विद्युत ऊर्जा – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

i. तापीय

1. एन.टी.पी.सी. की सिंगरौली स्थित इकाई के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?

1. यह छत्तीसगढ़ राज्य के उत्तरी भाग में स्थित है?
2. यह एन.टी.पी.सी. की सबसे पुरानी इकाई है।

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर को चुनिए।

कूट :

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 न ही 2

[U.P.P.C.S. (Pre) – 2021]

 

2. निम्नलिखित में से कौन-से युग्म सही सुमेलित हैं?

1. इडुक्की तापीय शक्ति गृह
2. सबरीगिरी जलविद्युत परियोजना
3. घाट प्रभा सिंचाई परियोजना
4. रामगंगा बहुउद्देशीय परियोजना

(a) 2, 3 और 4
(b) 1, 2, 3 और 4
(c) 3 और 4
(d) 1 और 2

[U.P.P.C.S. (Pre) 2017, I.A.S. (Pre) 1996]

 

3. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का उपयोग करके सही उत्तर चुनिए :

सूची – I सूची – II
A. उकाई 1. झारखंड
B. पतरातू 2. गुजरात
C. पेंच 3. महाराष्ट्र
D. डाभोल 4. मध्य प्रदेश

कूट:

A, B, C, D
(a ) 4, 2, 3, 1
(b) 2, 1, 4, 3
(c) 3, 2, 1, 4
(d) 1, 3, 4, 2

[U.P.P.C.S (Pre) 2013, U.P.U.D.A./L.D.A. (Spl.) (Pre) 2010]

 

4. उड़ान एक गैस आधारित शक्ति परियोजना है-

(a) गुजरात में
(b) कर्नाटक में
(c) महाराष्ट्र में
(d) तमिलनाडु में

[U.P.P.C.S. (Mains) 2010]

 

5. भारत में ऊर्जा का सर्वाधिक स्रोत है-

(a) नाभिकीय ऊर्जा
(b) पेट्रोल
(c) कोयला
(d) जलविद्युत

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2002, U.P.P.C.S. (Spl.) (Pre) 2008]

 

6. भारत में ऊर्जा-उत्पादन में सर्वाधिक अंश निम्नलिखित का है-

(a) अणु ऊर्जा
(b) जल ऊर्जा
(c) ऊष्मीय (थर्मल) ऊर्जा
(d) उपर्युक्त तीनों के बराबर अंश है

[U.P. P.C.S. (Mains) 2006, 2011] 

 

7. ऊर्जा उत्पादन के निम्नलिखित साधनों पर विचार कीजिए:

1. जल
2. प्राकृतिक गैस
3. नाभिकीय
4. डीजल

इन्हें भारत में ऊर्जा उत्पादन की कुल प्रतिष्ठापित क्षमता में उनके प्रतिशतांश (30 सितंबर, 2016) के अनुसार, अवरोही क्रम में व्यवस्थित कीजिए।

(a) 1, 3, 4, 2
(b) 3, 2, 1, 4
(c) 1, 2, 3, 4
(d) 2, 1, 4, 3

[U.P.R.O./A.R.O. (Pre) 2016]

 

8. पश्चिम बंगाल में राष्ट्रीय ताप ऊर्जा कॉर्पोरेशन (NTPC) द्वारा सुपर ताप विद्युत उत्पादन केंद्र स्थापित है-

(a) आसनसोल
(b) बैरकपुर
(c) चंद्रनगर
(d) फरक्का

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 1992]

 

9. नेवेली ताप विद्युत संयंत्र का भरण किससे करते हैं?

(a) गोण्डवाना कोयला
(b) तृतीयक कोयला
(c) चतुर्थक कोयला
(d) कैम्ब्रियन कोयला

[I.A.S. (Pre) 1993]

 

10. रामागुंडम सुपर थर्मल पॉवर स्टेशन अवस्थित है-

(a) आंध्र प्रदेश में
(b) झारखंड में
(c) मध्य प्रदेश में
(d) कर्नाटक में

[U.P. Lower Sub. (Spl.) (Pre) 2004]

 

11. निम्नांकित में से किस देश के सहयोग से ओबरा ताप विद्युत केंद्र की स्थापना की गई थी?

