मौर्य साम्राज्य – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न समाधान के साथ

1. प्रथम भारतीय साम्राज्य स्थापित किया गया था-

(a) कनिष्क द्वारा
(b) हर्ष द्वारा
(c) चंद्रगुप्त मौर्य द्वारा
(d) समुद्रगुप्त द्वारा

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2002]

 

2.निम्नलिखित में कौन-सा सबसे पुराना राजवंश है ?

(a) गुप्त
(b) मौर्य
(c) वर्धन:
(d) कुषाण

[Uttarakhand Lower Sub. (Pre) 2010]

 

3. जिसके ग्रंथ में चंद्रगुप्त मौर्य का विशिष्ट रूप से वर्णन हुआ है, वह हैं-

(a) भास
(b) शूद्रक
(c) विशाखदत्त
(d) अश्वघोष

[46th B.P.S.C. (Pre) 2003]

 

4. यूनानी लेखक जस्टिन द्वारा किसे ‘सैड्रोकोट्स’ कहा गया था ?

(a) चंद्रगुप्त मौर्य
(b) चंद्रगुप्त प्रथम
(c) चंद्रगुप्त द्वितीय
(d) समुद्रगुप्त

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2016]

 

5.कौटिल्य प्रधानमंत्री थे-

(a) चंद्रगुप्त विक्रमादित्य के
(b) अशोक के
(c) चंद्रगुप्त मौर्य के
(d) राजा जनक के

[U.P.P.C.S. (Pre) 2002, U.P. Lower Sub. (Spl.) (Pre) 2002]

 

6.चाणक्य अपने बचपन में किस नाम से जाने जाते थे?

(a) अजय
(c) विष्णुगुप्त
(b) चाणक्य
(d) देवगुप्त

[U.P.P.C.S. (Pre) 2006]

 

7. कौटिल्य की पुस्तक अर्थशास्त्र किस विषय पर आधारित है ?

(a) आर्थिक संबंध
(b) शासनकला के सिद्धांत और अभ्यास
(c) विदेश नीति
(d) धन संचय
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक

[63 B.P.S.C. (Pre) 2017]

 

8. निम्नलिखित में से राज्य के सप्तांग सिद्धांत के अनुसार, राज्य का सातवां अंग कौन-सा था ?

(a) जनपद
(b) दुर्ग
(c) मित्र
(d) कोश

[U.P. P.C.S. (Pre) (Re-Exam) 2015]

 

9. कौटिल्य के अर्थशास्त्र’ में किस पहलू पर प्रकाश डाला गया है?

(a) आर्थिक जीवन
(b) राजनीतिक नीतियां
(c) धार्मिक जीवन
(d) सामाजिक जीवन

[45th B.P.S.C. (Pre) 2001]

 

10.कौटिल्य अर्थशास्त्र के अनुसार, निम्नलिखित में कौन-से सही है ?

1. न्यायिक दंड के परिणामस्वरूप कोई व्यक्ति दास हो सकता था।
2. स्त्री दास अपने मालिक के संसर्ग से पुत्र जनन पर कानूनी तौर पर मुक्त हो जाती थी।
3. यदि स्त्री दास का मालिक उस स्त्री से पैदा हुए पुत्र का पिता हो, तो उस पुत्र को मालिक का पुत्र होने का कानूनी हक मिलता था।

उपर्युक्त कथनों में कौन-से सही हैं?

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3.
(d) 1, 2 और 3

[I.A.S. (Pre) 2022]

 

11. निम्नांकित में से किसकी तुलना मैक्यावेली के ‘प्रिंस’ से की जा ‘ सकती है?

(a) कालिदास का मालविकाग्निमित्रम
(b) कौटिल्य का अर्थशास्त्र
(c) वात्स्यायन का कामसूत्र
(d) तिरुवल्लुवर का तिरुक्कुरल

[U.P.P.C.S. (Pre) 1994]

 

12.किसके शासनकाल में डीमेकस भारत आया था ?

(a) चंद्रगुप्त मौर्य
(b) बिंदुसार
(c) अशोक
(d) कनिष्क

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2015]

 

13.बिंदुसार के शासनकाल में अशोक ने अवंति महाजनपद जीतकर मौर्य साम्राज्य में मिला लिया था। इसका उल्लेख किस ग्रंथ में मिलता है?

