मुद्रा एवं बैंकिंग (Part 2) – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

88. औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आई.आई.पी.) की नई श्रेणी में, जो भारत सरकार द्वारा 10 जून, 2011 को जारी की गई थी, आधार वर्ष को परिवर्तित कर दिया गया है, 1993-94 से –

(a) 2001-02 में
(b) 2004-05 में
(c) 2008-09 में
(d) 2009-10 में

[U.P.U.D.A./L.D.A. (Mains) 2010]

 

89. उत्पादक कीमत सूचकांक मापता है-

(a) उत्पादित वस्तुओं और सेवाओं की कीमत के औसत परिवर्तन को।
(b) उत्पादित वस्तुओं एवं सेवाओं की कीमत के मामूली परिवर्तन को।
(c) उत्पादित वस्तुओं एवं सेवाओं की कीमत में कुल परिवर्तन को।
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

[U.P.R.O./A.R.O. (Pre) 2017]

 

90. अभिकथन (A) : समग्र पूर्ति वक्र में विवर्तन के कारण लागत प्रेरित स्फीति होती है।
कारण (R) : मजदूरी में वृद्धि के कारण समग्र पूर्ति वक्र में विवर्तन होता है।

(a) (A) और (R) दोनों सही हैं और (A) का सही स्पष्टीकरण (R) है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं, लेकिन (A) का सही स्पष्टीकरण (R) नहीं है।
(c) (A) सही है, लेकिन (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, लेकिन (R) सही है।

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2018]

 

91. निम्नांकित में से कौन मुद्रास्फीति के नियंत्रण की विधि नहीं है?

(a) मांग पर नियंत्रण
(b) मुद्रा की पूर्ति पर नियंत्रण
(c) ब्याज दर को कम करना
(d) वस्तुओं की राशनिंग

[U.P.P.C.S. (Pre) 1996]

 

92. कथन (A) : अक्टूबर, 2009 से फरवरी, 2010 तक भारत में मुद्रास्फीति दर ऋणात्मक हो गई थी।
कारण (R) : वैश्विक बाजार में पेट्रोल का मूल्य 140 $ प्रति बैरल से घटकर 30 $ प्रति बैरल रह गया था।

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए –

कूट :

(a) (A) तथा (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या है।
(b) (A) तथा (R) दोनों सही हैं, किंतु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(c) (A) सही है, परंतु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, परंतु (R) सही है।

[U.P.U.D.A./L.D.A. (Pre) 2010]

 

93. भारत में मुद्रास्फीति के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों में से कौन- सा सही है?

(a) भारत में मुद्रास्फीति का नियंत्रण केवल भारत सरकार का उत्तरदायित्व है।
(b) मुद्रास्फीति के नियंत्रण में भारतीय रिजर्व बैंक की कोई भूमिका नहीं है।
(c) घटा हुआ मुद्रा परिचलन (मनी सर्कुलेशन), मुद्रास्फीति के नियंत्रण में सहायता करता है।
(d) बढ़ा हुआ मुद्रा परिचलन, मुद्रास्फीति के नियंत्रण में सहायता करता है।

[I.A. S. (Pre) 2015]

 

94. ‘गुल्लक बच्चा बैंक’ कहां है?

(a) दिल्ली
(b) पटना
(c) भोपाल
(d) जयपुर
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक

[63rd B.P.S.C. (Pre) Exam. 2017]

 

95. भारत में ‘शहरी सहकारी बैंकों’ के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए –

1. राज्य सरकारों द्वारा स्थापित स्थानीय मंडलों द्वारा उनका पर्यवेक्षण एवं विनियमन किया जाता है।
2. वे इक्विटी शेयर और अधिमान शेयर जारी कर सकते हैं।
3. उन्हें वर्ष 1966 में एक संशोधन के द्वारा बैंककारी विनियमन अधिनियम, 1949 के कार्य-क्षेत्र में लाया गया था।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/कौन-से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 1 और 3
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3

[I.A.S. (Pre) 2021]

 

96. राजस्थान में राजपूताना महिला नागरिक सहकारी बैंक ने जिस शहर एवं तिथि से कार्य प्रारंभ किया वह है-

(a) जयपुर- 30 अगस्त, 1995
(b) उदयपुर- 28 जून, 1993
(c) कोटा 1 अप्रैल, 1990
(d) जोधपुर, 15 अगस्त, 2000

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2007]

 

97. निम्नलिखित में से कौन-सा बैंक मुख्यतः लघु उद्योगों के संबंध में कार्य करता है?

(a) एस.आई.डी.बी.आई.
(b) आई.डी.बी.आई.
(c) आई.सी.आई.सी.आई.
(d) नाबार्ड

[U.P.P.C.S. (Mains) 2012]

 

98. भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) का मुख्यालय कहां स्थित है?

