जैन धर्म – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

1.जैन धर्म के संस्थापक हैं-

(a) आर्य सुधर्मा
(b) महावीर स्वामी
(c) पार्श्वनाथ
(d) ऋषभदेव

[U.P.P.C.S. (Mains) 2010]

 

2.जैन तीर्थंकर पार्श्वनाथ निम्नलिखित स्थानों में से मुख्यतः किससे संबंधित थे?

(a) वाराणसी
(c) गिरिब्रज
(b) कौशाम्बी
(d) चम्पा

[U.P.P.C.S (Mains) 2016]

 

3.सूची-I को सूची -II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

सूची-I सूची-II
(तीर्थंकर) ( प्रतिमा लक्षण )
A. आदिनाथ  1. वृषभ
B. मल्लिनाथ 2. अश्व
C. पार्श्वनाथ 3. सर्प
D. संभवनाथ 4. जल कलश

कूट:
A  B  C  D
(a) 1  4  3  2
(b) 1  3  2  4
(c) 2  4  3  1
(d) 3  1  4  2

[U.P.P.C.S. (Pre) 2017]

 

4.सूची एवं सूची-I को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

सूची-I  सूची-II
(तीर्थंकर) (उनके संज्ञान)
(A) पार्श्वनाथ (i) वृषभ
(B) आदिनाथ (ii) सिंह
(C) महावीर  (iii) सर्प
(D) शांतिनाथ  (iv) हिरण

कूट:

(a) A-((ii), B-(iii), C- (iv), D- (i)
(b) A-(iv), B-(i), C- (i), D- (i)
(e) A-(1), B-(n), C- (m) D (iv)
(d) A-(iii), B-(i), C-(ii). D-(iv)

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2021]

 

5.निम्नलिखित में से कौन-सा एक युग्म सही सुमेलित नहीं-

(तीर्थंकर)      (निर्वाण स्थल)
(a) ऋषमनाथ अष्टापद
(b) वासुपूज्य सम्मेदशिखर
(c) नेमिनाथ ऊर्जयंत
(d) महावीर पावापुरी

[U.P.P.C.S. (Pre) 2021]

 

6.निम्नलिखित तीर्थकरों पर विचार कीजिए तथा उनको सही कालक्रमानुसार व्यवस्थित कीजिए-

I. अभिनंदन
11. विमल नाथ
III. मुनिसुव्रतनाथ
IV. पद्मप्रभ

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए।
कूट:

(a) I, IV. II और III
(b) III, III और IV
(d) IV. I, III और II
(c) IV. III. I और II

[U.P.R.O./A.R.O. (Mains) 2016]

 

7.महावीर स्वामी का जन्म कहां हुआ था ?

(a) कुंडग्राम में
(b) पाटलिपुत्र में
(c) मगध में
(d) वैशाली में

[42nd B.P.S.C. (Pre) 1997, 47th B.P.S.C. (Pre) 2005, 53rl to 55B.P.S.C. (Pre) 2011]

 

8.जैन धर्म के प्रवर्तक महावीर जी का मोक्ष स्थान कहाँ स्थित है ?

(a) मनेर
(b) राजगीर
(c) पावापुरी
(d) जालन फोर्ट
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं उपर्युक्त में से एक से अधिक

[63rd B.P.S.C. (Pre) 2017]

 

9. तीर्थकर शब्द संबंधित है-

(a) बौद्ध
(b) ईसाई
(c) हिंदू
(d) जैन

[U.P.P.C.S. (Pre) 1993]

 

10. निम्नलिखित में से कौन एक जैन तीर्थंकर नहीं था ?

(a) चंद्रप्रभु
(b) नाथमुनि
(c) नेमि
(d) संभव

[U.P.P.C.S. (Spl.) (Mains) 2004]

 

11. प्रभासगिरि जिनका तीर्थ स्थल है. वे हैं –

(a) बौद्ध
(b) जैन
(c) शेव
(d) वैष्णव

[U.P.P.C.S. (SpL) (Pre) 2008]

 

12. जैन धर्म में पूर्ण ज्ञान के लिए क्या शब्द है?

(a) जिन
(b) रत्न
(c) कैवल्य
(d) निर्वाण

[I.A.S. (Pre) 1993]

 

13.त्रिरत्न सिद्धांत सम्यक् धारण, सम्यक चरित्र एवं सम्यक् ज्ञान जिस धर्म की महिमा है, वह है-

(a) बौद्ध धर्म
(b) ईसाई धर्म
(c) जैन धर्म
(d) इनमें से कोई नहीं

[U.P.P.C.S. (Pre) 2004]

 

14. कौन-सा दर्शन त्रिरत्न को मानता है?

