अंतरराष्ट्रीय व्यापार – वन लाइनर प्रश्न और उत्तर

 

प्रश्न उत्तर
1 भारत सरकार का कौन-सा मंत्रालय भारत की विदेश व्यापार नीति से संबंधित है? वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय
2 ‘बंद अर्थव्यवस्था’ वह अर्थव्यवस्था है, जिसमें – न निर्यात और न ही आयात होते हैं
3 व्यापार संतुलन में कौन सम्मिलित होता है? माल
4 माल के आयात हेतु विदेशी विनिमय की स्वीकृति कौन देता है? विनिमय बैंक
5 भारत द्वारा सबसे अधिक विदेशी मुद्रा किस वस्तु के आयात पर व्यय की जाती है? पेट्रोलियम पदार्थ
6 भारत को सर्वाधिक एल. एन. जी. की आपूर्ति कौन पूरा करता है – कतर
7 भारत के आयात का सबसे बड़ा भाग (मूल्य में) प्राप्त होता है – चीन
8 हल्दिया बंदरगाह से कौन-सी वस्तु आयात की जाती है – पेट्रोलियम पदार्थ
9 आयात की प्रक्रिया आरंभ होती है – इंडेंट
10 साख-पत्र (L/C) दिया किसके द्वारा जाता है – आयातकर्ता
11 भारत से कौन-सी वस्तु (कमोडिटी) का निर्यात अधिकतम होता है? अभियांत्रिकी माल
12 भारत के निर्यात व्यापार में सबसे बड़ा प्रतिशत हिस्सा है – हीरे-जवाहरात तथा आभूषणों
13 भारत अधिकतम विदेशी मुद्रा किसके निर्यात से कमाता है? कपड़ा
14 भारत को मध्य-पूर्व के शुष्क और अर्धशुष्क देश किस पण्य वर्ग का निर्यात करते हैं? फल और ताड़ तेल
15 भारत के निर्यात का सबसे बड़ा भाग (मूल्य में) भेजा जाता है – संयुक्त राज्य अमेरिका
16 विश्व में लंबे रेशे के कपास का सबसे बड़ा उत्पादक एवं निर्यातक देश है – संयुक्त राज्य अमेरिका
17 संसार का सर्वाधिक चाय निर्यातक देश है – केन्या
18 आर्थिक क्रिया-कलापों के संदर्भ में XIX राष्ट्रमंडल खेलों को देखने के लिए विदेशी नागरिकों का भारत में आगमन कैसा था – निर्यात
19 अदृश्य निर्यात का अर्थ होता है – सेवाओं का निर्यात
20 एंट्रीपोर्ट व्यापार से तात्पर्य है – निर्यात के लिए आयात की गई वस्तुएं
21 ड्यूटी-ड्रॉ-बैक का आशय है – निर्यातकों को आयात शुल्क की वापसी
22 विदेशी व्यापार शेष में भारत का किस राष्ट्र के साथ चालू खाते पर व्यापार अधिक है? संयुक्त राज्य अमेरिका
23 1992 में घोषित नई निर्यात-आयात नीति कितनी अवधि के लिए थी? 5 वर्ष
24 स्वतंत्र व्यापार नीति उस नीति को बताती है जहां – प्रशुल्क अनुपस्थित होता है।
25 वे पंजीकृत निर्यातक, जिनका अनेक वर्षों तक निर्यात निष्पादन उच्चस्तरीय रहा है, किस रूप में जाने जाते हैं – स्टार व्यापार गृह
26 भारत में स्वतंत्र व्यापार क्षेत्रों की स्थापना की गई थी – निर्यात उद्योगों के संवर्धन के लिए
27 भारत का प्रथम निर्यात उपयोगीकरण क्षेत्र (ई.पी.जेड) का सृजन हुआ था – कांडला में
28 भारत में विशेष आर्थिक क्षेत्र नीति घोषित की गई थी – अप्रैल, 2000 में
29 निजी क्षेत्र का प्रथम निर्यात प्रक्रिया क्षेत्र स्थापित किया गया – सूरत
30 नंदी ग्राम क्षेत्र में सेज (SEZ) नीति के अंतर्गत किस समूह को अनुमति दी गई थी? सलीम समूह
31 विशेष आर्थिक जोन अधिनियम संसद द्वारा पारित किया गया, वर्ष क्या है – 2005 में
32 निर्यात-आयात (एक्जिम) बैंक का गठन भारत में किस वर्ष में हुआ? 1982 ई.