(a) गाजियाबाद
(b) लखनऊ
(c) कानपुर
(d) नई दिल्ली

[U.P.R.O./A.R.O. (Mains) 2016]

 

99. ‘सिडबी’ (SIDBI) की स्थापना की गई है-

(a) कुटीर उद्योगों को वित्त प्रदान करने हेतु।
(b) लघु स्तरीय उद्योगों को वित्त प्रदान करने हेतु ।
(c) वृहद स्तरीय उद्योगों को वित्त प्रदान करने हेतु ।
(d) सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों को वित्त प्रदान करने हेतु ।

[U.P.P.C.S. (Mains) 2004, U.P.P.S.C. (GIC) 2010]

 

100. भारत में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों का हाल ही में किए गए एकीकरण का अनेक लाभ लक्षित हैं-

1. पैमाने की मितव्ययिता
2. पूंजी तक आसान पहुंच
3. व्यापक भौगोलिक क्षेत्र तक विस्तार
4. विश्व स्तरीय आकार के बैंक

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही लाभों का चयन कीजिए-

कूट :

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1, 2 और 4
(d) 1, 2, 3 और 4 सभी

[U.P.B.E.O. (Pre) 2019]

 

101. वर्तमान में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया को छोड़कर भारत में सार्वजनिक क्षेत्र के कितने बैंक हैं?

(a) 28
(b) 27
(c) 20
(d) 19

[U.P.P.C.S (Mains) 2011*]

 

102. निम्नलिखित में से कौन-सा बैंक सार्वजनिक क्षेत्र का वाणिज्यिक बैंक है?

(a) आई.सी.आई.सी.आई. बैंक
(b) एच.डी.एफ.सी. बैंक
(c) इंडियन ओवरसीज बैंक
(d) यू.टी.आई. बैंक

[U.P.U.D.A./L.D.A. (Pre) 2006]

 

103. निम्नांकित में से कौन एक निजी बैंक है?

(a) इलाहाबाद बैंक
(b) पंजाब एंड सिंध बैंक
(c) पंजाब बैंक
(d) पंजाब नेशनल बैंक

[U.P.U.D.A./L.D.A. (Pre) 2001]

 

104. निम्नलिखित में से कौन-सा एक राष्ट्रीयकृत बैंक नहीं है?

(a) बैंक ऑफ बड़ौदा
(b) केनरा बैंक
(c) आई.सी.आई.सी.आई. बैंक
(d) पंजाब नेशनल बैंक

[U.P.P.C.S. (Spl.) (Mains) 2004]

 

105. निम्नलिखित में से कौन भारत में व्यापारी बैंकों की देनदारियों में सबसे महत्वपूर्ण अंश है?

(a) मांग जमाएं
(b) सावधि जमाएं
(c) अंतबैंकिंग देनदारियां
(d) अन्य उधार ली गई राशियां

[U.P.P.C.S. (Mains) 2008, 2009*]

 

106. भारतीय स्टेट बैंक की स्थापना कब हुई?

(a) 1954
(b) 1955
(c) 1956
(d) 1957

[M.P.P.C.S. (Pre) 2017]

 

107. भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक बैंक है-

(a) नाबार्ड
(b) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
(c) आई.सी.आई.सी.आई.
(d) यूनियन बैंक ऑफ इंडिया

[U.P.P.C.S. (Pre) 2005 U.P.P.C.S. (Mains) 2004, Uttarakhand U.D.A./L.D.A. (Pre) 2003, M.P. P.C.S. (Pre) 2016]

 

108. किस भारतीय व्यावसायिक बैंक ने सबसे पहले चलती-फिरती ATM सेवा प्रारंभ की?

(a) आई.सी.आई.सी.आई
(b) आई.डी.बी.आई
(c) एच.डी.एफ.सी
(d) एस.बी.आई

[U. P. R. O./A.R.O. (Pre) 2014]

 

109. निम्नलिखित में से किस बैंक ने चीन में अपनी शाखा पहले खोली है?

(a) बैंक ऑफ बड़ौदा
(b) पंजाब नेशनल बैंक
(c) भारतीय स्टेट बैंक
(d) यूको बैंक

[U.P.U.D.A./L.D.A. (Pre) 2006 U.P.P.C.S. (Mains) 2007]

 

110. निम्नलिखित में से किस बैंक द्वारा ‘सिम्पली क्लिक’ क्रेडिट कार्ड योजना प्रारंभ की गई है?

(a) आई.डी.बी.आई.
(b) आई.सी.आई.सी.आई.
(c) बी.ओ.बी.
(d) एस.बी.आई.

[U.P.P.C.S. (Pre) 2016]

 

111. निम्नलिखित निजी बैंकों में से किस बैंक ने चीन में सर्वप्रथम अपनी शाखा स्थापित की है?

(a) आई.सी.आई.सी.आई. बैंक
(b) एच.डी.एफ.सी. बैंक
(c) एक्सिस बैंक
(d) समाधान बैंक

[U.P.P.C.S. (Mains) 2014]

 

112. निम्नलिखित में कौन-सी संस्था दीर्घकालीन औद्योगिक वित्तीयन में संलग्न है?

