आर्थिक विकास उद्योग क्षेत्र वन लाइनर प्रश्न और उत्तर

 

प्रश्न उत्तर
1 भारत में, पहला रबर टायर आधारित मेट्रो कहां बनाया जा रहा है? नासिक
2 ब्रेंट इंडेक्स से संबंधित है? कच्चे तेल की कीमतें
3 भारतमाला परियोजना से भारत का कौन-सा इन्फ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र संबंधित है? सड़क इन्फ्रास्ट्रक्चर
4 भारत का कौन-सा औद्योगिक /आर्थिक गलियारा जापान के सहयोग से विकसित किया जा रहा है? दिल्ली-मुंबई
5 खुदरा फर्नीचर की विशाल कंपनी ‘आइकिया’ का भारत में पहला शोरूम 2018 में किस शहर में खोला गया? हैदराबाद
6 औद्योगिक विकास केंद्र बानमौर मध्य प्रदेश के किस जिले में है? मुरैना
7 ‘निर्यात उत्कृष्ट शहर’ में मध्य प्रदेश के कौन-से दो शहर शामिल हैं? देवास-इंदौर
8 भारत सरकार ने विनिर्माण नीति (NMP) कब जारी की थी? 4 नवंबर, 2011
9 ‘मेक इन इंडिया’ कार्यक्रम कब आरंभ किया गया – सितंबर, 2014
10 सहकारी ईकाइयों की दशा में किस क्षेत्र को विकास की ऊंची दर प्राप्त हुई? सूती वस्त्र
11 औद्योगिक श्रमिकों के उपभोक्ता मूल्य सूचकांक का आधार वर्ष 2001 से किस वर्ष में परिवर्तित किया गया? 2016 में
12 राष्ट्रीय विनिर्माण नीति भारत सरकार द्वारा आरंभ की गई थी – 2011 में
13 स्पेशल इकोनॉमिक जोन (एस.ई.जेड.) की नीति देश में पहली बार आरंभ की गई थी – 2000 में
14 भारत में जिन व्यवसायों का विनियोग 1 करोड़ रुपये तक तथा कारोबार 5 करोड़ रुपये तक है, उन्हें जाना जाता है – सूक्ष्म उद्यम
15 सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विकास अधिनियम (एमएसएमईडी) पारित हुआ – 2006 ई. में
16 जेनेटिक उद्योग में सम्मिलित है – कृषि
17 भारत में सबसे महत्वपूर्ण लघु-स्तर उद्योग है – हथकरघा उद्योग
18 भारत जैसे विकासशील देश के लिए लघुस्तरीय व कुटीर उद्योगों को क्यों प्रोत्साहित करना चाहिए?
अधिक रोज़गार के अवसर उत्पन्न करते हैं।
19 व्यवसाय का सामाजिक उद्देश्य है – रोजगार सृजन
20 लघु एवं कुटीर उद्योग क्यों महत्वपूर्ण हैं – वे बहुतों को रोजगार प्रदान करते हैं
21 भारत का प्राचीनतम विशाल उद्योग है – सूती कपड़ा
22 भारत में प्रथम उद्योग जिसका विकास हुआ, वह है – कुटीर उद्योग
23 भिलाई स्टील संयंत्र ……… उपक्रम है। सार्वजनिक
24 चिक्विकामाटा (चिली) किस खनिज के लिए विश्व प्रसिद्ध है? तांबा
25 यद्यपि कुछ गैस आधारित उद्योग स्थापित किए जा चुके हैं, फिर भी भारत में प्राकृतिक गैस के प्रभूत भंडार अप्रयुक्त पड़े हैं। प्राकृतिक गैस के इन विशाल संसाधनों का उपयोग किसके उत्पादन में किया जा सकता है? उर्वरक
26 नेपानगर जिस उद्योग के लिए जाना जाता है, वह है – अखबारी कागज
27 ऑयल (OIL) एक उपक्रम है, जो संलग्न है – तेल अनुसंधान में
28 कौन भारत की सरकारी क्षेत्र में सबसे बड़ी व्यापारिक संस्था है? खनिज एवं धातु व्यापार निगम
29 कौन अब भारत में तेल की कीमतों का निर्धारण करता है? तेल कंपनियां
30 किस भारतीय सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम को चार ‘नवरत्न’ कंपनियों को दिया गया ‘महारत्न’ का दर्जा नहीं प्राप्त हुआ?
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड जो नवरत्न कंपनी है, को छोड़कर शेष तीनों महारत्न कंपनियां हैं।
31 ‘नवरत्न’ का विचार संबंधित है – सार्वजनिक क्षेत्र के चयनित उद्यम
32 भारत सरकार ने एल्युमीनियम कंपनियों में किस को ‘नवरत्न स्टेटस’ प्रदान किया है ? नाल्को (NALCO)
33 केंद्र सरकार के भारी उद्योग एवं सार्वजनिक उद्यम मंत्रालय द्वारा ‘लघु रत्न’, श्रेणी I उद्योग को अधिकतम कितनी धनराशि तक वित्तीय स्वायत्तता दी गई है ? 500 करोड़ रु.
