अधातुएं – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

A. कार्बन और उसके भिन्न रूप

1. निम्नलिखित तत्वों में से कौन सर्वाधिक यौगिक निर्माण करता है?

(a) हाइड्रोजन
(b) कार्बन
(c) नाइट्रोजन
(d) ऑक्सीजन

[U.P.P.C.S. (Mains) 2016]

 

2. निम्नलिखित में किसमें कार्बन नहीं है?

(a) हीरा
(b) ग्रेफाइट
(c) कोयला
(d) उपरोक्त में कोई नहीं

[42nd B.P.S.C. (Pre) 1997]

 

3. निम्न में से कौन-सा सर्वाधिक घरेलू रासायनिक प्रदूषण का कारण है?

(a) कोयले का जलना
(b) खाना बनाने वाली गैस का जलना
(c) रूम स्प्रे
(d) मच्छर मारने वाले लच्छे का जलना

[Jharkhand P.C.S. (Pre) 2021]

 

4. निम्नलिखित में से कौन केवल कार्बन से बना हुआ है?

(a) केवलार
(b) लेक्सान
(c) ग्रैफीन
(d) स्पाइडर सिल्क

[U.P.P.C.S. (Mains) 2015]

 

5. ग्रैफीन होता है-

(a) कार्बन की मिश्रधातु
(b) कार्बन का नैनो प्रतिरूप
(c) कार्बन का समस्थानिक
(d) उपरोक्त में कोई नहीं

[U.P.P.C.S. (Pre) 2018]

 

6. अधोलिखित में से कौन-सा कार्बन का अपररूप नहीं है?

(a) हीरा
(b) ग्रेफाइट
(c) ऑक्सोकार्बन्स
(d) फुलरीन्स

[U.P.U.D.A./L.D.A. (Spl) (Mains) 2010]

 

7. पेन्सिल का लेड है-

(a) ग्रेफाइट
(c) लैम्प ब्लैक
(b) चारकोल (लकड़ी का कोयला)
(d) कोयला

[U.P. P.C.S. (Pre) 1994, Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2011]

 

8. लेड पेन्सिल में होता है-

(a) सीसा
(b) सीसे का ऑक्साइड
(c) ग्रेफाइट
(d) सीसे का सल्फाइड

[U.P.P.C.S. (Mains) 2006, Uttarakhand U.D.A./L.D.A. (Pre) 2003]

 

9. निम्नलिखित में से किसे एक स्नेहक (ल्यूब्रीकेंट) के रूप में भी प्रयोग किया जाता है?

(a) क्यूप्राइट
(b) ग्रेफाइट
(c) हेमाटाइट
(d) क्रायोलाइट

[M.P.P.C.S. (Pre) Exam. 2017]

 

10. कार्बन के तीसरे अपरूपी की खोज 3 वैज्ञानिकों की टीम द्वारा की गई थी, जिन्हें रसायन शास्त्र के नोबेल प्राइज से सम्मानित किया गया था। उसको चिह्नित कीजिए जो उस टीम में सम्मिलित नहीं था।

(a) एच.डब्ल्यू. क्रोटो
(b) आर.एफ. कर्ल
(c) आर.ई. स्माले
(d) फैमैन

[U.P.P.C.S. (Pre) 2009]

 

11. बकमिन्स्टर फुलरीन है-

(a) कार्बन यौगिक का एक रूप जिसमें 60 कार्बन परमाणुओं का गुच्छ होता है, जो परस्पर पंचभुज या षटभुज से बने बहुफलकीय संरचना से जुड़े होते हैं।
(b) फ्लुओरीन का एक बहुलक।
(c) कार्बन का एक समस्थानिक जो C4 से भारी होता है।
(d) इनमें से कोई नहीं।

[U.P.P.C.S. (Mains) 2010]

 

12. नीचे दिए गए युग्मों में से कौन-सा एक युग्म सुमेलित नहीं है?

(a) सूखी बर्फ ठोस कार्बन डाइऑक्साइड
(b) सेविन कीटनाशक
(c) टेफ्लॉन फ्लुओरीनयुक्त बहुलक
(d) फुलेरीन फ्लुओरीनयुक्त कार्बनिक यौगिक

[U.P.P.C.S. (Mains) 2017]

 

13. निम्नलिखित में से किसमें कार्बन नहीं है ?

(a) हीरा में
(b) ग्रेफाइट में
(c) कोयला में
(d) बालू में

[U.P. Lower Sub. (Mains) 2013]

 

14. निम्न में से किसमें कार्बन मिलता है?

(a) लिग्नाइट
(b) टिन
(c) चांदी
(d) लोहा

[U.P.P.C.S. (Pre) 1993]

 

15. कोयले के निम्नलिखित प्रकारों में से किस एक में शेष प्रकारों की अपेक्षा अधिक प्रतिशत कार्बन अंश होता है?

(a) बिटुमिनस कोयला
(b) लिग्नाइट
(c) पीट
(d) एन्थ्रासाइट

[I.A.S. (Pre) 1999, U.P.U.D.A./L.D.A. (Pre) 2001]

 

16. कार्बन की मात्रा अधिकतम होती है-

(a) ढलवां लौह में
(b) पिटवां लौह में
(c) स्टील में
(d) मिश्रधातु स्टील में

[U.P.P.C.S. (Mains) 2014]

 

17. निम्नलिखित में से कौन-सा रवा (क्रिस्टल) नहीं है?

(a) हीरा
(b) क्वार्ट्ज
(c) गंधक
(d) ग्रेफाइट

[M.P.P.C.S. (Pre) 1996]

 

18. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए – कांच पर उत्कीर्ण किया या खरोंचा जा सकता है-

1. हीरा से
2. हाइड्रोफ्लोरिक अम्ल से
3. एक्वारेजिया से (अम्ल राज)
4. सांद्र सल्फ्यूरिक अम्ल से

इन कथनों में से कौन-कौन से सही हैं?

