पत्रिकाएं, पुस्तकें और उनके लेखक – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

1. 1809 में, राजा राममोहन राय ने अपनी प्रसिद्ध पुस्तक ‘गिफ्ट टू मोनोथिस्ट’ निम्नलिखित में से किस भाषा में लिखा था?

(a) अंग्रेजी
(b) उर्दू
(c) फारसी
(d) बंगाली

[U.P.R.O/A.R.O (Mains) 2021]

 

2. निम्नलिखित युग्मों में से कौन सही सुमेलित है?

(a) अबुल कलाम आजाद हिंद स्वराज
(b) एनी बेसेंट न्यू इंडिया
(c) बाल गंगाधर तिलक कॉमनवील
(d) महात्मा गांधी इंडिया विन्स फ्रीडम

[U.P. P.C.S. (Spl.) (Mains) 2004]

 

3. ‘बापू माई मदर’ शीर्षक संस्मरण किसने लिखा था?

(a) बी.आर. नंदा
(b) राजकुमारी अमृत कौर
(c) महादेव देसाई
(d) मनुबहन

[U.P.P.C.S. (Mains) 2013]

 

4. ‘इंडिया विन्स फ्रीडम’ पुस्तक आत्मकथा है- 

(a) डॉ. राजेंद्र प्रसाद की
(b) जवाहरलाल नेहरू की
(c) मौलाना अबुल कलाम आजाद की
(d) हुमायूं कबीर की

[U.P. U.D.A./L.D.A. (Pre) 2013]

 

5. ‘गीता रहस्य’ नामक ग्रंथ किसके द्वारा लिखा गया?

(a) महात्मा गांधी
(b) बाल गंगाधर तिलक
(c) विनोबा भावे
(d) गोपाल कृष्ण गोखले

[I.A.S. (Pre) 2005 M.P. P.C.S. (Pre) 2005]

 

6. निम्नलिखित में से कौन-सी पुस्तक तिलक ने लिखी है?

(a) इंडिया इन ट्रांजिशन
(b) गौता रहस्य
(c) गोखले माई पॉलिटिकल गुरु
(d) डिस्कवरी ऑफ इंडिया

[53 to 55 B.P.S.C. (Pre) 2011]

 

7. अरविंद घोष ने लिखा था-

(a) एक्स्ट्रीमिस्ट मूवमेंट
(b) मॉडरेट मूवमेंट
(c) केसरी
(d) द लाइफ डिवाइन

[U.P. Lower Sub. (Spl.) (Pre) 2008]

 

8. 19वीं शताब्दी का प्रथम इतिहासकार जिसने राजस्थान की सामंतवादी व्यवस्था के बारे में लिखा, वह कौन था?

(a) कर्नल जेम्स टॉड
(b) डॉ. एल.पी. टैसीटोरी
(c) जॉर्ज ब्रियर्सन
(d) जॉन थॉमस

[R.A.S/R.T.S. (Pre) 2010]

 

9. अस्पृश्य समुदाय के लोगों को लक्षित कर, प्रथम मासिक पत्रिका विटाल-विध्वंसक किसके द्वारा प्रकाशित की गई थी?

(a) गोपाल बाबा वलंगकर
(b) ज्योतिबा फुले
(c) मोहनदास करमचंद गांधी
(d) भीमराव रामजी अम्बेडकर

[I.A.S. (Pre) 2020]

 

10. निम्नलिखित में से कौन सही सुमेलित नहीं है?

(a) अनहैप्पी इंडिया    –   बाल गंगाधर तिलक
(b) दुर्गेश नंदिनी       –  बंकिमचंद्र चटर्जी
(c) इंडिया विन्स फ्रीडम   –  अबुल कलाम आजाद
(d) पावर्टी एंड अन-ब्रिटिश रूल इन इंडिया    –   दादाभाई नौरोजी

[U.P. P.C.S. (Mains) 2009]

 

11. निम्नलिखित में से कौन ‘पॉवर्टी एंड अन-ब्रिटिश रूल इन इंडिया’ का लेखक है?

(a) ओर.सी. दत्त
(b) हेनरी कॉटन
(c) महात्मा गांधी
(d) दादाभाई नौरोजी

[U.P.P.C.S (Mains) 2016]

 

12. निम्नलिखित में से कौन-सा सही सुमेलित नहीं है?

(a) लैरी कॉलिंस एंड डोमिनिक लेपियरे     –  फ्रीडम एट मिडनाइट
(b) दुर्गा दास     –   इंडिया फ्रॉम कर्जन टू नेहरू एंड आपटर
(c) के.के. अजीज   –   दी मैन हू डिवाइडेड इंडिया
(d) मौलाना अबुल कलाम आजाद   –  इंडिया विन्स फ्रीडम

[U.P. P.C.S. (Pre) 2010]

 

13. ‘दी मैन हू, डिवाइडेड इंडिया’ पुस्तक के लेखक थे-

(a) मौलाना अबुल कलाम आजाद
(b) डॉ. राजेंद्र प्रसाद
(c) रफीक जकारिया
(d) लैरी कॉलिंस और डोमिनिक लेपियर

[U.P.P.C.S. (Pre) 2014]

 

14. निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए-

A. इंडिया विन्स फ्रीडम 1. सुनील गावस्कर
B. रन्स एंड रुइन्स   2. अबुल कलाम आजाद
C. यंग इंडिया  3. महात्मा गांधी
D. न्यू इंडिया  4. एनी बेसेंट

(a) A-2, B-1, C-3, D-4
(b) A-2, B-1, C-4, D-1
(c) A-3, B-2, C-1, D-4
(d) A-4, B-2, C-3, D-1

[U.P. P.C.S. (Pre) 1992]

 

15. सूची 1 को सूची II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

सूची – I (पुस्तक)      सूची-II (लेखक)
A. दि स्टोरी ऑफ गाय डिपोटॅशना      1. सुरेंद्रनाथ बनर्जी
B. गीता रहस्य      2. मौलाना अबुल कलाम आजाद
C. ए नेशन इन मेकिंग  3. लाला लाजपत राय
D. इंडिया विन्स फ्रीडम   4. बाल गंगाधर तिलक

कूट :

   A, B, C, D
(a) 3, 4, 1, 2
(b) 4, 2, 1, 3
(c) 2, 4, 1, 3
(d) 4, 3, 2, 1

[U.P. P.C.S. (Pre) 2020]

 

16. निम्नलिखित युग्मों में से कौन-सा एक सही सुमेलित नहीं है?

संपादक/लेखक  –  अखबार/पत्रिका/पुस्तक
(a) अरबिंदो घोष  –  वंदे मातरम
(b) गोपाल कृष्ण गोखले  –  सत्याग्रह
(c) एनी बेसेंट  –  न्यू इंडिया
(d) महात्मा गांधी  –  दंग इंडिया

[U.P. R.O/A.R.O. (Mains) 2016]

 

17. निम्नलिखित में से कौन एक सुमेलित है?

      लेखक                              पुस्तकें

(a) वैलेंटाइन शिरोल  –  दि इंडियन स्ट्रगल
(b) रफीक जकारिया    –  दि मैन हू डिवाइडेड इंडिया
(c) सुभाष चंद्र बोस    –  इंडियन अनरेस्ट
(d) वी.डी. सावरकर    –  अनहेप्पी इंडिया

[U.P. Lower Sub. (Spl.) (Pre) 2003, U.P. Lower Sub. (Pre) 2002]

 

18. ‘इंडियन अनरेस्ट’ का लेखक कौन था?

(a) दादाभाई नौरोजी
(b) एनी बेसेंट
(c) लाला लाजपत राय
(d) वैलेंटाइन शिरोल

[39th B.P.S.C. (Pre) 1994]

 

19. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए-

सूची-I  सूची-II
A. सुरेंद्रनाथ बनर्जी     1. हिंद स्वराज
B. एम. के. गांधी    2. दि इंडियन स्ट्रगल
C. सुभाष चंद्र बोस    3. ऑटोबायोग्राफिकल राइटिंग्स (आत्म-चरितात्मक रचनाएं)
D. लाला लाजपत राय      4. ए नेशन इन दि मेकिंग

(a) A-4, B-1, C-3, D-2
(b) A-1, B-4, C-3, D-2
(c) A-1, B-4, C-2, D-3
(d) A-4, B-1, C-2, D-3

[I.A.S. (Pre) 1996]

 

20. ‘ए नेशन इन द मेकिंग’ नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं?

(a) राममोहन राय
(b) सुरेंद्रनाथ बनर्जी
(c) बी.जी. तिलक
(d) एस.सी. बोस

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2009]

 

21. निम्नलिखित युग्मों में कौन-सा सुमेलित नहीं है?

(a) जवाहरलाल नेहरू  –  हिंद स्वराज
(b) मौलाना अबुल कलाम आजाद   –  इंडिया विन्स फ्रीडम
(c) सुभाष चंद्र बोस  –  इंडियन स्ट्रगल
(d) लाला लाजपत राय  –  अनहेणी इंडिया

[U.P. P.C.S. (Mains) 2007]

 

22. ‘अनहैप्पी इंडिया’ पुस्तक के लेखक कौन है?