(a) अमेरिका की
(b) जर्मनी की
(c) जापान की
(d) रूस की

[U.P.P.C.S. (Spl) (Mains) 2008]

 

12. सूची-I (बिजली घर) को सूची-II (राज्य) के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-

सूची-I (बिजली घर) सूची-II (राज्य)
(A) कोठागुदम 1. आंध्र प्रदेश
(B) रायचूर 2. गुजरात
(C) मेटूर 3. कर्नाटक
(D) वनकबोरी 4. तमिलनाडु

कूट :

 A, B, C, D
(a) 4, 2, 1, 3
(b) 1, 3, 4, 2
(c) 4, 3, 1, 2
(d) 1, 2, 4, 3

[I.A.S. (Pre) 2005]

 

13. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सही सुमेलित नहीं है?

(a) बदरपुर  –  दिल्ली
(b) हरदुआगंज   –  उत्तर प्रदेश
(c) उतरन  –  गुजरात
(d) पारस  –  आंध्र प्रदेश

[U.P. P.C.S. (Mains) 2006]

 

14. हाल के वर्षों में औसत अखिल भारतीय तापीय प्लांट लोड फैक्टर (पी.एल.एफ.) परिवर्तित होता रहा है-

(a) 60-65 प्रतिशत के बीच
(b) 65-70 प्रतिशत के बीच
(c) 70-75 प्रतिशत के बीच
(d) 80-85 प्रतिशत के बीच

[U.P.P.C.S. (Spl.) (Mains) 2004]

 

15. बोकारो का तापीय बिजलीघर कहां स्थित है ?

(a) बिहार में
(b) छत्तीसगढ़ में
(c) झारखंड में
(d) ओडिशा में

[I.A.S. (Pre) 2003]

 

16. निम्नलिखित युग्मों में से कौन-सा एक सही सुमेलित नहीं है?

(परियोजना) (कंपनी)
(a) जॉजपुर में एकीकृत इस्पात संयंत्र (ओडिशा) भारतीय इस्पात प्राधिकरण
(b) जामनगर में बिजली संयंत्र (गुजरात) एस्सार पॉवर
(c) नबीनगर में बिजली संयंत्र (बिहार) भारतीय रेलवे
(d) कयमकुलम बिजली संयंत्र (केरल) राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम

[I.A.S. (Pre) 2005]

 

17. बाढ़ सुपर थर्मल पॉवर स्टेशन (बी.एस.टी.पी.एस.) किस राज्य में स्थित है?

(a) बिहार
(b) कर्नाटक
(c) राजस्थान
(d) पंजाब
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं उपर्युक्त में से एक से अधिक

[63rd B.P.S.C. (Pre) 2017]

 

18. निम्नलिखित में से कौन सही सुमेलित नहीं है?

(केंद्र) –  (ऊर्जा)
(a) पतरातू –  तापीय
(b) झाकरी –  जलविद्युत
(c) कलपक्कम –  नाभिकीय
(d) कोरबा –  पवन

[U.P.R.O./A.R.O. (Mains) 2016]

 

ii. नाभिकीय

1. भारत में प्रथम न्यूक्लियर ऊर्जा स्टेशन की स्थापना कहां हुई?

(a) कलपक्कम
(b) कोटा
(c) तारापुर
(d) नरौरा

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2014]

 

2. वर्ष 2006-07 में भारत में कुल उत्पादित ऊर्जा में नाभिकीय ऊर्जा का प्रतिशत था-

(a) 3 प्रतिशत से कम
(b) 3 तथा 4 प्रतिशत के बीच
(c) 4 तथा 6 प्रतिशत के बीच
(d) 6 तथा 8 प्रतिशत के बीच

[U.P.P.C.S. (Mains) 2007]

 

3. भारत में प्रचुर मात्रा में उपलब्ध महत्वपूर्ण नाभिकीय ईंधन है-

(a) यूरेनियम
(b) थोरियम
(c) इरीडियम
(d) प्लूटोनियम

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2002, U.P.P.C.S. (Pre) 2003, U.P.P.C.S. (Mains) 2005]

 

4. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए कूट से सही उत्तर चुनिए-

सूची-I (नागिकीय शक्ति केंद्र) सूची-II (राज्य)
A. कोटा 1. उत्तर प्रदेश
B. तारापुर 2. गुजरात
C. काकरापार 3. महाराष्ट्र
D. नरौरा 4. राजस्थान

कूट :

 A, B, C, D
(a) 1, 2, 3, 4
(b) 4, 3, 2, 1
(c) 3, 4, 1, 2
(d) 3, 2, 1, 4

[U.P.P.C.S. (Pre) 1999]

 

5. निम्नलिखित वक्तव्यों पर विचार कीजिए-

कथन (A): भारत में देश की भावी ऊर्जा मांग की आपूर्ति का आशाप्रद स्रोत अणु ऊर्जा है।
कारण (R): भारत में अणु खनिज सर्वत्र सुलभ हैं।

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-

(A) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है।
(B) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(C) (A) सही है, परंतु (R) गलत है।
(D) (A) गलत है, परंतु (R) सही है।

[U.P. U.D.A/L.D.A. (Pre) 2006]

 

6. अधोलिखित में से कौन एक सही सुमेलित नहीं है?

