देवी जीवमंडल किस राज्य में स्थित है? उत्तराखंड
20 यूनेस्को द्वारा ‘मैन एंड बायोस्फीयर प्रोग्राम’ (MAB) की शुरुआत हुई थी – 1971 ई.
21 भारत का सोलहवां जैवमंडल आरक्षित क्षेत्र ‘शीत मरुस्थल’ स्थित है – हिमाचल प्रदेश
22 गुंदाला (Bundala) जीवमंडल आरक्षित क्षेत्र जो UNESCO के मानव तथा जीवमंडल (मैन एंड बायोस्फीयर –MAB) तंत्र में सम्मिलित किया गया, कहां स्थित है? श्रीलंका
23 पेरियार गेम अभयारण्य किस लिए प्रसिद्ध है? जंगली हाथि
24 कौन सा अभयारण्य राइनों के लिए जाना जाता है? काजीरंगा
25 जंगली गदहों का अभयारण्य कहां है? गुजरात में
26 काजीरंगा किसलिए जाना जाता है? गैंडा के लिए
27 असम में मानस अभयारण्य जाना जाता है – बाघों के लिए
28 गिर के शेरों को रखे जाने हेतु किस राष्ट्रीय पार्क/अभयारण्य का चयन किया गया है? पालपुर कूनो
29 अस्कोट वन्यजीव सेंक्चुअरी जिस जनपद में है, वह जनपद है – पिथौरागढ़
30 उत्तराखंड में किस वन्यजीव विहार समूह की स्थिति पश्चिम से पूर्व की ओर सही है? केदारनाथ-नंदा देवी-बिनसर-अस्कोट
31 शुक्लाफांटा वन्यजीव अभयारण्य स्थित है – नेपाल
32 महुआडांर अभयारण्य झारखंड के किस जिले में है? लातेहार
33 कौन-सा वन्यजीव अभयारण्य बिहार के मुंगेर जिले में स्थित है? भीमबांध
34 ‘गोमर्दा’ वन्यजीव अभयारण्य स्थित है – रायगढ़ जिला
35 किस राज्य में एक विशेष तितली को ‘राज्य तितली’ के रूप में घोषित किया गया है? महाराष्ट्र
36 भारत का प्रथम तितली उद्यान कहां पर स्थित है? बन्नरघट्टा जैविकी उद्यान, बंगलुरू
37 अंतरराष्ट्रीय ‘टाइगर दिवस’ मनाया जाता है – 29 जुलाई
38 सरकार की ‘बाघ परियोजना’ का उद्देश्य है – भारतीय बाघ को समाप्त होने से बचाना
39 भारत में ‘प्रोजेक्ट टाइगर’ प्रारंभ किया गया था – 1973 ई.
40 भारत में सबसे बड़ा बाघ आवास पाया जाता है – आंध्र प्रदेश
41 कान्हा राष्ट्रीय उद्यान प्रसिद्ध है – बाघों के लिए
42 बाघों का प्रमुख रिजर्व ‘सरिस्का’ किस राज्य में अवस्थित है? राजस्थान
43 M-STRIPES’ शब्द किस संदर्भ में देखा जाता है? बाघ अभयारण्यों का रख-रखाव
44 पांच मौसमों का बाग स्थित है – महरौली के समीप
45 कार्बेट राष्ट्रीय उद्यान अपना जल प्राप्त करता है – रामगंगा नदी से
46 चिनार वन्यजीव विहार अवस्थित है – केरल
47 तमिलनाडु का पक्षी विहार अवस्थित है – कारीकिली
48 विश्व का सबसे बड़ा वानस्पतिक उद्यान स्थित है – क्यू (इंग्लैंड)

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.