(a) बाल गंगाधर तिलक
(b) एनी बेसेंट
(c) लाला लाजपत राय
(d) ए.ओ. हाम
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं उपर्युक्त में से एक से अधिक

[67 B.P.S.C. (Pre) 2021]

 

23. भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन पर ‘इंडियन स्ट्रगल’ नामक पुस्तक लिखी गई थी-

(a) सुभाष चंद्र बोस द्वारा
(b) पट्टाभि सीतारमैया द्वारा
(c) जवाहरलाल नेहरू द्वारा
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

[U.P. P.C.S. (Pre) 2000, UP. P.C.S. (Pre) 2007]

 

24. 1929 में महात्मा गांधी ने किस स्थान पर अनासक्ति योग के अनुवाद का कार्य पूर्ण किया?

(a) कौसानी
(b) अल्गोड़ा
(c) नैनीताल
(d) रानीखेत

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2021]

 

25. निम्नलिखित युग्मों में से कौन-सा सही सुमेलित नहीं है?

(a) वी.डी. सावरकर  –  दि इंडियन वार ऑफ इंडिपेंडेंस
(b) आर.सी. मजूमदार रिवोल्ट  –  दि सेपॉय म्यूटिनी एंड द ऑफ 1857
(c) राधाकमल मुखर्जी  –  अवध इन रिवोल्ट (1857-1858)
(d) एस.बी. चौधरी  –  सिविल रिबेलियन इन दि इंडियन म्यूटिनीज (1857-1859)

[U.P.R.O./A.R.O. (Pre) 2016]

 

26. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए और नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए –

सूची-I (लेखक)        सूची-II (पुस्तक का शीर्षक)
A. वी.डी. सावरकर    1. दि ग्रेट रिवेलियन
B. आर.सी. मजूमदार  2. दि इंडियन वार ऑफ इंडिपेंडेंस
C. एस.बी. चौधरी  3. दि सिपॉय म्यूटिनी एंड द रिवोल्ट ऑफ 1857
D. अशोक मेहता 4. सिविल रिबेलियन इन दि इंडियन म्यूटिनीज (1857-59)

कूट :

A, B, C, D
(a) 2, 3, 4, 1
(b ) 2, 3, 1, 4
(c) 3, 2, 4, 1
(d) 3, 1, 2, 4

[U.P. R.O./A.R.O. (Mains) 2017]

 

27. निम्न में से कौन सही सुमेलित है?

(a) ऐलान-ए-हक   –  विपिन चंद्र पाल
(b) अल-हिलाल   –  डॉ. जाकिर हुसैन
(c) तहजीब-उल-एखलाक   –  सर सैयद अहमद खां
(d) युगांतर   –  अरबिंद घोष

[U.P. P.C.S. (Pre) 2000]

 

28. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सुमेलित है?

(a) सुभाष चंद्र बोस  –  टूवर्ड्स स्ट्रगल
(b) ह्यूग टोये  –  स्प्रिंगिंग टाइगर
(c) लुई फिशर  –  अमेरिकन विटनेस टूइंडियाज पार्टीशंस
(d) अबुल कलाम आजाद  –  इंडिया डिवाइडेड

[U.P. P.C.S. (Mains) 2006]

 

29. ‘स्प्रिंगिंग टाइगर’ पुस्तक जीवनी है-

(a) भगत सिंह की
(b) सुभाष चंद्र बोस की
(c) चंद्रशेखर आजाद की
(d) रामप्रसाद बिस्मिल की

[U.P. R.O./A.R.O. (Pre) 2013]

 

30. ‘स्प्रिंगिंग टाइगर’ पुस्तक किसके द्वारा लिखी गई थी?

(a) ह्यूग टॉय
(b) लुई फिशर
(c) वेब मिलर
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

[U.P.P.C.S. (Mains) 2011]

 

31. निम्नलिखित में से कौन सही सुमेलित है?

(a) भगत सिंह  –  एन इंट्रोडक्शन टू दि ड्रीमलैंड
(b) सुभाष चंद्र बोस  –  बंदी जीवन
(c) शचींद्रनाथ सान्याल  –  इंडियन स्ट्रगल
(d) भगवती चरण वोहरा  –  मैं अनीश्वरवादी क्यों हूं

[U.P.P.C.S. (Mains) 2013]

 

32. निम्नलिखित में से कौन एक सही सुमेलित नहीं है?

(a) भगत सिंह  –  भारतीय समाजशास्त्री
(b) शचींद्रनाथ सान्याल  –  बंदी जीवन
(c) लाला रामसरन दास  –  दि ड्रीमलैंड
(d) भगवती बरण वोहरा   – दि फिलॉसफी ऑफ बम

[U.P.P.C.S. (Pre) 2014]

 

33. ‘अनाइहिलेशन ऑफ कास्ट’ का लेखक कौन है?

(a) ज्योतिराव फुले
(b) डॉ.बी.आर. अम्बेडकर
(c) कांशीराम
(d) राममोहन राय

[U.P.P.C.S (Pre) 2016]

 

34. निम्नलिखित में से कौन एक युग्म सुमेलित है?

(a) दुर्गा दास          – दि लाइफ ऑफ महात्मा गांधी
(b) लुई फिशर       –  इंडिया फ्रॉम कर्जन टू नेहरू एंड आफ्टर
(c) फ्रैंक मोरेस       –  जवाहरलाल नेहरू-ए बायोग्राफी
(d) मौलाना अबुल   –  कलाम आज़ाद इंडिया डिवाइडेड

[U.P.P.C.S (Pre) 2011]

 

35. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सही सुमेलित नहीं है?

(a) एस.सी. बोस  –  इंडियन स्ट्रगल
(b) दादाभाई नौरोजी  –  पॉवर्टी एंड अनब्रिटिश रूल इन इंडिया
(c) राजेंद्र प्रसाद  –  इंडिया डिवाइडेड
(d) फ्रैंक मोरेस    –  इंडिया फ्रॉम कर्जन टू नेहरू एंड आफ्टर

[U.P.P.C.S. (Pre) 2014]

 

36. निम्नलिखित में से कौन एक सही सुमेलित है?

(a) लाजपत राय     –   पॉवर्टी एंड अनब्रिटिश रूल इन इंडिया
(b) दादाभाई नौरोजी   –   अनहैप्पी इंडिया
(c) रफीक जकारिया    –   दि मैन हू डिवाइडेड इंडिया
(d) सुभाष चंद्र बोस    –   गिल्टी मेन ऑफ इंडियाज़ पार्टीशन

[U.P. U.D.A./L.D.A. (Pre) 2010, U.P. Lower Sub. (Pre) 2013]

 

37. पुस्तक पॉवर्टी एंड अन-ब्रिटिश रूल इन इंडिया किसने लिखी?

(a) आर.सी. दत्त
(b) दादाभाई नौरोजी
(c) बिपिन चंद्र पाल
(d) लाजपत राय
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं उपर्युक्त में से एक से अधिक

[64 BPSC (Pre) 2018]

 

38. ‘गिल्टी मेन ऑफ इंडियाज पार्टीशन’ पुस्तक किसने लिखी है?

(a) जवाहरलाल नेहरू
(b) डॉ. राम मनोहर लोहिया
(c) मौलाना अबुल कलाम आजाद
(d) सरोजिनी नायडू

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2003]

 

39. सूची-I को सूची-II से सुमेलित करें तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए –

सूची-I (समाचार-पत्र)  सूची-II (प्रकाशक)
A. बंगाली  1. जोगेन्द्र नाथ बोस
B. बंगवासी 2. अरविंद घोष
C. वंदे मातरम्    3. सुरेंद्रनाथ बनर्जी
D. अमृत बाजार पत्रिका 4. मोतीलाल घोष    

कूट :

   A, B, C, D
(a) 2, 1, 3, 4
(b) 3, 1, 2, 4
(c) 3, 4, 2, 1
(d) 4, 3, 2, 1

[U.P. R.O/A.R.O. (Mains) 2017]

 

40. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सुमेलित नहीं है?

(a) लाहौर प्रस्ताव फज्ल-उल-हक
(b) पीरपुर रिपोर्ट राज मोहम्मद मेंहदी
(c) जनता की योजना विनोबा भावे
(d) गाधियन प्लान एस.एन. अग्रवाल

[U.P. R.O/A.R.O. (Mains) 2017]

 

41. निम्नलिखित में से कौन सही सुमेलित है?