(a) 1 और 4
(b) 2 और 3
(c) 1 और 2
(d) 2 और 4

[I.A.S. (Pre) 1999]

 

19. हीरे की विक्री में भार की इकाई कैरेट होती है। एक कैरेट बराबर है-

(a) 100 मिग्रा. के
(b) 200 मिग्रा. के
(c) 300 मिग्रा. के
(d) 400 मिग्रा. के

[U.P.P.C.S. (Mains) 2013]

 

20. ग्राफीन आजकल प्रायः सुर्खियों में रहता है। उसका क्या महत्व है?

1. वह एक द्वि-आयामीय पदार्थ है और उसकी विद्युत चालकता उत्तम है।
2. वह अब तक जांचे गए सबसे तनु किंतु सबसे शक्तिशाली पदार्थों में से है।
3. वह पूर्णतः सिलिकॉन से बना होता है और उसकी चाक्षुष पारदर्शिता उच्च होती है।
4. उसका टच स्क्रीन, LCD और कार्बनिक LED के लिए ‘चालक इलेक्ट्रोड’ के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है।

उपर्युक्त में से कौन-से कथन सही हैं?

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 3 और 4
(c) केवल 1, 2 और 4
(d) 1, 2, 3 और 4

[I.A.S. (Pre) 2012]

 

21. निम्नलिखित में से कौन-सा पदार्थ सर्वाधिक मजबूत होता है?

(a) जर्मन सिल्वर
(b) पीतल
(c) स्टील
(d) ग्राफीन

[U.P.P.C.S. (Mains) 2015]

 

22. निम्नलिखित कथनों पर विचार करें एवं नीचे दिए कूट से सही उत्तर चयन कीजिए-

1. कैल्शियम सल्फेट की उपस्थिति जल को कठोर बना देती है एवं वह उपयोग योग्य नहीं रहता।
2. हीरा, तांबा व लोहे से कठोर है।
3. वायु का मुख्य घटक ऑक्सीजन है।
4. नाइट्रोजन वनस्पति घी के निर्माण में प्रयुक्त होती है।

कूट :

(a) 1 एवं 2
(b) 3 एवं 4
(c) 1 एवं 3
(d) 2 एवं 4

[U.P.U.D.A./L.D.A. (Pre) 2001]

 

23. भारी मशीनों के उपयोग के लिए स्नेहक कौन-सा है?

(a) बॉक्साइट
(b) फॉस्फोरस
(c) ग्रेफाइट
(d) सिलिकॉन आयल

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 1999]

 

24. निम्न में से किसे शुष्क बर्फ कहते हैं?

(a) निर्जलित बर्फ
(b) पहाड़ों पर पड़ी बर्फ
(c) ठोस कार्बन डाइऑक्साइड
(d) ठोस कार्बन मोनोऑक्साइड

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2002, 44th B.P.S.C. (Pre) 2000, 43rd B.P.S.C. (Pre) 1999, 42rd B.P.S.C. (Pre) 1998]

 

25. निम्नलिखित अधातुओं में से कौन-सा एक विद्युत का मंद चालक नहीं है?

(a) सल्फर
(b) सिलीनियम
(c) ब्रोमीन
(d) फॉस्फोरस

[I.A.S. (Pre) 2007]

 

B. हाइड्रोजन और उसके यौगिक

1. निम्न तत्वों में से किसमें न्यूट्रॉन नहीं होता है?

(a) ऑक्सीजन
(b) नाइट्रोजन
(c) हाइड्रोजन
(d) तांबा
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

[B.P.S.C. (Pre) 2018]

 

2. एक तत्व X के बाह्यतम कक्षा में चार इलेक्ट्रॉन हैं। हाइड्रोजन के साथ इसके यौगिक का कौन-सा सूत्र होगा?

(a) X4H
(b) X4H4
(c) XH
(d) XH4

[43 B.P.S.C. (Pre) 1999]

 

3. भार के अनुसार पानी (H₂O) में हाइड्रोजन की प्रतिशतता है-

(a) 44.45%
(b) 5.55%
(c) 88.89%
(d) 11.11%

[Uttarakhand U.D.A./L.D.A. (Mains) 2006]

 

4. हाइड्रोजन गैस का एक मोल (अणु ग्राम) ऑक्सीजन आधिक्य में जल कर 290 Kj ऊष्मा देता है। उन्हीं परिस्थितियों में 4 ग्राम हाइड्रोजन गैस के जलने पर कितनी ऊष्मा उत्पन्न होगी?

(a) 145 Kj
(b) 290 Kj
(c) 580 Kj
(d) 1160 Kj

[I.A.S. (Pre) 1994]

 

5. हाइड्रोजन को जलाने से क्या बनेगा?

(a) ऑक्सीजन
(b) राख
(c) मिट्टी
(d) पानी

[47th B.P.S.C. (Pre) 2005]

 

6. निम्नलिखित ईंधनों में से कौन-सा न्यूनतम वायु प्रदूषण करता है?

(a) मिट्टी का तेल
(b) हाइड्रोजन
(c) कोयला
(d) डीजल

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2015]

 

7. भारी जल का रासायनिक फॉर्मूला है-

(a) H₂O
(b) D2O
(c) H₂CO,
(d) H,S

[Jharkhand P.C.S. (Pre) 2003]

 

8. भारी जल का रासायनिक सूत्र है –

(a) H2O
(b) N₂O
(c) D2O
(d) CuO
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

[66th B.P.S.C. (Pre) (Re. Exam) 2020]

 

9. भारी जल एक प्रकार का-

(a) शीतलक है।
(b) मंदक है।
(c) अयस्क है।
(d) ईंधन है।

[U.P. P.C.S. (Pre) 1993]

 

10. न्यूक्लीय रिएक्टरों में विमंदक और प्रशीतक दोनों की तरह प्रयुक्त होने वाला पदार्थ है-

(a) साधारण पानी
(b) भारी पानी
(c) द्रव अमोनिया
(d) द्रव हाइड्रोजन

[U.P.P.C.S. (Pre) 2016]

 

11. गुरु जल क्या है?