(a) बौद्ध दर्शन
(b) न्याय दर्शन
(c) योग दर्शन
(d) जैन दर्शन
(c) इनमें से कोई नहीं

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2017]

 

15. अणुव्रत सिद्धांत का प्रतिपादन किया था-

(a) महायान बौद्ध संप्रदाय ने
(b) हीनयान बौद्ध संप्रदाय ने
(c) जैन धर्म ने
(d) लोकायत शाखा ने

[I.A.S. (Pre) 1995]

 

16. स्याद्वाद सिद्धांत है-

(a) लोकायत धर्म का
(b) शैव धर्म का
(c) जैन धर्म का
(d) वैष्णव धर्म का

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2005]

 

17. निम्नलिखित में से कौन-कौन से सिद्धांत जैन धर्म से संबंधित हैं?

(i) अनेकांतवाद
(ii) सर्वस्तिवाद
(iii) शून्यवाद
(iv) स्याद्वाद

नीचे दिए गए कूट का उपयोग कर सही उत्तर चुनिए-

(a) (i) एवं (iv)
(b) (ii) एवं (iv)
(c) (i), (ii) एवं (iii)
(d) (ii) एवं (iii)

[R.A.S./R.T.S (Pre) 2021]

 

18. जैन दर्शन के अनुसार, सृष्टि की रचना एवं पालन-पोषण

(a) सार्वभौमिक विधान से हुआ है।
(b) सार्वभौमिक सत्य से हुआ है।
(c) सार्वभौमिक आस्था से हुआ है।
(d) सार्वभौमिक आत्मा से हुआ

[I.A.S. (Pre) 2011]

 

19. अनेकांतवाद निम्नलिखित में से किसका क्रोड सिद्धांत एवं दर्शन है?

(a) बौद्ध मत
(b) जैन मत
(c) सिख मत
(d) वैष्णव मत

[I.A.S. (Pre) 2009, Jharkhand P.C.S. (Pre) 2011]

 

20. निम्नलिखित में से कौन-सा धर्म ‘विश्व विनाशकारी प्रलय’ की अवधारणा में विश्वास नहीं करता?

(a) बौद्ध धर्म
(b) जैन धर्म
(c) हिंदू धर्म
(d) इस्लाम

[U.P.P.C.S. (Mains) 2014]

 

21. जैन धर्म का आधारभूत बिंदु है-

(a) कर्म
(b) निष्ठा
(c) अहिंसा
(d) विराग

[U.P.P.C.S. (Pre) 1993]

 

22. यापनीय किसका एक संप्रदाय था ?

(a) बौद्ध धर्म का
(b) जैन धर्म का
(c) शैव धर्म का
(d) वैष्णव धर्म का

[U.P.P.C.S (Pre) 2010]

 

23. भारत की धार्मिक प्रथाओं के संदर्भ में स्थानकवासी संप्रदाय का संबंध किससे है ?

(a) बौद्ध मत
(b) जैन मत
(c) वैष्णव मत
(d) शैव मत

[I.A.S. (Pre) 2018]

 

24. निम्नलिखित में से कौन सबसे पूर्वकालिक जैन ग्रंथ कहलाता है?

(a) बारह अंग
(b) बारह उपांग
(c) चौदह पूर्व
(d) चौदह उपपूर्व

[41- B.P.S.C. (Pre) 1995]

 

25. प्रारंभिक जैन साहित्य निम्नलिखित में से किस भाषा में लिखे गए ?

(a) अर्धमागधी
(b) पालि
(c) प्राकृत
(d) संस्कृत

[U.P.P.C.S. (Mains) 2006]

 

26. निम्नलिखित में से कौन-सा स्थल पार्श्वनाथ से संबद्ध होने के कारण जैन सिद्ध क्षेत्र माना जाता है ?

(a) चम्पा
(b) पावा
(c) सम्मेद शिखर
(d) ऊर्जयंत

[U.P.P.C.S. (Pre) 2002 U.P. Lower Sub. (Pre) 2002]

 

27. निम्नलिखित में से कौन-सा आरंभिक जैन साहित्य का भाग नहीं है?

(a) थेरीगाथा
(b) आचारांग सूत्र
(c) सूत्रकृतांग
(d) बृहत्कल्पसूत्र

[I.A.S. (Pre) 1996]

 

28. जैन संप्रदाय में प्रथम विभाजन के समय श्वेतांबर संप्रदाय के संस्थापक थे-

(a) स्थूलभद्र
(b) भद्रबाहु
(c) कालकाचार्य
(d) देवर्धि-क्षमा श्रमण

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 1999)]

 

29. भगवान महावीर का प्रथम शिष्य था-

(a) जमालि
(b) योसुद
(c) विपिन
(d) प्रभाष

[47th B.P.S.C. (Pre) 2005]

 

30. किस जैन सभा में अंतिम रूप से श्वेतांबर आगम का संपादन हुआ ?