(a) विलियम वेडरर्न    –  दी ग्रेट डिवाइड
(b) जवाहरलाल नेहरू    –  हिंद स्वराज
(c) राम मनोहर लोहिया    –  दी गिल्टी मेन ऑफ इंडियाज पार्टीशन
(d) महात्मा गांधी      –       ग्लिम्प्सेज ऑफ दि वर्ल्ड हिस्ट्री

[U.P.P.C.S. (Mains) 2013]

 

42. सूची- को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर चुनिए-

सूची-I (लेखक) सूची-II (कृतियां)
A. बंकिमचंद्र चटर्जी  1. आनंदमठ
B. माइकेल मधुसूदन दत्त  2. कैप्टिव लेडी
C. रवींद्रनाथ टैगोर  3. गोरा
D. सरोजिनी नायडू  4. द ब्रोकेन विंग

कूट :

   A, B, C, D

(a) 1, 2, 3, 4
(b) 2, 3, 4, 1
(c) 1, 4, 2, 3
(d) 4, 1, 3, 2

[U.P. P.C.S. (Pre) 2010]

 

43. ‘गीतांजलि’ का अंग्रेजी संस्करण प्रकाशित हुआ था-

(a) सन् 1910 में
(b) सन् 1911 में
(c) सन् 1912 में
(d) सन् 1913 में

[U.P.P.C.S. (Mains) 2014]

 

44. रवींद्रनाथ टैगोर को नोबेल पुरस्कार दिया गया था, वर्ष-

(a) 1913 में
(b) 1920 में
(c) 1922 में
(d) 1936 में

[U.P. P.C.S. (Mains) 2017]

 

45. आंध्र प्रदेश में मदनपल्ली के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है?

(a) पिंगलि वेंकैया ने यहां भारतीय राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का डिजाइन किया।
(b) पट्टाभि सीतारमैया ने यहां से आंध्र क्षेत्र में भारत छोड़ो आंदोलन का नेतृत्व किया।
(c) रवींद्रनाथ टैगोर ने यहां राष्ट्रगान का बांग्ला से अंग्रेजी में अनुवाद किया।
(d) मैडम ब्लावत्स्की तथा कर्नल ऑलकाट ने सबसे पहले यहां थियोसोफिकल सोसाइटी का मुख्यालय स्थापित किया।

[I.A.S. (Pre) 2021]

 

46. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए-

सूची-I (लेखक) सूची-II (पुस्तक)
A. महात्मा गांधी    1. इंडिया डिवाइडेड
B. राम मनोहर लोहिया 2. इंडिया विन्स फ्रीडम
C. डॉ. राजेंद्र प्रसाद    3. हिंद स्वराज
D. अबुल कलाम आजाद 4. दि द्वील ऑफ हिस्ट्री

कूट :

(a) A-1, B-3, C-4, D-2
(b) A-4, B-3, C-2, D-1
(c) A-3, B-4, C-1, D-2
(d) A-2, B-3, C-4, D-1

[U.P. P.C.S. (Pre) 2001]

 

47. ‘हिंद स्वराज’ किसने लिखा है?

(a) बाल गंगाधर तिलक
(b) विनोबा भावे
(c) चंद्रशेखर आजाद
(d) महात्मा गांधी

[M.P. P.C.S. (Pre) 2000, U.P.P.C.S. (Mains) 2003]

 

48. पुस्तक ‘इंडिया विन्स फ्रीडम’ के लेखक हैं-

(a) ए.के. आजाद
(b) एम.के. गांधी
(c) एम.ए. अंसारी
(d) सरोजिनी नायडू

[U.P.R.O./A.R.O. (Mains) 2014]

 

49. इंडिया फॉर इंडियंस किताब किसने लिखी?

(a) सी. आर. दास
(b) एम.जी. रानाडे
(c) वी.डी. सावरकर
(d) एस.एन. बनर्जी
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं। उपर्युक्त में से एक से अधिक

[65th B.P.S.C. (Pre) 2019]

 

50. महात्मा गांधी ने अपनी निम्न पुस्तकों में से किसमें ब्रिटिश पार्लियामेंट को ‘वांझ और वेश्या’ कहा है?

(a) सर्वोदय अथवा यूनिवर्सल डॉन
(b) एन ऑटोबायोग्राफी और दि स्टोरी ऑफ माई एक्सपेरिमेंट विद टूथ
(c) हिंद स्वराज
(d) दि स्टोरी ऑफ ए सत्याग्रही

[U.P.P.C.S. (Pre) 2014]

 

51. ‘गोखले माई पॉलिटिकल गुरु’ पुस्तक किसने लिखी है?

(a) एम.ए. जिन्ना ने
(b) एम.के. गांधी ने
(c) शौकत अली ने
(d) सी.आर. दास ने

[U.P. Lower Suh. (Mains) 2013]

 

52. सूची-I का सूची-II से सुमेल कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए-

सूची-I (लेखक)  सूची-II (पुस्तक)
A. राजेंद्र प्रसाद  1. नेशन इन मेकिंग
B. दिलीप मुखर्जी 2. इंडिया डिवाइडेड
C. एस.एन. बनर्जी 3. माई एक्सपेरिमेंट विद टुथ
D. महात्मा गांधी 4. टेररिस्ट

कूट:

   A, B, C, D
(a) 1, 2, 4, 3
(b) 1, 4, 2, 3
(c) 2, 4, 1, 3
(d) 2, 4, 3, 1

[U.P. P.C.S. (Mains) 2003]

 

53. निम्नलिखित युग्मों में से कौन सही सुमेलित है?

(a) डी. पी. मिश्र लिविंग एन एरा
(b) जवाहरलाल नेहरू इंडिया डिवाइडेड
(c) राजेंद्र प्रसाद भारत की खोज
(d) सुभाष चंद्र बोस फ्रीडम एट मिडनाइट

[U.P.P.C.S. (Mains) 2011]

 

54. ‘इंडिया डिवाइडेड पुस्तक के लेखक थे-

(a) मौलाना अबुल कलाम जावाद
(b) डॉ. राजेंद्रप्रसाद
(c) नरेंद्र देव
(d) आसफ अली

[UP. P.C.S (Pre) 2010]

 

55. प्रसिद्ध पुस्तक फाउंडेशन ऑफ इंडियन कल्यर’ के लेखक हैं-

(a) उद्रनाथ टैगोर
(b) श्री अरबिंदो
(c) रामाकृष्णन
(d) भगवान दास
(e) इनमें से कोई नहीं

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2015]

 

56. निम्नलिखित में से किसने ‘बहुविवाह’ नासक पुस्तक लिखी?

(a) राजा राममोहन राय
(b) ईश्वरचंद्र विद्यासागर
(c) पंडिता रमाबाई
(d) रबींद्रनाथ टैगोर

[I.A.S. (Pre) 2007]

 

57. ‘चंद्रकांता’ उपन्यास के लेखक हैं-

(a) भारतेंदु हरिश्चंद्र
(b) प्रेमचंद
(c) रबींद्रनाथ टैगोर
(d) देवकीनंदन खत्री

[M.P. P.C.S. (Pre) 1994]

 

58. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए-

सूची-I  सूची-II
A. अमृत लाल नागर 1. देवदास
B. सुमित्रानंदन पंत    2. गीत गोविंद
C. शरतचंद्र चटर्जी  3. अमृत और विष
D. जयदेव  4. चिदंबरा

कूट :

  A, B, C, D
(a) 3, 4, 1, 2
(b) 4, 3, 1, 2
(c) 4, 3, 2, 1
(d) 3, 4, 2, 1

[U.P. P.C.S. (Mains) 2003]

 

59. प्रसिद्ध पुस्तक, “दास कैपिटल” लिखी गई है-

(a) अमर्त्य सेन द्वारा
(b) कार्ल मार्क्स द्वारा
(c) गांधीजी द्वारा
(d) जवाहरलाल नेहरू द्वारा

[Uttarakhand U.D.AL.D.A. (Pre) 2007]

 

60. निम्नलिखित में से कौन एम.एन. राव की उत्प्रवासी साम्यवादी पत्रिका थी?

(a) किसान सभा
(b) नि वर्कर
(c) बैंगार्ड
(d) अनुशीलन

[I.A.S. (Pre) 1995]

 

61. निम्नलिखित पुस्तकों में से किस पुस्तक का संबंध भारत में राष्ट्रीय आंदोलन के विकास से जोड़ा जाता है?

(a) गीतांजलि
(b) आनंदमठ
(c) सत्यार्थ प्रकाश
(d) गौता रहस्य

[U.P. P.C.S. (Mains) 2005]

 

62. उपन्यास दुर्गेशनंदिनी’ के लेखक है-

(a) रबींद्रनाथ टैगोर
(c) स्वर्ण कुमारी
(b) तारकनाथ गंगोपाध्याय
(d) बकिमचंद्र चटर्जी

[43 B.P.S.C. (Pre) 1999]

 

63. राजनीति रत्नाकर वन लेखक है-

(a) चंगेश्वर
(b) विद्यापति
(c) ज्योतिरेश्वर
(d) हरिब्रद्वावेव
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपुर्यक्त में से एक से अधिक

[60 to 62 B.P.S.C. (Pre) 2016]

 

64. “किस्सा राधा कन्हैया” के लेखक कौन हैं?

(a) सैयद जागा हसन कश्मीरी
(b) नवाब वाजिद अली शाह
(c) बाबू गोपालचंद्र उर्फ गिरुवर दास
(d) पंडित प्रत्ताप नारायण मिश्र

[U.P.P.C.S. (Mains) 2017]

 

65. निम्न में से कौन-सी पुस्तक “बंगाली देशभक्ति की बाइबिल” नानी जाती है?

