संसदीय अधिनियम वन लाइनर प्रश्न और उत्तर

 

प्रश्न उत्तर
1 किस वर्ष में, ‘खाद्य मिलावट निवारण अधिनियम’ प्रथम बार लागू (enacted) हुआ था? 1954 में
2 सिविल अधिकार संरक्षण अधिनियम, 1955 के अधीन सभी दंडनीय अपराध हैं – संज्ञेय तथा संक्षेपतः विचारणीय & संज्ञेय तथा अशमनीय
3 सिविल अधिकार संरक्षण अधिनियम, 1955 के अंतर्गत अपराध का विचारण किस न्यायालय द्वारा किया जाता है? प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट
4 यदि कोई व्यक्ति अस्पृश्यता के आधार पर किसी व्यक्ति को किसी अस्पताल, औषधालय या शिक्षा संस्थान में प्रवेश से इंकार करता है, तब वह सिविल अधिकार संरक्षण अधिनियम, 1955 की किस धारा के अंतर्गत दंडनीय है? घारा 5
5 सिविल अधिकार संरक्षण अधिनियम, 1955 की निम्नलिखित में से किस धारा के अंतर्गत ‘सामूहिक जुर्माना अधिरोपित करने की राज्य सरकार की शक्ति’ का उपबंध किया गया है? धारा 10क
6 सिविल अधिकार संरक्षण अधिनियम का विस्तार है – संपूर्ण भारत पर
7 सिविल अधिकार संरक्षण अधिनियम, 1955 की किस धारा के अंतर्गत ‘कंपनियों द्वारा अपराध’ का उपबंध किया गया है? घारा 14
8 कब न्यायालय, सिविल अधिकार संरक्षण अधिनियम, 1955 की धारा 12 के अंतर्गत, उपधारणा करेगा कि अपराध ‘अस्पृश्यता’ के आधार पर कारित किया गया है? जब यह केवल अनुसूचित जाति के सदस्य से संबंधित है
9 अस्पृश्यता से उद्भूत अपराध गठित नहीं होगा, जबकि – अभियुक्त और परिवादी पीड़ित समान सामाजिक समूह से हैं
10 न्यायालय उपधारित कर सकता है कि अपराध गठित करने वाला कोई कृत्य ‘अस्पृश्यता’ के आधार पर किया गया था, यदि ऐसा अपराध के संबंध में किया गया है – अनुसूचित जाति के सदस्य
11 सिविल अधिकार संरक्षण अधिनियम, 1955 की किस धारा के अंतर्गत ‘स‌द्भावनापूर्वक की गई कार्रवाई के लिए संरक्षण’ का उपबंध किया गया है? धारा 14क
12 घरेलू हिंसा से महिला संरक्षण अधिनियम लागू कब हुआ? 26 अक्टूबर, 2006 को
13 क्रिमिनल ट्राइब्स एक्ट सर्वप्रथम कब अधिनियमित हुआ था? 1871
14 अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 प्रवृत्त हुआ था? 30 जनवरी, 1990
15 अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 में कुल कितनी धाराएं हैं? 23
16 अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 के उद्देश्यों को क्रियान्वित करने के लिए नियम बनाने की शक्तियां किसे प्राप्त हैं? केंद्र सरकार
17 अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 के अंतर्गत किस धारा में ‘आर्थिक बहिष्कार’ को परिभाषित किया गया है? धारा 2 (ख ग)
18 अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 के अधीन किसी लोक सेवक द्वारा धारा 3 के अधीन अपराध किए जाने पर कम-से-कम दंड का प्रावधान है – एक वर्ष
19 अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निरोधक) अधिनियम, 1989 के अंतर्गत किस धारा में विशेष न्यायालय की व्यवस्था का प्रावधान है? 14
20 अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 के अधीन अपराधों का विचारण करने के लिए राज्य सरकार की सहमति से सत्र न्यायालय को विशेष न्यायालय विनिर्दिष्ट कौन कर सकती है? उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
21 अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के अधीन अपराधों का विचारण करने के लिए सेशन न्यायालय को विशेष न्यायालय के रूप में विनिर्दिष्ट करने का प्रयोजन है – शीघ्र विचारण
22 अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 के अंतर्गत किसी निर्णय, दंडादेश या आदेश के विरुद्ध उच्च न्यायालय में अपील होती है – तथ्यों और विधि दोनों के संबंध में
23 अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति की उन्नति के लिए एक प्रावधान है, यह किस सिद्धांत पर आधारित है? संरक्षा विभेद का सिद्धांत
