स्थानीय स्वशासन वन लाइनर प्रश्न और उत्तर

 

प्रश्न उत्तर
1 भारत की आत्मनिर्भर समाज व्यवस्था का वर्णन करते हुए किसने कहा कि ‘भारत की ग्राम व्यवस्था छोटे-छोटे गणतंत्र हैं’? चार्ल्स मैटकाफ
2 कौन-सा भारतीय संविधान अनुच्छेद राज्य की सरकारों को ग्राम पंचायतों को संगठित करने का निर्देश देता है? अनुच्छेद 40
3 पंचायती राज को किस संविधान के अंतर्गत स्वशासन की इकाई के रूप में संगठित किया गया – भारतीय संविधान के 73 वें संशोधन से
4 भारतीय संघात्मक व्यवस्था में तृतीय तल कब जोड़ा गया? 1993
5 पंचायतों एवं नगरपालिकाओं के संबंध में भारतीय संविधान में किस वर्ष प्रावधान किया गया? 1993
6 73वें संविधान संशोधन कानून की वैधानिक शुरुआत किस संविधान संशोधन बिल से हुई? 64वां संविधान संशोधन बिल
7 किस संवैधानिक संशोधन के द्वारा पंचायती राज संस्थाओं को संवैधानिक स्तर प्राप्त हुआ? 73 वां संशोधन
8 भारत के संविधान में पंचायतों तथा नगरपालिकाओं से संबंद्ध 73 वें और 74वें संवैधानिक संशोधन जब हुए उस समय भारत के प्रधानमंत्री कौन थे? पी.वी. नरसिम्हाराव
9 पंचायती राज संस्थाओं को 29 कार्यों की सूची किस अनुच्छेद के तहत दी गई है? अनुच्छेद 243-G
10 कौन पंचायतों की संरचना के बाबत उपबंध करने को अधिकृत है? राज्य का विधानमंडल
11 पंचायती राज व्यवस्था में शासन प्रणाली की संरचना क्या है?
ग्राम, खंड और जिला स्तर पर स्थानीय स्वशासन की त्रि-स्तरीय संरचना
12 वह न्यूनतम जनसंख्या कितनी है जिसके नीचे (73वें संशोधन) अधिनियम के उपबंध के अनुसार, मध्यवर्ती स्तर पर पंचायतें गठित नहीं की जा सकती? 20 लाख
13 भारत में प्रत्येक पंचायत का कार्यकाल किस दिनांक से पांच वर्ष का होता है? अपने प्रथम अधिवेशन के लिए निर्धारित तिथि से
14 यदि पंचायत भंग होती है, तो किस अवधि के अंदर निर्वाचन होंगे? 6 माह
15 पंचायत के चुनाव कराने हेतु निर्णय किसके द्वारा लिया जाता है? राज्य सरकार
16 पंचायती राज प्रणाली किस सूची में है? राज्य सूची
17 पंचायत चुनाव होते हैं – प्रत्येक छः वर्षों में
18 73वें संविधान संशोधन का अभिपालन करने वाला पहला राज्य है – मध्य प्रदेश
19 भारत में राष्ट्रीय पंचायत दिवस मनाया जाता है – 24 अप्रैल को
20 महिलाओं को पंचायतों में आरक्षण भारतीय संविधान (Indian Constitution) में संशोधन करके दिया गया है, वह है – 1992 का 73वां संशोधन
21 कौन-सा अनुच्छेद पंचायतों में अनुसूचित जातियों एवं अनुसूचित जनजातियों के लिए सीटों का आरक्षण प्रदान करता है? 243D
22 उत्तर प्रदेश में पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं के लिए आरक्षित स्थानों की संख्या कितनी है? कुल स्थानों का एक-तिहाई
23 पंचायत चुनावों में अनुसूचित जातियों के लिए पदों का आरक्षण किस राज्य में लागू नहीं होगा? अरुणाचल प्रदेश
24 ‘ग्राम-सभा’ का अभिप्राय है –
ग्राम स्तर के पंचायत क्षेत्र के निर्वाचक नामावली में पंजीकृत लोग
25 राजस्थान पंचायती राज अधिनियम, 1994 की किस धारा को संशोधित कर ‘ग्राम सेवक’ के स्थान पर ‘ग्राम विकास अधिकारी’ अभिव्यक्ति को प्रतिस्थापित किया गया है? 89
26 अनुसूचित क्षेत्रों में ग्राम सभा के सम्मिलन की अध्यक्षता कौन करता है?