(a) आई.सी.आई.सी.आई. (ICICI)
(b) आई.डी.बी.आई. (IDBI)
(c) आई.एफ.सी.आई. (IFCI)
(d) उपरोक्त सभी

[U.P. Lower Sub. (Pre) 1998]

 

113. सूची-1 को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए और नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए।

सूची-I सूची-II
(बैंक) (प्रकार)
A. इंडियन बैंक 1. विदेशी
B. आई.सी.आई.सी.आई. बैंक 2. सहकारी
C. सिटी बैंक 3. निजी
D. सारस्वत बैंक 4. सार्वजनिक

कूट :

  A B C D
(a) 1,2,3,4
(b) 2,3,1,4
(c) 4,2,3,1
(d) 4,3,1,2

[U.P.R.O/A.R.O. (Re-Exam) (Pre) 2016]

 

114. सेवा क्षेत्र उपागम किसके कार्यक्षेत्र के अधीन कार्यान्वित किया गया था?

(a) एकीकृत ग्रामीण विकास कार्यक्रम
(b) अग्रणी बैंक योजना (लीड बैंक स्कीम)
(c) महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना
(d) राष्ट्रीय कौशल विकास मिशन

[U.P.S.C. (Pre), 2019]

 

115. जिला साख योजना बनाई जाती है-

(a) लीड बैंक के अंतर्गत
(b) नाबार्ड के अंतर्गत
(c) जिला पंचायत के अंतर्गत
(d) भारतीय स्टेट बैंक के अंतर्गत

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2002, 2003]

 

116. अग्रणी बैंक(लीड बैंकिंग) योजना का प्रारंभ हुआ था?

(a) अक्टूबर, 1966 में
(b) दिसंबर, 1969 में
(c) अक्टूबर, 1969 में
(d) दिसंबर, 1980 में

[U.P.P.C.S. (Spl.) (Mains) 2004]

 

117. भारत में वित्तीय समावेशन को प्रोत्साहित करने की दृष्टि से ‘भुगतान बैंकों’ (पेमेंट बैंक्स) की स्थापना की जा रही है। इस दृष्टि से निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

1. जिन मोबाइल टेलीफोन कंपनियों और सुपर बाजार श्रृंखलाओं का स्वामित्व एवं नियंत्रण भारतीय व्यक्तियों के पास है, वे भुगतान बैंकों के प्रवर्तक होने के योग्य हैं।
2. भुगतान बैंक क्रेडिट कार्ड एवं डेबिट कार्ड दोनों जारी कर सकते हैं।
3. भुगतान बैंक ऋण देने के कार्यकलाप नहीं कर सकते हैं।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

[I.A.S. (Pre) 2016]

 

118. ‘प्रतिच्छाया बैंकिंग’ क्या है?

(a) बैंक के कार्य को बैंक द्वारा आउटसोर्स करना
(b) गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्थाओं द्वारा वित्तीय तथा अन्य गतिविधियों को संपन्न करना
(c) घरेलू बैंकों की विदेश में गतिविधियां
(d) विदेशी बैंक द्वारा दूसरे देश के अंदर बैंकिंग क्रियाएं व अन्य गतिविधियां करना

[U. P. R. O./A.R.O. (Pre) 2014]

 

119. भारत में वित्तीय क्षेत्र के सुधारों में शामिल है-

(a) सी.आर.आर. और एस.एल.आर. को कम करना
(b) बीमा क्षेत्र में निजी कंपनियों का प्रवेश
(c) ब्याज दर का अविनियमन
(d) उपर्युक्त सभी

[56th to 59th B. P. S.C. (Pre) 2015]

 

120. जब से भारत में आर्थिक सुधार कार्यक्रम चलाए गए हैं, तब से बैंकों के वैधानिक तरलता अनुपात (एस.एल.आर.) तथा नकद कोष अनुपात (सी.आर.आर.) के संदर्भ में निम्नांकित कथनों में से कौन सही है?

(a) एस.एल.आर. तथा सी.आर.आर. दोनों में वृद्धि की गई है।
(b) एस.एल.आर. में कमी की गई है सी.आर.आर. बढ़ाया गया है।
(c) एस.एल.आर. में वृद्धि की गई है सी.आर.आर. में कमी की गई है।
(d) दोनों एस.एल.आर. तथा सी.आर.आर. में कमी की गई है।

[U.P.P.C.S. (Pre) 1999*]

 

121. सूक्ष्म-वित्त (माइक्रोफाइनेंस ) निम्न आय वर्ग के व्यक्तियों के लिए वित्तीय सेवाओं का प्रावधान कराता है। यह सेवाएं उपभोक्ताओं और स्व-रोजगार में जुटे व्यक्तियों दोनों को प्रदत्त की जाती हैं। सूक्ष्म-वित्त के अंतर्गत जो सेवा/सेवाएं उपलब्ध की जाती है/हैं, वह है/ वे हैं-

1. ऋण सुविधाएं
3. बीमा सुविधाएं
2. बचत सुविधाएं
4. निधि अंतरण सुविधाएं

निम्नलिखित कूटों के आधार पर सही उत्तर चुनिए –

(a) केवल 1
(b) केवल 1 और 4
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2, 3 और 4

[I.A.S. (Pre) 2011]

 

122. भारत में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के संचालन के संबंध में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए –

1. पिछले दशक में भारत सरकार द्वारा सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में पूंजी के अंतर्वेशन में लगातार वृद्धि हुई है।
2. सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को सुव्यवस्थित करने के लिए मूल भारतीय स्टेट बैंक के साथ उसके सहयोगी बैंकों का विलय किया गया है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) 1 और 2 दोनों
(c) केवल 2
(d) न तो 1, न ही 2

[I.A.S. (Pre) 2018]

 

123. भारत में किसी वाणिज्यिक बैंक की परिसंपत्ति में निम्नलिखित में से क्या शामिल नहीं है?