(a) ऑक्सीजन + हैवी हाइड्रोजन
(b) हाइड्रोजन + ऑक्सीजन
(c) हाइड्रोजन + नवजात ऑक्सीजन
(d) हैवी हाइड्रोजन + हैवी ऑक्सीजन

[M.P.P.C.S. (Pre) 1991]

 

12. भारी पानी वह पानी होता है-

(a) जिसका तापमान 4°C पर स्थिर रखा जाता है।
(b) जिसमें कैल्शियम और पोटैशियम के अविलय लवण होते हैं।
(c) जिसमें हाइड्रोजन का स्थान आइसोटोप ले लेता है।
(d) जिसमें ऑक्सीजन का स्थान उसका आइसोटोप ले लेता है।

[41″ B.P.S.C. (Pre) 1996]

 

13. ‘हैवी वॉटर’ में-

(a) अधिक सम्मिश्रित हवा होती है।
(b) हाइड्रोजन के स्थान पर ड्यूटीरियम (Deuterium) होता है।
(c) अधिक घुले हुए खनिज और लवण होते हैं।
(d) जैविक अशुद्धताएं होती हैं।

[U.P.P.C.S.(Mains) 2007]

 

14. निम्नलिखित में से किसने भारी पानी की खोज की?

(a) हेनरिख हर्ट्ज
(b) एच.सी. उरे
(c) जी. मेण्डल
(d) जोसेफ प्रीस्टले

[I.A.S. (Pre) 2008]

 

15. भारी पानी का अणुमार होता है-

(a) 18
(b) 20
(c) 36
(d) 54

[U.P. Lower Sub. (Mains) 2015]

 

16. जल गैस है

(a) CO + H2
(b) CO + H₂O
(c) CO₂ + H
(d) CO₂ + H₂O
(e) इनमें से कोई नहीं

[Chattishgarh P.C.S. (Pre) Exam. 2016]

 

17. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

कठोर जल उपयुक्त नहीं है-

1. पीने के लिए
2. साबुन से कपड़े धोने के लिए
3. बॉयलर्स में प्रयोग के लिए
4. फसल की सिंचाई के लिए

इनमें से कौन-कौन से कथन सही हैं?

(a) 1 और 3
(b) 2 और 3
(c) 1, 2 और 4
(d) 1, 2, 3 और 4

[I.A.S. (Pre) 2000]

 

18. पानी की स्थायी कठोरता के लिए निम्न में से कौन उत्तरदायी है?

(a) कैल्शियम और मैग्नीशियम के क्लोराइड्स व सल्फेट्स
(b) कैल्शियम का बाइकार्बोनेट
(c) मैग्नीशियम का बाइकार्बोनेट
(d) सिल्वर व पोटैशियम के क्लोराइड्स

[40th B.P.S.C. (Pre) 1995, Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2005]

 

19. जल के लिए pH मान होता है-

(a) लगभग शून्य
(b) लगभग 7
(c) 5 या 5 से कम
(d) 8.5 या उससे अधिक

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2005]

 

20. पानी का pH मान है-

(a) 4
(b) 7
(c) 12
(d) 18
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक

[B.P.S.C. (Pre) 2019]

 

21. पानी का शुद्धतम रूप क्या है-

(a) नल का पानी
(b) समुद्री जल
(c) वर्षा का पानी
(d) आसवित जल

[M.P. P.C.S. (Pre) 2000]

 

22. पानी आयनिक लवण का सुविलायक है, क्योंकि

(a) उसका क्वथनांक उच्च है।
(b) उसका द्विध्रुव आघूर्ण अधिक है।
(c) उसकी विशिष्ट ऊष्मा अधिक है।
(d) उसका कोई रंग नहीं होता।

[I.A.S. (Pre) 1994]

 

23. अशुद्ध जल से बड़ी मात्रा में पेयजल तैयार किया जाता है-

(a) निर्लवणीकरण द्वारा
(b) आसवन द्वारा
(c) आयन आदान-प्रदान द्वारा
(d) निधार कर

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2005]

 

24. निम्नलिखित में से कौन-सी गैस पीने के पानी को शुद्ध करने के लिए प्रयोग में लाई जाती है?

(a) हीलियम
(b) क्लोरीन
(c) फ्लुओरीन
(d) कार्बन डाइऑक्साइड

[Jharkhand P.C.S. (Pre) 2013]

 

25. समुद्री जल को शुद्ध जल में किस प्रक्रिया द्वारा बदला जा सकता है?

(a) प्रस्वेदन
(b) उत्फुलन
(c) विद्युत पृथक्करण
(d) उत्क्रम परासरण

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2008]

 

26. खारे पानी को शुद्ध पानी में परिवर्तित करने की प्रक्रिया को कहते हैं-

(a) प्रस्वेदन
(c) विद्युत पृथक्करण
(b) उत्फुल्लन
(d) उत्क्रम परासरण

[U.P.P.C.S. (Mains) 2013]

 

27. फिटकरी गंदले पानी को किस प्रक्रिया द्वारा स्वच्छ करती है?

(a) अवशोषण
(b) अधिशोषण
(c) स्कंदन
(d) अपोहन

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2000]

 

28. वनस्पति तेल से वनस्पति घी बनाने में प्रयुक्त होने वाली गैस है-

(a) हाइड्रोजन
(b) ऑक्सीजन
(c) नाइट्रोजन
(d) कार्बन डाइऑक्साइड
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/ उपरोक्त में से एक से अधिक

[B.P.S.C. (Pre) Exam, 2016, U.P.P.C.S. (Mains) 2013]

 

29. वनस्पति तेलों के हाइड्रोजनीकरण में निम्नलिखित में से किस उत्प्रेरक का उपयोग किया जाता है?