(a) गीतांजलि
(b) आनंदमठ
(c) देवदास
(d) गोरा

[U.P. P.C.S. (Pre) 1995]

 

66. स्वतंत्रता संग्राम के समय लिखी गई सखाराम गणेश देउस्कर की पुस्तक “देशेर कथा” के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए।

1. इस पुस्तक ने औपनिवेशिक राज्य द्वारा मस्तिष्क की सम्मोहक विजय के विरोध में चेतावनी दी।
2. इस पुस्तक ने स्वदेशी नुक्कड़ नाटकों तथा लोक गीतों को प्रेरित किया।
3. देउस्कर द्वारा ‘देश’ शब्द का प्रयोग, बंगाल क्षेत्र के विशिष्ट संदर्भ में किया गया था।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-से सही हैं?

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

[I.A.S. (Pre) 2020]

 

67. क्रांतिकारी रचना ‘चेतावनी-रा-चूंगड्या’ के रचयिता थे-

(a) श्यामजी कृष्ण वर्मा
(b) दामोदर दास राठी
(c) केसरी सिंह बारहठ
(d) राव गोपाल सिंह

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 1996]

 

68. महात्मा गांधी ने अपनी आत्मकथा मूलरूप में लिखी –

(a) हिंदी
(b) मराठी
(c) गुजराती
(d) अंग्रेजी

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2010]

 

69. ‘हिंद स्वराज’ महात्मा गांधी द्वारा लिखी गई थी-

(a) हिंदी में
(b) गुजराती में
(c) अंग्रेजी में
(d) उर्दू में

[U.P.P.C.S. (Mains) 2013]

 

70. निम्न में से किस वर्ष में एम. के. गांधी ने ‘हिंद स्वराज’ लिखी?

(a) 1908 में
(b) 1909 में
(c) 1910 में
(d) 1914 में

[U.P. Lower Sub. (Mains) 2013]

 

71. भारतेंदु हरिश्चंद्र की प्रसिद्ध कृति है-

(a) मयंक मंजरी
(b) भारत दुर्दशा
(c) नूतन ब्रह्मचारी
(d) चंद्रकांता संतति

[Uttarakhand P.C.S. (Mains) 2002]

 

72. ‘अंधेर नगरी’ नाटक किसने लिखा?

(a) गोवर्धन राम एम. त्रिपाठी
(b) मुंशी प्रेमचंद
(c) फकीर मोहन सेनापति
(d) भारतेंदु हरिश्चंद्र

[Uttarakhand P.C.S. (Mains) 2006]

 

73. सुब्रमण्यम भारती किस भाषा के कवि थे?

(a) तेलुगू
(b) तमिल
(c) कन्नड़
(d) मलयालम

[M.P. P.C.S. (Pre) 2005]

 

74. ‘भारत भारती’ के लेखक हैं-

(a) रबींद्रनाथ टैगोर
(b) मुल्कराज आनंद
(c) मैथिलीशरण गुप्त
(d) बंकिमचंद्र

[Uttarakhand U.D.A./L.D.A. (Pre) 2007]

 

75. ‘राष्ट्रकवि’ की उपाधि अपनी साहित्यिक कृतियों द्वारा भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में सबल सहयोग हेतु निम्न में से किसे प्राप्त हुई थी?

(a) मैथिलीशरण गुप्त
(b) जयशंकर प्रसाद
(c) सुमित्रानंदन पंत
(d) रामधारी सिंह ‘दिनकर’

[U.P. P.C.S. (Pre) 1994, U.P. Lower Sub. (Pre) 2002]

 

76. निम्नलिखित में से कौन स्वाधीनता पूर्व भारत का राष्ट्रवादी कवि नहीं

(a) रंगलाल
(b) नवीन चंद्र सेन
(c) हेमचंद्र बनर्जी
(d) शिव कुमार बटालवी

[U.P.R.O./A.R.O (Mains) 2021]

 

77. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा एक सही नहीं है?

(a) नीलदर्पण नील की खेती करने वाले किसानों के शोषण पर आधारित नाटक था।
(b) ‘घासीराम कोतवाल’ नामक नाटक के लेखक का नाम विजय तेंदुलकर है।
(c) नवीन चंद्र दास द्वारा लिखित नाटक ‘नवाब’, बंगाल के अकाल पर आधारित था।
(d) उर्दू रंगमंच, पारसी थियेटर पर बहुत अधिक आधारित हुआ करता था।

[I.A.S. (Pre) 1999]

 

78. ‘संघर्ष की ओर’ पुस्तक के लेखक थे-

(a) जवाहरलाल नेहरू
(b) राम मनोहर लोहिया
(c) जयप्रकाश नारायण
(d) जे.बी. कृपलानी

[U.P. P.C.S. (Mains) 2003]

 

79. ‘प्रिजन डायरी’ पुस्तक किसने लिखी?

(a) जयप्रकाश नारायण
(b) मुंशी प्रेमचंद
(c) मोरारजी देसाई
(d) अटल बिहारी वाजपेयी

[M.P. P.C.S. (Pre) 1990]

 

80. ‘ए पैसेज टू इंडिया’ पुस्तक किसने लिखी थी?

(a) जवाहरलाल नेहरू
(b) मीनू मसानी
(c) ई.एम. फोस्टर
(d) इनमें से कोई नहीं

Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2006, Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2010]

 

81. ‘इंडियाज स्ट्रगल फॉर इंडिपेंडेंस’ पुस्तक के लेखक हैं-

(a) ताराचंद
(b) एस.एन. सेन
(c) आर.सी. मजूमदार
(d) बिपिन चंद्र

[U.P.P.C.S. (Mains) 2010, U.P.P.C.S. (Pre) 2007]

 

82. ‘संस्कृति के चार अध्याय’ पुस्तक के लेखक कौन हैं?

(a) महावीर प्रसाद द्विवेदी
(b) रामधारी सिंह ‘दिनकर’
(c) मैथिलीशरण गुप्त
(d) जयशंकर प्रसाद

[U.P.R.O./A.R.O. (Pre.) 2021]

 

83. इंडियन नेशनल मूवमेंट दि लॉन्ग टर्म डाइनेमिक्स के लेखक हैं-

(a) सतीश चंद्र
(b) बिपिन चंद्र
(c) ताराचंद
(d) सुमित सरकार

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2015]

 

84. ‘दि राइज एंड ग्रोथ ऑफ इकोनॉमिक नेशनलिज्म इन इंडिया’ के लेखक थे –

(a) पार्थ सारथी गुप्त
(b) एस. गोपाल
(c) बी.आर. नंदा
(d) बिपिन चंद्र

[U.P.P.C.S. (Pre) 2019]

 

85. “आऊट ऑफ प्रिंट न्यूजपेपर्स, जर्नलिज्म एंड दि बिजनेस ऑफ न्यूज इन दि डिजिटल एज” नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं?

(a) प्रोफेसर जॉर्ज ब्रॉक
(b) राबिन ज्याफ्रे
(c) निक न्यूमैन
(d) मार्क टूली

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2012]

 

86. ‘मदर इंडिया’ पुस्तक लिखी गई थी-

(a) कैथरीन मेयो द्वारा
(b) लाला लाजपत राय द्वारा
(c) बाल गंगाधर तिलक द्वारा
(d) बिपिन चंद्र पाल द्वारा

[U.P. P.C.S. (Mains) 2006]

 

87. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करके सही उत्तर चुनिए-

सूची-I (पुस्तकें)  सूची-II (लेखक)
(A) दि फर्स्ट इंडियन वार ऑफ इंडिपेंडेंस  1. रबींद्रनाथ टैगोर
(B) आनंदमठ  2. श्री अरबिंदो
(C) लाइफ डिवाइन  3. बंकिमचंद्र चटर्जी
(D) साधना  4. विनायक दामोदर सावरकर

कूट :

 A, B, C, D
(a) 4, 3, 2, 1
(b) 3, 4, 1, 2
(c) 4, 3, 1, 2
(d) 3, 4, 2, 1

[I.A.S. (Pre) 1999]

 

88. ‘झंडा गीत’ किसने लिखा है?

(a) रवींद्रनाथ टैगोर
(c) मैथिलीशरण गुप्त
(b) बंकिम चंद्र चटर्जी
(d) श्यामलाल पार्षद

[46 B.P.S.C. (Pre) 2003]

 

89. भारत के ध्वज गीत (झंडा गान) के रचयिता थे?

(a) रवींद्रनाथ टैगोर
(b) रामधारी सिंह ‘दिनकर’
(c) श्यामलाल गुप्ता पार्षद
(d) गणेश शंकर विद्यार्थी

[U.P Lower Sub. (Pre) (Spl.) 2004]

 

90. राष्ट्रभक्ति गीत ‘ऐ मेरे वतन के लोगों’, किस कवि के द्वारा लिखा गया?

(a) जावेद अख्तर द्वारा
(b) प्रदीप द्वारा
(c) रामधारी सिंह दिनकर द्वारा
(d) मैथिलीशरण गुप्त द्वारा

[Uttarakhand P.C.S. (Mains) 2006]

 

91. कवि इकबाल जिन्होंने ‘सारे जहां से अच्छा’ लिखा, भारत के किस स्थान से संबंधित हैं?