(a) अग्रिम
(b) जमा
(c) निवेश
(d) मांग तथा अल्प सूचना मुद्रा (मनी ऐट कॉल ऐंड शॉर्ट नोटिस)

[U.P.S.C. (Pre), 2019]

 

124. वाणिज्यिक बैंकों द्वारा दिए जाने वाले लोक-लुभावन ऋण (टीजर लोन) क्यों कर आर्थिक चिंता का विषय हैं?

1. लोक-लुभावन ऋण (टीजर लोन) अधोमुख ऋणों (सब-प्राइम लेंडिंग) का ही एक रूप समझे जाते हैं तथा बैंकों को यह जोखिम रहता है कि भविष्य में उनके ऋण चुकता न हों।
2. देश में लोक-लुभावन ऋण (टीजर लोन) मुख्यतः अनुभवहीन उद्यमियों को उत्पादन संबंधी अथवा निर्यात इकाइयां स्थापित करने के लिए दिए जाते हैं।

उपर्युक्त में से कौन-सा / कौन-से कथन सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) 1 और 2 दोनों
(c) केवल 2
(d) न तो 1 और न ही 2

[I.A.S. (Pre) 2011]

 

125. ‘कोर बैंकिंग समाधान’ (Core Banking Solutions) पद कभी- कभी समाचारों में देखा जाता है। निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/ से इस पद का सही वर्णन करता है / करते हैं?

1. यह बैंक की शाखाओं का वह तंत्र है जो उपभोक्ताओं को अपने खातों का संचालन बैंक की किसी भी शाखा से कर सकने की सुविधा देता है चाहे उन्होंने अपना खाता कहीं भी खोल रखा हो।
2. यह व्यावसायिक बैंकों पर कंप्यूटरीकरण के माध्यम से RBI का नियंत्रण बढ़ाने का एक प्रयास है।
3. यह एक विस्तृत प्रक्रिया है जिसके द्वारा विशाल अनर्जक (नॉन-परफॉर्मिंग) परिसंपत्ति वाले बैंक का अधिग्रहण दूसरे बैंक द्वारा कर लिया जाता है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए –

(a) केवल 1
(b) केवल 1 और 3
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3

[I.A.S. (Pre) 2016]

 

126. निम्नलिखित युग्मों पर विचार करें

(बैंकों के नाम) (मुख्यालय की स्थिति)
1. इलाहाबाद बैंक  कोलकाता
2. भारतीय लघु औद्योगिक विकास बैंक मुंबई
3. ओवरसीज बैंक चेन्नई

उपर्युक्त में से कौन-सा एक युग्म सुमेलित नहीं है?

(a) केवल 1
(b) केवल 3
(c) केवल 2
(d) केवल 1 और 3

[U.P. P.C.S. (Mains) 2014*]

 

127. वाणिज्यिक बैंकों में गैर-निष्पादीय परिसंपत्तियों का अर्थ है-

(a) बैंक जमा जिनका निवेश नहीं किया जाता।
(b) पूंजी परिसंपत्तियां जो प्रयोग में नहीं है।
(c) ऋण जिन पर ब्याज तथा मुख्य रकम की वसूली नहीं होती।
(d) कम ब्याज वाले ऋण।

[U.P.P.C.S. (Pre) 2009]

 

128. निम्नलिखित पर विचार कीजिए :

1. बाजार ऋणादान (Market Borrowing)
2. ट्रेजरी बिल्स (Treasury Bill)
3. भारतीय रिजर्व बैंक को निर्गमित विशेष प्रतिभूतियां
(Special Securities Issued to RBI)

इनमें से कौन आंतरिक ऋण (Internal Debt) का/के घटक है/ हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2
(d) 1, 2 और 3

[I.A.S. (Pre) 2001]

 

129. वित्तीय सम्मिलन को प्रोत्साहित किया जा सकता है-

(a) योग्य लाभार्थियों को ‘विशिष्ट साख पत्र’ जारी करके।
(b) निम्न आय वर्ग के लोगों को ‘शून्य’ अथवा न्यूनतम अवशेष से बैंकिंग सेवाओं को प्रदान करके।
(c) कम आय वाले लोगों को वित्तीय सेवाएं प्रदान करके।
(d) उपरोक्त सभी के द्वारा।

[U.P.P.C.S. (Spl.) (Mains) 2008]

 

130. निम्न में से कौन-सा एक, वित्तीय समावेशन की प्रक्रिया की सफलता में बाधक है?

(a) निम्न आय
(b) निरक्षरता
(c) बैंक शाखाओं का अभाव
(d) उपर्युक्त सभी

[U.P. U.D.A./L.D.A. (Pre) 2013]

 

131. निम्नलिखित समितियों में से किसके द्वारा वित्तीय समावेशन पर अपनी संस्तुतियां दी गई हैं?

