मुद्रा एवं बैंकिंग (Part 1) – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

1. भारत के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए –

  1. खुदरा निवेशक डीमैट खातों के माध्यम से प्राथमिक बाजार में ‘राजकोष बिल’ (ट्रेजरी बिल) और ‘भारत सरकार के ऋण बॉण्ड’ में निवेश कर सकते हैं।
  2. ‘बातचीत से तय लेनदेन प्रणाली-ऑर्डर मिलान’ (निगोशिएटेड डीलिंग सिस्टम ऑर्डर मैचिंग) भारतीय रिजर्व बैंक का सरकारी प्रतिभूति व्यापारिक मंच है।
  3. ‘सेंट्रल डिपोजिटरी सर्विसेज लिमिटेड’ का भारतीय रिजर्व बैंक एवं बंबई स्टॉक एक्सचेंज द्वारा संयुक्त रूप से प्रवर्तन किया जाता है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/कौन-से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 3
(c) 1 और 2
(d) 2 और 3

[I.A.S. (Pre) 2021]

 

2. भारत में, ‘अंतिम उधारदाता’ (लेंडर ऑफ लास्ट रिसॉर्ट) के रूप में केंद्रीय बैंक के कार्य में सामान्यतः निम्नलिखित में से क्या सम्मिलित है/हैं?

1. अन्य स्रोतों से ऋण प्राप्ति में विफल होने पर व्यापार एवं उद्योग निकायों को ऋण प्रदान करना
2. अस्थायी संकट के समय बैंकों के लिए चलनिधि उपलब्ध कराना
3. बजटीय घाटों के वित्तीयन के लिए सरकारों को ऋण देना

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।

(a) 1 और 2
(b) केवल 2
(c) 2 और 3
(d) केवल 3

[I.A.S. (Pre) 2021]

 

3. निम्नलिखित पर विचार कीजिए :

1. विदेशी मुद्रा संपरिवर्तनीय बॉण्ड
2. कुछ शर्तों के साथ विदेशी संस्थागत निवेश
3. वैश्विक निक्षेपागार (डिपॉजिटरी) प्राप्तियां
4. अनिवासी विदेशी जमा

उपर्युक्त में से किसे/किन्हें विदेशी प्रत्यक्ष निवेश में सम्मिलित किया जा सकता है/किए जा सकते हैं?

(a) 1, 2 और 3
(b) केवल 3
(c) 2 और 4
(d) 1 और 4

[I.A.S. (Pre) 2021]

 

4. ‘वॉटरक्रेडिट’ के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. यह जल एवं स्वच्छता क्षेत्र में कार्य के लिए सूक्ष्म वित्त साधनों (माइक्रोफाइनेंस टूल्स) को लागू करता है।
2. यह एक वैश्विक पहल है जिसे विश्व स्वास्थ्य संगठन और विश्व बैंक के तत्वावधान में प्रारंभ किया गया है।
3. इसका उद्देश्य निर्धन व्यक्तियों को सहायिकी के बिना अपनी जल-संबंधी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए समर्थ बनाना है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-से सही हैं?

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 1 और 3
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3

[I.A.S. (Pre) 2021]

 

5. वित्तीय क्षेत्र के मूल्यांकन समिति (Committee on Financial Sector Assessment) की सह-अध्यक्षता किसके द्वारा की जाती है?

(a) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर और भारत के वित्त मंत्री
(b) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के डिप्टी गवर्नर और भारत सरकार के वित्त सचिव
(c) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर और डिप्टी गवर्नर
(d) भारत का प्रधानमंत्री और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर

[M.P.P.C.S. (Pre) 2020]

 

6. भारत में फर्म के “व्याज-व्याप्ति अनुपात (Interest Coverage Ratio)” पद का क्या महत्व है?

1. यह उस फर्म, जिसे बैंक ऋण देने जा रहा है, के वर्तमान जोखिम को समझने में मदद करता है।
2. यह उस फर्म, जिसे बैंक ऋण देने जा रहा है, के आने वाले जोखिम के मूल्यांकन में मदद करता है।
3. उधार लेने वाली फर्म का ब्याज-व्याप्ति अनुपात जितना अधिक होगा, उसकी ऋण समाशोधन क्षमता उतनी ही खराब होगी।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 1 और 3
(c) केवल 2
(d) 1, 2 और 3

[I.A.S. (Pre) 2020]

 

7. यदि आप अपने बैंक के मांग जमा खाते (Demand Deposit Account) में रु. 1,00,000 की नकद राशि निकालते हैं, तो अर्थव्यवस्था में तात्कालिक रूप से मुद्रा की समग्र पूर्ति पर इसका क्या प्रभाव पड़ेगा?

(a) मुद्रा की समग्र पूर्ति में रु. 1,00,000 की कमी आएगी
(b) मुद्रा की समग्र पूर्ति में रु. 1,00,000 की वृद्धि होगी
(c) मुद्रा की समग्र पूर्ति में रु. 1,00,000 से अधिक की वृद्धि होगी
(d) मुद्रा की समग्र पूर्ति अपरिवर्तित रहेगी

[I.A.S. (Pre) 2020]

 

8. यदि आर.बी.आई. प्रसारवादी मौद्रिक नीति का अनुसरण करने का निर्णय लेता है, तो वह निम्नलिखित में से क्या नहीं

1. वैधानिक तरलता अनुपात को घटाकर उसे अनुकूलित करना
2. सीमांत स्थायी सुविधा दर को बढ़ाना
3. बैंक दर को घटाना तथा रेपो दर को भी घटना