34 हाल (HAL) उत्पादन से संबंधित है – वायुयानों के
35 औद्योगिक विकास की दृष्टि से उत्तर प्रदेश का कौन-सा क्षेत्र सर्वाधिक विकसित हुआ है? पश्चिमी
36 रोजगार की दृष्टि से उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा उद्योग है – हथकरघा
37 बी.आई.एफ.आर. संबंधित है –
रुग्ण इकाइयों के पुनर्निर्माण एवं वित्तीयन से
38 भारत सरकार द्वारा आरंभ किए गए मेगा फूड पार्क्स योजना का उद्देश्य है –
खाद्य प्रसंस्करण उद्योग के लिए अवसंरचना (ढांचागत) सुविधाओं में सुधार लाना।
39 भारत में पर्यटन और होटल उद्योग का विकास किसका कार्य है?
आई.टी.डी.सी. (Indian Tourism Development Corporation : ITDC)
40 जोखिम पूंजी से क्या तात्पर्य है?
नए उद्यमियों को उपलब्ध कराई गई दीर्घकालीन प्रारंभिक पूंजी
41 स्वतंत्र भारत की प्रथम औद्योगिक नीति की घोषणा की गई थी – 1948 में
42 भारत में औद्योगिक विकास हेतु ‘संयुक्त क्षेत्र’ का विचार किस औद्योगिक नीति प्रस्ताव में रखा गया? 1956 की औद्योगिक नीति में
43 वर्ष 1991 की औद्योगिक नीति के अनुसार, कितने उद्योगों को लाइसेंसिंग के अंतर्गत रखा गया था? 18 उद्योगों को
44 भारत में उद्यमों हेतु लाइसेंसिंग प्रणाली का आधार था – उद्योग अधिनियम, 1951
45 उदारीकरण, निजीकरण और भूमंडलीकरण की नई आर्थिक नीति घोषित की गई, प्रधानमंत्री – नरसिम्हा राव द्वारा
46 किस राज्य में 31 मार्च, 2011 को पंजीकृत कारखानों की संख्या सर्वाधिक थी? तमिलनाडु
47 कुछ समय पहले भारत सरकार ने ‘व्हाइट गुड्स’ उद्योग को लाइसेंस मुक्त करने का निर्णय लिया, ‘व्हाइट गुड्स’ में सम्मिलित हैं –
प्रदर्शन उपभोग के लिए खरीदी गई वस्तुएं
48 इस समय भारत का सबसे बड़ा वस्त्र उद्योग केंद्र है – मुंबई
49 भारत में मिल-निर्मित कपड़े का सर्वाधिक उत्पादन प्राप्त होता है – गुजरात से
50 कंपनी द्वारा लाभांश की घोषणा की जाती है – अभिदत्त पूंजी पर
51 निजीकरण की कौन-सी रीति सर्वाधिक सर्वांगीण और परिपूर्ण है?
निजी क्षेत्रक को स्वामित्व और प्रबंध का हस्तांतरण
52 राउरकेला इस्पात संयंत्र की स्थापना हुई थी – जर्मनी के सहयोग से
53 भारतीय हीरा संस्थान कहां स्थापित किया गया है? सूरत में
54 किस वर्ष में बी.एस.एन.एल. की स्थापना हुई थी? 2000 में
55 लघु उद्योग क्षेत्र में 1995-96 में विदेशी पूंजी निवेश (फॉरेन इक्विटी होल्डिंग) की निर्धारित सीमा है – 24% तक
56 किस एक समिति ने उद्योग में लघु क्षेत्र के लिए वस्तुओं का आरक्षण समाप्त करने की सिफारिश की है? आबिद हुसैन समिति
57 ‘प्रारंभ में स्टार्ट-अप की विशेष जरूरतों को पूरा करने के लिए नए युग के वित्तीय विकल्पों’ हेतु सलाह दी है – प्रणब मुखर्जी ने
58 भारत सरकार की एक पहल ‘SWAYAM’ का लक्ष्य क्या है?
नागरिकों को वहन करने योग्य एवं गुणवत्ता वाली शिक्षा निःशुल्क उपलब्ध कराना
59 ‘मेक इन इंडिया’ कार्यक्रम का लोगो है – शेर
60 प्रधानमंत्री MUDRA योजना का लक्ष्य क्या है?