24 अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 के अंतर्गत सामूहिक जुर्माना अधिरोपित और वसूल करने की शक्ति किसे है? राज्य सरकार
25 अनुसूचित जाति एवं अनूसूचित जनजाति अधिनियम, 1989 की किस धारा में भारतीय दंड संहिता के कतिपय उपबंधों का लागू होना उपबंधित है? घारा 6
26 अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निरोधक) अधिनियम, 1989 के अंतर्गत किए गए अपराधों के लिए जांच अधिकारी कितने दिनों में अपनी रिपोर्ट सौंपेगा? 30
27 अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 के अधीन क्या पूर्णतः निषिद्ध है? गिरफ्तारी पूर्व जमानत
28 अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अधिनियम, 1989 की किस धारा में अग्रिम जमानत प्रतिबंधित है? धारा 18
29 अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 के अधीन किए गए अपराध का अन्वेषण ऐसे पुलिस अधिकारी द्वारा किया जाएगा जो किस रैंक से कम न हो – उप-अधीक्षक
30 अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 के अंतर्गत कोई भी व्यक्ति, जो अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति का सदस्य नहीं है, जादू-टोना करने या डाइन होने के अभिकथन पर अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति के सदस्य को शारीरिक हानि पहुंचाएगा या मानसिक यंत्रणा देगा, वह किस अवधि के कारावास से दंडित होगा?
जिसकी अवधि छः माह से कम नहीं होगी, किंतु जो पांच वर्ष तक की हो सकेगी और जुर्माने से
31 अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति नियम, 1995 की निम्नलिखित में से किस धारा के अंतर्गत ‘जिला स्तरीय सतर्कता और मॉनिटरी समिति’ के गठन का उपबंध किया गया है? धारा 17
32 अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति नियम, 1995 की किस धारा के अंतर्गत ‘वार्षिक रिपोर्ट के लिए सामग्री’ का उपबंध किया गया है? धारा 18
33 संसद के सूचना अधिकार अधिनियम को भारत के राष्ट्रपति की स्वीकृति कब प्राप्त हुई? 15 जून, 2005 को
34 मजदूर किसान शक्ति संगठन (MKSS) नामक सामाजिक आंदोलन, भारत में किससे संबंधित है? आर.टी.आई. अधिनियम
35 सूचना का अधिकार अधिनियम का उद्देश्य है – सार्वजनिक अधिकारियों से सूचना प्राप्त करने की पहुंच
36 किस उच्च न्यायालय ने अपने महत्वपूर्ण फैसले में कहा है कि आर. टी.आई. आवेदक को सूचना के अधिकार के अंतर्गत सूचना मांगने का कारण अवश्य बताना चाहिए? मद्रास उच्च न्यायालय
37 राष्ट्रीय स्तर पर, अनुसूचित जनजाति और अन्य पारंपरिक वन निवासी (वन अधिकारों की मान्यता) अधिनियम, 2006 के प्रभावी कार्यान्वयन को सुनिश्चित करने के लिए कौन-सा मंत्रालय केंद्रक अभिकरण (नोडल एजेंसी) है? जनजातीय कार्य मंत्रालय
38 अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पारंपरिक वनवासी (वन अधिकारों की मान्यता) अधिनियम, 2006 के अधीन, व्यक्तिगत या सामुदायिक वन अधिकारों अथवा दोनों की प्रकृति एवं विस्तार के निर्धारण की प्रक्रिया को प्रारंभ करने के लिए कौन प्राधिकारी होगा? ग्राम सभा
39 राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण के किसी भी निर्णय से व्यथित कोई व्यक्ति सर्वोच्च न्यायालय में अपील कितने दिन के भीतर दायर कर सकता है? 90 दिन
40 आपदा प्रबंधन एक्ट कब बनाया गया था? 2005
41 भारत में आपदा प्रबंधन के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन डिवीजन गृह मंत्रालय में एक नोडल डिवीजन है। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण का पदेन अध्यक्ष कौन है? प्रधानमंत्री
42 भारत सरकार ने वन संरक्षण अधिनियम किस वर्ष में अधिनियमित किया? 1980 में
43 राज्य खाद्य आयोग की स्थापना किस अधिनियम के तहत की गई? राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.