उच्च न्यायालय एवं अधीनस्थ न्यायालय – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

1. निम्नलिखित में से भारत में एक उच्च न्यायालय के बारे में क्या सही नहीं है?

(a) द्वितीय अपील उच्च न्यायालय के अपीलीय क्षेत्राधिकार में है।
(b) उच्च न्यायालय के प्रत्येक न्यायाधीश की नियुक्ति राष्ट्रपति करता है।
(c) उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की नियुक्ति राज्यपाल करता है।
(d) उच्च न्यायालय ‘लोकहितवाद’ से संबंधित आवेदन स्वीकार कर सकता है।

[U.P.P.C.S. (Mains) 2016]

 

2. कार्यकारी न्यायाधीशों की नियुक्ति की जाती है-

(a) उच्चतम न्यायालय
(b) जिला न्यायालय
(c) उच्च न्यायालय
(d) (a) तथा (b) दोनों में

[U.P.R.O./A.R.O. (Re-Exam) (Pre) 2016]

 

3. उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों के वेतन और भत्ते दिए जाते हैं-

(a) भारत की समेकित निधि से
(b) राज्य की समेकित निधि से
(c) भारत की आकस्मिकता निधि से
(d) राज्य की आकस्मिकता निधि से

[I.A.S. (Pre) 2002]

 

4. उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त जज को पेंशन कहां से दी जाती है?

(a) भारत की संचित निधि से
(b) राज्य की संचित निधि से जहां उसने अंतिम सेवा की
(c) विभिन्न राज्यों की संचित निधि से जहां-जहां उसने सेवा की
(d) भारत की आकस्मिक निधि से

[U.P.P.C.S. (Mains) 2013]

 

5. उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति की सेवानिवृत्ति की आयु है-

(a) 65
(b) 60
(c) 62
(d) 58

[M.P.P.C.S. (Pre) 1999]

 

6. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

1. भारत में 25 उच्च न्यायालय हैं।
2. पंजाब, हरियाणा और केंद्रशासित प्रदेश चंडीगढ़ का एक ही सामूहिक उच्च न्यायालय है।
3. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली का स्वयं का उच्च न्यायालय है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/है?

(a) 2 और 3
(b) 1 और 2
(c) 1, 2 और 3
(d) केवल 3

[I.A.S. (Pre) 2002]

 

7. भारत में उच्च न्यायालयों के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. देश में अट्ठारह उच्च न्यायालय हैं।
2. उनमें से तीन का क्षेत्राधिकार एक राज्य से अधिक पर है।
3. किसी भी संघ राज्य क्षेत्र का अपना उच्च न्यायालय नहीं है।
4. उच्च न्यायालय के न्यायाधीश 62 वर्ष की उम्र तक पद धारित करते हैं।

इनमें से कौन-सा/से वक्तव्य सही है है?

(a) 1, 2 और 4
(b) 2 और 3
(c) 1 और 4
(d) केवल 4

[I.A.S. (Pre) 2001]

 

8. भारत में उच्च न्यायालयों की संख्या है-

(a) बीस
(b) इक्कीस
(c) बाईस
(d) पच्चीस

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2008]

 

9. अंडमान एवं निकोबार द्वीप पर निम्नलिखित उच्च न्यायालयों में से किस एक का क्षेत्राधिकार है?

(a) आंध्र प्रदेश
(b) कोलकाता
(c) मद्रास
(d) ओडिशा

[I.A.S. (Pre) 2003]

 

10. निम्नलिखित उच्च न्यायालयों में से कौन एक से अधिक राज्य/ केंद्रशासित प्रदेश के लिए है?

(a) इलाहाबाद
(b) दिल्ली
(c) गुजरात
(d) चंबई

[38th B.P.S.C. (Pre) 1992]

 

11. भारत के कितने उच्च न्यायालयों की अधिकारिता में एक से अधिक राज्य हैं (संघ राज्यक्षेत्र शामिल नहीं हैं)?

(a) 2
(b) 3
(c) 5
(d) 7

[I.A.S. (Pre) 2008]

 

12. निम्नलिखित राज्यों में से किस राज्य का अपना उच्च न्यायालय नहीं है?

(a) ओडिशा
(b) सिक्किम
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) गोवा

 

14. निम्न उच्च न्यायालयों में से किस उच्च न्यायालय की सबसे अधिक ‘बेंच’ हैं?

(a) कोलकाता उच्च न्यायालय
(b) मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय
(c) मुंबई उच्च न्यायालय
(d) गुवाहाटी उच्च न्यायालय

[U.P.P.C.S. (Mains) 2007]

 

15. निम्न में से कौन-सा राज्य के उच्च न्यायालय का मुख्य क्षेत्राधिकार नहीं है?