(a) जस्ता
(b) प्लेटिनम
(c) निकेल
(d) लौह

[U.P.P.C.S. (Mains) 2016]

 

30. निम्नलिखित में से किस उत्प्रेरक का उपयोग वनस्पति तेलों के हाइड्रोजनीकरण के लिए किया जाता है?

(a) जिंक चूर्ण का
(b) निकेल का
(c) प्लेटिनम का
(d) तांबे का

[U.P.P.C.S. (Mains) 2010]

 

C. सल्फर, नाइट्रोजन, हैलोजन, अक्रिय गैसें

1. कौन-सी गैस ‘नोबेल गैस’ कहलाती है?

(a) हाइड्रोजन
(b) ऑक्सीजन
(c) हीलियम
(d) कार्बन डाइऑक्साइड

[M.P.P.C.S. (Pre) 2016]

 

2. निम्नलिखित में से किस गैस की प्रतिशत मात्रा (आयतन में) वायुमण्डल में सबसे कम है?

(a) ऑर्गन
(b) कार्बन डाइऑक्साइड
(c) नाइट्रोजन
(d) ऑक्सीजन

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2007]

 

3. वायुमण्डलीय वायु में नाइट्रोजन लगभग कितने प्रतिशत होती है?

(a) 10-11%
(b) 18-20%
(c) 40-20%
(d) 78-79%

[M.P.P.C.S. (Pre) 2006]

 

4. कौन गैसीय चक्र नहीं है?

(a) N
(c) कार्बन
(b) O
(d) H
(e) इनमें से कोई नहीं

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2014]

 

5. गोताखोरों के सांस लेने संबंधी क्रिया में उपयोग की जाने वाली गैसें हैं

(a) ऑक्सीजन तथा नाइट्रोजन
(b) ऑक्सीजन तथा हीलियम
(c) ऑक्सीजन तथा आर्गन
(d) ऑक्सीजन तथा निऑन

[U.P.P.C.S. (Mains) 2014, U.P. R.O./A.R.O. (Mains) 2016]

 

6. गोताखोरों द्वारा गहरे समुद्र में सांस लेने के लिए ऑक्सीजन के साथ किस गैस को मिश्रित किया जाता है?

(a) हीलियम
(c) जीनोम
(b) नाइट्रोजन
(d) अमोनिया

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2007]

 

7. गहरे समुद्र के गोताखोर निम्न में से किस एक गैस मिश्रण का उपयोग करते हैं?

(a) हीलियम ऑक्सीजन मिश्रण
(b) हीलियम-नाइट्रोजन मिश्रण
(c) ऑक्सीजन-एसीटिलीन मिश्रण
(d) ऑक्सीजन-हाइड्रोजन मिश्रण

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2004]

 

8. कौन-सा तत्व सरसों में तेल की मात्रा बढ़ाने में अत्यधिक उपयोगी है?

(a) कैल्शियम
(b) सल्फर
(c) जस्ता
(d) लोहा

[U.P. R.O.JA.R.O. (Pre) 2021]

 

9. सल्फर हेक्साफ्लोराइड अणु का आकार कौन-सा है?

(a) त्रिभुजाकार पिरामिड
(b) अष्टफलकीय
(c) समतलीय
(d) चतुष्फलकीय

[43rd B.P.S.C. (Pre) 1999]

 

10. जल में आसानी से घुलनशील है-

(a) कार्बन
(b) नाइट्रोजन
(c) अमोनिया
(d) आयोडीन

[U.P. P.C.S. (Pre) 1993]

 

11. जल किसी अन्य द्रव की अपेक्षा अधिक पदार्थों को घोल सकता है; क्योंकि –

(a) इसकी प्रकृति द्विध्रुवीय है
(b) यह ऊष्मा का सुचालक है
(c) इसकी विशिष्ट ऊष्मा का मान उच्च होता है
(d) यह हाइड्रोजन का एक ऑक्साइड है

[I.A.S. (Pre) 2021]

 

12. निम्नलिखित में से कौन-सा हास्य गैस (लॉफिंग गैस) के रूप में प्रयुक्त होता है?

(a) नाइट्रस ऑक्साइड
(b) नाइट्रोजन डाइऑक्साइड
(c) नाइट्रोजन ट्राईऑक्साइड
(d) नाइट्रोजन टेट्राऑक्साइड

[40th B.P.S.C. (Pre) 1995, U.P.P.C.S (Mains) 2011, U.P.U.D.A./L.D.A. (Mains) 2010]

 

13. निम्नलिखित में से किसे हंसने वाली गैस कहा जाता है?

(a) नाइट्रिक ऑक्साइड
(b) नाइट्रस ऑक्साइड
(c) नाइट्रोजन पेंटाऑक्साइड
(d) नाइट्रोजन
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक

[B.P.S.C. (Pre) 2019]

 

14. डॉक्टरों द्वारा एनेस्थीसिया (Anaesthesia) के रूप में प्रयोग होने वाली हास्य गैस (Laughing gas) है-

(a) नाइट्रोजन
(b) नाइट्रोजन ऑक्साइड
(c) नाइट्रस ऑक्साइड
(d) नाइट्रोजन डाइऑक्साइड

[44th B.P.S.C. (Pre) 2000]

 

15. ‘हास गैस’ है-

(a) हाइड्रोजन परऑक्साइड
(b) नाइट्रस ऑक्साइड
(c) कार्बन मोनोऑक्साइड
(d) सल्फर डाइऑक्साइड

[M.P.P.C.S. (Pre) Exam. 2017]

 

16. निम्नलिखित में से किस एक को ‘स्ट्रेजर गैस’ भी कहते हैं?