(a) राकेश मोहन समिति द्वारा
(b) सिन्हा समिति द्वारा
(c) रंगराजन समिति द्वारा
(d) केलकर समिति द्वारा

[U.P.P.S.C. (R.I.) 2014]

 

132. निम्नलिखित में से कौन-सा एक वित्तीय समावेशन का उद्देश्य नहीं है?

(a) गरीब आबादी के लिए वित्तीय सेवाओं का विस्तार करना।
(b) कमजोर वर्ग की संभावित संवृद्धि के द्वार खोलना।
(c) बैंकिंग अधोःसंरचना को सिकोड़ना।
(d) ग्रामीण क्षेत्रों में वित्तीय सेवाओं का प्रसार।

[U.P.P.C.S. (Pre) 2016]

 

133. भारत के संदर्भ में, निम्नलिखित पर विचार कीजिए –

1. बैंकों का राष्ट्रीयकरण
2. क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों का गठन
3. बैंक शाखाओं द्वारा गांवों को अपनाना

उपर्युक्त में से किस/किन को, भारत में ‘वित्तीय समावेशन’ प्राप्त करने के लिए उठाए गए कदम / कदमों के रूप में माना जा सकता है?

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 3
(d) 1, 2 और 3

[I.A.S. (Pre) 2010]

 

134. भारत में भारतीयों द्वारा 1881 में स्थापित हुआ तथा उनके प्रबंध में चलने वाला सीमित देयता का प्रथम बैंक था?

(a) हिंदुस्तान कॉमर्शियल बैंक
(b) पंजाब नेशनल बैंक
(c) अवध कॉमर्शियल बैंक
(d) पंजाब एंड सिंध बैंक

[I.A.S. (Pre) 2003]

 

135. भारत की अर्थव्यवस्था के संदर्भ में निम्नलिखित घटनाओं में से कौन सर्वप्रथम घटित हुई?

(a) बीमा कंपनियों का राष्ट्रीयकरण
(b) भारतीय स्टेट बैंक का राष्ट्रीयकरण
(c) बैंकिंग नियंत्रण अधिनियम का नियमन
(d) प्रथम पंचवर्षीय योजना का प्रारंभ

[U.P. P.C.S (Mains) 2016]

 

136. किसी अर्थव्यवस्था में यदि ब्याज की दर को घटाया जाता है, तो वह-

(a) अर्थव्यवस्था में उपभोग व्यय घटाएगा
(b) सरकार के कर-संग्रह को बढ़ाएगा
(c) अर्थव्यवस्था में निवेश व्यय को बढ़ाएगा
(d) अर्थव्यवस्था में कुल बचत को बढ़ाएगा

[I.A.S. (Pre) 2014]

 

137. भारत में बैंकों द्वारा प्राथमिक क्षेत्र ऋणदान से तात्पर्य किसको ऋण देने से है?

(a) कृषि
(b) दुर्बल वर्ग
(c) लघु (माइक्रो) एवं छोटे उद्यम
(d) उपर्युक्त सभी

[I.A.S. (Pre) 2013]

 

138. भारत में बैंकों का पहली बार राष्ट्रीयकरण हुआ था-

(a) 1950 में
(b) 1969 में
(c) 1960 में
(d) 1979 में

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2011, U.P. P.C.S. (Mains) 2014, U.P.P.C.S. (Pre) 1996, 2007, U.P.U.D.A./L.D.A. (Pre) 2006, Uttarakhand U.D.A./L.D.A. (Pre) 2007, M. P. P. C. S. (Pre) 2014]

 

139. निम्नलिखित को कालक्रमिक आधार पर विन्यास करें।

1. 14 प्रमुख बैंकों का राष्ट्रीयकरण
2. SBI का राष्ट्रीयकरण
3. RBI का राष्ट्रीयकरण
4. LIC का राष्ट्रीयकरण

कोड :

(a) 3, 2, 4, 1
(b) 2, 3, 4, 1
(c) 3, 4, 2, 1
(d) 4, 3, 2, 1
(e) इनमें से कोई नहीं

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2017]

 

140. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए – 

भारत में वाणिज्यिक बैंकों के कार्यों में शामिल है-

1. ग्राहकों की ओर से, शेयरों एवं प्रतिभूतियों की खरीद और बिक्री।
2. वसीयतों के लिए निष्पादक तथा न्यासी के रूप में कार्य करना।

उपर्युक्त में से कौन-सा / से कथन सही है / हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

[I.A.S. (Pre) 2010]

 

141. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए –

1. गोरवाला समिति की संस्तुति के फलस्वरूप भारतीय स्टेट बैंक की स्थापना हुई।
2. छः वाणिज्यिक बैंकों का राष्ट्रीयकरण 15 अप्रैल, 1980 को हुआ।

उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) दोनों 1 व 2
(d) न ही 1 और न ही 2

[U.P.P.C.S. (Spl.) (Mains) 2004]

 

142. निम्नलिखित में से कौन-सी एक वाणिज्य बैंक की परिसंपत्ति है?