(a) परामर्श संबंधी क्षेत्राधिकार
(b) प्रारंभिक क्षेत्राधिकार
(c) निरीक्षण का क्षेत्राधिकार
(d) अपीलीय क्षेत्राधिकार

[U.P.P.C.S. (Mains) 2007]

 

16. जब किसी उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश प्रशासनिक हैसियत से काम करता है, तो वह अधीन होता है-

(a) उच्च न्यायालय के अन्य न्यायाधीशों में से किसी की भी रिट अधिकारिता के
(b) भारत के मुख्य न्यायाधीश द्वारा प्रयुक्त विशेष नियंत्रण के
(c) राज्य के राज्यपाल की वैवेकिक शक्तियों के
(d) इस विषय में मुख्यमंत्री को प्रदत्त विशेष शक्तियों के

[I.A.S. (Pre) 1996]

 

17. एक उच्च अधिकार प्राप्त न्यायालय द्वारा उत्प्रेषण (Certiorari) रिट जारी की जाती है-

(a) एक अधीनस्थ न्यायालय को कि वह पुनरीक्षण (रिव्यु) हेतु एक मामले विशेष की कार्यवाही का अभिलेख उन्हें हस्तांतरित कर दे।
(b) एक अधीनस्थ न्यायालय को कि वह किसी मामले विशेष में अग्रतर कार्यवाही रोक दे।
(c) एक अधिकारी को कि वह पद विशेष पर बने रहने के अधिकार को बताए।
(d) एक पब्लिक अथॉरिटी को कि वह किसी बंधक बनाए व्यक्ति को उस न्यायालय के समक्ष 24 घंटे में प्रस्तुत करे।

[U.P.P.C.S. (Spl.) (Mains) 2008]

 

18. निम्न में से कौन-सी एक याचिका अधीनस्थ न्यायालयों की कार्यपद्धति का परीक्षण करती है?

(a) अधिकार पृच्छा
(b) परमादेश
(c) उत्प्रेषण
(d) बंदी प्रत्यक्षीकरण

[U.P.P.C.S. (Mains) 2008]

 

19. निम्न में से कौन एक रिट न्यायालय में कार्यवाही लंबित होने की दशा में लागू की जाती है?

(a) परमादेश
(b) उत्प्रेषण
(c) प्रतिषेध (प्रोहिबिशन)
(d) अधिकार पृच्छा

[U.P.P.C.S. (Pre) 2010]

 

20. नीचे दो वक्तव्य दिए गए हैं। एक को कथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है-

कथन (A): न्यायालय के आदेशों की जानबूझकर अवज्ञा करना या उनका पालन न करना तथा न्यायिक व्यवहार के बारे में अनादर सूचक भाषा का प्रयोग करना, न्यायालय की अवमानना की कोटि में आता है।
कारण (R): न्यायिक सक्रियता वाद न्यायपालिका को अवमाननापूर्ण व्यवहार को दंडित करने के दंडात्मक अधिकार दिए बिना कार्यान्वित नहीं किया जा सकता।

ऊपर के दोनों वक्तव्यों के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा एक सही है?

(a) (A) तथा (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या है।
(b) (A) तथा (R) दोनों सही है तथा (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(c) (A) सही है, परंतु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, परंतु (R) सही है।

[I.A.S. (Pre) 1997]

 

21. उच्च न्यायालय की परमादेश जारी करने की शक्ति के अंतर्गत आते हैं

(a) संवैधानिक अधिकार
(b) सांविधिक अधिकार
(c) मौलिक अधिकार
(d) उपरोक्त सभी अधिकार

[U.P.P.C.S. (Pre) 1997]

 

22. निम्न कथनों पर विचार कीजिए और दिए गए कूटों से सही उत्तर का चयन कीजिए:

कथन (A): भारतीय नागरिकों के अधिकारों को संरक्षित करने में उच्च न्यायालय सर्वोच्च न्यायालय की अपेक्षा बढ़िया स्थिति में हैं।
कारण (R): सर्वोच्च न्यायालय केवल मौलिक अधिकारों के संरक्षण के लिए ही परमादेश जारी कर सकता है।

कूट:

(a) (A) और (R) दोनों सत्य हैं और (R). (A) का सही स्पष्टीकरण है।
(b) (A) और (R) दोनों सत्य हैं परंतु (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) (A) सत्य है, परंतु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, परंतु (R) सत्य है।

[U.P. P.C.S. (Mains) 2004]

 

23. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. भारत में उच्च न्यायालय के न्यायाधीश को हटाने के लिए रीति, उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश को हटाने की रीति के समान है।
2. उच्च न्यायालय का कोई स्थायी न्यायाधीश अपने पद से सेवा- निवृत्ति के पश्चात भारत में किसी भी न्यायालय या किसी प्राधिकारी के समक्ष अभिवचन नहीं कर सकता।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

[I.A.S. (Pre) 2007]

 

24. एक उच्च न्यायालय का न्यायाधीश अपना त्याग-पत्र संबोधित करता है-

(a) राष्ट्रपति
(b) भारत के मुख्य न्यायाधीश
(c) उसके राज्य के उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
(d) राज्य के राज्यपाल

[48th to 52nd B.P.S.C. (Pre) 2008]

 

25. किस न्यायमूर्ति के खिलाफ 2011 में राज्य सभा ने महाभियोग का प्रस्ताव पास किया, किंतु अपने बचाव के लिए उसने लोक सभा द्वारा उसी प्रस्ताव के पास होने के पूर्व त्याग-पत्र दिया?