(a) बुद्ध घोष की समंत पासादिका
(b) कौटिल्य का अर्थशास्त्र
(c) पाणिनि की अष्टाध्यायी
(d) पतंजलि का महाभाष्य

[M.P.P.C.S. (Pre) 2020]

 

14. पाटलिपुत्र में स्थित चंद्रगुप्त का महल मुख्यतः बना था-

(a) ईंटों का
(b) पत्थर का
(c) लकड़ी का
(d) मिट्टी का

[41 B.P.S.C. (Pre) 1996]

 

15.निम्नलिखित में से किस मौर्य राजा ने दक्कन की विजय प्राप्त की थी ?

(a) अशोक
(b) चंद्रगुप्त
(c) बिंदुसार
(d) कुणाल

[46th B.P.S.C. (Pre) 2003]

 

16. मालवा, गुजरात एवं महाराष्ट्र किस शासक ने पहली बार जीता ?

(a) हर्ष
(b) स्कंदगुप्त
(c) विक्रमादित्य
(d) चंद्रगुप्त मौर्य

[U.P.P.C.S. (Pre) 1991]

 

17. अभिलेख, जिससे यह प्रमाणित होता है कि चंद्रगुप्त का प्रभाव पश्चिम भारत पर था, है-

(a) कलिंग शिलालेख
(b) अशोक का गिरनार शिलालेख
(c) रुद्रदामन का जूनागढ़ शिलालेख
(d) अशोक का सोपारा शिलालेख

[39th B.P.S.C. (Pre) 1994 U.P.P.C.S. (Pre) 1996]

 

18. सेल्यूकस, जिनको अलेक्जेंडर द्वारा सिंघ एवं अफगानिस्तान का प्रशासक नियुक्त किया गया था, को किस भारतीय राजा ने हराया था?

(a) समुद्रगुप्त
(b) अशोक
(c) बिंदुसार
(d) चंद्रगुप्त

[M.P.P.C.S. (Pre) 2008]

 

19. दिया गया मानचित्र संबंधित है-

(a) कनिष्क से उसकी मृत्यु के समय
(b) समुद्रगुप्त से, उसके दक्षिण भारत अभियान के उपरांत
(c) अशोक से, उसके शासनकाल के अंतिम समय
(d) हर्ष के राज्यारोहण के अवसर पर थानेश्वर के साम्राज्य से

[I.A.S. (Pre) 1998]

 

20.किसने सहिष्णुता, उदारता और करुणा के त्रिविध आधार पर राजधर्म की स्थापना की ?

(a) अशोक
(b) अकबर
(c) रणजीत सिंह
(d) शिवाजी

[U.P.P.C.S. (Pre) 1993]

 

21. निम्न में से कौन-सा क्षेत्र अशोक के साम्राज्य में सम्मिलित नहीं था ?

(a) अफगानिस्तान
(b) बिहार
(c) श्रीलंका
(d) कलिंग

[42 B.P.S.C. (Pre) 1997]

 

22. अशोक के निम्नलिखित अभिलेखों में से किसमें दक्षिण भारतीय राज्यों का उल्लेख हुआ है ?

(a) तृतीय मुख्य शिलालेख
(b) द्वितीय मुख्य शिलालेख
(c) नवा मुख्य शिलालेख
(d) प्रथम स्तंभ अभिलेख

[U.P.P.C.S (Mains) 2016]

 

23. भारत का प्रथम अस्पताल एवं औषधि-बाग निर्माण करवाया था-

(a) अशोक ने
(b) चंद्रगुप्त मौर्य ने
(c) भगवान महावीर ने
(d) धन्वंतरि ने

[U.P. Lower Sub. (Mains) 2015]

 

24.” अशोक ने बौद्ध होते हुए भी हिंदू धर्म में आस्था नहीं छोड़ी” इसका प्रमाण है-

(a) तीर्थयात्रा
(b) मोक्ष में विश्वास
(c) ‘देवनामप्रिय’ की उपाधि
(d) पशु चिकित्सालय खोले

[R.A.S. / R.T.S. (Pre) 1999]

 

25. निम्नलिखित में से किस स्रोत में अशोक के राज्यकाल में तृतीय बौद्ध समिति होने का उल्लेख मिलता है ?

