श्वसन तंत्र – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

1. स्तनधारियों में श्वसन होता है-

(a) क्लोम द्वारा
(b) श्वासनली द्वारा
(c) त्वचा द्वारा
(d) फुफ्फुस (फेफड़ा) द्वारा

[M.P.P.C.S. (Pre) 2016]

 

2. श्वसन क्रिया में वायु के कौन-से घटक की मात्रा में कोई परिवर्तन नहीं होता है?

(a) कार्बन डाइऑक्साइड
(b) ऑक्सीजन
(c) जलवाष्प
(d) नाइट्रोजन

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2003]

 

3. मानव शरीर में ऑक्सीजन का अभिगमन होता है-

1. रक्त के द्वारा
2. फुफ्फुस के द्वारा
3. ऊतक के द्वारा

अभिगमन का सही अनुक्रम है :

(a) 1, 2, 3
(b) 3, 1, 2
(c) 2, 1, 3
(d) 1, 3, 2

[I.A.S. (Pre) 1997]

 

4. फेफड़ों में गैसीय विनिमय का स्थल है-

(a) ट्रैकियोल्स
(b) ब्रांकियोल्स
(c) पल्मोनरी शिराएं
(d) एल्वियोली

[U.P.P.C.S. (Pre) 2021]

 

5. जब रक्त में ऑक्सीजन की सांद्रता में कमी आती है, तो श्वास की गति-

(a) कम हो जाती है।
(b) बढ़ जाती है।
(c) परिवर्तित नहीं होती।
(d) पहले घटती है, फिर बढ़ती है।

[U.P.P.C.S. (Pre) 2000]

 

6. कार्बन मोनो-ऑक्साइड विषाक्तता निम्नलिखित में से किसको मुख्यतः प्रभावित करती है?

(a) पाचन क्रिया को
(b) लिवर की कार्यशीलता को
(c) किडनी की कार्यशीलता को
(d) रक्त की ऑक्सीजन को वहन करने की क्षमता को

[M.P.P.C.S. (Pre) 2012]

 

7. निम्नलिखित में से कौन-सा जैवरूपांतरण मानव शरीर को अधिकतम ऊर्जा प्रदान करता है?

(a) ADPAMP
(b) ATP→ADP
(c) ADPATP
(d) AMP→ADP

[U.P.P.C.S. (Mains) 2015]

 

8. श्वसन में ऊर्जा उत्पादित होती है-

(a) ए.डी.पी. के रूप में
(b) ए.टी.पी. के रूप में
(c) एन.ए.डी.पी. के रूप में
(d) CO, के रूप में

[U.P.P.C.S. (Mains) 2016]

 

9. मानव शरीर का कौन-सा भाग शरीर ताप को नियंत्रित रखता है?

(a) हृदय
(b) फेफड़ा
(c) यकृत
(d) वृक्क

[M.P.P.C.S. (Pre) 1991]

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.