उपस्थित अनुसूचित जनजाति सदस्य जो ग्राम सभा द्वारा चुना जाए
27 73वां संविधान संशोधन अधिनियम, 1992 निर्दिष्ट करता है –
देश में मजबूत एवं जीवंत पंचायती राज संस्थाओं की बुनियाद रखना
28 73वां संविधान संशोधन 24 अप्रैल, 1993 से देश में प्रभावी हुआ है, यह राजस्थान में प्रोत्साहित करेगा – स्वशासन व्यवस्था
29 पंचायती राज का प्रधान लक्ष्य है – ग्रामवासियों में शक्ति का विकेंद्रीकरण।
30 पंचायती राज का मुख्य उद्देश्य क्या है? लोगों को विकासमूलक प्रशासन में भागीदारी के योग्य बनाना
31 सफलतापूर्वक कार्य हेतु पंचायती राज को पूरे सहयोग की जरूरत पड़ती है – स्थानीय जनता की
32 भारत में पंचायती राज प्रतिनिधित्व करता है –
शक्तियों के विकेंद्रीकरण, लोगों की भागीदारी एवं सामुदायिक विकास
33 ग्रामीण स्थानीय शासन का ‘पंचायती राज’ नामांकन किस भारतीय नेता के सुझाव का परिणाम था? एम.के. गांधी
34 CDP एवं NES के पुनर्गठन के लिए 1957 में NDC द्वारा स्थापित समिति का नाम बताएं, जिसने ग्रामीण स्थानीय सरकार की त्रि- स्तरीय प्रणाली का सुझाव दिया था – बलवंत राय मेहता समिति
35 भारत में त्रि-स्तरीय पंचायती राजव्यवस्था की सिफारिश की थी – बलवंत राय मेहता समिति ने
36 किस राज्य में बलवंत राय मेहता समिति की सिफारिशों के अनुसार, पंचायती राज व्यवस्था सर्वप्रथम स्थापित की गई? राजस्थान
37 भारत में ‘पंचायती राज व्यवस्था का वास्तुकार/शिल्पी’ किसे कहा जाता है? बी.आर. मेहता
38 भारत में पंचायती राज व्यवस्था सर्वप्रथम राजस्थान और किस राज्य में प्रारंभ की गई थी? आंध्र प्रदेश
39 भारत में पंचायती राज प्रणाली का शुभारंभ कब और कहां हुआ? 2 अक्टूबर 1959, नागौर (राजस्थान)
40 अशोक मेहता समिति ने ‘पंचायती राज’ के लिए किस प्रतिमान की संस्तुति की थी? द्वि-स्तरीय
41 किस समिति/आयोग ने न्याय पंचायतों के गठन की सिफारिश की है? अशोक मेहता समिति
42 पंचायती राज को संवैधानिक स्थिति प्रदान करने की संस्तुति किस कमेटी द्वारा की गई थी? एल. एम. सिंघवी कमेटी
43 हमारे संविधान के किस भाग में तीन सोपानों में पंचायतें बनाने की परिकल्पना की गई है? भाग 9
44 पंचायती राज की त्रि-स्तरीय प्रणाली में आते हैं – ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत समिति, जिला परिषद
45 एक क्षेत्र पंचायत का क्षेत्र निर्धारित किया जाता है – राज्य सरकार द्वारा
46 खंड और जिला पंचायतों की सीमा में परिवर्तन की अधिसूचना कौन जारी करता है? राज्यपाल
47 पंचायत समिति के सदस्य – जनता द्वारा प्रत्यक्ष रूप से चुने जाते हैं।
48 ब्लॉक स्तर पर पंचायत समिति है – प्रशासनिक प्राधिकरण
49 यदि जिला पंचायत का अध्यक्ष निलंबित हो जाए तो क्या होगा? सदस्यगण स्थानापन्न अध्यक्ष का निर्वाचन करेंगे
50 भारतीय संविधान का 73वां संशोधन प्रावधान करता है –
पंचायत चुनावों को आदेशात्मक तथा लोक सभा एवं विधानसभा चुनावों के समकक्ष बनाने का