(a) कैगा  –  कर्नाटक
(b) रावतभाटा  –   राजस्थान
(c) मुप्पान्दल   –  तमिलनाडु
(d) एन्नोर   –  मेघालय

[U.P.P.C.S. (Mains) 2015]

 

7. तमिलनाडु के कुडनकुलम में रूस परमाणु रिएक्टर्स की कितनी इकाइयां लगाने हेतु राजी हुआ है?

(a) 02
(b) 04
(c) 05
(d) 06

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2004]

 

8. भारत अपने 25वें परमाणु विद्युत संयंत्र का निर्माण कर रहा है-

(a) बरगी (मध्य प्रदेश) में
(b) फतेहाबाद (हरियाणा) में
(c) काकरापार (गुजरात) में
(d) रावतभाटा (राजस्थान) में

[U.P.P.C.S (Mains) 2011]

 

9. भारत का बीसवां परमाणु बिजली घर कौन-सा है?

(a) तारापुर
(b) रावतभाटा
(c) कैगा (कर्नाटक)
(d) नरौरा (उ.प्र.)

[U.P.U.D.A./L.D.A. (Spl.) (Pre) 2010, U.P. Lower Sub. (Pre) 2013]

 

10. परमाणु ऊर्जा हेतु भारी जल संयंत्र अधोलिखित में किस स्थान पर नहीं है?

(a) कलपक्कम
(b) हजीरा
(c) थाल
(d) तूतिकोरिन
(e) मनुगुरु

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2013]

 

11. ‘मीठी-विर्डी’ परमाणु ऊर्जा संयंत्र निम्नलिखित में से किस देश के सहयोग से स्थापित किया जाएगा?

(a) यू.एस.ए.
(b) कनाडा
(c) रूस
(d) फ्रांस

[U.P.R.O./A.R.O. (Pre) 2014]

 

12. अणुशक्ति विद्युत निगम लिमिटेड एक सयुक्त उपक्रम है। भारतीय परमाणु ऊर्जा निगम और-

(a) एन.एम.डी.सी.का
(b) एन.एच.पी.सी.का
(c) बी.एच.ई.एल.का
(d) एन.टी.पी.सी.का

[U.P.P.C.S. (Pre) (Re-Exam) 2015]

 

13. भारत के राज्यों में प्रस्तावित आणविक शक्ति केंद्रों से संबंधित निम्नलिखित युग्मों में से कौन सही सुमेलित नहीं है?

(a) जैतपुर  –  महाराष्ट्र
(b) मीठी विडीं  –  गुजरात
(c) हरिपुर  –  हरियाणा
(d) कोवड्डा  –  आंध्र प्रदेश

[U.P.P.S.C. (GIC) 2017]

 

14. निम्न में से परमाणुवीय बिजलीघर और राज्य का कौन-सा मेल गलत है?

(a) कैगा –  उत्तर प्रदेश
(b) कलपक्कम –  कर्नाटक
(c) काकरापार –  गुजरात
(d) कुडनकुलम –  तमिलनाडु

[Jharkhand P.C.S. (Pre) 2021]

 

iii. जलविद्युत

1. निम्न में से कहां जलविद्युत गृह स्थित है?

(a) कोयना
(b) नेवेली
(c) काठगोदाम
(d) ट्रॉम्बे

[U.P.P.C.S. (Pre) 1992]

 

2. राणा प्रताप सागर पर विद्युत गृह स्थापित है-

(a) कोटा में
(b) उदयपुर में
(c) रावतभाटा में
(d) बीकानेर में

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2007]

 

3. जवाहर सागर जलविद्युत परियोजना किस नदी पर स्थित है?

(a) नर्मदा
(b) चंबल
(c) ताप्ती
(d) माही

[M.P.P.C.S. (Pre) 2020]

 

4. भारत सरकार के कुल विद्युत उत्पादन में जलविद्युत का योगदान कितना है?