(a) किसानों को साख
(b) जनता की जमा (डिपॉजिट)
(c) भारतीय रिजर्व बैंक से ऋण
(d) उद्योगों की मांग जमा (डिपॉजिट)

[U.P.P.C.S. (Mains) 2007]

 

143. निम्नांकित में से कौन बैंक भारतीय रिजर्व बैंक के नियंत्रण में है?

(a) एक्जिम बैंक
(b) आईडीबीआई
(c) नाबार्ड
(d) सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया

[U.P.P.C.S. (Pre) 1998]

 

144. भारत में राष्ट्रीय आवास बैंक निम्नलिखित में से किसकी एक पूर्ण स्वामित्व वाली समनुषंगी के रूप में स्थापित हुआ?

(a) भारतीय स्टेट बैंक
(b) भारतीय रिजर्व बैंक
(c) आई.सी.आई.सी.आई बैंक
(d) भारतीय जीवन बीमा निगम

[I.A.S. (Pre) 2007]

 

145. भारत में भविष्य निधि है-

(a) संविदा आधारित बचत
(b) अवशेष बचत
(c) स्वैच्छिक बचत
(d) नियोक्ता की बचत

[U.P.P.C.S. (Pre) 1998]

 

146. लघु अवधि ऋण की अवधि है-

(a) अधिकतम 15 माह
(b) 2 से 5 वर्ष
(c) 1 से 3 वर्ष
(d) 1 से 2 माह

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 1999, 2000]

 

147. वह कौन-सा बैंक है, जिसने कृषकों के पास आसानी से पहुंचने के लिए ‘किसान क्लब’ बनाए हैं?

(a) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
(b) पंजाब नेशनल बैंक
(c) इलाहाबाद बैंक
(d) भारतीय स्टेट बैंक

[U.P. P.C.S. (Spl.) (Pre) 2008 U.P.U.D.A./L.D.A. (Mains) 2010]

 

148. निम्न कथनों पर विचार कीजिए-

1. भारत में निजी क्षेत्र के बैंकों में भारतीय संप्रवर्तकों के अंशधारण की अधिकतम सीमा पूर्वदत्त पूंजी के 49% तक है।
2. भारत में निजी क्षेत्र के बैंकों में स्वतः स्वीकृति के दायरे में सभी स्रोतों से 49% तक सीधे विदेशी निवेश की अनुमति है।

इनमें से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) दोनों 1 और 2
(d) दोनों में से कोई भी नहीं

[I.A.S. (Pre) 2003]

 

149. पंजाब नेशनल बैंक में विलय होने वाला वाणिज्यिक बैंक है-

(a) बैंक ऑफ इंडिया
(b) न्यू बैंक ऑफ इंडिया
(c) भारत ओवरसीज बैंक
(d) ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स

[U.P. U.D.A./L.D.A. (Spl.) (Pre) 2010]

 

150. समाचारों में प्रायः आने वाला ‘बेसल III (Basel III) समझौता’ या सरल शब्दों में ‘बेसल III’

(a) जैव-विविधता के संरक्षण और धारणीय (सस्टेनेबल) उपयोग के लिए राष्ट्रीय कार्य नीतियां विकसित करने का प्रयास करता है।
(b) बैंकिंग क्षेत्रों के, वित्तीय और आर्थिक दबावों का सामना करने के सामर्थ्य को उन्नत करने तथा जोखिम प्रबंधन को उन्नत करने का प्रयास करता है।
(c) ग्रीन हाउस गैस उत्सर्जन को कम करने का प्रयास करता है किंतु विकसित देशों पर अपेक्षाकृत भारी बोझ रखता है।
(d) विकसित देशों से निर्धन देशों को प्रौद्योगिकी के अंतरण का प्रयास करता है ताकि वे प्रशीतन में प्रयुक्त होने वाले क्लोरोफ्लु- ओरोकार्बन के स्थान पर हानिरहित रसायनों का प्रयोग कर सकें।

[I.A. S. (Pre) 2015]

 

151. बेसल II निम्नलिखित में से किस एक से संबंधित है?

(a) नागर विमानन में सुरक्षा के अंतरराष्ट्रीय मानकों से
(b) साइबर अपराधों के प्रतिकूल उपायों से
(c) खिलाड़ियों द्वारा नशीले पदार्थों के दुरुपयोग के प्रतिकूल, उपायों से
(d) किसी बैंक की पूंजी की पर्याप्तता के मापन के लिए अंतरराष्ट्रीय मानकों से

[U.P.P.C.S. (Pre) 2005]

 

152. निम्न चार विदेशी बैंकों में से, जो भारत में कार्य संचालन (Operate) कर रहे हैं, किस एक की सबसे अधिक शाखाएं हैं?

(a) सिटी बैंक
(b) बी.एन.पी. पारीबस बैंक
(c) स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक
(d) एच.एस.बी.सी.