(a) दिल्ली
(b) उत्तर प्रदेश
(c) पंजाब
(d) हैदराबाद

[U.P. P.C.S. (Pre) 2003]

 

92. “मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना” यह पंक्ति अपनी रचना में किसने लिखी?

(a) मिर्जा गालिब
(b) मुहम्मद इकबाल
(c) रघुपति सहाय फिराक
(d) महात्मा गांधी

[M.P.P.C.S. (Pre) 1998]

 

93. ‘ब्रिटिश उपनिवेत्तवाद’ के विरुद्ध भोजपुरी में लोकप्रिय कविता ‘फिरंगिया’ लिखने वाले कवि का क्या नाम था?

(a) मनोरंजन
(b) रंजन प्रसाद
(c) त्रिलोकी सिंह
(d) राजेंद्र पाप्तैय

[U.P.R.O/A.R.O. (Pre) 2021]

 

94. में अनीश्वरवादी क्यों हूं’ शीर्षक की पुस्तिका लिखी गई थी-

(a) बी. के. वत्त द्वारा
(b) भगत सिंह द्वारा
(c) राजगुरु द्वारा
(d) यशपाल द्वारा

[U.P.P.C.S. (Mains) 2010]

 

95. भारत के स्वदेशी आंदोलन के दौरान लिखे गए गीत ‘आमार सोनार बांगला’ ने संग्लादेश को उसके स्वतंत्रता संग्राम में प्रोत्साहित किया और उसे बांग्लादेश ने राष्ट्रीय गान के रूप में अपनाया। यह गीत किसने लिखा था?

(a) रजनीकांत डोन
(b) द्विजेबलाल रॉय
(c) मुकुच बारा
(d) रबींद्रनाथ टैगोर

[I.A.S. (Pre) 2007]

 

96. ‘जन-गण-मन’ की रचना किसने की?

(a) बंकिम चंद्र चटर्जी
(b) अरबिंद घोष
(c) रबींद्रनाथ टैगोर
(d) सरोजिनी नायडू

[U.P. P.C.S. (Pre) 1990]

 

97. ‘गोल्डन थ्रेशहोल्ड’ नामक कविता-संग्रह की रचयिता निम्नलिखित में से कौन हैं?

(a) अरुणा आसफ अली
(b) एनी बेसेंट
(c) सरोजिनी नायडू
(d) विजयलक्ष्मी पंडित

[I.A.S. (Pre) 2009]

 

98. इनमें से कौन अंग्रेजी में अनूदित प्राचीन भारतीय धार्मिक गीतिकाव्य- ‘सॉन्स फ्रॉम प्रिजन’ से संबद्ध हैं?

(a) बाल गंगाधर तिलक
(b) जवाहरलाल नेहरू
(c) मोहनदास करमचंद गांधी
(d) सरोजिनी नायडू

[I.A.S. (Pre) 2021]

 

99. ‘लैंडमाक्र्स इन इंडियन कॉन्स्टीट्यूशनल एंड नेशनल डेवलपमेंट’ नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं?

(a) बिपिन वंद्र
(b) गुरुमुख निहाल सिंह
(c) बी.आर. नंदा
(d) राम गोपाल

[Uttarakhand U.D.A./L.D.A. (Pre) 2007]

 

100. ‘कांग्रेस प्रेसिडेंशियल ऐड्रेसेज’ के संपादक थे-

(a) जी.एन. नटेशन
(b) बी.पी. सीतारमैया
(c) रामानंद चटर्जी
(d) एच.एन. मित्रा

[Uttarakhand U.D.A./L.D.A. (Pre) 2007]

 

101. निम्नलिखित कारागारों में से किस एक में पंडित जवाहरलाल नेहरू ने अपनी प्रसिद्ध पुस्तक ‘डिस्कवरी ऑफ इंडिया’ लिखी थी?

(a) अलीपुर सेंट्रल जेल
(b) यरवदा जेल
(c) नैनी सेंट्रल जेल
(d) अहमदनगर फोर्ट जेल

[Uttarakhand P.C.S. (Mains) 2006, U.P. P.C.S. (Mains) 2010, U.P. P.C.S. (Mains) 2003, U.P. Lower Sub. (Pre) 2004]

 

102. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

सूची-I  सूची-II
A. लेडी कैथरीन मेयो  1. फ्रीडम एट मिडनाइट
B. लैरी कॉलिंस एंड डोमिनिक लेपियरे 2. मदर इंडिया
C. राम मनोहर लोहिया    3. डिस्कवरी ऑफ इंडिया
D. जवाहरलाल नेहरू  4. गिल्टी मेन ऑफ इंडियाज पार्टीशन

कूट :

  A, B, C, D
(a) 2, 1, 4, 3
(b) 1, 2, 3, 4
(c) 1, 2, 4, 3
(d) 4, 3, 2, 1

[U.P. P.C.S. (Pre) 2013]

 

103. “भारत की खोज” नामक पुस्तक किसने लिखी?

(a) महात्मा गांधी
(b) बी. आर. अम्बेडकर
(c) रवींद्रनाथ टैगोर
(d) जवाहरलाल नेहरू

[Uttarakhand Lower Sub. (Pre) 2010]

 

104. ‘बंदी जीवन’ पुस्तक का लेखक कौन था?

(a) दीनबंधु मित्र
(b) हेम चंद्राकर
(c) रामप्रसाद बिस्मिल
(d) शचींद्र सान्याल

[U.P. P.C.S. (Mains) 2007]

 

105. ‘माउंटबेटन एंड दि पार्टीशन ऑफ इंडिया’ पुस्तक के लेखक थे-

(a) लैरी कॉलिन्स एंड डोमिनिक लेपियरे
(b) एम.एन. दास
(c) लुई फिशर
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

[U.P. P.C.S. (Mains) 2009]

 

106. ‘जनीं ब्रू दि किंगडम ऑफ अवध इन दि ईयर 1849-50’ रिपोर्ट किसके द्वारा लिखी गई थी?

(a) डब्ल्यू.एच. स्लीमैन
(c) बिशप हेबर
(b) आउट्रम
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

[U.P.P.C.S. (Mains) 2013]

 

107. ‘इंडियन वार ऑफ इंडिपेंडेंस 1857’ के लेखक हैं-

(a) एस.एन. सेन
(b) आर.सी. मजूमदार
(c) वी. डी. सावरकर
(d) एस.बी. चौधरी

[U.P. P.C.S. (Mains) 2004, U.P. Lower Sub. (Pre) 2013]

 

108. सुमेलित कीजिए लेखकों के नामों को उनकी पुस्तकों से और निम्न कूट में से सही उत्तर चयन कीजिए-

लेखक पुस्तक
(A) आर.सी. दत्त (i) इंडियन इकोनॉमिक थॉट- 19 सेंचुरी परस्पेक्टीव्स
(B) जे.आर. मैक्लेन (ii) दि इकोनॉमिक हिस्ट्री ऑफ इंडिया अंडर अर्ली ब्रिटिश रूल
(C) बी.एन. गांगुली (iii) इंडियन नेशनलिज्म एंड अर्ली कांग्रेस
(D) विपिन चंद्र (iv) दि राइज एंड ग्रोथ ऑफ इकोनॉमिक नेशनलिज्म इन इंडिया

कूट :

(a) (A)-(ii), (B)-(iii), (C)-(i), (D)-(iv)
(b) (A)-(iii), (B)-(ii), (C)-(iv), (D)-(i)
(c) (A)-(i), (B)-(iv), (C)-(ii), (D)-(m)
(d) (A)(iv), (B)-(i), (C)-(iii), (D)-(ii)

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2013]

 

109. प्लांड इकोनॉमी फॉर इंडिया पुस्तक के लेखक कौन हैं?

(a) एम. विश्वेश्वरैया
(b) जे.आर.डी. टाटा
(c) जी.डी. बिरला
(d) पट्टाभि सीतारमैया

[M.P.P.C.S. (Pre) 2018]

 

110. ‘दि रूट्स ऑफ एन्सियंट इंडिया’ के लेखक थे-

(a) डी. के. चक्रवर्ती
(b) डी.पी. अग्रवाल
(c) डब्ल्यू. ए. फेअरसर्विस
(d) ए. घोष

[U.P.P.C.S (Pre) 2016]

 

111. सूची-I क्था सूची-II को सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

सूची-I  सूची-II
A. प्रिय प्रवास 1. इंदिरा गांधी
B. गबन     2. अयोध्या प्रसाद
C. एटर्नल इंडिया 3. प्रेमचंद
D. शाहनामा    4. फिरदौसी

कूट :

   A, B, C, D
(a ) 1, 2, 3, 4
(b) 2, 3, 1, 4
(c) 3, 2, 4, 1
(d) 4, 3, 2, 1

[U.P. P.C.S. (Mains) 2009]

 

112. सूची-I (पुस्तक) को सूची-II (लेखक) से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करके सही उत्तर चुनिए-

सूची-I (पुस्तक)     सूची-II (लेखक)
(A) ऑटोबायोग्राफी ऑफ एन अननोन इंडियन  1. मुल्कराज आनंद
(B) इंडिया ए यून्डड सिविलाइजेशन    2. नीरद
(C) कन्फेशन्स ऑफ ए लवर    3. आर.के.
(D) दि इंग्लिश टीचर  4. वी.एस. नायपॉल

कूट:

   A, B, C, D
(a) 1, 3, 2, 4
(b) 2, 4, 1, 3
(c) 1, 4, 2, 3
(d) 2, 3, 1, 4

[I.A.S. (Pre) 2002]

 

113. ‘प्लानिंग एंड दि पुअर’ नामक शीर्षक पुस्तक के रचयिता हैं-

(a) बी. एस. मिन्हास
(b) गुन्नार मिर्डल
(c) एल.सी. जैन
(d) एल.के. झा

[R.A.S/R.T.S. (Pre) 1997]

 

114. निम्नलिखित में से कौन ‘दि प्रॉब्लम्स ऑफ दि फॉर ईस्ट’ नामक पुस्तक के लेखक है?