लघु उद्यमियों को औपचारिक वित्तीय प्रणाली में लाना
61 किसके लिए ‘उद्यमी’ हेल्पलाइन स्थापित की गई है? सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उपक्रमों के लिए
62 भारत सरकार की मुद्रा योजना का उद्देश्य है –
छोटे व्यापार स्थापित करने हेतु आसान वित्तीय सहायता उपलब्ध कराना।
63 हजीरा उर्वरक कारखाना किस पर आधारित है ? स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति से।
64 कच्छ की खाड़ी में स्थित ‘कांडला’ किसके लिए प्रसिद्ध है? निर्यात प्रसंस्करण क्षेत्र
65 नायक समिति का संबंध है – लघु उद्योगों से
66 भारत में लोक क्षेत्रक किस क्षेत्र में सर्वाधिक छाया हुआ है?
नियत अवधि के लिए उधार देने वाली संगठित वित्तीय संस्थाएं
67 किस उद्योग को आधुनिक सभ्यता के लिए सबसे मूलभूत माना जाता है? लोहा व इस्पात
68 ‘आठ मूल उद्योगों के सूचकांक’ (इंडेक्स ऑफ एट कोर इंडस्ट्रीज) में किसको सर्वाधिक महत्व दिया गया है? विद्युत उत्पादन
69 भारत में सबसे महत्वपूर्ण लघु-स्तर उद्योग है – हथकरघा उद्योग
70 सहकारी इकाइयों की दशा में किस क्षेत्र को विकास की ऊंची दर प्राप्त हुई? सूती वस्त्र
71 श्रम गहन उद्योग वह है जहां – अधिक श्रमिकों को रखा जाता है
72 ’उद्योग बंधु’ है –
औद्योगिक इकाइयों की स्थापना में तथा संबंधित समस्याओं में सहायता करने के लिए एजेंसी
73 भारत के किस उद्योग में अधिकतम श्रमिक लगे हुए हैं? कपड़ा उद्योग
74 कौन-सा उद्योग भारत में सर्वाधिक रोजगार प्रदान करता है? वस्त्र
75 भारत जैसे विकासशील देश के लिए लघुस्तरीय व कुटीर उद्योगों को मुख्यतः इसलिए प्रोत्साहित करना चाहिए, क्योंकि वे –
अधिक रोज़गार के अवसर उत्पन्न करते हैं।
76 लघु एवं कुटीर उद्योग इसलिए महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि – वे बहुतों को रोजगार प्रदान करते हैं
77 कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी संबंधी कानून सबसे पहले किस देश में बना? भारत
78 भारत में चीनी का सबसे बड़ा उत्पादक है – महाराष्ट्र
79 चीनी उद्योग सबसे अधिक किस राज्य में विकसित है? उत्तर प्रदेश
80 चीनी को नियंत्रण-मुक्त करने के लिए बनी समिति के अध्यक्ष थे – सी. रंगराजन
81 रेनूकूट स्थित एल्युमीनियम की फैक्ट्री, हिंडाल्को का वहां स्थित होने का मूल कारण है– बिजली की प्रचुर आपूर्ति
82 राज्यों में से किस एक में पेट्रोरसायन उद्योगों के लिए आदर्श दशाएं पाई जाती हैं? गुजरात
83 प्रबंध में श्रमिकों की भागीदारी का अर्थ है – नीति-निर्णय लेने में भागीदारी
84 औद्योगिक कस्बों में कौन छोटा नागपुर पठार पर स्थित है? रांची
85 गैस अथॉरिटी भारत लिमिटेड ने पाइपलाइनें बिछाने हेतु 8,000 करोड़ का प्रावधान दिया है, जो होंगी – विजयवाड़ा से विजयपुर तक
86 देवास प्रसिद्ध है – करेंसी नोट की छपाई के लिए
87 भारत में सबसे महत्वपूर्ण मत्स्य उद्योग हैं – प्राकृतिक अंतःस्थलीय
88 सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में से किस में सरकार की 100% शेयर पूंजी है? बी.एस.एन.एल.
89 अखिल भारतीय खादी और ग्रामीण उद्योग बोर्ड की स्थापना की गई थी? प्रथम योजना में
90 मीरा सेठ समिति का संबंध किससे था ? हथकरघा के विकास से
91 सत्यम समिति संबंधित है – वस्त्र नीाश्र से
92 असंगठित सेक्टर के उद्योग के लिए गठित राष्ट्रीय आयोग के अध्यक्ष हैं – अर्जुन सेनगुप्ता
93 राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास एवं विनियोजन निगम (रीको) ने एक जापानी कंपनी से नीमराणा औद्योगिक क्षेत्र में जापानी इकाइयां स्थापित करने के लिए MoU हस्ताक्षरित किए हैं। वह जापानी कंपनी है – जेट्रो
94 भारत के राज्यों में, राज्य वित्त निगमों ने मुख्य रूप से जिनके विकास के लिए सहायता दी है, वे हैं – मध्यम एवं छोटे पैमाने के उद्योग

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.