[U.P.P.C.S. (Pre) 2008, Jharkhand P.C.S. (Pre) 2003]

 

153. निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए :

वृहद् बैंक उत्पत्ति का देश
1. ए.बी.एन. एमरो बैंक यू.एस.ए.
2. बारक्लेज बैंक यू.के.
3. कूकमिन बैंक जापान

उपर्युक्त युग्मों में से कौन-सा/से सही सुमेलित है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2
(d) 2 और 3

[I.A.S. (Pre) 2009]

 

154. निम्न में कौन-सा बैंक प्रतिभूति घोटाले से बंद हुआ-

(a) मेट्रोपोलिटन बैंक
(b) बैंक ऑफ कराड
(c) राष्ट्रीय आवास बैंक
(d) ग्रिंडलेज बैंक

[M.P.P.C.S. (Pre) 1992]

 

155. भारत में सभी राष्ट्रीयकृत वाणिज्यिक बैंकों में बचत खातों पर दी जाने वाली ब्याज दरें किसके द्वारा निर्धारित की जाती हैं?

(a) केंद्रीय वित्त मंत्रालय
(b) केंद्रीय वित्त आयोग
(c) भारतीय बैंक संघ
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

[I.A.S. (Pre) 2010]

 

156. डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी इंश्योरेंस निगम के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?

1. भारतीय रिजर्व बैंक की एक सहायक है।
2. 5 लाख रु. की जमा इसके द्वारा बीमित है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए।

कूट :

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) दोनों 1 व 2
(d) न तो । और न ही 2

[U.P.R.O/A.R.O. (Re-Exam) (Pre) 2016]

 

157. RBI द्वारा घोषित ‘कोषों की सीमांत लागत पर आधारित उधारी दर’ [Marginal Cost of Funds based Lending Rate (MCLR)] का/के उद्देश्य क्या है/हैं?

1. ये दिशा-निर्देश उधारों की ब्याज दरें निर्धारित करने हेतु बैंकों द्वारा अपनाई गई विधि में पारदर्शिता बढ़ाने में मदद करते हैं।
2. ये दिशा-निर्देश बैंक साख की उपलब्धता ऐसी ब्याज दरों पर सुनिश्चित करने में मदद करते हैं जो ऋण लेने वाले एवं बैंक दोनों के लिए न्याय संगत है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2

[I.A.S. (Pre) 2016]

 

158. नकद आरक्षित अनुपात को कम करने में अर्थव्यवस्था पर इसका निम्नलिखित प्रथाव पड़ेगा :

1. बैंकों के पास अधिक तरलता लाभ होगा।
II. अर्थव्यवस्था में निवेश वृद्धि देखने को मिल सकती है।
III. अर्थव्यवस्था में मुद्रा-पूर्ति बढ़ सकती है।
IV. वास्तविक निवेश दर में गिरावट आ सकती है।

सही कूट का चयन कीजिए :

(a) केवल I
(b) I तथा दोनों II
(c) I, II, III तथा IV
(d) II, III तथा IV
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक

[66th B.P.S.C. Re Exam. 2020]

 

159. यदि भारतीय रिजर्व बैंक के द्वारा नकद कोष अनुपात में कमी की जाती है, तो इसका साख सृजन पर प्रभाव होगा-

(a) वृद्धि
(b) कमी
(c) कोई प्रभाव नहीं
(d) कोई अन्य नहीं

[48th to 52nd B.P.S.C. (Pre) 2008]

 

160. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

1. पूंजी पर्याप्तता अनुपात (सी. ए. आर.) वह राशि है, जिसे बैंकों को अपनी निधियों के रूप में रखना होता है जिससे वे यदि खाताधारकों द्वारा देयताओं का भुगतान नहीं करने से कोई हानि होती है, तो उसका प्रतिकार कर सकें।
2. सी.ए.आर. का निर्धारण प्रत्येक बैंक द्वारा अलग-अलग किया जाता है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2

[I.A.S. (Pre) 2018]

 

161. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया निम्नलिखित में से किसके बदले मुद्रा- निर्गमन करता है?

(a) स्वर्ण
(b) विदेशी प्रतिभूति
(c) भारत सरकार की प्रतिभूति
(d) उपर्युक्त सभी

[M.P. P.C.S. (Spl.) (Pre) 2012]

 

162. भारतीय रिजर्व बैंक से संबंधित निम्नलिखित कथनों का अध्ययन कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-

 I. यह शीर्ष बैंक है।
II. यह मुद्रा आपूर्ति को नियमित करता है।
III. यह व्यापारिक घरानों को ऋण प्रदान करता है।
IV. यह नाबार्ड के कार्यों का पर्यवेक्षण करता है।

कूट :

(a) I तथा II
(b) II तथा IV
(c) I, II एवं III
(d) I, II एवं IV

[U.P. U.D.A./L.D.A. (Pre) 2001]

 

163. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :

1. वह केंद्र सरकार का बैंकर है।
2. वह मौद्रिक नीति बनाता है और लागू करता है।
3. वह अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के सिलसिले में सरकार के एजेंट के रूप में काम करता है।
4. वह भारत सरकार के ऋणादान कार्यक्रम को संचालित करता है।

इन कथनों में से कौन-कौन से कथन सही हैं?