(1) अशोक के अभिलेख
(2) दीपवंश
(3) महावंश
(4) दिव्यावदान

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-

(a) 1, 2
(b) 2,3
(c) 3,4
(d) 1.4

[U.P.P.C.S. (Pre) 1999]

 

26.निम्नलिखित मौर्य शासक बौद्ध धर्म के अनुयायी थे-

2. अशोक
1. चंद्रगुप्त
3. बिंदुसार
4. दशरथ

सही उत्तर चुनिए-

(a) 1 एवं 2
(b) 2 एवं 3
(c) 3 एवं 4
(d) 2 एवं 4
(e) 1 एवं 3

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2013]

 

27. रज्जुक थे-

(a) चोल राज्य में व्यापारी
(b) मौर्य शासन में अधिकारी
(c) गुप्त साम्राज्य में सामंत वर्ग
(d) शक सेना में अधिकारी

[U.P.P.C.S. (Pre) 1996]

 

28. सार्थवाह किसे कहते थे?

(a) दलालों को
(b) व्यापारियों के काफिले को
(c) महाजनों को
(d) तीर्थयात्रियों को

[U.P.P.C.S. (Spl.) (Mains) 2008]

 

29.निम्नलिखित में से कौन-सा अधिकारी मौर्य प्रशासन का भाग नहीं था?

(a) अग्रहारिक
(b) युक्त
(c) प्रादेशिक
(d) रज्जुक

[R.A.S./R.T.S. (Pre) (Re-Exam) 2013]

 

30. सारनाथ स्तंभ का निर्माण किया था-

(a) हर्षवर्धन ने
(b) अशोक ने
(c) गौतम बुद्ध ने
(d) कनिष्क ने

[U.P. Lower Sub. (Spl.) Pre-2008]

 

31. निम्नलिखित में से किसे सर्वश्रेष्ठ स्तूप मानते हैं?

(a) अमरावती
(b) भरहुत
(c) सांची
(d) सारनाथ

[U.P.P.C.S. (Mains) 2008]

 

32. विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल सांची का प्राचीन नाम यह भी था-

(a) कोकणाम
(c) बेसनगरी
(b) वैत्रवती
(d) दशपुर

[M.P.P.C.S. (Pre) 2020]

 

33. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

सूची-1 (स्थान) सूची-II  ( स्मारक / भग्नावशेष)
A. कौशाम्बी 1. धमेख स्तूप
B. कुशीनगर 2. घोषिताराम मठ
C. सारनाथ 3. रानाभर स्तूप
D. श्रावस्ती  4. सहेत – महेत

कूट:
A B C D

(a) 2 1 3 4
(b) 4 3 2 1
(c) 2 3 1 4
(d) 4 2 1 3

[U.P.P.C.S. (Mains) 2010]

 

34. तीर्थयात्रा के समय सम्राट अशोक निम्नलिखित स्थानों पर गए उन्होंने किस मार्ग का अनुगमन किया?

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-
1. गया
2. कपिलवस्तु
3. कुशीनगर
4. लुम्बिनी
5. सारनाथ
6. आवरती
कूट:

(a) 1, 2, 3, 4, 5 तथा 6
(b) 1, 3, 4, 2, 5 तथा 6
(c) 4, 5, 6, 3, 2 तथा 1
(d) 4, 2, 1, 5, 3 तथा 6

[U.P.P.C.S. (Pre) 1999]

 

35. अशोक के शिलालेखों (Inscriptions) में प्रयुक्त भाषा है-

(a) संस्कृत
(b) प्राकृत
(c) पाली
(d) हिंदी

[44- B.P.S.C. (Pre) 2000]

 

36. ब्राह्मी लिपि का प्रथम उद्घाचन किस पर उत्कीर्ण अक्षरों से किया गया?

