भारत में हरित क्रांति – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

1. हरित क्रांति नई कृषि व्यूह रचना का परिणाम थी, जो 20वीं सदी में प्रारंभ की गई थी

(a) पांचवें दशक के दौरान
(b) सातवें दशक के दौरान
(c) छठे दशक के दौरान
(d) आठवें दशक के दौरान

[U.P.P.C.S. (Pre) 2015]

 

2. ‘सदाबहार क्रांति’ भारत में कृषि उत्पादन बढ़ाने के लिए प्रयोग में लाई गई-

(a) नॉर्मन बोरलॉग द्वारा
(b) एम.एस. स्वामीनाथन द्वारा
(c) राज कृष्णा द्वारा
(d) आर.के.वी. राव द्वारा

[U.P.P.C.S. (Mains) 2015]

 

3. नॉर्मन अर्नेस्ट बोरलॉग, जो हरित क्रांति के जनक माने जाते हैं, किस देश से हैं?

(a) संयुक्त राज्य अमेरिका
(b) मेक्सिको
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) न्यूजीलैंड

[I.A.S. (Pre) 2008]

 

4. हरित क्रांति से गहरा संबंध रहा है-

(a) डॉ. स्वामीनाथन का
(b) डॉ. कुरियन का
(c) सी. सुब्रमणियम का
(d) डॉ. अब्दुल कलाम का

[M.P.P.C.S (Pre) 1999, Chhatisgarh P.C.S. (Pre) 2003]

 

5. हरित क्रांति से अभिप्राय है-

(a) हरी खाद का प्रयोग
(b) अधिक फसल उगाना
(c) उच्च उत्पाद वैराइटी प्रोग्राम
(d) हरी वनस्पति

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 1999]

 

6. हरित क्रांति संबंधित है-

(a) मोटे अनाज के उत्पादन से
(b) दलहन उत्पादन से
(c) गेहूं उत्पादन से
(d) तिलहन उत्पादन से

[U.P.P.C.S. (Pre) 2015]

 

7. निम्नलिखित फसलों में से किसे ‘हरित क्रांति’ का सर्वाधिक लाभ उत्पादन एवं उत्पादकता (Production & Productivity) दोनों में हुआ?

(a) ज्वार
(b) मक्का
(c) चावल
(d) गेहूं

[U.P. P.C.S. (Pre) 1994, 2001]

 

8. स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद से भारत ने सर्वाधिक प्रगति की है-

(a) चावल के उत्पादन में
(b) दालों के उत्पादन में
(c) पटसन के उत्पादन में
(d) गेहूं के उत्पादन में

[40 B.P.S.C. (Pre) 1995]

 

9. हरित क्रांति में प्रयुक्त मुख्य पादप (फसल) कौन-सा था?

(a) जैपोनिका चावल
(b) भारतीय चावल
(c) एमर गेहूं
(d) मेक्सिकन गेहूं

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2010]

 

10. ‘हरित क्रांति’ के फलस्वरूप गेहूं का प्रति एकड़ उत्पादन का रिकॉर्ड अंक था-

(a) 1500 किग्रा.
(b) 2000 किग्रा.
(c) 2222 किग्रा.
(d) 3000 किग्रा.

[U.P. P.C.S. (Mains) 2003]

 

11. भारत में द्वितीय हरित क्रांति के संबंध में क्या सही है?

1. इसका लक्ष्य हरित क्रांति से पूर्व में ही लाभान्वित हो चुके क्षेत्रों में गेहूं एवं चावल के उत्पादन में और वृद्धि करना है।
2. इसका लक्ष्य हरित क्रांति से अब तक लाभान्वित न हो सकने वाले क्षेत्रों में बीज, पानी, उर्वरक, तकनीक का विस्तार करना है।
3. इसका लक्ष्य हरित क्रांति के प्रारंभ में प्रयुक्त हो चुकी फसलों को छोड़कर अन्य फसलों के उत्पादन में वृद्धि करना है।
4. इसका लक्ष्य पशुपालन, सामाजिक वानिकी तथा मत्स्यपालन के साथ शस्योत्पादन का समाकलन करना है।

नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर चुनिए-

(a) 1 व 2
(b) 2 व 3
(c) 2 व 4
(d) 1 व 4

[47 B.P.S.C.(Pre) 2005]