(a) लॉरेंस
(b) कर्जन
(c) चर्चिल
(d) लिटन

[U.P. P.C.S. (Pre) 2015]

 

115. ‘दि अनटोल्ड स्टोरी’ किसने लिखी है?

(a) ब्रिगेडियर दलवी
(b) जनरल कौल
(c) एडमिरल भागवत
(d) एयर मार्शल कीलर

[M.P. P.C.S. (Pre) 1999]

 

116. प्रसिद्ध पुस्तक ‘दि अल्फावेट’ के लेखक थे-

(a) ब्यूलर
(b) डेविड डिरिन्जर
(c) जी. एस. ओझा
(d) सर विलियम जोन्स

[U.P. P.C.S. (Mains) 2009]

 

117. ए गैलरी ऑफ रास्कल्स पुस्तक के लेखक कौन हैं?

(a) अरुंधति रॉय
(b) रस्किन बॉन्ड
(c) विक्रम सेठ
(d) टोनी मॉरिसन
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं। उपर्युक्त में से एक से अधिक

[65 B.P.S.C. (Pre) 2019]

 

118. ‘दि प्राउडेस्ट है’ पुस्तक के लेखक थे-

(a) आलोक भल्ला
(b) दुर्गादास
(c) चंद्रकुमार तथा मोहिंदर पुरी
(d) एंथोनी रीड तथा डेविड फिशर

[U.P. P.C.S. (Mains) 2009]

 

119. सूची-I (पुस्तक) को सूची-II (लेखक) से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करके सही उत्तर चुनिए-

सूची-I  सूची-II
(A) माई म्यूजिक, माई लाइफ  1. लक्ष्मण गायकवाड़
(B) आधा गांव 2. राही मासूम रजा
(C) राधा  3. रमाकांत रथ
(D) दि पिल्फेरर  4. रविशंकर

कूट:

  A, B, C, D
(a) 3, 2, 4, 1
(b) 4, 2, 3, 1
(c) 4, 1, 3, 2
(d) 3, 1, 4, 2

[I.A.S. (Pre) 2000]

 

120. निम्नलिखित युग्मों में से कौन-सा एक सही सुमेलित नहीं है?

(a) बाकी इतिहास    –      बादल सरकार
(b) सीता स्वयंवर   –      विष्णु दास भावे
(c) ययाति   –      गिरीश कर्नाड
(d) गिद्ध   –      जब्बार पटेल

[I.A.S. (Pre) 2000]

 

121. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करके सही उत्तर चुनिए-

सूची-I (लेखक)   सूची-II (पुस्तकें)
(A) शशि थरूर 1. क्लियर लाइट ऑफ डे
(B) अमिताव   2. सर्किल ऑफ रीजन
(C) अनीता देसाई 3. लव एंड लॉगिंग इन बॉम्बे
(D) विक्रम चंद्र   4. शो बिजनेस

कूट :

  A, B, C, D
(a) 4, 2, 1, 3
(b) 4, 2, 3, 1
(c) 2, 4, 1, 3
(d) 2, 4, 3, 1

[I.A.S. (Pre) 1999]

 

122. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए कूट से सही उत्तर चुनिए-

सूची-I(पुस्तक)   सूची-II (लेखक)
A. घर और अदालत 1. टी. एस.आर. सुब्रमनियम
B. झोपड़ी से राष्ट्रपति भवन तक 2. नंदन नीलेकणि
C. इमैजिंग इंडिया 3. महेंद्र कुलश्रेष्ठ
D. जनीं थ्रू वावूडम एंड नेतालैंड 4. लीला सेठ

कूट:

    A, B, C, D
(a) 4, 1, 3,  2
(b) 4, 3, 2, 1
(c) 1, 3, 2, 4
(d) 3, 2, 4, 1

[U.P.U.D.A./L.D.A. (Mains) 2010]

 

123. ‘गौदान’ और ‘गवन’ दोनों एक ही लेखक की रचनाएं हैं। उनका नाम क्या है?

(a) रबींद्रनाथ ठाकुर
(b) मुंशी प्रेमचंद
(c) कालिदास
(d) निराला

[M.P. P.C.S. (Pre) 1998]

 

124. ‘निर्मला’ के लेखक हैं-

(a) जयशंकर प्रसाद
(b) मुंशी प्रेमचंद
(c) मैथिलीशरण गुप्त
(d) मोहन राकेश

[M.P. P.C.S. (Pre) 1990]

 

125. ‘सोज-ए-वतन’ पुस्तक के लेखक हैं-

(a) महादेवी वर्मा
(b) प्रेमचंद
(c) सुमित्रानंदन पंत
(d) सूर्यकांत त्रिपाठी निराला’

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2010]

 

126. ‘मालगुडी डेज’ के रचनाकार हैं-

(a) के. अब्बास
(b) आर. के. नारायण
(c) लक्ष्मण सेठ
(d) मुल्कराज आनंद

[U.P. P.C.S. (Pre) 1993]

 

127. हेस क्रिश्चियन एंडरसन ने रचना की है-

(a) सामाजिक उपन्यासों की
(b) नैतिक नाटकों की
(c) प्रेम कविताओं की
(d) परियों की कहानियों की

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 1993]

 

128. निम्न में कौन-सा जोड़ा सही है?

(a) सी. राजगोपालाचारी   –      इंडिया विन्स फ्रीडम
(b) मणिशंकर अय्यर   –      दि पाकिस्तान पेपर्स
(c) सविता पांडे   –      दि पाथ टू पॉवर
(d) मार्गरे चैचर   –      दि फ्यूचर ऑफ एन.पी.टी.

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 1994]

 

129. ‘दि गोल्डन गेट’ के रचयिता हैं-

(a) अमिताभ घोष
(b) अर्नेस्ट हेमिंग्वे
(c) सर वाल्टर स्कॉट
(d) विक्रम सेठ

[M.P. P.C.S. (Pre) 1990]

 

130. लखनऊ बाँय पुस्तक किसके द्वारा लिखी गई?

(a) कुलदीप नायर
(b) मुजफ्फर अली
(c) विनोद मेहता
(d) नूरुल हसन

[U.P.R.O./A.R.O. (Pre) 2014]

 

131. निम्नलिखित पत्रकारों में से किसने अपनी आत्मकथा “लखनऊ बॉय” शीर्षक से लिखी है?

(a) विनोद मेहता
(b) आलोक मेहता
(c) नरेंद्र मोहन
(d) प्रीतीश नंदी

[U.P.P.C.S. (Pre) 2012]

 

132. ‘साइलेंट स्प्रिंग’ के लेखक हैं-

(a) रशेल कार्सन
(b) लीनियस
(c) रिचर्ड विदेराल्ड
(d) जोसेफ फोरियर

[Uttaranchal P.C.S. (Pre) 2005]

 

133. ‘दि सैटेनिक वर्सेस’ किसने लिखी थी?

(a) अरुंधति राय
(b) विक्रम सेठ
(c) सलमान रुश्दी
(d) तस्लीमा नसरीन

[M.P. P.C.S. (Pre) 2004]

 

134. ‘टू इयर्स एट मंथ्स एंड ट्वेन्टी-एट नाइट्स’ के लेखक कौन हैं?

(a) जयराम रमेश
(b) रस्किन बॉन्ड
(c) सलमान रुश्दी
(d) झुम्पा लाहडी

[R.A.S./R.T.S. (Pre) (Re-Exam) 2013]

 

135. ‘नेमसेक’ पुस्तक के लेखक कौन हैं?

(a) किरन देसाई
(b) चेतन भगत
(c) अरुंधति रॉय
(d) झुम्पा लाहिड़ी

[M.P.P.C.S. (Pre) 2013]

 

136. ‘दि रोड अहेड’ नामक पुस्तक के लेखक है-

(a) बिल क्लिंटन
(b) बिल गेट्स
(c) विक्रम सेठ
(d) सलमान रुश्दी

[U.P.P.C.S. (Pre) 2005]

 

137. ‘मानस के हंस’ के लेखक हैं-

(a) जयशंकर प्रसाद
(b) प्रेमचंद
(c) अमृतलाल नागर
(d) इनमें से कोई नहीं

[M.P. P.C.S. (Pre) 1995]

 

138. सुमित्रानंदन पंत विख्यात हैं एक-

(a) भक्तिवादी कवि के रूप में
(b) छायावादी कवि के रूप में
(c) प्रगतिवादी कवि के रूप में
(d) वीर रस कवि के रूप में

[Uttarakhand P.C.S. (Mains) 2002]

 

139. ‘डायना: ए ट्रिब्यूट’ के लेखक हैं-

(a) पीटर डोनेली
(b) टिम ग्रहह्म
(c) जूलिया डेलानो
(d) एंड्रयू मोर्टन

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 1997]

 

140. ‘हैरी पॉटर’ उपन्यास में कोर्नेलियस फज कौन है?