(a) पत्थर की पट्टियों पर
(b) मुहरों पर
(c) स्तंभों पर
(d) सिक्कों पर

[U.P.P.C.S. (Mains) 2008]

 

37.मौर्य साम्राज्य के पेशावर के निकट उत्तर-पश्चिम भाग में अशोक के शिलालेख थे-

(a) ब्रह्मी लिपि में
(b) आरमेइक लिपि में
(c) देवनागरी लिपि में
(d) खरोष्ठी लिपि में

[Jharkhand P.C.S. (Pre) 2021]

 

38.वह स्थान जहां प्राक् अशोक ब्राह्मी लिपि का पता चला है: –

(a) नागार्जुनकोंडा
(b) अनुराधापुर
(c) ब्रह्मगिरि
(d) मास्की

[U.P. P.C.S. (SpL) (Pre) 2008]

 

39.प्राचीन भारत में निम्नलिखित में से कौन-सी एक लिपि दाई ओर से बाई ओर लिखी जाती थी?

(a) ब्राह्मी
(b) नंदनागरी
(c) शारदा
(d) खरोष्ठी

[I.A.S. (Pre) 1997]

 

40. अशोक का अपने शिलालेखों में सामान्यतः जिस नाम से उल्लेख हुआ है, वह है-

(a) चक्रवर्ती
(b) धर्मदेव
(c) धर्मकीर्ति
(d) प्रियदर्शी

[I.A.S. (Pre) 1995]

 

41. निम्नलिखित वक्तव्यों में कौन-सा एक वक्तव्य अशोक के प्रस्तर स्तंभों के बारे में गलत है?

(a) इन पर बढ़िया पॉलिश है।
(b) ये अखंड हैं।
(c) स्तंभों का शेपट शुंडाकार है।
(d) ये स्थापत्य संरचना के भाग हैं।

[I.A.S. (Pre) 1997]

 

42. निम्नलिखित में से किस उभारदार मूर्तिशिल्प (रिलीफ स्कल्प्चर) शिलालेख में अशोक के प्रस्तर रूप चित्र के साथ ‘राज्यो अशोक’ ( राजा अशोक) उल्लिखित है ?

(a) कंगनहल्ली
(c) शाहबाजगदी
(b) सांची
(d) सोहगौरा

[I.A.S. (Pre) 2019]

 

43. निम्नलिखित में से किस एक अभिलेख में अशोक के व्यक्तिगत नाम का उल्लेख मिलता है?

(a) कालसी
(b) रुम्मिनदेई
(c) विशिष्ट कलिंग राजादेश
(d) मास्की

[I.A.S. (Pre) 1997]

 

44. अशोक का रुम्मिनदेई स्तंभ संबंधित है-

(a) बुद्ध के जन्म से
(b) बुद्ध के ज्ञान-प्राप्ति से
(c) बुद्ध के प्रथम उपदेश से
(d) बुद्ध के शरीर त्याग से

[U.P.P.C.S.(Spl.) (Mains) 2008]

 

45. गुर्जरा लघु शिलालेख, जिसमें अशोक का नामोल्लेख किया गया है, कहां स्थित है?

(a) उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में
(b) मध्य प्रदेश के दतिया जिले में
(c) राजस्थान के जयपुर जिले में
(d) बिहार के चंपारन जिले में

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2008]

 

46. केवल वह स्तंभ जिसमें अशोक ने स्वयं को मगध का सम्राट बताया

(a) मास्की का लघु स्तंभ
(b) रुम्मिनदेई स्तंभ
(c) क्वीन स्तंभ
(d) भानू स्तंभ

[39h B.P.S.C. (Pre) 1994]

 

47. कालसी प्रसिद्ध है-

(a) बौद्ध चैत्यों हेतु
(b) फारसी सिक्कों के कारण
(c) अशोक के शिलालेख के कारण
(d) गुप्तकालीन मंदिरों हेतु

[U.P. Lower Sub. (Spl.) (Pre) 2008]

 

48. निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए-

अशोक के प्रमुख शिलालेखों के स्थान  वह स्थान जिस राज्य में हैं

1. धौली  ओडिशा
2. एरंगुडी  आंध्र प्रदेश
3. जौगढ़  मध्य प्रदेश
4. कालसी  कर्नाटक

उपर्युक्त युग्मों में से कितने सही सुमेलित हैं?