(a) ऑर्गन
(b) नियॉन
(c) जीनॉन
(d) नाइट्रस ऑक्साइड

[I.A.S. (Pre) 2008]

 

17. निम्नलिखित में से कौन-सा सही नहीं है?

(a) बोर्डो मिक्सचर, कॉपर (II) सल्फेट और कैल्शियम हाइड्रॉक्साइड का जल में मिश्रण है और इसे फफूंदनाशी के रूप में प्रयोग में लाते हैं।
(b) बोरिक अम्ल, औषधि उद्योग तथा खाद्य परिरक्षक के रूप में भी प्रयुक्त होता है।
(c) शुष्क बर्फ, ठोस कार्बन डाइऑक्साइड होता है।
(d) हंसाने वाली गैस, नाइट्रिक ऑक्साइड है।

[U.P.P.C.S. (Mains) 2010]

 

18. नाइट्रोजन मुक्ति से होता है-

(a) वायुमंडलीय नाइट्रोजन की मात्रा में वृद्धि
(b) स्थल मंडलीय नाइट्रोजन की मात्रा में वृद्धि
(c) स्थल मंडलीय एवं वायुमंडलीय नाइट्रोजन की मात्रा अप्रभावित
(d) नाइट्रीकारक बैक्टीरिया का विनाश

[U.P.P.C.S. (Mains) 2008]

 

19. वायुयानों के टायरों में भरने में निम्न गैस का प्रयोग किया जाता है

(a) हाइड्रोजन
(b) नाइट्रोजन
(c) हीलियम
(d) नियॉन

[Uttarakhand U.D.A./L.D.A. (Pre) 2007, U.P.R.O./A.R.O (Pre) 2014]

 

20. निम्नलिखित में से किस तत्व की कमी को पूरा करने के लिए कीटभक्षी पौधे कीटों को पकड़ते तथा उनका भक्षण करते हैं?

(a) मैंगनीज
(b) नाइट्रोजन
(c) मैग्नीशियम
(d) सल्फर

[U.P.R.O./A.R.O. (Mains) 2013]

 

21. कीटभक्षी पौधे जिस मृदा में उगते हैं उसमें कमी रहती है-

(a) मैग्नीशियम की
(b) कैल्शियम की
(c) नाइट्रोजन की
(d) जल की

[U.P.P.C.S. (Mains) 2016]

 

22. निम्नलिखित में से कौन-सा जैविक नाइट्रोजन निर्धारण से संबंधित है?

(a) लाल शैवाल
(c) हरा शैवाल
(b) भूरा शैवाल
(d) नीला-हरा शैवाल

[U.P.P.C.S. (Pre) 2019]

 

23. सामान्यतः गुब्बारे में कौन-सी गैस भरी जाती है?

(a) हाइड्रोजन
(c) कार्बन डाइऑक्साइड
(b) ऑक्सीजन
(d) हीलियम

[M.P. P.C.S. (Pre) 1991]

 

24. वायु भरे गुब्बारों में हीलियम को हाइड्रोजन की अपेक्षा वरीयता दी जाती है, क्योंकि यह-

(a) अपेक्षाकृत सस्ता है।
(b) अपेक्षाकृत कम घना होता है।
(c) अपेक्षाकृत अधिक उठाने की शक्ति रखता है।
(d) वायु के साथ विस्फोटक मिश्रण नहीं बनाता है।

[U.P.P.C.S. (Pre) 2011]

 

25. अश्रु गैस है-

(a) अमोनिया
(b) क्लोरीन
(c) हाइड्रोजन कार्बाइड
(d) हाइड्रोजन सल्फाइड

[Uttaranchal P.C.S. (Pre) 2002]

 

26. निम्न गैस अश्रु गैस की तरह काम में लेते हैं-

(a) H2
(c) NH3
(b) SO2
(d) Cl2

[43 B.P.S.C. (Pre) 1999]

 

27. निम्नलिखित में से कौन-सा सामान्य ताप पर ठोस अवस्था में रहता है?

(a) क्लोरीन
(b) ब्रोमीन
(c) आयोडीन
(d) फ्लोरीन

[Jharkhand P.C.S. (Pre) 2003]

 

28. निम्नलिखित में से कौन-सा ऑप्टिकली सक्रिय नहीं है?

(a) ग्लाइसिन
(c) सेरीन
(b) ऐलानिन
(d) उपर्युक्त सभी

[Jharkhand P.C.S. (Pre) 2013]

 

29. हैलोजनों में सबसे अधिक अभिक्रियाशील है-

(a) फ्लोरीन
(b) क्लोरीन
(c) ब्रोमीन
(d) आयोडीन

[I.A.S. (Pre) 1997]

 

30. ब्रोमीन होती है

(a) रंगहीन गैस
(b) नूरी ठोस
(c) अत्यंत ज्वलनशील गैस
(d) लाल द्रव
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक

[63rd B.P.S.C. (Pre) 2017]

 

31. वह हैलोजन जिसका उपयोग पीड़ाहारी की तरह किया जाता है-

(a) क्लोरीन
(b) ब्रोमीन
(c) आयोडीन
(d) फ्लोरीन

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2012]

 

32. सामान्य ताप पर निम्नलिखित में से कौन-सा तत्व द्रव के रूप में पाया जाता है?

(a) हाइड्रोजन
(b) ऑक्सीजन
(c) ब्रोमीन
(d) आयोडीन

[U.P.P.C.S. (Mains) 2017]

 

33. ट्यूब लाइट में निम्न दाब पर कौन-सी गैस भरी जाती है?