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 1 और 3
(c) केवल 2
(d) 1, 2 और 3

[I.A.S. (Pre) 2020]

 

9. भारतीय अर्थव्यवस्थाओं के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :

1. ‘वाणिज्यिक पत्र (Commercial Paper)’ अल्पकालीन प्रतिभूति- रहित वचन-पत्र है।
2. ‘जमा प्रमाण-पत्र (Certificate of Deposit)’ भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा किसी निगम को निर्गत किया जाने वाला दीर्घकालीन प्रपत्र है।
3. ‘शीघ्रावधि द्रव्य (Call Money)’ अंतरबैंक लेन-देनों के लिए प्रयुक्त अल्प अवधि का वित्त है।
4. ‘शून्य-कूपन बॉण्ड (Zero-Coupon Bonds)’ अनुसूचित व्यापारिक बैंकों द्वारा निगमों को निर्गत किए जाने वाले ब्याज सहित अल्पकालीन बॉण्ड हैं।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 1 और 3
(c) केवल 4
(d) केवल 2, 3 और 4

[I.A.S. (Pre) 2020]

 

10. निम्न में से भारत का कौन-सा व्यापारिक बैंक विश्व के शीर्ष 100 बैंकों में शामिल है?

(a) आई.सी.आई.सी.आई. बैंक
(b) भारतीय स्टेट बैंक
(c) एच.डी.एफ.सी. बैंक
(d) कोटक महिंद्रा बैंक
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

[66th B.P.S.C. (Pre) Exam. 2020]

 

11. भारत में अर्थशोधन निवारण अधिनियम कब से लागू हुआ?

(a) 1998
(b) 1999
(c) 2001
(d) 2005
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

[63rd B.P.S.C. (Pre) Exam. 2017]

 

12. सार्वजनिक क्षेत्रक बैंकों के अध्यक्षों का चयन कौन करता है?

(a) बैंक बोर्ड ब्यूरो
(b) भारतीय रिजर्व बैंक
(c) केंद्रीय वित्त मंत्रालय
(d) संबंधित बैंक का प्रबंधन

[I.A.S. (Pre), 2019]

 

13. हाल ही में भारतीय बैंकों और वित्तीय संस्थाओं द्वारा अंतर-ऋणदाता करार (इंटर-क्रेडिटर एग्रीमेंट) पर हस्ताक्षर करने का क्या उद्देश्य था?

(a) भारत सरकार के राजकोषीय घाटे और चालू लेखा घाटे के वर्षानुवर्ष पड़ने वाले भार को कम करना
(b) केंद्रीय और राज्य सरकारों की आधारिक संरचना परियोजनाओं को संबल प्रदान करना
(c) 50 करोड़ रुपये या अधिक के ऋणों के आवेदनों के मामले में स्वतंत्र नियामक के रूप में कार्य करना
(d) 50 करोड़ रुपये या अधिक की दबावयुक्त परिसंपत्तियों (स्ट्रेस्ड ऐसेट्स) का, जो सह-संघ उधारी (कॉन्सोर्टियम लेंडिंग) के अंतर्गत हैं, अधिक तेजी से समाधान करने का लक्ष्य रखना

[I.A.S. (Pre), 2019]

 

14. भारत के संदर्भ में, मुद्रा संकट के जोखिम को कम करने में निम्नलिखित में से किस/किन कारक/कारकों का योगदान है?

1. भारत के IT सेक्टर के विदेशी मुद्रा अर्जन का
2. सरकारी व्यय के बढ़ने का
3. विदेशस्थ भारतीयों द्वारा भेजे गए धन का

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।

(a) केवल 1
(b) केवल 1 और 3
(c) केवल 2
(d) 1, 2 और 3

[I.A.S. (Pre), 2019]

 

15. भारतीय रुपये की गिरावट रोकने के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा एक सरकार/भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा किया जाने वाला सर्वाधिक संभावित उपाय नहीं है?

(a) गैर-जरूरी वस्तुओं के आयात पर नियंत्रण और निर्यात को प्रोत्साहन
(b) भारतीय उधारकर्ताओं को रुपये मूल्यवर्ग के मसाला बॉन्ड जारी करने हेतु प्रोत्साहित करना
(c) विदेशी वाणिज्यिक उधारी से संबंधित दशाओं को आसान बनाना
(d) एक प्रसरणशील मौद्रिक नीति का अनुसरण करना

[I.A.S. (Pre), 2019]

 

16. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

‘भुगतान प्रणाली आंकड़ों के भंडारण (स्टोरेज ऑफ पेमेंट सिस्टम डेटा)’ के संबंध में भारतीय रिजर्व बैंक के हाल का निदेश, जिसे प्रचलित रूप से डेटा डिक्टेट के रूप में जाना जाता है, भुगतान प्रणाली प्रदाताओं (पेमेंट सिस्टम प्रोवाइडर्स) को समादेशित करता है कि

1. वे यह सुनिश्चित करेंगे कि उनके द्वारा संचालित भुगतान प्रणालियों से संबंधित समग्र आंकड़े एक प्रणाली के अंतर्गत केवल भारत में भंडारित किए जाएं
2. वे यह सुनिश्चित करेंगे कि इन प्रणालियों का स्वामित्व और संचालन सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यम ही करें
3. वे कैलेंडर वर्ष की समाप्ति तक भारत के नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक को समेकित प्रणाली लेखापरीक्षा रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे

उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 3
(d) 1, 2 और 3

[I.A.S. (Pre), 2019]