(a) 10 प्रतिशत
(b) 12 प्रतिशत
(c) 20 प्रतिशत
(d) 22 प्रतिशत
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

[63rd B.P.S.C. (Pre) 2017]

 

iv. ऊर्जा : विविध

1. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

सूची-I (स्थान) सूची-II (ऊर्जा)
(A) पावागढ़ (i) पवन
(B) तातापानी (ii) सौर
(C) मुप्पंदल (iii) भूतापीय
(D) काकरापार (iv) परमाणु (आणिवक)

कूट –

 A, B, C, D
(a) iii, ii, i, iv
(b) i, iii, ii, iv
(c) i, ii, iii, iv
(d) ii, iii, i, iv

[R.A.S./R.T.S. (Pre 2021)]

 

2. किस राज्य में सौर ऊर्जा के विकास की सर्वाधिक क्षमता है?

(a) मध्य प्रदेश
(b) झारखंड
(c) उत्तर प्रदेश
(d) राजस्थान

[Jharkhand P.C.S. (Pre) 2021]

 

3. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-

सूची – I (ऊर्जा संयंत्र) सूची – II (ऊर्जा के प्रकार)
A. चमेरा 1. आणविक ऊर्जा
B. ग्वाल पहाड़ी 2. तापीय ऊर्जा
C. कुडनकुलम 3. जलीय ऊर्जा
D. पतरातू 4. सौर ऊर्जा

कूट :

A, B, C, D
(a) 1, 2, 3, 4
(b) 2, 4, 3, 1
(c) 4, 3, 2, 1
(d) 3, 4, 1,  2

[U.P. B.E.O. (Pre) 2019]

 

4. निम्नलिखित में से किस एक के लिए सतारा प्रसिद्ध है?

(a) ऊष्मा विद्युत संयंत्र
(b) पवन ऊर्जा संयंत्र
(c) जलविद्युत ऊर्जा संयंत्र
(d) नाभिकीय विद्युत संयंत्र

[I.A.S. (Pre) 2005]

 

5. भारत के निम्नलिखित में से किन राज्यों में पवन ऊर्जा के विकास की संभावनाएं अधिक हैं?

(a) उत्तर प्रदेश एवं पंजाब
(b) बिहार एवं झारखंड
(c) तमिलनाडु एवं गुजरात
(d) राजस्थान एवं ओडिशा

[M.P. P.C.S. (Pre) 2020]

 

6. निम्न राज्यों में से कौन-सा पवन ऊर्जा के उत्पादन में प्रथम स्थान रखता है?

(a) गुजरात
(b) महाराष्ट्र
(c) कर्नाटक
(d) राजस्थान

[U.P.U.D.A./L.D.A. (Pre) 2013]

 

7. भारत में ऊर्जा उत्पादन एवं उपभोग के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?

(a) गत दशक में भारत में ऊर्जा उत्पादन में ह्रासमान प्रवृत्ति लक्षित हुई है।
(b) विश्व में प्रति व्यक्ति ऊर्जा उपभोग भारत में न्यूनतम है।
(c) भारत में उत्पादित कुल व्यावसायिक ऊर्जा में गैर-पारंपरिक ऊर्जा स्रोतों का योगदान एक प्रतिशत से कम है।
(d) भारत में ऊर्जा का उपभोग करने वाला प्रमुखतम क्षेत्र उद्योग है।

[47th B.P.S.C. (Pre) 2005]

 

8. पवन ऊर्जा की एशिया की सबसे बड़ी परियोजना, जिसकी क्षमता 150 मेगावॉट की है. स्थित है-

(a) गुजरात में
(b) महाराष्ट्र में
(c) तमिलनाडु में
(d) कर्नाटक में

[U.P.P.C.S. (Pre) 1999]

 

9. भारत में सर्वाधिक ज्वारीय शक्ति उत्पादक तटीय क्षेत्र निम्नलिखित में से कौन-सा है?

(a) मन्नार तट
(b) केरल तट
(c) उत्तरी-सरकार तट
(d) खम्भात तट

[U.P.P.C.S. (Pre) 2022]

 

10. निम्न में से कौन-सा क्षेत्र ‘ज्वारीय ऊर्जा’ उत्पादन का प्रमुख क्षेत्र है?

(a) बंगाल की खाड़ी
(b) मन्नार की खाड़ी
(c) खंभात की खाड़ी
(d) कच्छ की खाड़ी

[U.P.P.C.S. (Pre) 2012]

 

11. भारत में ज्वारीय ऊर्जा की सर्वाधिक संभावनाएं कहां पर हैं?

(a) मद्रास
(b) कोचीन
(c) विशाखापत्तनम
(d) भावनगर

[U.P.P.C.S. (Pre) 1991]

 

12. निम्नलिखित में से कौन विद्युत उत्पादन के क्षेत्र से संबंधित है?

(a) एम.एम.टी.सी.
(b) एम.टी.एन.एल.
(c) एन.सी.एल.
(d) एन.एच.पी.सी.