(a) ऑर्गन और नियॉन
(b) नियॉन और पारद वाष्प
(c) नाइट्रोजन एवं नियॉन
(d) केवल ऑर्गन

[UttarakhandP.C.S. (Pre) 2005]

 

34. ट्यूब लाइट में भरी होती है-

(a) सोडियम वाष्प
(b) कम दाब पर ऑर्गन गैस
(c) कम दाब पर पारे की वाष्प
(d) मरक्यूरिक ऑक्साइड व ऑर्गन गैस

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2009]

 

D.अम्ल, क्षार तथा लवण

1. एंटासिड होते हैं-

(a) भस्म
(b) अम्ल
(c) लवण
(d) बफर
(e) इनमें से कोई नहीं

[Chattishgarh P.C.S. (Pre) Exam. 2016]

 

2. स्वर्णकारों द्वारा प्रयोग में आने वाला एक्वारेजिया निम्नलिखित को मिलाकर बनाया जाता है-

(a) नाइट्रिक अम्ल तथा सल्फ्यूरिक अम्ल
(b) नाइट्रिक अम्ल तथा हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
(c) सल्फ्यूरिक अम्ल तथा हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
(d) सिट्रिक अम्ल तथा बेन्जोइक अम्ल

[U.P.P.C.S. (Mains) 2014]

 

3. पी.एच. एक मूल्यांक दर्शाता है-

(a) निगेटिव से फोटो बनाने के काम में लाए जाने वाले रसायन की गुणवत्ता
(b) किसी घोल के अम्लीय या क्षारीय होने का मूल्यांक
(c) भूकम्प की तीव्रता का मूल्यांक
(d) दूध की शुद्धता परखने का मूल्यांक

[M.P.P.C.S. (Pre) 1996]

 

4. एक घोल का pH, 3 से 6 तक बदलता है। इसमें H आयन की सांद्रता –

(a) 3 गुना बढ़ जाएगी
(b) 3 गुना कम हो जाएगी
(c) 10 गुना कम हो जाएगी
(d) 1000 गुना कम हो जाएगी
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं उपर्युक्त में से एक से अधिक

[66th B.P.S.C. (Pre) 2020]

 

5. निम्न में से किसका pH मान 7 है?

(a) शुद्ध पानी
(b) उदासीन विलयन
(c) क्षारीय विलयन
(d) अम्लीय विलयन
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक

[B.P.S.C. (Pre) 2018]

 

6. पानी का pH मान है-

(a) 4
(b) 7
(c) 12
(d) 18
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं उपर्युक्त में से एक से अधिक

[66 B.P.S.C. (Pre) (Re. Exam) 2020]

 

7. एक विलयन लाल लिटमस को नीला कर देता है, विलयन का pH है

(a) 7
(b) 1
(c) 5
(d) 6.5
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2014]

 

8. निम्नलिखित में से कौन-से एक अम्लीय विलयन का संभव pH मान है?

(a) 6
(b) 7
(c) 8
(d) 9

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2018]

 

9. रसायन उद्योग में कौन-सा तेजाब मूल रासायनिक माना जाता है?

(a) H2CO3
(b) HNO3
(c) H2SO4
(d) HCI

[43 B.P.S.C. (Pre) 1999]

 

10. कॉपर सल्फेट का जलीय घोल अम्लीय होता है क्योंकि इस लवण का-

(a) अपोहन होता है।
(b) विद्युत अपघटन होता है।
(c) जल-अपघटन होता है।
(d) प्रकाश-अपघटन होता है।

[I.A.S. (Pre) 2001]

 

11. आयोडीकृत लवण में रहता है

(a) मुक्त आयोडीन
(b) कैल्शियम आयोडाइड
(c) मैग्नीशियम आयोडाइड
(d) पोटैशियम आयोडाइड
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/ उपरोक्त में से एक से अधिक

[B.P.S.C. (Pre) Exam, 2016]

 

12. निम्नलिखित में से कौन-सा यौगिक लुईस अम्ल नहीं है?

(a) AICI3
(b) BF3
(c) NH3
(d) FeCl3

[Jharkhand P.C.S. (Pre) 2013]

 

13. कथन (A): सत्पयूरिक अम्ल को तनु बनाने के लिए पानी में अम्ल मिलाया जाता है, न कि अम्ल में पानी।
कारण (R): पानी की विशिष्ट ऊष्णा बहुत अधिक होती है।

कूट :

(a) (A) और (R) दोनों सही हैं, और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं, किन्तु (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है।

[I.A.S. (Pre) 1999]

 

14. जल में कार्बन डाइऑक्साइड प्रवाहित करने पर बना सोडा वाटर-

(a) एक ऑक्सीकारक है।
(b) क्षारीय प्रकृति का है।
(c) अम्लीय प्रकृति का है।
(d) एक अपचायक है।

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 1999]

 

15. चूने का पानी किसके द्वारा दुधिया हो जाता है?

(a) CO
(b) CO2
(c) 02
(d) O3
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं। उपर्युक्त में से एक से अधिक

[66 B.P.S.C. (Pre) 2020]

 

16. निम्नलिखित में से किस अम्ल में ऑक्सीजन नहीं है?

(a) नाइट्रिक एसिड (शोरे का अम्ल)
(b) सल्फ्यूरिक एसिड (गंधक का अम्ल)
(c) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल (नमक का अम्ल)
(d) उपरोक्त सभी

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 1992]

 

17. ऑक्सीजन अनुपस्थित होती है-

(a) केरोसिन में
(b) कांच में
(c) मिट्टी में
(d) सीमेंट में
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक

[B.P.S.C. (Pre) 2019, 66th B.P.S.C. (Pre) (Re. Exam) 2020]

 

18. नीला थोथा क्या है?