 

17. नीचे दो कथन दिए गए हैं, जिनमें एक को अभिकथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) से चिह्नित किया गया है।

अभिकथन (A) : ऑपरेशन ट्विस्ट के अंतर्गत आर.बी.आई. एक ही समय में अल्पकालीन प्रतिभूतियों को बेचकर दीर्घकालीन प्रतिभूतियों को खरीदता है।
कारण (R) : इस ऑपरेशन का मुख्य उद्देश्य दीर्घकालीन निवेश को बढ़ाना है।

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए।

कूट :

(a) दोनों (A) तथा (R) सत्य हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या है।
(b) दोनों (A) तथा (R) सत्य हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(c) (A) सत्य है, किंतु (R) असत्य है।
(d) (A) असत्य है, किंतु (R) सत्य है।

[U.P.R.O/A.R.O. (Re-Exam) (Pre) 2016]

 

18. कैशलेस लेन-देन को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार द्वारा किस समिति का गठन किया गया है?

(a) नचिकेत मोर समिति
(b) शांताकुमार समिति
(c) एच. आर. खान समिति
(d) नीरज कुमार गुप्ता समिति
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/ उपरोक्त में से एक से अधिक

[B.P.S.C. (Pre) 2016]

 

19. निम्न में से कौन-से बॉण्ड द्वारा भारतीय संस्थान विदेशी बाजारों से विदेशी मुद्रा के बजाय रुपये में पैसा जुटा सकते हैं?

(a) कॉर्पोरेट बॉण्ड
(b) मसाला बॉण्ड
(c) नगरीय (म्यूनिसिपल) बॉण्ड
(d) शून्य-कूपन बॉण्ड
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/ उपरोक्त में से एक से अधिक

[B.P.S.C. (Pre) 2016]

 

20. भारत में ग्रामीण क्षेत्र में प्रति व्यक्ति प्रतिदिन 32 रु. उपभोग व्यय तथा शहरी क्षेत्र में 47 रु. प्रतिदिन प्रति व्यक्ति उपभोग व्यय, ‘गरीबी-रेखा’ का निर्धारण किसने किया है?

(a) प्रो. एस.डी. तेंदुलकर समिति ने
(b) प्रो.सी. रंगराजन समिति ने
(c) डॉ. मोंटेक सिंह अहलूवालिया
(d) श्री यशवंत सिन्हा समिति
(e) डॉ. बिमल जालान

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2016]

 

21. भारत सरकार द्वारा अनुमोदित सक्षम परियोजना संबंधित है-

(a) अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति जनसंख्या के कौशल विकास से
(b) प्रभावी आपदा प्रबंधन हेतु सैन्य इकाई से
(c) नवीन अप्रत्यक्ष कर नेटवर्क से
(d) दिव्यांग युवाओं में आत्मविश्वास सृजन करने से

[U.P.P.C.S. (Pre) 2017]

 

22. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए –

1. भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया/NPCI) देश में वित्तीय समावेशन के संवर्धन में सहायता करता है।
2. NPCI ने एक कार्ड भुगतान स्कीम RuPay प्रारंभ की है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा / से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2

[I.A.S. (Pre) 2017]

 

23. गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (NFSC) के लिए लोकपाल योजना, 2018 को किस दिनांक को भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा प्रभावी रूप से पेश किया गया था?

(a) 26 जनवरी, 2018
(b) 23 जनवरी, 2018
(c) 26 फरवरी, 2018
(d) 23 फरवरी, 2018

[M.P.P.C.S. (Pre) 2020]

 

24. भारत में लघु वित्त बैंकों (SFBs) को स्थापित करने का क्या प्रयोजन है?

1. लघु व्यवसाय इकाइयों को ऋण की पूर्ति करना
2. लघु और सीमांत कृषकों को ऋण की पूर्ति करना
3. युवा उद्यमियों को विशेषतः ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापार स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित करना

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-\

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1,2 और 3

[I.A.S. (Pre) 2017]

 

25. ‘एकीकृत भुगतान अंतरापृष्ठ’ (यूनिफाइड पेंमेंट्स इन्टरफेस / UPI) को कार्यान्वित करने से निम्नलिखित में से किसके होने की सर्वाधिक संभाव्यता है?

(a) ऑनलाइन भुगतानों के लिए मोबाइल वॉलेट आवश्यक नहीं होंगे।
(b) लगभग दो दशकों में पूरी तरह भौतिक मुद्रा का स्थान डिजिटल मुद्रा ले लेगी।
(c) FDI अंतर्वाह में भारी वृद्धि होगी।
(d) निर्धन व्यक्तियों को उपदानों (सब्सिडीज) का प्रत्यक्ष अंतरण (डाइरेक्ट ट्रांसफर) बहुत प्रभावकारी हो जाएगा।

[I.A.S. (Pre) 2017]

 

26. मौद्रिक नीति समिति (मोनेटरी पॉलिसी कमेटी / MPC) के संबंध में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

1. यह RBI की मानक (बेंचमार्क) व्याज दरों का निर्धारण करती है।
2. यह एक 12 सदस्यीय निकाय है, जिसमें RBI का गवर्नर शामिल है तथा प्रत्येक वर्ष इसका पुनर्गठन किया जाता है।
3. यह केंद्रीय वित्त मंत्री की अध्यक्षता में कार्य करती है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-

(a) केवल 1
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 3
(d) केवल 2 और 3

[I.A.S. (Pre) 2017]

 

27. मुद्रा की दशमलव प्रणाली के साथ प्रचलित ‘नया पैसा’ कब ‘पैसा’ हो गया?