(a) वैशाली में
(b) वल्लभी में
(c) पावा में
(d) पाटलिपुत्र में

[U.P.P.C.S. (Mains) 2008]

 

31.जैन साहित्य से संबंधित निम्नलिखित कथनों को पढ़िए तथा सटीक विकल्प को चुनिए-

कथन I श्वेतांबर धर्मसूत्र में 12 अंग शामिल हैं।
कथन II श्वेतांबर परंपरा के अनुसार इन अंगों का संकलन वल्लभी में आयोजित एक धर्मसभा में किया गया था।

(a) कथन एवं कथन II दोनों ही सही हैं।
(b) कथन I गलत है, लेकिन कथन II सही है।
(c) कथन I एवं कथन II दोनों ही गलत हैं।
(d) कथन सही है, लेकिन कम्पन II गलत है।

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2020)]

 

32. निम्न कथनों पर विचार कीजिए-

1. वर्द्धमान महावीर की माता, लिच्छवी के मुख्य चेटक की पुत्री थी
2. गौतम बुद्ध की माता कोलिय राजवंश की राजकुमारी थीं।
3. 23वें तीर्थंकर पार्श्वनाथ बनारस से थे।

इन कथनों में कौन-सा/से सही है/ है ?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 2 तथा 3
(d) 1,2 तथा 3

[I.A.S. (Pre) 2003]

 

33.प्राचीन जैन धर्म के संबंध में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा एक सही है ?

(a) स्थूलबाहु के नेतृत्व में दक्षिण भारत में जैन धर्म का प्रचार हुआ।
(b) ‘पाटलिपुत्र’ में हुई परिषद के पश्चात जो जैन धर्म के लोग भद्रबाहु के नेतृत्व में रहे, वे श्वेतांबर कहलाए।
(c) प्रथम शतक ई.पू. में जैन धर्म को कलिंग के राजा खारवेल का समर्थन मिला।
(d) बौद्धों के विपरीत जैन धर्म की प्रारंभिक अवस्था में, जैन धर्म के लोग चित्रों का पूजन करते थे।

[I.A.S. (Pre) 2004]

 

34. निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन जैन सिद्धांत के अनुरूप है । हैं?

1. कर्म को विनष्ट करने का सुनिश्चित मार्ग तपश्चर्या है।
2. प्रत्येक वस्तु में, चाहे वह सूक्ष्मतम कण हो, आत्मा होती है।
3. कर्म आत्मा का विनाशक है और अवश्य इसका अंत करना चाहिए।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए ।

(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 2
(d) 1, 2 और 3

[I.A.S. (Pre) 2013]

 

35. “समाधि मरण किस दर्शन से संबंधित है ?

(a) बौद्ध दर्शन
(b) जैन दर्शन
(c) योग दर्शन
(d) लोकायत दर्शन
(e) इनमें से कोई नहीं

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2015]

 

36.निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए –

1. दक्षिण भारत के इक्ष्वाकु शासक बौद्धमत के विरोधात्मक थे।
2. पूर्वी भारत के पाल शासक बौद्धमत के समर्थक थे।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा /से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) दोनों 1 और 2
(d) न ही और 2

[I.A.S. (Pre) 2006]

 

37. आजीवक संप्रदाय के संस्थापक थे-

(a) आनंद
(b) राहुलभद्र
(c) मक्खलिगोसाल
(d) उपालि

[39- B.P.S.C. (Pre) 1994, U.P.P.C.S. (Pre) 1996]

 

38. बराबर की गुफाओं का उपयोग किसने आश्रयगृह के रूप में किया ?

(a) आजीवकों ने
(b) थारूओं ने
(c) जैनों ने
(d) तांत्रिकों ने

[40th B.P.S.C. (Pre) 1995]

 

39. उत्तर प्रदेश में बौद्ध एवं जैनियों दोनों की प्रसिद्ध तीर्थस्थली है- 

(a) सारनाथ
(b) कौशाम्बी
(c) कुशीनगर
(d) देवीपाटन

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2007 , U.P.U.D.A./L.D.A. (Mains) 2010]

 

40. निम्नलिखित में से कौन-सा एक कथन सही नहीं है?

(a) श्रवणबेलगोला स्थित गोमतेश्वर की प्रतिमा जैनियों के अंतिम तीर्थकर को दर्शाती है।
(b) भारत का सबसे बड़ा बौद्ध मठ अरुणाचल प्रदेश में है।
(c) खजुराहो के मंदिर चंदेल राजाओं द्वारा बनवाए गए।
(d) होयसलेश्वर मंदिर शिव को समर्पित है।

[I.A.S. (Pre) 2002]

 

41. महान धार्मिक घटना, महामस्तकाभिषेक, निम्नलिखित में से किससे संबंधित है और किसके लिए की जाती है ?

(a) बाहुबली
(b) बुद्ध
(c) महावीर
(d) नटराज

[I.A.S. (Pre) 2009]

 

42.सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

सूची-I सूची -II
(आचार्य) (सिद्धांत)
A. लकुलीश 1. आजीवक
B. नागार्जुन 2. शून्यवाद
C. भद्रबाहु 3. पाशुपत
D. गोसाल  4. जैन

कूट :
A  B  C  D
(a) 2  3  4  1
(b) 3  2  4  1
(c) 1  2  3  4
(d) 3  1  4  2

[U.P.R.O./A.R.O. (Pre) 2017]

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.