मूल अधिकार वन लाइनर प्रश्न और उत्तर

 

प्रश्न उत्तर
1 किस व्यक्ति ने मूल अधिकारों को “हमारे लोगों के लिए एक प्रतिज्ञा तथा सभ्य विश्व के साथ किया गया समझौता” कहा था? डॉ. एस. राधाकृष्णन
2 ‘मौलिक अधिकार’ क्या हैं? वाद योग्य
3 भारतीय संविधान में किस अनुच्छेद के अंतर्गत नागरिकों को मौलिक अधिकार प्रदान किए गए हैं? अनुच्छेद 12 से 35
4 भारतीय संविधान का कौन –सा अनुच्छेद संवैधानिक प्रावधानों को संघीय संसद/राज्य विधानपालिकाओं द्वारा बनाए गए नियमों/कानूनों पर प्राथमिकता प्रदान करता है? अनुच्छेद 13
5 भारतीय संविधान में, समता का अधिकार पांच अनुच्छेदों द्वारा प्रदान किया गया है। ये हैं – अनुच्छेद 14 से अनुच्छेद 18
6 ‘विधि का नियम’ या कानून का अधिराज्य का मतलब क्या है?
सभी के लिए एक कानून और सभी के लिए एक न्यायतंत्र
7 धर्म आदि के आधार पर विभेद का प्रतिषेध (भारत के संविधान का अनुच्छेद 15) एक मूल अधिकार है, जिसे इसके अधीन वर्गीकृत किया जाएगा – समता का अधिकार
8 संविधान के किन अनुच्छेदों के अनुसार, ओ.बी.सी. (अन्य पिछड़ा वर्ग) को आरक्षण के प्रावधान किए गए हैं? अनुच्छेद 15(4) तथा 16(4)
9 संविधान के किस प्रावधान द्वारा अस्पृश्यता का उन्मूलन किया गया है? अनुच्छेद 17
10 अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति को किस अनुच्छेद के अंतर्गत मौलिक, सामाजिक –आर्थिक, राजनीतिक तथा सांस्कृतिक अधिकार दिया गया? अनुच्छेद 17
11 भारतीय संविधान में ‘स्वतंत्रता का अधिकार’ चार अनुच्छेदों द्वारा प्रदान किया गया है, जो हैं – अनुच्छेद 19 से अनुच्छेद 22 तक
12 भारतीय गणराज्य के संविधान का कौन –सा अनुच्छेद व्यक्ति की ‘प्राण एवं दैहिक स्वतंत्रता’ के संरक्षण से संबंधित है? अनुच्छेद 21
13 भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में विधि की सम्यक् प्रक्रिया के सिद्धांत को शामिल किया गया है? 21
14 भारतीय संविधान का कौन –सा अनुच्छेद व्यक्ति के विदेश यात्रा के अधिकार को संरक्षण प्रदान करता है? 21
15 भारत के संविधान का कौन –सा अनुच्छेद अपनी पसंद के व्यक्ति से विवाह करने के किसी व्यक्ति के अधिकार को संरक्षण देता है? अनुच्छेद 21
16 उच्चतम न्यायालय के किस मामले के निर्णय के कारण संविधान के अनुच्छेद 21 के कार्यक्षेत्र का विस्तार कर, शिक्षा के अधिकार को उसमें शामिल किया गया था? उन्निकृष्णन बनाम आंध्र प्रदेश
17 6 वर्ष की आयु से 14 वर्ष की आयु के बीच के सभी बच्चों (शिशुओं) को शिक्षा का अधिकार – मूल अधिकार है।
18 भारतीय संविधान का कौन –सा अनुच्छेद बच्चों के शोषण के विरुद्ध मौलिक अधिकार से संबंधित है? अनुच्छेद 24
19 आई.सी.सी.पी.आर. के अनुच्छेद को सुरक्षित किया गया है। द्वारा बाल अधिकार – 24
20 संविधान का कौन –सा अनुच्छेद दोषसिद्धि के संबंध में अभियुक्तों को दोहरे दंड एवं स्व –अभिशंसन से संरक्षण प्रदान करता है? अनुच्छेद 20
21 बंदी बनाए गए व्यक्ति के मौलिक अधिकारों की रक्षा किस अनुच्छेद से प्रदत्त है? अनु. 22
22 प्रत्यक्ष बंदीकरण अधिनियम के अंतर्गत एक व्यक्ति बिना मुकदमा चलाए बंदी बनाया जा सकता है – 3 माह के लिए
23 भारतीय संविधान के अनुच्छेद 25 में प्रयुक्त ‘हिंदू’ शब्द किसे सम्मिलित नहीं करता? पारसियों को
24 संविधान के अनुच्छेद 25 के अनुसार, धर्म –स्वातंत्र्य का अधिकार किसके अधीन नहीं है? मानववाद
25 भारतीय संविधान का कौन –सा अनुच्छेद अल्पसंख्यकों को अपनी मनपसंद शिक्षण संस्थाओं को स्थापित एवं संचालित करने के अधिकार को संरक्षण प्रदान करता है? अनुच्छेद 30
26 मौलिक अधिकारों का संरक्षक है – न्यायपालिका
27 संविधान के अंतर्गत मूल अधिकारों का संरक्षक कौन है? सर्वोच्च न्यायालय
28 भारत के संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत भारत का उच्चतम न्यायालय नागरिकों के मूल अधिकारों के प्रवर्तन के लिए विभिन्न ‘रिट’ जारी करने का अधिकार रखता है? अनुच्छेद 32
29 भारत में संपत्ति के अधिकार की क्या स्थिति है?
यह विधिक अधिकार है, जो किसी भी व्यक्ति को प्राप्त है।
30 किसके द्वारा संपत्ति के मूल अधिकार का लोप किया गया?
संविधान (चौवालीसवां संशोधन) अधिनियम द्वारा
31 भारत में रहने वाला ब्रिटिश नागरिक दावा नहीं कर सकता –
व्यापार और व्यवसाय की स्वतंत्रता के अधिकार का
32 बंधुआ मजदूर (उन्मूलन) अधिनियम संसद ने पारित किया था – 1976 में
33 ‘सेवा के अधिकार’ की अवधारणा प्रारंभ हुई – ग्रेट ब्रिटेन में

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.