 

12. दिए गए कूट की सहायता से हरित क्रांति के घटक चुनिए –

1. उच्च उत्पादन देने वाली किस्म के बीज
2. सिंचाई
3. ग्रामीण विद्युतीकरण
4. ग्रामीण सड़कें और विपणन

कूट :

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 1, 2 और 3
(c) केवल 1, 2 और 4
(d) सभी चारों

[48 to 52 B.P.S.C. (Pre) 2008]

 

13. कथन (A): भारत में हरित क्रांति के फलस्वरूप खाद्यान्नों के उत्पादन में वृद्धि हुई है।
कारण (R): भारत में हरित क्रांति के परिणामस्वरूप क्षेत्रीय असमानताओं में वृद्धि हुई है।

कूट:

(a) (A) और (R) दोनों सही हैं, परंतु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता है।
(b) (A) गलत है, परंतु (R) सही है।
(c) (A) और (R) दोनों सही हैं एवं (R), (A) की सही व्याख्या करता है।
(d) (A) सही है, परंतु (R) गलत है।

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2016]

 

14. इंद्रधनुषीय क्रांति का संबंध है-

(a) हरित क्रांति से
(b) श्वेत क्रांति से
(c) नीली क्रांति से
(d) उपर्युक्त सभी से

[48th to 52 B.P.S.C. (Pre) 2008]

 

15. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

सूची-I  सूची-II
A. खाद्य उत्पादन में वृद्धि  1. हरित क्रांति
B. दुग्ध उत्पादन  2. नीली क्रांति
C. मत्स्य पालन  3. श्वेत क्रांति
D. उर्वरक  4. भूरी क्रांति

कूट :

  A, B, C, D
(a) 1, 3, 2, 4
(b) 3, 1, 4, 2
(c) 2, 4, 3, 1
(d) 3, 2, 4, 1

[U.P.P.C.S. (Pre) 2014]

 

16. गुलाबी क्रांति संबंधित है-

(a) कपास से
(b) लहसुन से
(c) अंगूर से
(d) प्याज से

[U.P.P.C.S. (Mains) 2010]

 

17. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए।

सूची-I (क्रांति) सूची-II (संबंधित है)
A. गोल्डन क्रांति 1. तिलहन उत्पादन
B. ग्रे क्रांति 2. बागवानी एवं शहद
C. पीली क्रांति 3. पेट्रोलियम उत्पादन
D. काली (ब्लैक) क्रांति 4. उर्वरक

कूट :

  A, B, C, D
(a) 2, 3, 4, 1
(b) 4, 2, 1, 3
(c) 2, 4, 1, 3
(d) 1, 2, 3, 4

[U.P.P.C.S. (Pre) 2022]

 

18. निम्नलिखित में से कौन सुमेलित नहीं है?

(क्रांति)    –     (संबंधित)
(a) सुनहरी    –     उद्यान
(b) श्वेत    –     दूध
(c) नीली    –     कुक्कुट पालन
(d) हरित    –     कृषि

[U.P.P.C.S. (Mains) 2016]

 

19. निम्नलिखित में से क्या भारत में नीली क्रांति से संबंधित है?

(a) बागवानी
(b) पुष्पकृषि
(c) मत्स्यपालन
(d) रेशम उत्पादन
(e) इनमें से कोई नहीं

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2016]

 

20. जीरो टिल बीज एवं उर्वरक ड्रिल विकसित किया गया था-

(a) पी.ए.यू., लुधियाना में
(b) जी.बी. पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, पंतनगर में
(c) आई.आई.एस.आर., लखनऊ में
(d) आई.ए.आर.आई, नई दिल्ली में

[U.P.U.D.A./L.D.A. (Spl.) (Pre) 2010]

 

21. निम्नलिखित में से कौन कृषि क्रांति के संदर्भ में सही सुमेलित नहीं है?

(a) सफेद : दूध
(b) हरा : अनाज
(c) सुनहरा : उद्यान
(d) नीला : मुर्गीपालन

[U.P.P.C.S. (Mains) 2013]

 

22. निम्न में से कौन-सी एक फसल व्यापारिक नहीं है?

(a) गन्ना
(b) कपास
(c) केला
(d) बाजरा

[M.P. P.C.S. (Pre) 2020]

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.