(a) 1 अप्रैल, 1957 से
(b) 1 अप्रैल, 1965 से
(c) 1 जून, 1964 से
(d) 2 अक्टूबर, 1961 से

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2005]

 

28. भारत में दाशमिक मुद्रा प्रणाली शुरू की गई-

(a) वर्ष 1951 में
(b) वर्ष 1955 में
(c) वर्ष 1957 में
(d) वर्ष 1960 में

[U.P.P.C.S. (Mains)2005, 2010, U.P.P.C.S. (Pre) 1995]

 

29. कभी-कभी समाचारों में आने वाले ‘बिटकॉइंस’ (Bitcoins) के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

1. बिटकॉइंस की खोज खबर देशों के केंद्रीय बैंकों द्वारा रखी जाती है।
2. बिटकॉइन के पते वाला कोई भी व्यक्ति, बिटकॉइन के पते वाले किसी अन्य व्यक्ति को बिटकॉइंस भेज सकता है या उससे प्राप्त कर सकता है।
3. ऑनलाइन अदायगी, दोनों तरफ में से किसी भी तरफ की पहचान जाने बिना, की जा सकती है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 3
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3

[I.A.S. (Pre) 2016]

 

30. निम्न पर विचार कीजिए।

1. क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
2. अग्रणी बैंक योजना
3. नाबार्ड
4. भारतीय स्टेट बैंक

इन बैंकों के स्थापित होने का सही ऐतिहासिक क्रम है –

कूट :

A B C D
(a) 4 3 1 2
(b) 4 2 1 3
(c) 2 3 4 1
(d) 2 1 4 3

[U.P.P.C.S. (Mains) 2005]

 

31. निम्नलिखित पर विचार कीजिए-

1. जनता के पास मुद्रा
2. बैंकों के पास मांग जमा (डिमांड डिपॉजिट्स)
3. बैंकों के पास समय जमा (टाइम डिपॉजिट्स)

इनमें से कौन-कौन से भारत में व्यापक धन (एम 3) में शामिल हैं?

(a) 1 और 2
(b) 1 और 3
(c) 2 और 3
(d) 1, 2 और 3

[I.A.S. (Pre) 2002, U.P.P.C.S. (Mains) 2008]

 

32. निम्नलिखित पर विचार कीजिए-

1. जनता के पास मुद्रा
2. बैंकों के पास मांग जमा (डिमांड डिपॉजिट्स)
3. बैंकों के पास समय जमा (टाइम डिपॉजिट्स)

इनमें से कौन-कौन से भारत में व्यापक धन (एम 3) में शामिल हैं?

(a) 1 और 2
(b) 1 और 3
(c) 2 और 3
(d) 1, 2 और 3

[I.A.S. (Pre) 2002, U.P.P.C.S. (Mains) 2008]

 

33. भारत में निम्नलिखित में से किसके योग से सुलभ मुद्रा (Broad Money) बनती है?

1. जनता के पास करेंसी
2. बैंकों की मांग जमाराशि
3. बैंकों में सावधिक जमाराशि
4. भारतीय रिजर्व बैंक में अन्य जमाराशि

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-

(a) 1 तथा 2
(b) 1, 2 तथा 3
(c) 1, 2, 3 तथा 4
(d) 1, 2 तथा 4

[I.A.S. (Pre) 1997]

 

34. निम्नलिखित तरल परिसंपत्तियों पर विचार कीजिए-

1. बैंकों के पास मांग जमा
2. बैंकों के पास सावधिक जमा
3. बैंकों के पास बचत जमा
4. करेंसी

इन परिसंपत्तियों का, तरलता के घटते हुए क्रम में, सही अनुक्रम है-

(a) 1-4-3-2
(b) 4-3-2-1
(c) 2-3-1-4
(d) 4-1-3-2

[I.A.S. (Pre) 2013]

 

35. किसी अर्थव्यवस्था में मुद्रा गुणक (मनी मल्टीप्लायर) निम्नलिखित में से किस एक के साथ-साथ बढ़ता है?

(a) आरक्षित नकदी (कैश रिजर्व) अनुपात में वृद्धि
(b) जनता की बैंकिंग आदतों में वृद्धि
(c) सांविधिक नकदी अनुपात में वृद्धि
(d) देश की जनसंख्या में वृद्धि

[I.A.S. (Pre), 2019, I.A.S. (Pre), 2021]

 

36. भारत में मुद्रा गुणक को परिभाषित किया जाता है-

(a) वृहद मुद्रा / आधार मुद्रा
(b) वृहद मुद्रा /आरक्षित मुद्रा
(c) आरक्षित मुद्रा /आधार मुद्रा
(d) आधार मुद्रा /आरक्षित मुद्रा

[U.P.P.C.S. (Mains) 2009, U.P.P.C.S. (Spl.) (Mains) 2008]

 

37. विदेशी मुद्रा जिसमें त्वरित प्रवास की प्रवृत्ति होती है, कहलाती है-

(a) गर्म मुद्रा
(b) स्वर्ण मुद्रा
(c) सुलभ मुद्रा
(d) दुलर्भ मुद्रा

[56th to 59th B. P. S.C. (Pre) 2015]

 

38. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के नोट निर्गमन विभाग को न्यूनतम कितने मूल्य का स्वर्ण अपने स्टॉक में हमेशा रखना चाहिए?