(a) 1 और 2
(b) 2, 3 और 4
(c) 1, 2, 3 और 4
(d) 3 और 4

[I.A.S. (Pre) 2001]

 

164. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए –

1. भारतीय रिजर्व बैंक, भारत सरकार की प्रतिभूतियों का प्रबंधन और प्रयोजन करता है किंतु किसी राज्य सरकार की प्रतिभूतियों का नहीं।
2. भारत सरकार कोष-पत्र (ट्रेजरी बिल) जारी करती है और राज्य सरकारें कोई कोष-पत्र जारी नहीं करतीं।
3. कोष-पत्र ऑफर अपने सममूल्य से बट्टे पर जारी किए जाते हैं।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 3
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3

[I.A.S. (Pre) 2018]

 

165. निम्नलिखित में से कौन-से मामलों में भारतीय रिजर्व बैंक वाणिज्यिक बैंकों को नियंत्रित करता है?

1. परिसंपत्तियों की तरलता
2. शाखा विस्तार
3. बैंकों का विलय
4. बैंकों का समापन

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-

(a) केवल 1 और 4
(b) केवल 1, 2 और 3
(c) केवल 2, 3 और 4
(d) 1, 2, 3 और 4

[I.A.S. (Pre) 2013]

 

166. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?

(a) RBI देश का केंद्रीय बैंक है।
(b) RBI केंद्रीय एवं राज्य सरकारों का बैंकर है।
(c) RBI देश के विदेशी विनिमय निधि का अभिरक्षक है।
(d) RBI की स्थापना 1949 में हुई थी।

[U.P.P.C.S (Mains) 2011]

 

167. R.B.I. का मुख्यालय कहां पर स्थित है?

(a) दिल्ली
(b) कोलकाता
(c) मुंबई
(d) चेन्नई

[U.P.P.C.S. (Mains) 2010]

 

168. निम्न में से कौन-सा एक भारतीय रिजर्व बैंक का कार्य नहीं है?

(a) साख नियंत्रण
(b) अनुसूचित वाणिज्य बैंकों की शिखर संस्था के रूप में
(c) मौद्रिक नीति का निर्माण
(d) साख सृजन

[U.P.P.C.S. (Mains) 2008]

 

169. निम्नलिखित में से कौन-सा एक भारतीय रिजर्व बैंक का कार्य नहीं है?

(a) करेंसी का नियमन
(b) विदेशी व्यापार का नियमन
(c) साख का नियमन
(d) देश के विदेशी विनिमय कोषों की रखवाली एवं प्रबंध

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2012]

 

170. भारत में व्यावसायिक बैंकों द्वारा साख सृजन का नियंत्रण निम्नलिखित में से कौन करता है?

(a) वित्त मंत्रालय
(b) भारतीय रिजर्व बैंक
(c) भारत सरकार
(d) भारतीय स्टेट बैंक

[U.P. U.D.A./L.D.A. (Spl.) (Mains) 2010]

 

171. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए –

1. केंद्र सरकार द्वारा भारतीय रिजर्व बैंक (आर.बी.आई.) के गवर्नर की नियुक्ति की जाती है।
2. भारतीय संविधान के कतिपय प्रावधान केंद्र सरकार को जनहित में आर.बी.आई. को निदेश देने का अधिकार देते हैं।
3. आर.बी.आई. का गवर्नर अपना अधिकार (पावर) आर.बी.आई. अधिनियम से प्राप्त करता है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-से सही हैं?

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

[I.A.S. (Pre) 2021]

 

172. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) बैंकरों के बैंक (केंद्रीय बैंक) के रूप में कार्य करता है, इसका अर्थ निम्नलिखित में से कौन-से हैं?

1. अन्य बैंक RBI के पास अपनी जमा संचित रखते हैं।
2. आवश्यकता के समय RBI वाणिज्यिक बैंकों को ऋण देता है।
3. RBI वाणिज्यिक बैंकों को मौद्रिक विषयों पर परामर्श देता है।

निम्नलिखित कूटों के आधार पर सही उत्तर चुनिए –

(a) केवल 2 और 3
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

[I.A.S. (Pre) 2012]

 

173. भारत में विदेशी विनिमय संचय का रख-रखाव किसके द्वारा किया जाता है?

(a) भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा
(b) भारतीय स्टेट बैंक द्वारा
(c) वित्त मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा
(d) भारतीय आयात-निर्यात बैंक द्वारा

[U.P.P.C.S. (Pre) 2012]

 

174. निम्नलिखित उपायों पर विचार करें, जिन्हें आर.बी.आई. अर्थव्यवस्था में मुद्रास्फीति को नियंत्रित करने के लिए प्रयोग में लाता है।

1. बैंक दर में वृद्धि
2. नकद आरक्षित अनुपात में वृद्धि
3. सांविधानिक तरलता अनुपात में वृद्धि
4. सरकारी प्रतिभूतियों का क्रय

नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए।

कूट :

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2, 3 और 4
(c) केवल 1, 2 और 3
(d) केवल 1, 3 और 4

[U.P.R.O./A.R.O. (Re-Exam) (Pre) 2016]

 

175. रेपो रेट विचारणीय होता है-

(a) मौद्रिक नीति के अंतर्गत
(b) राजकोषीय नीति के अंतर्गत
(c) श्रमनीति के अंतर्गत
(d) जनसंख्या नीति के अंतर्गत

[U.P. P.C.S. (mains) 2017]

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.