(a) केवल एक युग्म
(b) केवल दो युग्म
(c) केवल तीन युग्म
(d) सभी चारों युग्म

[I.A.S. (Pre) 2022]

 

49.निम्नलिखित में से अशोक का कौन-सा शिलालेख धार्मिक संश्लेषण (समन्वय) के बारे में कहता है ?

(a) बारहवां शिलालेख
(b) द्वितीय शिलालेख
(c) ग्यारहवां शिलालेख
(d) तेरहवां शिलालेख

[U.P. P.C.S. (Pre) 2022]

 

50.कलिंग युद्ध की विजय तथा क्षतियों का वर्णन अशोक के किस शिलालेख (Rock Edict) में है ?

(a) शिलालेख I
(b) शिलालेख II
(c) शिलालेख XII
(d) शिलालेख XIII

[I.A.S. (Pre) 1998]

 

51.किस अभिलेख में कलिंग विजय का वर्णन है ?

(a) मास्की अभिलेख
(b) रुद्रदामन अभिलेख
(c) जूनागढ़ अभिलेख
(d) हाथीगुम्फा अभिलेख
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक

[66th B.P.S.C. Re-Exam (Pre) 2020]

 

52. अशोक के निम्न अभिलेखों में से पूर्णरूपेण धार्मिक सहिष्णुता के प्रति समर्पित कौन-सा अभिलेख है ?

(a) शिलालेख XIII
(b) शिलालेख XII
(c) स्तंभलेख VII
(d) भाब्रू लघु शिलालेख

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2008]

 

53.अशोक के जो प्रमुख शिलालेख (Rock Edicts) संगम राज्य के विषय में हमें बताते हैं, उनमें सम्मिलित हैं-

(a) I और X शिलालेख
(b) I और XI शिलालेख
(c) II और XIII शिलालेख
(d) II और XIV शिलालेख

[I.A.S. (Pre) 1998]

 

54. टालेमी फिलाडेल्फस, जिसके साथ अशोक के राजनय संबंध थे, कहां का शासक था ?

(a) साइसेन
(b) मिस्र
(e) मकदूनिया
(d) सीरिया

[U.P. U.D.A./L.D.A. (Pre) 2006]

 

55.अशोक के ‘धम्म’ का मूल संदेश क्या है?

(a) राजा के प्रति वफादारी
(b) शांति एवं अहिंसा
(c) बड़ों का सम्मान
(d) धार्मिक सहनशीलता
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक

[63 B.P.S.C. (Pre) 2017]

 

56.निम्न में से अशोक के किस अभिलेख में पारंपरिक अवसरों पर पशु बलि पर रोक लगाई गई है. ऐसा लगता है कि यह पाबंदी पशुओं के वध पर थी ?

(a) शिला अभिलेख I
(b) स्तंभ अभिलेख V
(c) शिला अभिलेख IX
(d) शिला अभिलेख XI

[R.A. S. / R.T.S. (Pre) 2013]

 

57. निम्नलिखित प्राचीन भारतीय अभिलेखों में से कौन-सा एक खाद्यान्न को देश में संकटकाल में उपयोग हेतु सुरक्षित रखने के बारे में प्राचीनतम शाही आदेश है ?

(a) सोहगौरा ताम्रपत्र
(b) अशोक का रुम्मिनदेई स्तंभलेख
(c) प्रयाग प्रशस्ति
(d) चंद्र का मेहरौली स्तंभ शिलालेख

[I.A.S. (Pre) 1998]

 

58.कथन (A) अशोक ने कलिंग को मौर्य साम्राज्य में जोड़ लिया था। कारण (R) कलिंग दक्षिण भारत को जाने वाले स्थलीय एवं समुद्री मार्गों को नियंत्रित करता था।

सही उत्तर का चुनाव, नीचे दिए गए कूट के प्रयोग से करें-
कूट :

(a) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है।
(b) (A) और (R) दोनों सही है और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(e) (A) सही है. परंतु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, परंतु (R) सही है।

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2002]

 

59.कथन (A) मौर्यकालीन शासकों ने धार्मिक आधार पर भू-अनुदान नहीं दिया था।
कारण (R) भू- अनुदान के विरुद्ध कृषकों ने विद्रोह किया।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-

(a) (A) तथा (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या है।
(b) (A) तथा (R) दोनों सही है, परंतु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(c) (A) सही है, परंतु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, परंतु (R) सही है।

[U.P.P.C.S. (Spl.) (Mains) 2004]

 

60. प्रसिद्ध यूनानी राजदूत मेगस्थनीज भारत में किसके दरबार में आए थे?