(a) 85 करोड़ रु. का
(b) 115 करोड़ रु. का
(c) 200 करोड़ रु. का
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2008]

 

39. भारत में ‘मुद्रा संबंधी नोटों की निर्गमन प्रणाली’ आधारित है-

(a) आनुपातिक कोष प्रणाली पर
(b) न्यूनतम कोष प्रणाली पर
(c) स्थिर विनिमय दर प्रणाली पर
(d) पूर्ण परिवर्तनशीलता प्रणाली पर

[U.P.P.C.S. (Mains) 2004, 2007, U.P.P.S.C. (GIC) 2010]

 

40. भारत में सिक्के जारी करने के लिए कौन अधिकृत है?

(a) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया
(b) वित्त मंत्रालय
(c) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
(d) राष्ट्रीय स्टॉक बाजार

[U.P. U.D.A./L.D.A. (Spl.) (Pre) 2010]

 

41. भारतवर्ष में सिक्कों की ढलाई होती है-

(a) दिल्ली, मुंबई तथा कोलकाता में
(b) दिल्ली, कोलकाता तथा हैदराबाद में
(c) मुंबई, दिल्ली तथा बंगलुरू में
(d) मुंबई, कोलकाता तथा हैदराबाद में

[U.P.P.C.S. (Mains) 2008]

 

42. निम्नलिखित में से कौन-सा एक कथन वैध मुद्रा (लीगल टेंडर मनी) के अर्थ को सही वर्णित करता है?

(a) न्यायालय में विधिक मामलों के लिए फीस के चुकाने में जो मुद्रा दी जाती है।
(b) वह मुद्रा जो कोई ऋणदाता अपने दावों के निपटाने में स्वीकार करने के लिए बाध्य होता है
(c) चेक, ड्राफ्ट, विनिमय बिलों आदि के रूप में बैंक मुद्रा
(d) किसी देश में चलन में धातु मुद्रा

[I.A.S. (Pre) 2018]

 

43. भारत में कागजी मुद्रा प्रथम बार कब शुरू की गई थी?

(a) 1862 में
(b) 1601 में
(c) 1542 में
(d) 1880 में

[U.P.P.C.S (Mains) 2011]

 

44. अंतरराष्ट्रीय नकदी (लिक्विडिटी) की समस्या निम्नलिखित में से किसकी अनुपलब्धता से संबंधित है?

(a) वस्तुएं और सेवाएं
(b) सोना और चांदी
(c) डॉलर और अन्य दुर्लभ मुद्राएं (हार्ड करेंसीज)
(d) निर्यात-योग्य बेशी (सरप्लस)

[I.A. S. (Pre) 2015]

 

45. ‘काली मुद्रा’ क्या है?

(a) यह अवैध मुद्रा है
(b) यह जाली मुद्रा है
(c) यह गंदी / खराब मुद्रा है
(d) यह अवैध आय है जिस पर आय कर नहीं दिया गया है

[U.P. Lower Sub. (Spl.) (Pre) 2002, 2003*]

 

46. निम्नलिखित में से कौन-सी मुद्रा / मुद्राएं कृत्रिम समझी जाती है/हैं?

(a) ADR
(b) GDR
(c) SDR
(d) ADR और SDR दोनों

[I.A.S. (Pre) 2010]

 

47. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए –

किसी मुद्रा का अंतरराष्ट्रीय बाजार में मूल्य

1. विश्व बैंक निर्धारित करता है
2. संबंधित देश द्वारा प्रदत्त वस्तुओं/सेवाओं की कितनी मांग है, से निर्धारित होता है
3. संबंधित देश की सरकार की स्थिरता से निर्धारित होता है
4. संबंधित देश की आर्थिक संभाव्यता से निर्धारित होता है

उपर्युक्त में से कौन-से कथन सही हैं?

(a) 1,2,3 और 4
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 3 और 4
(d) केवल 1 और 4

[I.A.S. (Pre) 2012]

 

48. निम्न देशों में से किस एक की मुद्रा रुपया है?

(a) भूटान
(b) मालदीव
(c) मलेशिया
(d) सेशेल्स

[I.A.S. (Pre) 2003]

 

49. बांग्लादेश की मुद्रा है-

(a) टका
(b) रुपिया
(c) दीनार
(d) लीरा

[M.P.P.C.S. (Pre) 1999]

 

50. बहत कहां की मुद्रा है?

(a) तुर्की
(b) थाईलैंड
(c) वियतनाम
(d) ईरान

[M.P.P.C.S. (Pre) 1990]

 

51. चीन की मुद्रा है-

(a) युआन
(b) लीरा
(c) येन
(d) रुपया

[M.P. P.C.S. (Pre) 1990]

 

52. दीनार/न्यू दीनार मुद्रा नहीं है-

(a) सूडान की
(b) यू.ए.ई. की
(c) यूगोस्लाविया की
(d) ट्यूनीशिया की

[I.A.S. (Pre) 1999]

 

53. सूची-1 को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करके सही उत्तर चुनिए-

सूची-1 सूची-II
(A) रिंगगिट 1. इंडोनेशिया
(B) बहत 2. दक्षिण कोरिया
(C) रुपिआह 3. थाईलैंड
(D) वॉन 4. मलेशिया

कूट :

A B C D
(a) 1,3,4,2
(b) 4,3,1,2
(c) 1,2,4,3
(d) 4,2,1,3

[I.A.S. (Pre) 1998]

 

54. सूची-1 (देश) को सूची-2 (मुद्रा) से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करके सही उत्तर चुनिए-

सूची-1 सूची-II
1. मेक्सिको अ. येन
2. ऑस्ट्रिया ब. पेसो
3. जापान स. रियाल
4. सऊदी अरब द. शिलिंग

कूट :

A B C D
(a) अ,ब,स,द
(b) ब,द,अ,स
(c) ब स द अ
(d) ब स अ द

[Chhatisgarh P.C.S. 2008]

 

55. निम्नलिखित में से भारत में विमुद्रीकरण का कौन औपचारिक उद्देश्य नहीं था ?