(a) न्यायमूर्ति वी. रामास्वामी
(b) न्यायमूर्ति भट्टाचार्य
(c) न्यायमूर्ति सौमित्र सेन
(d) न्यायमूर्ति पी.डी. दिनाकरण

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2012]

 

26. बाबरी मस्जिद राम जन्मभूमि का विवाद जो इलाहाबाद उच्च न्यायालय (लखनऊ न्यायापीठ) के समक्ष है, का प्रकार है –

(a) परमादेश याचिका (Writ Petition)
(b) स्वत्वाधिकार मुकदमा (Title Suit)
(c) क्षतिपूर्ति का दावा (Claim for Compensation)
(d) न्यायिक पुनरीक्षण याचिका (Judicial Review Petition)

[45th B.P.S.C. (Pre) 2001]

 

27. किस उच्च न्यायालय ने यह फैसला दिया है कि एक ही बार में तीन बार तलाक कहने से तलाक होना गैर-कानूनी है?

(a) कोलकाता उच्च न्यायालय
(b) इलाहाबाद उच्च न्यायालय
(c) मुंबई उच्च न्यायालय
(d) पंजाब उच्च न्यायालय

[39th B.P.S.C. (Pre) 1994]

 

28. 2008 में छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश कौन बने ?

(a) राजीव गुप्ता
(b) एस.आर. नायक
(c) अनंग कुमार पटनायक
(d) के.एच.एन. कुरंगा
(e) डब्ल्यू.ए. शिशक

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2013]

 

29. ‘विधि आयोग’ के किस अध्यक्ष ने अपनी रिपोर्ट में समर्थन किया है कि “प्रत्येक उच्च न्यायालय के एक-तिहाई न्यायाधीश दूसरे राज्य से होने चाहिए”?

(a) न्यायाधीश पी.एन. भगवती
(b) न्यायाधीश हिदायतुल्लाह
(c) न्यायाधीश एच.आर. खन्ना
(d) न्यायाधीश चंद्रचूड़

[Jharkhand P.C.S. (Pre) 2013]

 

30. जिला न्यायाधीश शब्द संविधान के किस अनुच्छेद में आया है?

(a) अनुच्छेद 230
(b) अनुच्छेद 231
(c) अनुच्छेद 232
(d) अनुच्छेद 233
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2016]

 

31. भारत के संविधान के अनुसार, जिला न्यायाधीश अभिव्यक्ति के अंतर्गत सम्मिलित नहीं होगा-

(a) मुख्य प्रेसीडेंसी मजिस्ट्रेट
(b) सेशन न्यायाधीश
(c) अधिकरण न्यायाधीश
(d) लघुवाद न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश

[I.A.S. (Pre) 1996]

 

32. भारत के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. न्यायिक हिरासत का अर्थ है कि अभियुक्त संबंधित मजिस्ट्रेट की हिरासत में है और ऐसे अभियुक्त को पुलिस स्टेशन के हवालात में रखा जाता है न कि जेल में।
2. न्यायिक हिरासत के दौरान, मामले के प्रभारी पुलिस अधिकारी, न्यायालय की अनुमति के बिना संदिश्व व्यक्ति से पूछताछ नहीं कर सकते।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा कौन-से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो । और न ही 2

[I.A.S. (Pre) 2021]

 

33. लोक अदालतों के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा एक राही है?

(a) लोक अदालतों की अधिकारिता मुकदमा दायर करने से पहले के मामलों का निपटारा करने की है, और उन मामलों का नहीं, जो किसी न्यायालय में लंबित हो।
(b) लोक अदालतें ऐसे मामलों का निपटारा कर सकती हैं जो सिविल, न कि आपराधिक प्रकृति के हैं।
(c) प्रत्येक लोक अदालत में केवल सेवारत अथवा सेवानिवृत्त न्यायिक अधिकारी ही नियुक्त हो सकते हैं, कोई अन्य व्यक्ति नहीं।
(d) उपर्युक्त में से कोई-सा भी कथन सही नहीं है।

[I.A.S. (Pre) 2010]

 

34. ग्राम न्यायालय अधिनियम’ के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

1. इस अधिनियम के अनुसार, ग्राम न्यायालय केवल सिविल मामलों की सुनवाई कर सकता है, आपराधिक मामलों की नहीं
2. यह अधिनियम स्थानीय सामाजिक सक्रियतावादियों को मध्यस्थ सुलहकर्ता के रूप में स्वीकार करता है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2

[I.A.S. (Pre) 2016]

 

35. भारत में चलित न्यायालय (Mobile Court) इनका मानसपुत्र है-

(a) न्यायमूर्ति भगवती
(b) श्री राजीव गांधी
(c) डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम
(d) श्रीमती प्रतिभा पाटिल

[48th to 52nd B.P.S.C. (Pre) 2008]

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.