(a) कॉपर सल्फेट
(c) आयरन सल्फेट
(b) कैल्शियम सल्फेट
(d) सोडियम सल्फेट

[M.P.P.C.S. (Pre) 1990]

 

19. नीला थोथा (Blue Vitriol) रासायनिक रूप से है

(a) सोडियम सल्फेट
(b) निकल सल्फेट
(c) कॉपर सल्फेट
(d) आयरन सल्फेट
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक

[63rd B.P.S.C. (Pre) 2017]

 

20. पानी की टंकी में फंगी (Fungi) को नष्ट करने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला रसायन है –

(a) नाइट्रिक एसिड
(b) जिंक सल्फेट
(c) मैग्नीशियम सल्फेट
(d) कॉपर सल्फेट
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक

[66 B.P.S.C. (Pre) (Re. Exam) 2020]

 

21. एक अज्ञात गैस जल में शीघ्रता से घुल जाती है। गैसयुक्त जलीय घोल में लाल लिटमस नीला हो जाता है। यह गैस हाइड्रोजन क्लोराइड के साथ सफेद धूम्र भी देती है। यह अज्ञात गैस है-

(a) सल्फर डाइऑक्साइड
(b) नाइट्रिक हाइड्रॉक्साइड
(c) अमोनिया
(d) कार्बन मोनोक्साइड

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 1994]

 

22. सूची-1 को सूची-11 से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करके सही उत्तर चुनिए-

सूची-1 सूची-II
(A) वाशिंग सोडा  1. सोडियम हाइड्रॉक्साइड
(B) कास्टिक सोडा 2. कॉपर सल्फेट
(C) नीला थोथा 3. सोडियम थायोसल्फेट
(D) हाइपो  4. सोडियम कार्बोनेट

कूट :

    A B C D
(a)1,3,4,2
(b)4,1,2,3
(c)4,2,3,1
(d)3,2,1,4

[U.P.Lower Sub. (Pro) 2002]

 

23. सूची – 1 को सूची II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए।

सूची – 1  सूची – II
A. ब्लीचिंग पाउडर  1. सोडियम बाईकार्बोनेट
B. बेकिंग सोडा  2. सोडियम कार्बोनेट
C. वाशिंग पाउडर 3. कैल्शियम ऑक्सीक्लोराइड
D. प्लास्टर ऑफ पेरिस कूट  4. कैल्शियम सल्फेट हेमीहाइड्रेट

कूट :

    A B C D
(a)3,4,2,1
(b)2,3,4,1
(c)3,1,2,4
(d)4,3,1,2

[U.P. R.O./A.R.O. (Mains) 2016]

 

24. सूची-1 को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करके सही उत्तर चुनिए-

सूची-1  सूची-II
(A) नीला थोथा  1. सोडियम बाइकार्बोनेट
(B) एपसम सॉल्ट  2. सोडियम हाइड्रॉक्साइड
(C) बेकिंग सोडा 3. मैग्नीशियम सल्फेट
(D) कास्टिक सोडा 4. कॉपर सल्फेट

कूट :

    A B C D
(a)3,4,2,1
(b)4,3,2,1
(c)3,4,1,2
(d)4,3,1,2

[I.A.S. (Pre) 1998]

 

25. खाने का सोडा है-

(a) सोडियम क्लोराइड
(b) सोडियम बाइकार्बोनेट
(c) सोडियम सल्फेट
(d) सोडियम हाइड्रॉक्साइड

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 1993]

 

26. बेकिंग सोडा का रासायनिक सूत्र है-

(a) Ca(OH)2
(b) NaHCO3
(c) CaCO3
(d) Na2CO3

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2016]

 

27. बेकिंग सोडा है-

(a) Na₂CO₃
(b) NaHCO3.6H₂O
(c) NaHCO3
(d) NaCO3.10H2O

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2018]

 

28. बेकिंग सोडा है-

(a) सोडियम हाइड्रोजन कार्बोनेट
(b) सोडियम डाइहाइड्रोजन कार्बोनेट
(c) डाइसोडियम हाइड्रोजन कार्बोनेट
(d) सोडियम कार्बोनेट
(e) इनमें से कोई नहीं

[Chattishgarh P.C.S. (Pre) Exam. 2016]

 

29. धोने के सोडे का रासायनिक सूत्र है-

(a) NaOH
(b) Na2CO3
(c) NaHCO3
(d) Ca(OH)2

[43rd B.P.S.C. (Pre) 1999]

 

30. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

1. निर्जल सोडियम कार्बोनेट साधारणतः पाक-सोडा (बेकिंग सोडा) के रूप में जाना जाता है।
2. अग्निशामकों में पाक-सोडा (बेकिंग सोडा) का प्रयोग होता है।
3. विरंजक-चूर्ण का उत्पादन हेसनक्लेवर संयंत्र में होता है।

उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) 1, 2 और 3
(b) 2 और 3
(c) केवल 3
(d) 1 और 2

[I.A.S. (Pre) 2005]

 

31. भोजन में मोनोसोडियम ग्लूटामेट (MSG) का उपयोग किया जाता है

(a) रंग बढ़ाने में
(b) स्वाद बढ़ाने में
(c) सुरक्षित रखने में
(d) पायसीकरण में

[M.P.P.C.S. (Pre) 2020]

 

32. निम्नलिखित में से कौन-सा एक लवण सागर में सर्वाधिक पाया जाता है?

(a) कैल्शियम कार्बोनेट
(b) सोडियम क्लोराइड
(c) पोटैशियम क्लोराइड
(d) मैग्नीशियम सल्फेट

[Uttarakhand U.D.A./L.D.A. (Pre) 2003]

 

33. खाने का नमक (NaCl) किससे बनता है?

(a) कमजोर अम्ल और कमजोर क्षार से
(b) मजबूत अम्ल और मजबूत क्षार से
(c) कमजोर अम्ल और मजबूत क्षार से
(d) मजबूत अम्ल और कमजोर क्षार से

[53 to 55th B.P.S.C. (Pre) 2011]

 

34. निम्नलिखित में से किस लवण को प्रतिदिन खाद्य-नमक के रूप में उपयोग नहीं करना चाहिए?