(a) अर्थव्यवस्था में नकदी की मात्रा को कम करना।
(b) संव्यवहार के अंकीय तरीकों का अधिक उपयोग।
(c) कर आधार को बढ़ावा देना।
(d) जी. डी. पी. की विकास दर में वृद्धि करना।

[U.P. P.C.S. (mains) 2017]

 

56 मुद्रा प्रसार को श्रेष्ठ तरीके से वर्णित किया जा सकता है?

(a) ऊंची कीमतें
(b) कीमत निर्देशांक में वृद्धि
(c) मुद्रा की क्रय शक्ति में वृद्धि
(d) विशिष्ट वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 1996]

 

57. निम्नलिखित में से कौन-सा अपने प्रभाव में सर्वाधिक मुद्रास्फीतिकारक हो सकता है?

(a) सार्वजनिक ऋण की चुनौती
(b) बजट घाटे के वित्तीयन के लिए जनता से उधार लेना
(c) बजट घाटे के वित्तीयन के लिए बैंकों से उधार लेना
(d) बजट घाटे के वित्तीयन के लिए नई मुद्रा का सृजन करना

[I.A.S. (Pre) 2021]

 

58. नीचे दो कथन दिए गए हैं, जिसमें से एक को अभिकथन (A) और दूसरे को कारण (R) कहा गया है-

अभिकथन (A): सरकार को अवरुद्ध मुद्रास्फीति से निपटने के लिए कठिन समय का सामना करना पड़ता है।
कारण (R) : यदि स्थिति अर्थव्यवस्था में आपूर्ति अड़चन तथा अक्षम वितरण जैसे अभावों के कारण होता है।

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए।

कूट :

(a) (A) और (R) दोनों सत्य हैं और (R), (A) की सही व्याख्या करता है।
(b) (A) और (R) दोनों सत्य हैं, किंतु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता है।
(c) (A) सत्य है, किंतु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, किंतु (R) सत्य है।

[U.P. P.C.S. (Pre) 2021]

 

59. भारतीय अर्थव्यवस्था के संदर्भ में, मांग-प्रेरित मुद्रास्फीति या उसमें वृद्धि निम्नलिखित किन कारणों से होती है?

1. विस्तारकारी नीतियां
2. राजकोषीय प्रोत्साहन
3. मुद्रास्फीति सूचकांकन मजदूरी (इन्फ्लेशन इंडेक्सिंग वेजेस)
4. उच्च क्रय शक्ति
5. बढ़ती ब्याज दर

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।

(a) केवल 1, 2 और 4
(b) केवल 3, 4 और 5
(c) केवल 1, 2, 3 और 5
(d) 1, 2, 3, 4 और 5

[I.A.S. (Pre) 2021]

 

60. मुद्रास्फीति के कारण-

(a) वस्तुओं का मूल्य बढ़ता है
(b) मुद्रा का मूल्य गिरता है
(c) विनिमय दर में सुधार होता है
(d) उपरोक्त (a) व (b)
(e) उपरोक्त (a), (b) व (c)

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2013]

 

61. निम्न में से किसने भारत में वर्ष 2016 से 2021 के लिए +/-2 प्रतिशत के सहनीय स्तर के साथ चार प्रतिशत का मुद्रास्फीति का लक्ष्य निश्चित किया है?

(a) भारतीय रिजर्व बैंक
(b) भारत सरकार
(c) नीति आयोग
(d) चौदहवां वित्त आयोग

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2018]

 

62. निम्नलिखित में से कौन मुद्रास्फीति की दर गिरने का निहितार्थ है/ हैं?

I. कीमतें गिर गई हैं।
II. कीमतें पहले की तुलना में अधिक धीमे से बढ़ रही हैं।
III. खाद्यपूर्ति बढ़ गई है।
IV. औद्योगिक विकास गतिहीन है।

नीचे दिए गए कूटों से सही उत्तर चुनिए-

कूट :

(a) I तथा II
(b) केवल 1
(c) केवल II
(d) I, III तथा IV

[U.P. P.C.S. (mains) 2017]

 

63. निम्न में से कौन मुद्रास्फीति से सर्वाधिक लाभ पाता है?

(a) साहूकार
(b) ऋणी
(c) बचत खाता एकाउंट रखने वाले
(d) राजकीय पेंशनर

[U.P.P.C.S. (Pre) 1995]

 

64. मुद्रास्फीति अर्थव्यवस्था के निम्नलिखित वर्ग हेतु लाभकारी है-

(a) लेनदार
(b) बॉण्ड एवं प्रतिभूतियों में निवेशक
(c) देनदार
(d) उपभोक्ता

[U.P.R.O./A.R.O. (Mains) 2016]

 

65. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

1. मुद्रास्फीति ऋणियों को लाभ पहुंचाती है।
2. मुद्रास्फीति बॉण्ड धारकों को लाभ पहुंचाती है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो । और न ही 2

[I.A.S. (Pre) 2013]

 

66. मुद्रास्फीति की शून्य दर उस वर्ष में अवश्य मानी जाती है, जब-

(a) वर्ष के प्रत्येक सप्ताह में मुद्रास्फीति की वार्षिक दर शून्य रहे
(b) वर्ष के प्रत्येक सप्ताह में मुद्रास्फीति की वार्षिक दर घटती जाए
(c) वर्ष में मुद्रास्फीति की वार्षिक दर घटे भी और बढ़े भी
(d) वर्ष के प्रत्येक सप्ताह में मुद्रास्फीति की वार्षिक दर स्थिर रहे

[I.A.S. (Pre) 1993]

 

67. भारत में मुद्रास्फीति दर की माप किस आधार पर होती है?

