प्रांतीय चुनाव और मंत्रिमंडल का गठन (1937) – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

1. 1937 में संपन्न विधानसभा चुनावों में इंडियन नेशनल कांग्रेस को निम्न में से किस प्रांत में पूर्ण बहुमत नहीं मिला था?

(a) मध्य प्रांत
(b) बिहार
(c) पंजाब
(d) मद्रास

[U.PP.C.S. (Pre) 1992]

 

2. प्रांतीय सरकारों का गठन निम्नलिखित में से किस अधिनियम के तहत किया गया था?

(a) 1935 का अधिनियम
(b) 1932 का अधिनियम
(c) 1936 का अधिनियम
(d) 1947 का अधिनियम

[53 to 55th B.P.S.C. (Pre) 2011]

 

3. 1935 के अधिनियम के तहत कराए गए विधानसभा चुनावों में किस राज्य में कांग्रेस ने पूर्ण बहुमत नहीं प्राप्त किया?

(a) मद्रास
(b) बिहार
(c) उड़ीसा
(d) बंगाल

[U.P.P.C.S. (Spl) (Mains) 2004]

 

4. 1937 के चुनावों में कांग्रेस द्वारा बहुमत प्राप्त प्रांतों की संख्या है-

(a) तीन
(b) चार
(c) पांच
(d) छ:

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 1996]

 

5. ब्रिटिश भारत के निम्नलिखित प्रांतों पर विचार कीजिए और उन प्रांतों को पहचानिए जहां 1937 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का मंत्रिमंडल नहीं बना?

1. मध्य प्रांत
3. बंगाल
2. उड़ीसा
4. पंजाब

निम्नलिखित कूट से सही उत्तर चुनिए-

(a) 1 और 2
(b) 3 और 4
(c) 2 और 3
(d) 1 और 4

[U.P.R.O/A.R.O. (Pre) 2016]

 

6. वह कौन-सा प्रांत था जहां 1937 के आम निर्वाचन में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को पूर्ण बहुमत नहीं प्राप्त हुआ था?

(a) बंबई
(b) असम
(c) उड़ीसा
(d) बिहार

[U.P. P.C.S. (Mains) 2004]

 

7. वह प्रांत जहां 1937 के आम चुनाव के बाद भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने अपनी सरकार नहीं बनाई-

(a) बंगाल
(b) बिहार
(c) मद्रास
(d) उड़ीसा

[U.P. P.C.S. (Mains) 2003, U.P. Lower Sub.(Pre) 2004, U.P. Lower Sub.(Pre) 2008]

 

8. वर्ष 1937 के चुनावों में कितने प्रांतों में कांग्रेस का मंत्रिमंडल बना था?

(a) 11
(b) 9
(c) 6
(d) 3

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2015]

 

9. 1935 के अधिनियम के उपरांत, 1937 में हुए चुनावों में गठित कांग्रेस मंत्रिमंडलों का कार्यकाल था-

(a) 20 माह
(b) 22 माह
(c) 24 माह
(d) 28 माह

[U.P. P.C.S. (Mains) 2010]

 

10. मुस्लिम लीग ने ‘मुक्ति दिवस’ मनाया था-

(a) 1939 में
(b) 1942 में
(c) 1946 में
(d) 1947 में

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 1999]

 

11. अपनी किस कार्यकारिणी कमेटी में कांग्रेस ने भू-स्वामित्व को समाप्त करने की नीति अपनाई ?

(a) कार्यकारिणी कमेटी, 1937
(b) कार्यकारिणी कमेटी, 1942
(c) कार्यकारिणी कमेटी, 1945
(d) कार्यकारिणी कमेटी, 1946

[39th B.P.S.C. (Pre) 1994]

 

12. 1937 के चुनाव के पश्चात यू.पी. में गठित मंत्रिमंडल में किसको वित विभाग सौंपा गया था?

(a) गोविंद बल्लभ पंत को
(b) रफी अहमद किदवई को
(c) कैलाश नाथ काटजू को
(d) मोहम्मद इब्राहिम को

[U.P.P.C.S. (Pre) 2012]

 

13. कांग्रेस प्रशासित प्रदेशों में मुस्लिमों की शिकायतों से संबंधित रिपोर्टों पर विचार कीजिए।

1. पीरपुर रिपोर्ट
2. शरीफ रिपोर्ट
3. मुस्लिम सफरिंग्स अंडर कांग्रेस रूल

नीचे दिए गए कूट से रिपोर्टों के सही कालानुक्रम का चयन कीजिए

कूट :

(a) 1, 2, 3
(b) 2, 1, 3
(c) 3, 1, 2
(d) 1, 3, 2

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2013 U.P. I]

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.