वित्त आयोग – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

1. सामान्य रूप में भारत में प्रति पांच वर्ष बाद वित्त आयोग की नियुक्ति की जाती है-

(a) राज्यों की वित्तीय स्थिति निर्धारित करने के लिए
(b) केंद्रीय सरकार की वित्तीय स्थिति निर्धारित करने के लिए
(c) केंद्रीय सरकार के वित्तीय संसाधन निर्धारित करने के लिए
(d) केंद्रीय अनुदान और संघ के राजस्व में राज्यों का अंश निर्धारित करने के लिए

[U.P.U.D.A./L.D.A. (Pre) 2002]

 

2. निम्न में से किस एक की सिफारिशों के आधार पर संघ एवं राज्यों के बीच वित्तीय वितरण होता है?

(a) वित्त आयोग
(b) अंतर्राज्यीय काउंसिल
(c) योजना आयोग
(d) सहकारिता आयोग

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2002]

 

3. नीचे दो कथन दिए गए हैं, जिसमें से एक को अभिकथन (A) और दूसरे को कारण (R) कहा गया है :

अभिकथन (A): वित्त आयोग के अध्यक्ष व सदस्यों की योग्यताओं का निर्धारण भारत का राष्ट्रपति करता है।
कारण (R): अध्यक्ष व सदस्यों की नियुक्ति भारत के राष्ट्रपति के द्वारा होती है।

नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिए।

कूट :

(a) (A) और (R) दोनों सत्य हैं और (R), (A) की सही व्याख्या करता है।
(b) (A) और (R) दोनों सत्य हैं, किंतु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता है।
(c) (A) सत्य है, किंतु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, किंतु (R) सत्य है।

[U.P. P.C.S. (Pre) 2021]

 

4. निम्न कथनों पर विचार कीजिए:

वित्त आयोग का/के कार्य है/हैं-

1. भारत की संचित निधि से धन निकालने की अनुमति देना
2. प्राप्त करों के भागों को राज्यों के बीच में बांटना
3. सहायता अनुदान के लिए राज्यों के आवेदनों पर विचार
4. संघ सरकार तथा राज्य सरकारें बजट के प्रावधानों के अनुसार करों की उगाही कर रही हैं या नहीं इसकी देख-रेख करना तथा उस पर रिपोर्ट देना

इनमें से कौन-कौन से कथन सही हैं?

(a) केवल 1
(b) 2 और 3
(c) 3 और 4
(d) 1,2 और 4

[I.A.S. (Pre) 2003]

 

5. भारत के वित्त आयोग के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा एक कथन सही है?

(a) वह अवसंरचना विकास हेतु विदेशी पूंजी अंतर्प्रवाह प्रोत्साहित करता है।
(b) वह सार्वजनिक क्षेत्र के प्रतिष्ठानों में समुचित वित्त वितरण को सुगम बनाता है।
(c) वह वित्तीय प्रशासन में पारदर्शिता सुनिश्चित करता है।
(d) इस संदर्भ में उपर्युक्त (a), (b) तथा (c) कथनों में से कोई भी सही नहीं है।

[I.A.S. (Pre) 2011]

 

6. 12वें वित्त आयोग के अध्यक्ष कौन थे?

(a) ए.एम. खुसरो
(b) के.सी. पंत
(c) मोन्टेक सिंह
(d) सी. रंगराजन

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2005]

 

7. 13वें वित्त आयोग के अध्यक्ष कौन थे?

(a) इंदिरा राजारामन
(b) सी. रंगराजन
(c) विजय केलकर
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

[U.P.P.C.S. (Pre) 2012]

 

8. 14वें वित्त आयोग का अध्यक्ष निम्नलिखित में से कौन था?

(a) शांता कुमार
(b) सी. रंगराजन
(c) वाई.वी. रेड्डी
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

[U.P.P.C.S. (Pre) 2016]

 

9. निम्नलिखित वक्तव्यों पर विचार कीजिए और नीचे दिए कूट से सही उत्तर चुनिए-

कथन (A): राज्य वित्त आयोग एक संवैधानिक निकाय है।
कारण (R): संघीय वित्त आयोग पंचायतों को वित्तीय सहायता देने के लिए संस्तुति नहीं कर सकता।

कूट :

(a) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं किंतु (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) (A) सही है, किंतु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, किंतु (R) सही है।

[U.P.P.C.S. (Pre) (Re-Exam) 2015]

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.