(a) उपभोक्ता मूल्य सूचकांक
(b) थोक मूल्य सूचकांक
(c) श्रमिकों का जीवन निर्वाह लागत सूचकांक
(d) उपर्युक्त सभी

[Jharkhand P.C.S. (Pre) 2011]

 

68. भारत में मुद्रास्फीति को मापा जाता है-

(a) थोक मूल्य सूचकांक के द्वारा
(b) शहरी हाथ से काम न करने वाले कार्मिकों हेतु उपभोक्ता मूल्य सूचकांक
(c) खेतिहर श्रमिकों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक
(d) राष्ट्रीय आय अपस्फीतिक

[R.A.S./R.T.S (Pre) 2013]

 

69. निम्नलिखित में से कौन-सा एक कथन अवस्फीति का उपयुक्त वर्णन करता है?

(a) यह दूसरी मुद्राओं की तुलना में मुद्रा मान में अचानक आई गिरावट है।
(b) यह अर्थव्यवस्था के वित्तीय तथा वास्तविक क्षेत्रों में आई सतत मंदी है।
(c) यह माल तथा सेवाओं के सामान्य कीमत स्तर में आई सतत गिरावट है।
(d) यह मुद्रास्फीति दर में एक निश्चित समय अवधि में आई गिरावट है।

[I.A.S. (Pre) 2010]

 

70. स्फीति दर में होने वाली तीव्र वृद्धि का आरोप्य कभी-कभी ‘आधार प्रभाव’ (Base Effect) पर लगाया जाता है। यह ‘आधार प्रभाव’ क्या है?

(a) यह फसलों के खराब होने से आपूर्ति में उत्पन्न उग्र अभाव का प्रभाव है।
(b) यह तीव्र आर्थिक विकास के कारण तेजी से बढ़ रही मांग का प्रभाव है।
(c) यह विगत वर्ष की कीमतों का स्फीति दर की गणना पर आया प्रभाव है।
(d) इस संदर्भ में उपर्युक्त (a), (b) तथा (c) कथनों में से कोई भी सही नहीं है।

[I.A.S. (Pre) 2011]

 

71 . निम्नलिखित में से किस एक का अपने प्रभाव में सर्वाधिक स्फीतिकारी होने की संभावना है?

(a) लोक ऋण की चुकौती
(b) बजट घाटे के वित्तीयन के लिए जनता से ऋणादान
(c) बजट घाटे के वित्तीयन के लिए बैंकों से ऋणादान
(d) बजट घाटे के वित्तीयन के लिए नई मुद्रा का सृजन

[I.A.S. (Pre) 2013]

 

72. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :

1. खाद्य वस्तुओं का ‘उपभोक्ता मूल्य सूचकांक’ (CPI) में भार (Weightage) उनके ‘थोक मूल्य सूचकांक’ (WPI) में दिए गए भार से अधिक है।
2. WPI, सेवाओं के मूल्यों में होने वाले परिवर्तनों को नहीं पकड़ता, जैसा कि CPI करता है।
3. भारतीय रिजर्व बैंक ने अब मुद्रास्फीति के मुख्य मान हेतु तथा प्रमुख नीतिगत दरों के निर्धारण और परिवर्तन हेतु WPI को अपना लिया है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2
(c) केवल 3
(d) 1, 2 और 3

[I.A.S. (Pre) 2020]

 

73. उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-

1. यह वस्तु एवं सेवाओं के मूल्य परिवर्तन की गणना करता है।
2. इसकी गणना आर्थिक सलाहकार का कार्यालय (OEA), औद्योगिक नीति एवं प्रोन्नति विभाग द्वारा किया जाता है।
3. भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा मौद्रिक नीति बनाते समय इसका प्रयोग मुद्रा स्फीति माप हेतु किया जाता है।

कूट :

(a) 1 और 2
(b) 1 और 3
(c) 2 और 3
(d) केवल 1

[U.P.B.E.O. (Pre) 2019]

 

74. उपभोक्ता कीमत सूचकांक पर आधारित मुद्रास्फीति की दर बढ़ती है, यदि-

(a) रिवर्स रेपो दर कम कर दी जाती है।
(b) रेपो रेट बढ़ा दी जाती है।
(c) बैंक दर कम कर दी जाती है।
(d) वैधानिक तरलता अनुपात बढ़ा दिया जाता है।

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2016]

 

75. कोर मुद्रास्फीति को परिभाषित किया जाता है-

(a) केवल ईंधन मुद्रास्फीति को छोड़कर शीर्षक मुद्रास्फीति से
(b) खाद्य मुद्रास्फीति तथा ईंधन मुद्रास्फीति से
(c) केवल खाद्य मुद्रास्फीति को छोड़कर शीर्षक मुद्रास्फीति से
(d) खाद्य मुद्रास्फीति तथा ईंधन मुद्रास्फीति दोनों को छोड़कर शीर्षक मुद्रास्फीति से

[U.P. P.C.S. (mains) 2017]

 

76. निम्नलिखित कीमत सूचकांकों में से केंद्र सरकार के कर्मचारियों की मजदूरी में क्षतिपूर्ति हेतु किसका प्रयोग किया जाता है?