(a) आयोडीन युक्त नमक
(b) समुद्री नमक
(c) सेंधा नमक
(d) संसाधित साधारण नमक

[U.P.R.O/A.R.O (Pre) 2014]

 

35. निम्न में से कौन-सा एक कथन सही नहीं है?

(a) NaCl की मौजूदगी में पेरिस प्लास्टर के स्थापन दर में वृद्धि होती है।
(b) सीमेंट में जिप्सम का योग उसके स्थापन दर को मंद करने के लिए किया जाता है।
(c) सभी क्षारीय मृदा धातु जलायोजित लवण उत्पन्न करते हैं।
(d) बेरियम तथा स्ट्रॉन्शियम प्रकृति में मुक्त रूप में पाए जाते हैं।

[I.A.S. (Pre) 2003]

 

36. विरंजक चूर्ण के लिए कौन-सा कथन असत्य है?

(a) जल में अधिक विलेय होता है।
(b) हल्के पीले रंग का चूर्ण है।
(c) ऑक्सीकारक है।
(d) तनु अम्ल की प्रतिक्रिया से क्लोरीन निष्कासित करता है।

[39th B.P.S.C. (Pre) 1994]

 

37. ब्लीचिंग पाउडर में कौन-सा रासायनिक यौगिक होता है?

(a) कैल्शियम हाइड्रॉक्साइड
(b) कैल्शियम ऑक्सीक्लोराइड
(c) कैल्शियम कार्बोनेट
(d) अमोनियम क्लोराइड

[U.P.U.D.A./L.D.A. (Spl) (Mains) 2010]

 

38. जब इनो लवण को जल में डाला जाता है, बुलबुले बनते हैं, जिसका कारण है-

(a) O2 गैस
(b) CO2 गैस
(c) CO गैस
(d) H2गैस

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 1999]

 

39. फोटोग्राफी प्लेट को विकसित करने में-

(a) सोडियम थायोसल्फेट उपचायक की भांति उपयोग होता है।
(b) मुक्त ब्रोमीन निकलती है।
(c) प्रकाश प्रभावित क्षेत्र शीघ्रता से ऑक्सीकृत हो जाता है।
(d) विकसित करने वाले घोल में तब तक रखा जाता है, जब तक कि समस्त ब्रोमाइड घुल नहीं जाता।

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 1994]

 

40. निम्नलिखित पदार्थों में से कौन-सा फोटोग्राफी में तथा एक एन्टिक्लोर के रूप में भी प्रयुक्त होता है?

(a) क्रोम रेड
(b) सोडियम थायोसल्फेट
(c) हाइड्रोजन परॉक्साइड
(d) कैलोमेल

[U.P.P.C.S. (Mains) 2010]

 

41. फोटोग्राफी में ‘स्थायीकरण’ के रूप में प्रयुक्त होने वाला रसायन है-

(a) सोडियम सल्फेट
(b) सोडियम थायोसल्फेट
(c) अमोनियम परसल्फेट
(d) बोरेक्स (सुहागा)

[I.A.S. (Pre) 1995]

 

42. फोटोग्राफी में स्थिर करने के रूप में प्रयुक्त होने वाला रासायनिक पदार्थ है-

(a) सोडियम थायोसल्फेट
(b) बोरेक्स
(c) सोडियम टेट्राथायोनेट
(d) अमोनियम मोलिब्डेट

[U.P.R.OJA.R.O. (Pre) 2014]

 

43. फोटोग्राफी में प्रयुक्त होने वाला हाइपो विलयन, जलीय विलयन है-

(a) सोडियम थायोसल्फेट का
(b) सोडियम टेट्राथायोनेट का
(c) सोडियम सल्फेट का
(d) अमोनियम परसल्फेट का

[U.P.P.C.S. (Pre) 2010]

 

44. फोटोग्राफी में उपयोगी तत्व है-

(a) सिल्वर नाइट्रेट
(b) सिल्वर ब्रोमाइड
(c) सल्फ्यूरिक एसिड
(d) साइट्रिक एसिड

[U.P.P.C.S. (Pre) 1992]

 

45. फोटोग्राफी की प्लेट पर निम्नलिखित में से किसकी परत चढ़ायी जाती है?

(a) सिल्वर ऑक्साइड
(b) सिल्वर ब्रोमाइड
(c) सिल्वर क्लोराइड
(d) सिल्वर आयोडाइड

[U.P.P.C.S. (Mains) 2015]

 

46. निम्नलिखित में से कौन-सा सही सुमेलित नहीं है?

(पदार्थ) (उपयोग)
(a) सिल्वर ब्रोमाइड कृत्रिम प्रकाश संश्लेषण
(b) सिल्वर आयोडाइड  कृत्रिम वर्षा
(c) लीथियम बाइकार्बोनेट  गठिया का उपचार
(d) दूधिया मैग्नीशिया  प्रति-अम्ल

[U.P.P.C.S. (Pre) 2019]

 

47. आयनी यौगिकों से संबंधित निम्न कथनों पर विचार कीजिए –

1. आयनी यौगिक एल्कोहॉल में अविलेय होते हैं।
2. ठोस अवस्था में आयनी यौगिक विद्युत के उत्तम चालक होते हैं।

इनमें से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) दोनों 1 और 2
(d) दोनों में से कोई भी नहीं

[I.A.S. (Pre) 2003]

 

48. निम्न में से कौन-सा सबसे अधिक श्यान है?

(a) अल्कोहल
(b) पानी
(c) शहद
(d) गैसोलीन

[Uttarakhand Lower Sub. (Pre) 2010]

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.