[M.P.P.C.S. (Pre) 2012]

 

13. निम्नलिखित में से भारत के किस राज्य की बिजली की प्रति व्यक्ति क्षमता और उत्पादन में प्रथम स्थान है?

(a) आंध्र प्रदेश
(b) गुजरात
(c) महाराष्ट्र
(d) तमिलनाडु

[U.P.P.C.S. (Mains) 2006]

 

14. भारत में प्रति व्यक्ति ऊर्जा की खपत वर्ष 1994 में थी-

(a) 300 किग्रा. तेल के बराबर
(b) 360 किग्रा. तेल के बराबर
(c) 243 किग्रा. तेल के बराबर
(d) 343 किग्रा. तेल के बराबर

[53rd to 55th B.P.S.C. (Pre) 2011]

 

15. रामपुरा, जो भारत में प्रथम गांव अपना सौर ऊर्जा प्लांट लगाने वाला बना, वह कहां स्थित है?

(a) मध्य प्रदेश
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) आंध्र प्रदेश
(d) उत्तर प्रदेश

[U.P. U.D.A./L.D.A. (Pre) 2010]

 

16. भारत में राज्य विद्युत बोडों की वित्तीय रुग्णता के निम्नलिखित कारणों पर विचार करें-

I. कृषि एवं घरेलू उपभोक्ताओं को उत्पादन लागत से कम पर बिजली का विक्रय।
II. प्रसारण एवं संवितरण हानियां काफी ज्यादा होती हैं।
III. राज्य विद्युत बोडों के लिए वाणिज्यिक स्वायत्तता में कमी।
IV. राज्य सरकारों ने राज्य विद्युत बोर्डों के माध्यम से सामाजिक परिदान नीतियों को क्रियान्वित किया है।

उपर्युक्त में से कौन-से सही हैं?

(a) I, II तथा III
(b) I, II, III तथा IV
(c) I, III तथा IV
(d) II, III तथा IV

[53d to 55th B.P.S.C. (Pre) 2011]

 

17. भू-तापीय ऊर्जा पर आधारित मनीकरण बिजली संयंत्र किस राज्य में स्थित है?

(a) अरुणाचल प्रदेश
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) जम्मू और कश्मीर
(d) उत्तराखंड

[Jharkhand P.C.S. (Pre) 2013]

 

18. निम्न में से कौन-सा सही सुमेलित नहीं है?

(गर्म जल-स्रोत)  –  (अवस्थिति)
(a) मणिकर्ण  –  हिमाचल प्रदेश
(b) ज्वालामुखी  –  जम्मू एवं कश्मीर
(c) अनहोनी  –  मध्य प्रदेश
(d) तप्तपानी  –  ओडिशा

[U.P.P.C.S. (Pre) (Re-Exam) 2015]

 

19. निम्नलिखित में से ऊर्जा का कौन स्रोत व्यावसायिक स्रोत नहीं है?

(a) पेट्रोलियम
(b) परमाणु ऊर्जा
(c) प्राकृतिक गैस
(d) बायोगैस

[U.P.R.O./A.R.O. (Mains) 2013]

 

20. इनमें से कौन नवीनीकृत संसाधन नहीं है?

(a) जल की ऊर्जा
(b) सूर्य की ऊर्जा
(c) पृथ्वी की ऊर्जा
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

[M.P.P.C.S. (Pre) 2015]

 

21. ‘ऊर्जा गंगा’ परियोजना के लिए निम्नलिखित में से कौन-से कथन सही हैं?

1. यह गैस पाइपलाइन परियोजना है।
2. इसे अक्टूबर, 2016 में आरंभ किया गया।
3. यह ईरान से भारत तक फैली है।

सही उत्तर नीचे लिखे कूट से चुनिए-

कूट :

(a) केवल 2 तथा 3 सही है।
(b) केवल 1 तथा 2 सही हैं।
(c) केवल 1 तथा 3 सही हैं।
(d) सभी 1, 2 तथा 3 सही हैं।

[U.P.P.C.S. (Pre) 2017]

 

22. सौ फीसदी सौर ऊर्जा पर चलने वाला भारत का पहला केंद्रशासित प्रदेश है –

(a) चंडीगढ़
(b) दीव
(c) अंडमान-निकोबार
(d) पुडुचेरी

[U.P.R.O./A.R.O (Pre) 2017]

 

23. एक अनवीनीकृत ऊर्जा का स्रोत है-

(a) सौर ऊर्जा
(b) पेट्रोलियम
(c) वायु ऊर्जा
(d) बायोगैस

[U.P.P.C.S. (Pre) 2021]

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.