(a) हैरी पॉटर का मित्र
(b) जादू का मंत्री
(c) एक राजा
(d) इनमें से कोई नहीं

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2005]

 

141. स्वर्गीय हरिवंशराय बच्चन की कविताओं को उनके कालक्रमानुसार व्यवस्थित कीजिए तथा नीचे दिए हुए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-

1. मधुकलश
2. मधुबाला
3. मधुशाला

कूट :

(a) 1, 2, 3
(b) 2, 3, 1
(c) 3, 2, 1
(d) 2, 1, 3

[U.P. Lower Sub. (Spl.) (Pre) 2002, U.P. Lower Sub. (Spl.) (Pre) 2003]

 

142. पुस्तक ‘बुलेट फॉर बुलेट माई लाइफ एज ए पुलिस ऑफिसर’ के लेखक हैं-

(a) के.पी.एस. गिल
(b) जुलियस रिबेरो
(c) किरन बेदी
(d) अश्वनी कुमार

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 1999]

 

143. ‘रोमांसिंग विद लाइफ एन ऑटोवायोग्राफी’ शीर्षक पुस्तक किसने लिखी?

(a) देवानंद
(b) कल्पना चावला
(c) अमिताभ बच्चन
(d) अनुपम खेर

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2006]

 

144. निम्नलिखित युग्मों में से कौन-सा सही सुमेलित है?

(a) डब्ल्यू. सी. स्मिथ     –     द मुस्लिम्स ऑफ ब्रिटिश इंडिया
(b) खालिद बी. सईद     –     पाकिस्तान: द फॉरमेटिव फेज
(c) पीटर हार्डी     –     खिलाफत टू पार्टीशन
(d) मोइन शकीर     –     मॉडर्न इस्लाम इन इंडिया

[U.P. P.C.S. (Pre) 2015]

 

145. ‘हार्ट ऑफ इंडिया’ पुस्तक किसने लिखी है?

(a) खुशवंत सिंह
(b) मार्क टुली
(c) आर. के. नारायणन
(d) अनिता देसाई

[U.P. P.C.S. (Pre) 1996]

 

146. ‘लज्जा’ पुस्तक का लेखक कौन है?

(a) शेख मुजीबुर्रहमान
(b) तस्लीमा नसरीन
(c) किरन बेदी
(d) अरुंधति रॉय

[Uttarakhand U.D.A.L.D.A. (Pre) 2007]

 

147. तस्लीमा नसरीन के विवादास्पद उपन्यास का नाम क्या है?

(a) तमस
(b) वाटर
(c) लज्जा
(d) फायर

[M.P. P.C.S. (Pre) 2005]

 

148. पुस्तक ‘नाइनटीन एट्टी फोर’ किसके द्वारा लिखी गई है?

(a) आर.के. नारायण
(b) खुशवंत सिंह
(c) जॉर्ज ऑरवेल
(d) कोई भी नहीं

[48 to 52 B.P.S.C. (Pre) 2008]

 

149. अंग्रेजी उपन्यास ‘दि गॉड ऑफ स्माल थिंग्स’ किसने लिखा है?

(a) शोभा डे
(b) आर. के. नारायणन
(c) मुल्कराज आनंद
(d) अरुंधति रॉय

[M.P. P.C.S. (Pre) 2000]

 

150. ‘मृगनयनी’ के लेखक कौन हैं?

(a) वृंदावन लाल वर्मा
(c) अमृतलाल नागर
(b) आचार्य चतुरसेन
(d) भगवती चरण वर्मा

[M.P. P.C.S. (Pre) 2000]

 

151. निम्नलिखित हिंदी रचनाओं में से कौन-सी पहले लिखी गई थी?

(a) इंद्रावती
(b) पद्मावती
(c) मधुमालती
(d) मृगावती

[U.P.R.O./A.R.O. (Mains) 2014]

 

152. ‘इंडिया फ्रॉम कर्जन टू नेहरू’ पुस्तक है-

(a) कुलदीप नैयर
(b) दुर्गादास
(c) नीरद सी. चौधरी
(d) जवाहरलाल नेहरू

[M.P. P.C.S. (Pre) 1991]

 

153. ‘एन इक्वल म्यूजिक’ किसने लिखी है?

(a) शोभा डे
(b) विक्रम सेठ
(c) खुशवंत सिंह
(d) अनीता देसाई

[M.P. P.C.S. (Spl.) (Pre) 2004]

 

154. देशेर कथा पुस्तक किसने लिखी थी?

(a) सखाराम गणेश देवस्कर
(b) राजेंद्र प्रसाद
(c) निवारण चंद्र
(d) मुरली मोहन प्रसाद
(c) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक

[65 B.P.S.C. (Pre) 2019]

 

155. ‘बिखरे मोती’ के रचयिता हैं-

(a) मुक्तिबोध
(b) अज्ञेय
(c) सुभद्रा कुमारी चौहान
(d) दिनकर सोनवलकर

[M.P. P.C.S. (Spl.) (Pre) 2004, M.P. P.C.S. (Pre) 2015]

 

156. ‘नौकर की कमीज’ के लेखक का क्या नाम है?

(a) अशोक वाजपेयी
(b) विनोद कुमार शुक्ल
(c) भवानी प्रसाद मिश्र
(d) प्रभाकर नाचवे

[M.P. P.C.S. (Pre) 2004]

 

157. उपन्यास ‘डेविड कॉपरफील्ड’ के रचयिता कौन थे?

(a) थॉमस हार्डी
(b) चार्ल्स लैम्ब
(c) चार्ल्स डिकिस
(d) थॉमस मान

[M.P. P.C.S. (Pre) 2005]

 

158. ‘दि प्राउडेस्ट है’ नामक पुस्तक की कहानी का संबंध है-

(a) भारतीय राज्यों के एकीकरण से
(b) भारत की स्वतंत्रता से
(c) पोखरण नाभिकीय विस्फोट से
(d) केंद्र में एन.डी.ए. सरकार के गठन से

[U.P. P.C.S. (Pre) 2001, U.P. P.C.S. (Pre) 2003, U.P. U.D.A./L.D.A. (Pre) 2002]

 

159. तस्लीमा नसरीन लेखिका नहीं हैं-

(a) लज्जा की
(b) उतल हवा की
(c) अमार माया बेला की
(d) आमार सोनार बांगला की

[U.P. Lower Sub. (Spl.) (Pre) 2003, U.P. Lower Sub. (Pre) 2002]

 

160. सूची-I को सूची-I के साथ सुमेलित करें और नीचे दिए कोडों से सही उत्तर का चयन करें-

सूची-I (पुस्तक)  सूची-II (लेखक)
(A) गांधीवन कांस्टीट्यूशन फॉर इंडिया  i. डी. मेकेंजी ब्राउन
(B) दि रिपब्लिक ऑफ इंडिया ii. श्रीमन नारायण
(C) दि व्हाइट अम्ब्रेला  iii. ए. ग्लेडहिल
(D) दि पॉलिटिक्स ऑफ इंडिया सिन्स इंडिपेंडेंस  iv. पॉल आर. ब्रास

कूट:

    A, B, C, D
(a) ii, iv, i, iii
(b) ii, i, iv, iii
(c) ii, iii, i, iv
(d) i, ii, iii, iv

[R.A.S/R.T.S. (Pre) (Re-Exam) 2013]

 

161. ‘गांधीयन कॉन्स्टीट्यूशन फॉर फ्री इंडिया’ किसने लिखी ?

(a) अरुणा आसफ अली
(b) अच्युत पटवर्धन
(c) श्रीमन नारायण अग्रवाल
(d) हुमायूं कबीर

[R.A.S/R.T.S. (Pre) 2018]

 

162. ‘कामायनी’ के रचयिता कौन थे?

(a) जयशंकर प्रसाद
(b) गिरिजा कुमार माथुर
(c) शमशेर बहादुर सिंह
(d) महादेवी वर्मा

[M.P. P.C.S. (Spl.) (Pre) 2004]

 

163. ‘जियोग्राफिकल फैक्टर्स, इन इंडियन हिस्ट्री’ पुस्तक किसने लिखी?

(a) के.एम. पणिक्कर
(b) टायनबी
(c) एम.एन. श्रीनिवास
(d) जमना दास

[Uttarakhand Lower Sub. (Pre) 2010]

 

164. ‘बैगा’ नामक पुस्तक किसने लिखी है?