(a) अशोक
(b) हर्षवर्धन
(c) चंद्रगुप्त मौर्य
(d) हेमू

[R.A.S. / R.T.S. (Pre) 1997]

 

61.मौर्य समाज का सात वर्गों में विभाजन का विशेष रूप से उल्लेख किया गया है-

(a) कौटिल्य के अर्थशास्त्र में
(b) अशोक के शिलालेखों में
(c) पुराणों में
(d) मेगस्थनीज की पुस्तक इंडिका में
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं उपर्युक्त में से एक से अधिक

[63 B.P.S.C. (Pre) 2017]

 

62. मौर्यकाल में टैक्स को छुपाने (चोरी) के लिए इनमें से क्या दण्ड दिया जाता था?

(a) मृत्युदण्ड
(b) सामानों की कुर्की जब्ती)
(c) कारावास
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

[Jharkhand P.C.S. (Pre) 2013]

 

63. वर्तमान नगरपालिका प्रशासन का कौन-सा कार्य मौर्य काल से जारी है?

(a) नाप-तौल के बांटों का निरीक्षण
(b) वस्तुओं की कीमतें निर्धारित करना
(c) जन्म एवं मृत्यु का पंजीकरण
(d) शिल्पकारों का संरक्षण

[R.A.S./R.T.S, (Pre) 1992]

 

64.मौर्य नरेशों के बारे में निम्न में से कौन-सा कथन सही है? उन्होंने विकास किया था-

A. संस्कृति, कला व साहित्य
B. सोने के सिक्के
C. प्रांतीय विभाजन
D. हिंदुकुश तक साम्राज्य

(a) केवल A
(b) केवल B
(c) केवल A, B, C
(d) केवल A, C, D

[U.P.P.C.S. (Pre) 1990]

 

65. ‘भाग’ एवं ‘बलि’ थे-

(a) सैनिक विभाग
(c) धार्मिक अनुष्ठान
(b) राजस्व के स्रोत
(d) प्रशासकीय विभाग

[U.P.P.C.S. (Pre) 1996]

 

66. मौर्य काल में भूमि कर, जो कि राज्य की आय का मुख्य स्रोत था, किस अधिकारी द्वारा एकत्रित किया जाता था ?

(a) अग्रोनोमोई
(b) शुल्काध्यक्ष
(c) सीताध्यक्ष
(d) अक्राध्यक्ष

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2010]

 

67. मौर्यकाल में ‘सीता’ से तात्पर्य है-

(a) एक देवी
(b) एक धार्मिक संप्रदाय
(c) राजकीय भूमि से प्राप्त आय
(d) ऊसर भूमि

[U.P. P.C.S. (Pre) 2013]

 

68. मौर्य मंत्रिपरिषद में निम्न में से कौन राजस्व इकट्टा करने से संबंधित था?

(a) समाहर्ता
(b) व्यमारिका
(c) अंतपाल
(d) प्रदेष्टा

[U.P. Lower Sub. (Spl.) (Pre) 2008]

 

69. निम्नलिखित में से कौन मौर्ययुगीन अधिकारी तौल-माप का प्रभारी था?

(a) पौतवाध्यक्ष
(b) पण्याध्यक्ष
(c) सीताध्यक्ष
(d) सूनाध्यक्ष

[U.P. P.C.S. (Mains) 2012]

 

70. मौर्य काल में ‘एग्रोनोमोई’ अधिकारी निम्नलिखित में से किस क्षेत्र से संबंधित थे?

