अकार्बनिक रसायन – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

1. यूनेस्को ने 2019 के उत्सव को रासायनिक तत्वों की आवर्त सारणी के अंतरराष्ट्रीय वर्ष के रूप में इसके कितने साल पूरा होने का जश्न मनाया?

(a) 100
(b) 150
(c) 75
(d) 50
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक

[B.P.S.C. (Pre) 2019]

 

2. कथन (A): रासायनिक तत्वों की आवर्त सारणी में इलेक्ट्रॉनीय बंधुताकिसी एक वर्ग में सदैव ऊपर से नीचे की ओर बढ़ती है।
कारण (R): किसी एक वर्ग में परमाणवीय त्रिज्याएं सामान्यतः ऊपर से नीचे की ओर बढ़ती हैं।

कूट :

(a) (A) और (R) दोनों सही हैं, और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं, किन्तु (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है।

[I.A.S. (Pre) 2003]

 

3. रासायनिक तत्वों की आवर्ती सारणी के बारे में निम्न कथनों पर विचार कीजिए –

1. किसी एक आवर्तक के अनुदिश आयनन विभव धीरे-धीरे कम होता है।
2. तत्वों के किसी एक वर्ग में जैसे-जैसे परमाणु भार बढ़ता है, इलेक्ट्रॉन बंधुता कम होती है।
3. किसी निर्दिष्ट आवर्तक में जैसे-जैसे परमाणु संख्या बढ़ती है, विद्युत-ऋणात्मकता कम होती है।

इनमें से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 3
(d) 2 और 3

[I.A.S. (Pre) 2001]

 

4. तीसरे और चौथे समूह के ऑक्साइड का सामान्य गुणधर्म क्या है?

(a) बेसिक और एसिडिक
(c) एसिडिक
(b) बेसिक
(d) उदासीन

[43 B.P.S.C. (Pre) 1999]

 

5. भूपर्पटी में सर्वाधिक पाया जाने वाला तत्व है-

(a) ऑक्सीजन
(b) नाइट्रोजन
(c) मैगनीज
(d) सिलिकॉन

[42 B.P.S.C. (Pre) 1997]

 

6. भूपर्पटी पर द्रव्यमान प्रतिशत के रूप में निम्नलिखित में से कौन-सा एक सर्वाधिक मात्रा में पाया जाता है?

(a) सिलिकॉन
(b) ऑक्सीजन
(c) कार्बन
(d) कैल्शियम

[I.A.S. (Pre) 1997]

 

7. ऑक्सीजन के बाद सबसे अधिक उपलब्ध कौन-सा मूल तत्व है?

(a) सिलिकॉन
(b) कॉर्बन
(c) सोडियम
(d) क्लोरीन

[M.P.P.C.S. (Pre) 2005]

 

8. निम्नलिखित में विश्व (Universe) में कौन सर्वाधिक पाया जाने वाला तत्व है?

(a) हाइड्रोजन
(c) नाइट्रोजन
(b) ऑक्सीजन
(d) कार्बन

[U.P.P.C.S. (Pre) 2007]

 

9. लगभग कितने प्रकार के रासायनिक तत्व पृथ्वी पर पाए जाते हैं?

(a) 300
(e) 200
(b) 250
(d) 100

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2003]

 

10. निम्नलिखित में से कौन-सा मूल तत्व है?

(a) रेत
(b) हीरा
(c) संगमरमर
(d) शक्कर

[U.P.P.C.S. (Pre) 1995]

 

11. हीरे की खनिजीय बनावट क्या है?

(a) कार्बन
(b) नाइट्रोजन
(c) निकेल
(d) जस्ता

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2007]

 

12. निम्नलिखित में से कौन-सा एक तत्व नहीं है?

(a) धातु
(b) अधातु
(c) गैस
(d) उपधातु
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक

[B.P.S.C. (Pre) 2019]

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.