51 पंचायत निर्वाचन हेतु राज्य निर्वाचन आयुक्त नियुक्त किया जाएगा – राज्य के राज्यपाल द्वारा
52 राज्य निर्वाचन आयोग नगरीय निकायों के निर्वाचन का संचालन किस अनुच्छेद के तहत करते हैं? 243 K
53 मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग का गठन किया गया – 1 फरवरी, 1994
54 एक व्यक्ति पंचायत का चुनाव लड़ सकता है, यदि उसकी आयु है – 21 वर्ष
55 वह कॉलेज का विद्यार्थी अपने नगर की नगर परिषद (Municipal Council) में चुने जाने का इच्छुक है। उसके नामांकन की वैधता अन्य शर्तों के साथ-साथ इस महत्वपूर्ण शर्त पर निर्भर होगी कि – उसका नाम मतदाता सूची में सम्मिलित हो
56 कौन पंचायतों की वित्तीय स्थिति का पुनर्विलोकन करने के लिए ‘वित्त आयोग’ का गठन करता है? संबंधित राज्य का राज्यपाल
57 कौन राज्य सरकार तथा स्थानीय शासन के बीच राजस्व बंटवारे के लिए उत्तरदायी है? राज्य वित्त आयोग
58 राज्य वित्त आयोग का गठन भारतीय संविधान के अंतर्गत किया जाता है – अनुच्छेद 243 आई के अनुसार
59 संविधान का कौन-सा भाग नगरपालिकाओं से संबंधित है? भाग IX A
60 किस संविधान संशोधन अधिनियम से नगरपालिकाओं को संवैधानिक प्रस्थिति की गई है? संविधान (चौहत्तरवां संशोधन) अधिनियम, 1992
61 मध्य प्रदेश में नगरपालिकाओं में अनुसूचित जनजातियों हेतु स्थानों के आरक्षण का प्रावधान भारत के संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत किया गया है? 243 न (1)
62 मेयर का कार्यकाल कितने वर्ष का होता है? 5 वर्ष
63 यदि पंचायत और छावनी बोर्ड के मध्य विवाद हो, तो अंतिम निर्णय कौन लेगा? राज्य सरकार, केंद्र सरकार के अनुमोदन के अधीन
64 किसी राज्य में नगरपालिका का सीमा क्षेत्र अधिसूचित करने के लिए कौन सक्षम है? संबंधित राज्य का राज्यपाल
65 राजस्थान नगरपालिका अधिनियम, 2009 के प्रावधानों के अनुसार, राज्य सरकार द्वारा नगर परिषद में अधिकतम कितने व्यक्ति नाम निर्दिष्ट किए जा सकते हैं? 8
66 नगरपालिका का सदस्य चुने जाने के लिए कोई व्यक्ति निरर्हित नहीं – 21 वर्ष की आयु सीमा पर
67 यदि एक पार्षद विधि व्यवसायी होते हुए किसी अन्य व्यक्ति की ओर से नगरपालिका परिषद के विरुद्ध कार्य करता है, तो क्या होगा? कलेक्टर उसे पद से हटा देगा
68 जिला आयोजन समिति में निर्वाचित व पदेन सदस्य कितने होते हैं? 20 और 5
69 कौन ‘महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम’ के अंतर्गत लाभ प्राप्त करने का पात्र है? किसी भी परिवार के वयस्क सदस्य
70 महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में आयोजना बनाने, सम्पादन करने व क्रियान्वयन की जिम्मेदारी किसकी है? ग्राम पंचायत
71 कौन-सा सामुदायिक विकास का पहला स्थापित कार्यक्रम है? राष्ट्रीय प्रसार सेवा

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.