(a) माप और तौल
(b) प्रशासन प्रबंधन
(c) मार्ग निर्माण
(d) राजस्व प्रबंधन

[U.P.P.C.S. (Pre) 2020]

 

71. ‘पंकोदकसन्निरोधे मौर्य प्रशासन द्वारा लिया जाने वाला जुर्माना था-

(a) पीने के पानी को गंदा करने पर
(b) सड़क पर कीचड़ फैलाने पर
(c) कूड़ा फेंकने पर
(d) मंदिर को गंदा करने पर

[R.A.S./R.T.S. (Pre) (Re-Exam) 2013]

 

72. सूची-1 को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए।

सूची-1 (अधिकारी) सूची-II (कार्य)
A. तलार 1. चुंगी का सुरक्षक
B. पट्टकोल 2. चोरी-डकैती के मुकदमे का अधिकारी
C. साहसाधिपति 3. रात्रि सुरक्षाकर्मियों का अधिकारी
D. बलाधिप 4. ग्रामीण कर वसूली करने वाला अधिकारी

कूट:
A B C D

(a) 2 1 4 3
(b) 3 4 2 1
(c) 1 2 3 4
(d) 4 3 1 2

[U.P. P.C.S. (Pre) 2022]

 

73. मौर्य काल में शिक्षा का सर्वाधिक प्रसिद्ध केंद्र था-

(a) वैशाली
(b) नालंदा
(c) तक्षशिला
(d) उज्जैन

[47 B.P.S.C. (Pre) 2005, Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2010]

 

74. कौटिल्य के ‘अर्थशास्त्र’ के अनुसार, मौर्यकालीन न्याय व्यवस्था में निम्नलिखित न्यायालय अस्तित्व में थे-

(1) धर्ममहामात्र
(2) धर्मस्थीय
(3) रज्जुक
(4) कंटकशोधन

सही उत्तर चुनिए-

(a) 1 एवं 2
(b) 2 एवं 3
(c) 1 एवं 3
(d) 2 एवं 4
(e) 1 एवं 4

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2014]

 

75. भारत के सांस्कृतिक इतिहास के संदर्भ में इतिवृत्तों, राजवंशीय इतिहासों तथा वीरगाथाओं को कंठस्थ करना निम्नलिखित में किसका व्यवसाय था ?

(a) श्रमण
(b) परिब्राजक
(c) अग्रहारिक
(d) मागध

[I.A.S (Pre) 2016]

 

76.गांवों के शासन को स्वायत्तशासी पंचायतों के माध्यम से संचालित करने की व्यवस्था का सूत्रपात किसने किया?

(a) कुषाणों ने
(b) द्रविड़ों ने
(c) आर्यों ने
(d) मौर्यो ने

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 1997]

 

77. प्राचीन भारत के निम्नलिखित ग्रंथों में से किसमें पति द्वारा परित्यक्त पत्नी के लिए विवाह विच्छेद की अनुमति दी गई है ?

(a) कामसूत्र
(b) मानवधर्मशास्त्र
(c) शुक्र नीतिसार
(d) अर्थशास्त्र

[I.A.S. (Pre) 1996]

 

78. निम्नलिखित में से किसमें पुनर्विवाह वर्जित (Prohibits) है?

(a) जातक
(b) मनुस्मृति
(c) याज्ञवल्क्य
(d) अर्थशास्त्र

[U.P. U.D.A./L.D.A. (Pre) 2002 U.P.P.C.S. (Pre) 2003]

 

79. विदेशियों को भारतीय समाज में मनु द्वारा दिया गया सामाजिक स्तर था-

(a) क्षत्रियों का
(c) वैश्यों का
(b) व्रात्य क्षत्रियों का
(d) शूद्रों का

[U.P.P.S.C. (R.L.) 2014]

 

80. निम्नलिखित व्यक्ति भारत में किसी-न-किसी समय आए-

1. फाह्यान
2. इत्सिंग
3. मेगस्थनीज
4. बेनसांग

उनके आगमन का सही कालानुक्रम है-

(a) 3, 1, 2, 4
(b) 3, 1, 4, 2
(c) 1, 3, 2, 4
(d) 1, 3, 4, 2

[I.A.S.(Pre) 1999]

 

81. सूची-1 को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-

सूची-I  सूची-II
A. चंद्रगुप्त 1. पियदसि
B. बिंदुसार 2. सैंड्रोकोट्टस
C. अशोक  3. अमित्रघात
D. चाणक्य  4. विष्णुगुप्त

कूट :
A B C D

(a) 2 3 4 1
(b) 1 3 2 4
(c) 2 3 1 4
(d) 3 4 2 1

[U.P. U.D.A./L.D.A. (Pre) 2001]

 

82. अंतिम मौर्य सम्राट था ?