(a) थोक कीमत सूचकांक
(b) औद्योगिक कर्मियों के लिए उपभोक्ता कीमत सूचकांक
(c) कृषि श्रमिकों के लिये उपभोक्ता कीमत सूचकांक
(d) उक्त में से कोई नहीं

[U.P.U.D.A./L.D.A. (Pre) 2001]

 

77. भारत में कर्मचारियों के महंगाई भत्ते के निर्धारण का आधार है-

(a) राष्ट्रीय आय
(b) उपभोक्ता कीमत सूचकांक
(c) जीवन स्तर
(d) प्रति व्यक्ति आय

[Uttarakhand U.D.A./L.D.A. (Pre) 2007 U.P.P.C.S. (Mains) 2008 U.P. Lower Sub. (Pre) 2008]

 

78. निम्नलिखित उपभोक्ता मूल्य सूचकांकों पर विचार कीजिए –

1. औद्योगिक श्रमिकों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक
II. कृषि श्रमिकों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक
III. ग्रामीण श्रमिकों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक
IV. शहरी गैर-श्रम कर्मचारियों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक

उपर्युक्त सूचकांकों में से कौन-सा/से केंद्रीय सांख्यिकी संगठन (CSO) द्वारा संकलित किया जाता है/ किए जाते हैं?

(a) केवल III और IV
(b) केवल I, II और III
(c) केवल IV
(d) I, II, III और IV

[56th to 59th B. P. S.C. (Pre) 2015]

 

79. भारत में थोक मूल्य सूचकांक (WPI) के आंकड़े निम्नलिखित में से कौन-सा संस्थापन/कार्यालय जारी करता है?

(a) भारतीय रिजर्व बैंक
(b) वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय
(c) वित्त मंत्रालय
(d) उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय

[U.P. P.C.S. (Pre) 2021]

 

80. थोक मूल्य सूचकांक के मापन में निम्न में से किस एक क्षेत्र को सबसे अधिक भार (Weightage) दिया जाता है?

(a) खाद्य पदार्थ क्षेत्र
(b) गैर-खाद्य पदार्थ क्षेत्र
(c) ईंधन, पॉवर, लाईट एवं ल्यूब्रीकेंट्स
(d) विनिर्मित उत्पाद

[U.P.P.C.S. (Mains) 2008*]

 

81. नई डब्ल्यू. पी.आई. श्रृंखला का प्रारंभ हुआ-

(a) 1 अप्रैल, 2010 को
(b) 1 जुलाई, 2010 को
(c) 14 सितंबर, 2010 को
(c) 15 अगस्त, 2010 को

[U.P.P.C.S. (Mains) 2009]

 

82. भारत सरकार ने अखिल भारतीय थोक कीमत सूचकांक के लिए आधार वर्ष 2004-05 से बदलकर किस वर्ष को बनाया है?

(a) 2010-11
(b) 2011-12
(c) 2012-13
(d) 2013-14
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

[63rd B.P.S.C. (Pre.) Exam. 2017]

 

83. भारत सरकार द्वारा जारी की गई थोक मूल्य सूचकांक (Wholesale Price Index-WPI) की नई श्रृंखला है-

(a) 1981-82 के आधार मूल्यों के संदर्भ में
(b) 1990-91 के आधार मूल्यों के संदर्भ में
(c) 1993-94 के आधार मूल्यों के संदर्भ में
(d) 1994-95 के आधार मूल्यों के संदर्भ में

[I.A.S. (Pre) 2001]

 

84. भारत के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए –

1. भारत में थोक कीमत सूचकांक (WPI) केवल मासिक आधार पर उपलब्ध है।
2. औद्योगिक कामगारों के लिए उपभोक्ता कीमत सूचकांक (CPI IW) की तुलना में WPI खाद्य वस्तुओं को कम महत्व देती है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

[I.A.S. (Pre) 2010]

 

85. निम्नलिखित में से कौन ‘औद्योगिक कर्मकारों के लिए उपभोक्ता कीमत सूचकांक’ (कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स नंबर फॉर इंडस्ट्रियल वर्कर्स) निकालता है?

(a) भारतीय रिजर्व बैंक
(b) आर्थिक कार्य विभाग
(c) श्रम ब्यूरो
(d) कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग

[I.A. S. (Pre) 2015]

 

86. वर्तमान मूल्य सूचकांक (Price index) (आधार वर्ष 1960) लगभग 330 है। इसका अर्थ है कि-

(a) 1960 की तुलना में सभी वस्तुओं की कीमत 3.3 गुना अधिक है।
(b) कुछ निश्चित चुनी हुई वस्तुओं का मूल्य 3.3 गुना तक बढ़ गया है
(c) कुछ निश्चित वस्तुओं के मूल्यों का भारित औसत (Weighted Mean) 3.3 गुना बढ़ गया है।
(d) सोने का मूल्य 3.3 गुना बढ़ गया है।

[I.A.S. (Pre) 1998]

 

87. औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आई.आई.पी.) की नई श्रेणी में, जो भारत सरकार द्वारा 12 मई, 2017 को जारी की गई थी, आधार वर्ष को परिवर्तित कर दिया गया है -2011-12 

(a) 2001-02 में
(b) 2004-05 में
(c) 2008-09 में
(d) 2011-12 में

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.