(a) एस.सी. रॉय
(b) डी.एन. मजूमदार
(c) बेरियर एल्विन
(d) एच. रिजले

[M.P. P.C.S. (Pre) 1999]

 

165. निम्न में से कौन-सा उपन्यास शरतचंद्र का लिखा नहीं है?

(a) चरित्रहीन
(b) रंगभूमि
(c) श्रीकांत
(d) शेष प्रश्न

[M.P. P.C.S. (Pre) 1997]

 

166. खुशवंत सिंह द्वारा लिखी गई आत्मकथा का क्या नाम है?

(a) दि लास्ट मूर लास्ट साई
(b) टूथ लव एंड ए लिटिल मैलिस
(c) दि एंड ऑफ रेसिज्म
(d) उपर्युक्त में कोई नहीं

[U.P. P.C.S. (Pre) 1995]

 

167. ‘न्यू डाइमेंशन ऑफ इंडियाज फॉरेन पॉलिसी’ पुस्तक के लेखक कौन है?

(a) ए.बी. वाजपेयी
(b) जसवंत सिंह
(c) पी.सी. अलेक्जेंडर
(d) यशवंत सिन्हा

[I.A.S. (Pre) 2003]

 

168. ‘इग्नाइटेड माइंड्स’ के लेखक हैं-

(a) ए.पी.जे. अब्दुल कलाम
(b) बाला साहेब ठाकरे
(c) खुशवंत सिंह
(d) नयनतारा सहगल

[Uttaranchal P.C.S. (Pre) 2002, U.P. U.D.AL.D.A. (Pre) 2001]

 

169. ‘द पोस्ट अमेरिकन वर्ल्ड’ नामक पुस्तक के लेखक हैं-

(a) अरुण शौरी
(b) बराक ओबामा
(c) फरीद जकारिया
(d) जगमोहन

[U.P. P.C.S. (Spl.) (Pre) 2008]

 

170. पुस्तक ‘दि स्टोरी ऑफ दि इंटीग्रेशन ऑफ दि इंडियन स्टेट्स’ किसने लिखी?

(a) बी.एन. राव
(b) सी. राजगोपालाचारी
(c) कृष्ण मेनन
(d) वी.पी. मेनन

[I.A.S. (Pre) 2007]

 

171. निम्नलिखित में से किसने अयोध्या 6 दिसंबर, 1992′ नामक पुस्तक लिखी?

(a) चंद्रशेखर
(b) पी.वी. नरसिम्हा राव
(c) जसवंत सिंह
(d) अरुण शौरी

[I.A.S. (Pre) 2007]

 

172. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-

सूची-I (लेखक) सूची-II (पुस्तक)
A. वी.एस. नायपॉल  1. दि सीज ऑफ कृष्णपुर
B. सलमान रुश्दी  2. इन ए फ्री स्टेट
C. पॉल स्काट    3. मिडनाइट्स चिल्ड्रेन
D. जे.जी. फैरेल  4. स्टेविंग ऑन

कूट :

  A, B, C, D
(a) 2, 3, 4, 1
(b) 4, 1, 2, 3
(c) 2, 1, 4, 3
(d) 4, 3, 2, 1

[I.A.S. (Pre) 2007]

 

173. निम्नलिखित में से किसने ‘ऑटोबायोग्राफी ऑफ मैडम क्यूरी’ का हिंदी में अनुवाद किया?

(a) अटल बिहारी वाजपेयी
(b) लाल बहादुर शास्त्री
(c) चौधरी चरण सिंह
(d) गोविंद बल्लभ पंत

[I.A.S. (Pre) 2008]

 

174. निम्नलिखित में से किसने ‘सुवहे आजादी’ नामक कविता लिखी?

(a) साहिर लुधियानवी
(b) फैज अहमद फ़ैज
(c) मुहम्मद इकबाल
(d) मौलाना अबुल कलाम आजाद

[I.A.S. (Pre) 2008]

 

175. एलिजावेथ हॉली, निम्नलिखित में से किस एक से संबद्ध अपने लेखन के लिए जानी जाती है?

(a) भारत के ऐतिहासिक स्मारक
(b) भारत के क्षेत्रीय नृत्य
(c) हिमालय के अभियान
(d) भारत के वन्यजीव

[I.A.S. (Pre) 2008]

 

176. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-

सूची-I (पुस्तक)  सूची-II (लेखक)
A. इन कस्टडी 1. अमर्त्य सेन
B. सी ऑफ़ पॉपीज़ 2. अमिताव घोष
C. द आर्क्युमेंटेटिव इंडियन  3. अनीता देसाई
D. अनएकस्टम्ड अर्थ    4. झुम्पा लाहिड़ी

कूट:

   A, B, C, D
(a) 4, 1, 2, 3
(b) 4, 2, 1, 3
(c) 3, 2, 1, 4
(d) 3, 1, 2, 4

[I.A.S. (Pre) 2009]

 

177. सूची-I को सूची-I से सुमेलित कीजिए और नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिएः

सूची-I (रचना) सूची-II (रचना)
A. तबकाते अकबरी 1. अल उत्वि
B. तबकाते नासिरी 2. मिनहाजुद्दीन विन सिराजुद्दीन
C. तारीखे फिरोजशाही 3. निज़ामुद्दीन
D. तारीखे यमीनी   4. जियाउद्दीन बरनी

कूट :

  A, B, C, D
(a) 3, 2, 4, 1
(b) 2, 1, 4, 3
(c) 1, 3, 2, 4
(d) 3, 4, 1, 2

[U.P.P.C.S. (Mains) 2013]

 

178. निम्नलिखित में से ‘दि ऑडेसिटी ऑफ़ होप’ पुस्तक का लेखक कौन है?

(a) अल गोर
(b) बराक ओबामा
(c) बिल क्लिंटन
(d) हिलेरी क्लिंटन

[I.A.S. (Pre) 2009, Uttarakhand U.D.A./L.D.A (Mains) 2007]

 

179. ‘पॉलिटिक्स इन इंडिया’ पुस्तक के रचयिता कौन हैं?

(a) बिद्युत चक्रवर्ती
(b) रजनी कोठारी
(c) रोमिला थापर
(d) ए. के. दुबे

[U.P. U.D.A.L.D.A. (Pre) 2013]

 

180. निम्नलिखित में से किसने “पॉलिटिक्स इन इंडिया” पुस्तक लिखी है?

(a) रजनी कोठारी
(b) एम.एन. श्रीनिवास
(c) आशीष नंदी
(d) डी.एल. सेठ

[U.P.R.O/A.R.O. (Pre) 2016]

 

181. परवेज मुशर्रफ की जीवन कथा ‘इन दि लाइन ऑफ फायर’ के गुप्त लेखक कौन हैं?

(a) हुमायूं गौहर
(c) जाबिर हुसैन
(b) हामिदी कश्मीरी
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

[U.P.P.C.S. (Pre) 2007]

 

182. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और अपने सही उत्तर का चयन नीचे दिए कूट से कीजिए-

सूची-I सूची-II
A. मुंशी इंशा अल्ला खान  1. हठी हमीर
B. वाव देवकीनंदन खत्री 2. कंकाल
C. पं. प्रतापनारायण मिश्र 3. काजर की कोठरी
D. जयशंकर प्रसाद 4. उदयभान चरित

कूट:

   A, B, C, D
(a) 2, 1, 4, 3
(b) 4, 3, 1, 2
(c) 4, 3, 2, 1
(d) 1, 2, 3, 4

[U.P.P.C.S. (Pre) 2008]

 

183. ‘अंधा युग’ के लेखक कौन हैं?

(a) रामधारी सिंह दिनकर
(b) महावीर प्रसाद द्विवेदी
(c) धर्मवीर भारती
(d) मोहन राकेश

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2008]

 

184. अपने समय का चर्चित उपन्यास ‘झीनी झीनी यीनी चदरिया’ के लेखक हैं-

(a) काशी नाथ सिंह
(b) नीरजा जाधव
(c) अब्दुल बिस्मिल्लाह
(d) अजय मिश्र

[U.P.R.O./A.R.O. (Pre) 2021]

 

185. निम्नलिखित में से कौन ‘सर्वोदय योजना’ की रूपरेखा तैयार करने में सम्मिलित था?

(a) एम.एन. रॉय
(b) जयप्रकाश नारायण
(c) मोरारजी देसाई
(d) श्रीमन नारायण अग्रवालল

[M.P.P.C.S. (Pre) 2013]

 

186. पुस्तक ‘वन डे वंडर्स’ के लेखक हैं

(a) रवि शास्त्री
(b) सुनील गावस्कर
(c) जी. विश्वनाथ
(d) दिलीप वेंगसरकर

[M.P.P.C.S. (Pre) 2014]

 

187. निम्नलिखित में से कौन-सी जोड़ी (लेखक एवं ग्रंथ) सुमेलित है?

(a) सुनील गावस्कर     –      क्रिकेट माई स्टाइल
(b) हिलेरी क्लिंटन     –      लिविंग हिस्ट्री
(c) डोमिनिक लेपियरे     –      मिथ ऑफ महात्मा
(d) मीनू मसानी     –      दि स्ट्रगल फॉर पीस

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2008]

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.