(a) जालौक
(c) नंदी वर्धन
(b) अवंति वर्मा
(d) बृहद्रथ

[48th to 52 B.P.S.C. (Pre) 2008]

 

83. निम्न कथनों पर विचार कीजिए-

1. अंतिम मौर्य शासक बृहद्रथ की हत्या उसके प्रधान सेनापति पुष्यमित्र शुंग ने की थी।
2. अंतिम शुंग राजा देवभूति की हत्या उसके ब्राह्मण मंत्री वासुदेव कण्व ने की और उसने राजसिंहासन हथिया लिया।
3. आंध्र ने कण्व राजवंश के अंतिम शासक को पद वंचित किया था।

इन कथनों में से कौन-सा/से सही है/है?

(a) 1 और 2
(b) केवल 2
(c) केवल 3
(d) 1, 2 और 3

[I.A.S. (Pre) 2003]

 

84. मौर्य काल में प्रणयम था-

(a) आपातकालीन कर
(b) प्रेम विवाह
(c) भूमि अनुदान
(d) भूमिकर

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2021]

 

85. ईस्वी सन के पूर्व की कुछ शताब्दियों में निम्नलिखित में से किन शासकों ने गिरनार क्षेत्र में जल संसाधन व्यवस्था की ओर ध्यान दिया ?

1. महापद्मनंद
2. चंद्रगुप्त मौर्य
3. अशोक
4. रुद्रदामन

नीचे के कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-

(a) 1, 2
(b) 2, 3
(c) 3,4
(d) 2, 3, 4

[U.P. U.D.A./L.D.A. (Pre) 2006]

 

86. निम्नलिखित अभिलेखों में से किसमें अशोक का अभिलेख भी पाया गया है?

(a) महाक्षत्रप रुद्रदामन का जूनागढ़ अभिलेख
(b) गौतमीपुत्र शातकर्णि से संबंधित नासिक प्रशस्ति
(c) खारवेल का हाथीगुम्फा अभिलेख
(d) उपर्युक्त में से किसी में नहीं।

[U.P.P.C.S (Mains) 2016]

 

87. बराबर पहाड़ी की गुफाओं के विषय में निम्न में से कौन एक सही नहीं है?

(a) बराबर पहाड़ी पर कुल चार गुफाएं हैं।
(b) तीन गुफाओं की दीवार पर अशोक के अभिलेख उत्कीर्ण हैं।
(c) ये अभिलेख इन गुफाओं को आजीविकाओं को समर्पित होने का उल्लेख करते हैं।
(d) ये अभिलेख ईसा पूर्व छठीं शताब्दी के हैं।

[U.P.P.C.S. (Pre) 2017]

 

88. मौर्यकालीन मूर्तियों में, मणिभद्र (यक्ष ) नाम से अंकित मूर्ति किस स्थान से प्राप्त हुई है?

(a) झींग-का-नगरा
(b) नोह ग्राम
(c) बेसनगर
(d) परखम

[R.A.S./R.T.S (Pre) 2021]

 

89. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सही सुमेलित है ?

1. लोथल    एन्सिएंट डॉकयार्ड
2. सारनाथ  फर्स्ट सरमन ऑफ बुद्ध
3. राजगिरि  लॉयन कैपिटल ऑफ अशोक
4. नालंदा  ग्रेट सीट ऑफ बुद्धिस्ट लर्निंग

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-

(a) 1,2,3,4
(b) 3 तथा 4
(c) 1, 2 तथा 4
(d) 1 तथा 2

[U.P.P.C.S. (Spl.) (Mains) 2004]

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.