संसद-III. कार्य संचालन एवं विधायी प्रक्रिया वन लाइनर प्रश्न और उत्तर

 

प्रश्न उत्तर
1 भारतीय संविधान के अनुच्छेद 87 के अंतर्गत भारत का राष्ट्रपति अभिभाषण देता है – एक साथ समवेत संसद के दोनों सदनों में
2 राष्ट्रपति – संसद का हिस्सा होता है।
3 भारतीय संसद बनती है – लोक सभा, राज्य सभा और राष्ट्रपति से
4 एक वर्ष में कम –से –कम कितनी बार संसद की बैठक होना आवश्यक है? दो बार
5 संसद/विधानसभा के किसी सदस्य की सदस्यता तब समाप्त समझी जाती है, जब वह बिना सदन को सूचित किए अनुपस्थित रहता है – 60 दिन
6 सर्वप्रथम एक सांसद / विधायक को इस आधार पर सदस्यता से अयोग्य घोषित किया गया कि वह सदन की अनुमति के बिना उसकी साठ लगातार बैठकों में अनुपस्थित रहा – राज्य सभा का
7 किसी मंत्री के विरुद्ध विशेषाधिकार प्रस्ताव उठाया जा सकता है, जब वह –
किसी मामले के तथ्यों को रोकता है या तथ्यों का बिगड़ा हुआ वर्णन देता है।
8 लाभ के पद का निर्णय (Decision) कौन करेगा? राष्ट्रपति एवं राज्यपाल & संघीय संसद
9 कौन –सा एक प्रावधान भारतीय संविधान के अंतर्गत संसद के सदस्यों के विशेषाधिकारों तथा उन्मुक्तियों को निर्धारित करता है? अनुच्छेद 105
10 कौन संसद सदस्यों का सामूहिक विशेषाधिकार नहीं है? साक्षी के रूप में उपस्थिति से स्वतंत्रता
11 संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत न्यायालयों द्वारा संसद की कार्यवाहियों की जांच करना प्रतिबंधित किया गया है? अनुच्छेद 122
12 किनको लोक सभा और राज्य सभा दोनों के निर्वाचनों में मतदान का अधिकार है?
राज्य विधानमंडल के निम्न सदन के निर्वाचित सदस्यों को
13 संसद राज्य सूची के विषय के संबंध में कानून बना सकती है –
यदि राज्य सभा ऐसा संकल्प पारित करती है
14 संविधान की विषय सूचियों में दिए गए विषयों के अतिरिक्त विषयों पर कौन कानून बना सकता है? संसद
15 अध्यक्ष, सदन के किसी भी सदस्य को बोलने से रोक सकता है और अन्य किसी सदस्य को बोलने दे सकता है। यह घटना कहलाती है – बैठ जाना (Yielding the floor)
16 संसद में शून्यकाल का समय है –
सुबह 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक & दोपहर 12 बजे से अपराह्न 1.00 बजे तक
17 लोक सभा में किसी विधेयक पर आम बहस किस स्तर पर होती है? द्वितीय वाचन में
18 जब संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में कोई विधेयक निर्दिष्ट (रेफर) किया जाता है, तो इसे किसके द्वारा पारित किया जाना होता है?
उपस्थित तथा मत देने वाले सदस्यों का साधारण बहुमत
19 यदि राष्ट्रपति ने संसद के संयुक्त सत्र के लिए अधिसूचना जारी कर दी और इस बीच लोक सभा विघटित हो जाए, तो क्या होगा? संयुक्त सत्र यथासमय आहूत होगा।
20 कौन संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता करेगा? लोक सभा का अध्यक्ष
21 भारतीय संसद के दोनों सदनों की प्रथम संयुक्त बैठक हुई थी – दहेज उन्मूलन विधेयक के संबंध में
22 कोई कानूनी विधेयक संसद के किस पटल पर रखा जा सकता है? दोनों में से संसद के एक पटल पर
23 संविधान के किस प्रावधान में कहा गया है कि विधि के प्राधिकार के बिना न तो कोई कर लगाया जा सकता है और न ही एकत्रित किया जा सकता है? अनुच्छेद 265
24 भारतीय संविधान का कौन –सा अनुच्छेद आकस्मिकता निधि से संबंधित है? अनुच्छेद 267
25 कौन एक संघीय बजट की तैयारी और उसे संसद में पेश करने के लिए उत्तरदायी है? आर्थिक कार्य विभाग
26 संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत धन विधेयक को परिभाषित किया गया है? अनुच्छेद 110
27 यह धन विधेयक है, इसका निर्णय कौन करता है? लोक सभा अध्यक्ष
28 लोक सभा द्वारा पारित धन विधेयक राज्य सभा द्वारा भी पारित मान लिया जाएगा, यदि राज्य सभा द्वारा उस पर कोई कार्यवाही नहीं की जाती – 14 दिनों तक
29 क्रियाविधियों में से कौन –सी ऐसी धन विधेयक को अंगीकार करा लेगी जो एक बार लोक सभा द्वारा पारित किया जा चुका हो, किंतु राज्य सभा द्वारा संशोधित किया गया हो?
यह पारित समझा जाएगा यदि लोक सभा इसे दोबारा संशोधन को स्वीकार अथवा अस्वीकार करते हुए पास कर दे।
30 कोई विधेयक जिसमें केवल व्यय अंतर्वलित है और अनुच्छेद 110 में विनिर्दिष्ट कोई विषय उसमें सम्मिलित नहीं है, उसे –
संसद के किसी भी सदन में प्रारंभ किया जा सकता है।
31 यदि वार्षिक संघीय बजट लोक सभा द्वारा पारित नहीं होता, तो
प्रधानमंत्री अपनी मंत्रिपरिषद का त्याग –पत्र पेश कर देता है।
32 आर्थिक सर्वेक्षण प्रतिवर्ष संसद में प्रस्तुत किया जाता है –
आगामी वर्ष के बजट के प्रस्तुतीकरण के पूर्व
33 ‘लेखानुदान’ संघ सरकार को अनुमति प्रदान करता है –
निश्चित अवधि के लिए भारतीय संचित निधि से धन निकालने के लिए
34 व्यय का अनुमान किस रूप में भारतीय संसद के समक्ष रखा जाता है? अनुदान का अनुरोध
35 ‘कटौती प्रस्ताव’ का उद्देश्य क्या होता है?
बजट प्रस्तावों के खर्च में कमी का प्रस्ताव प्रस्तुत करना
36 लोक सभा के प्रक्रिया और कार्य संचालन नियम के अंतर्गत नियम 377 के अधीन लोक सभा के सदस्यों द्वारा एक दिन में अधिकतम कितने मामले उठाए जा सकते हैं? 20
37 संसदीय प्रक्रिया में गिलोटिन का क्या अर्थ है? विधेयक पर बहस को बंद कर देना
38 भारतीय संसद का सचिवालय – सरकार से स्वतंत्र है।
39 भारतीय संसद की संप्रभुता प्रतिबंधित है – न्यायिक समीक्षा से
40 भारतीय संसद का स्वर्ण जयंती समारोह मनाया गया था – 13 –5 –2002 को
41 वह कौन राष्ट्रवादी नेता था, जो 1925 में केंद्रीय विधानसभा का अध्यक्ष (स्पीकर) चुना गया? विट्ठल भाई पटेल

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.