33 ईसीजीसी किससे संबंधित है – निर्यात वित्तीयन एवं बीमा
34 EPCG का पूर्ण रूप क्या है? एक्सपोर्ट प्रोमोशन कैपिटल गुड्स
35 विदेश व्यापार का संवर्धन कौन-सा संगठन करता है? ईसीजीसी,एसटीसी,एमएमटीसी
36 इंडिया ब्रांड इक्विटी फंड की स्थापना किस वर्ष में हुई – 1995 ई.
37 कल्चर मोती का उत्पादन किस देश का महत्वपूर्ण कुटीर उद्योग है? जापान
38 भारत ने फरवरी, 2011 में स्वतंत्र व्यापार समझौता पर हस्ताक्षर किया – जापान से
39 ‘e-बिज’ किससे संबंधित है –
सरकारी सेवाओं की पहुंच हेतु एकल द्वार (प्लेटफॉर्म)
40 ई-व्यापार (E-Commerce) का क्याअर्थ है – इंटरनेट पर व्यापार
41 ‘सुपर 301’ किससे संबंधित है – मुक्त व्यापार में अवरोध
42 भुगतान संतुलन में क्या निहित होता है – दृश्य व्यापार,अदृश्य व्यापार,ऋण
43 विदेशी व्यापार का भुगतान संबंधित है – भुगतान संतुलन
44 चालू खाते में रुपये की पूर्ण परिवर्तनीयता को किस वर्ष से घोषित किया गया? 1994 ई.
45 भारतीय रुपये को मार्च, 1994 से किस खाते में परिवर्तनीय बनाया गया? चालू खाता
46 तारापोर समिति किससे संबंधित थी? पूर्ण पूंजी लेखा संपरिवर्तनीयता
47 भारत में रुपये का अवमूल्यन पहली बार किस वर्ष किया गया, वह था – 1949 ई.
48 चालू लेखा घाटा (CAD) क्या है?
देश के कुल निर्यात से कुल आयात अधिक होने वाला घाटा
49 जब कोई देश अपनी मुद्रा का अवमूल्यन करता है, तो इसका क्या प्रभाव होता है – आयात महंगे हो जाते हैं और निर्यात सस्ते ।
50 एक देश अपनी मुद्रा के अवमूल्यन का सहारा किस लिए लेता है – व्यापार शेष को ठीक करने के लिए।
51 किस रूप में विदेशी मुद्रा का प्रवाह भारतीय संदर्भ में अधिक उड़नशील कहा जा सकता है?
अनिवासी भारतीय जमाएं,विदेशी पोर्टफोलियो निवेश
52 बाह्य ऋण के आकार और घटको के आधार पर विश्व बैंक ने भारत का वर्गीकरण किया है – कम ऋणी देश के रूप में
53 सहभागिता नोट [Participatory Notes (PNs)]किससे संबंधित हैं? विदेशी संस्थागत निवेशक
54 किसी देश को ऋण जाल में फंसा हुआ कहा जा सकता है यदि –
उसे बकाया कर्ज पर ब्याज के भुगतान के लिए ऋण लेना पड़ता है।
55 समाचारों में आने वाला ‘डिजिटल एकल बाजार कार्यनीति’ (डिजिटल सिंगल मार्केट स्ट्रेटेजी) पद किसे निर्दिष्ट करता है? EU को
56 नई एकल यूरोपियन मुद्रा का नाम क्या है – यूरो
57 यूरो डॉलर क्या है? यूरोप में परिचालित अमेरिकी (U.S.) डॉलर
58 नई मुद्रा यूरो किस वर्ष में प्रारंभ की गई – 2002
59 हवाला संव्यवहार उन भुगतानों से संबंधित है जो –
विदेशी मुद्रा के बदले रुपये में और रुपये के बदले विदेशी मुद्रा में किए जाते हैं।
60 फेमा (विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम) को अंतिम रूप से लागू किया गया वर्ष – 2002
61 किस अर्थशास्त्री ने व्यापार चक्र का विशुद्ध मौद्रिक सिद्धांत प्रतिपादित किया? हाट्रे
62 भारत और अमेरिका के मध्य विदेशी खाता कर अनुपालन अधिनियम (एफ.ए.टी.सी.ए.) कब क्रियाशील हुआ है – 30 सितंबर, 2015
63 ‘स्टार्ट-1 एवं स्टार्ट-II’ संधियां हस्ताक्षरित की गई – अमेरिका व सोवियत संघ के मध्य

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.