दिल्ली सल्तनत : साहित्य – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

1. ‘किताब-उल-हिंद’ रचना के प्रसिद्ध लेखक का क्या नाम था ?

(a) हसन निजामी
(b) मिनहाज-उस-सिराज
(c) अलबरूनी
(d) शम्स-ए-सिराज अफीफ

[R.A.S/R.T.S. (Pre) 2010]

 

2. अमीर खुसरो का जन्म हुआ था-

(a) आगरा में
(b) बाराबंकी में
(c) एटा में
(d) इटावा में

[U.P. P.C.S. (Pre) 2003, U.P. U.D.A./L.D.A. (Pre) 2002]

 

3. अमीर खुसरो ने किसके विकास में अग्रगामी की भूमिका निभाई?

(a) ब्रज भाषा
(b) अवधी
(c) खड़ी बोली
(d) भोजपुरी

[U.P. P.C.S. (Pre) 2002, U.P.P.C.S. (Pre) 2008]

 

4. निम्नलिखित में से किसने दिल्ली के सात सुल्तानों का शासनकाल देखा था?

(a) अमीर खुसरो
(b) शेख निजामुद्दीन औलिया
(c) ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

[U.P U.P.P.C.S. (Mains) 2005, I.A.S. (Pre) 1994]

 

5. प्रसिद्ध कवि अमीर खुसरो निम्नांकित में से किस बादशाह के दरबार से संबद्ध था?

(a) नवाब आसफुद्दौला
(b) गयासुद्दीन बलबन
(c) मुहम्मद शाह ‘रंगीला’
(d) कुतुबुद्दीन ऐबक

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2004]

 

6. अमीर खुसरो एक ……… थे।

(a) कवि
(b) इतिहासकार
(c) संगीतज्ञ
(d) ये तीनों

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2011]

 

7. नयी फारसी काव्य-शैली ‘सबक-ए-हिंदी’ अथवा ‘हिंदुस्तानी शैली’ के जन्मदाता थे-

(a) जियाउद्दीन बरनी
(b) अफीक
(c) इसामी
(d) अमीर खुसरो

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 1999]

 

8. हिंदी और फारसी दोनों भाषाओं का विद्वान था-

(a) अकबर
(b) तानसेन
(c) अमीर खुसरो
(d) बैरम खां

[U.P. P.C.S. (Pre) 1990]

 

9. निम्नलिखित में से कौन फारसी का प्रथम कवि था, जिसने अपनी कविता में भारतीय पर्यावरण को चित्रित किया?

(a) अमीर खुसरो
(b) अमीरहसन
(c) अबूतालिब कलीम
(d) फैजी

[U.P.P.C.S. (Mains) 2017]

 

10. निम्न कथनों पर विचार कीजिए-

1. हिंदू देवी-देवताओं तथा मुस्लिम संतों की प्रशंसा में रचित गीतों का संग्रह किताब-ए-नौरस इब्राहिम आदिल शाह II द्वारा लिखा गया था।
2. भारत में कव्वाली से जानी जाने वाली संगीत शैली के प्रारंभिक रूप के आरंभकर्ता अमीर खुसरो थे।

इन कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) दोनों 1 तथा 2
(d) दोनों में से कोई भी नहीं

[I.A.S. (Pre) 2003]

 

11. ‘तबकात-ए-नासिरी’ का लेखक कौन था?

(a) शेख जमालुद्दीन
(b) अलबरूनी
(c) मिनहाज-उस-सिराज
(d) जियाउद्दीन बरनी

[42nd Bihar P.C.S. (Pre) 1997]

 

12. निम्नलिखित ग्रंथों पर विचार कीजिए और उनको कालाक्रमानुसार व्यवस्थित कीजिए-

1. फतवा – ए – जहांदारी 
2. पृथ्वीराज – रासो
3. किताब – उल – हिंद 
4. तबकात – ए – नासिरी

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए।
कूट :

(a) 2, 3, 4, 1
(b) 3, 1, 2, 4
(c) 4, 3, 1, 2
(d) 3, 2, 4, 1

[U.P.P.C.S. (Pre) 2020]

 

13. बिहार पर बख्तियार खिलजी के हमले का पहला विवरण प्राप्त हुआ-

(a) तारीख-ए-हिंद से
(b) तबकात-ए-नासिरी से
(c) ताज-उल मासिर से
(d) तारीख ए-मुबारक शाही से
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

[64th B.P.S.C. (Pre) 2018]

 

14. निम्न भाषाओं में से किस भाषा को दिल्ली सुल्तानों ने संरक्षण प्रदान किया?

(a) अरबी
(b) तुर्की
(c) फारसी
(d) उर्दू

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 1994]

 

15. ‘अपभ्रंश’ शब्द का प्रयोग मध्यकालीन संस्कृत ग्रंथों में होता था-

(a) राजपूतों में से जातिच्युत लोगों को इंगित करने के लिए
(b) वैदिक कर्मकांडों के त्याग को इंगित करने के लिए
(c) कुछ आधुनिक भारतीय भाषाओं के आरंभिक रूपों को इंगित करने के लिए
(d) संस्कृतेतर छंदों को इंगित करने के लिए

[I.A.S. (Pre) 1996]

 

16. सूची-1 तथा सूची-II का सुमेल कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

सूची-1 सूची-II
A. जियाउद्दीन बरनी 1. तारीख – ए – मुबारकशाही
B. हसन निजामी  2. तबकात – ए – नासिरी
C. मिनहाज-उस-सिराज 3. तारीख – ए – फीरोजशाही
D. याहिया-बिन-अहमद 4. ताजुल मासिर
  5. तबकात – ए – अकबरी

कूट :
  A B C D
(a) 1, 2, 3, 4
(b) 3, 4, 5, 1
(c) 5, 3, 4, 2
(d) 3, 4, 2, 1

[U.P. P.C.S. (Pre) 1997]

 

17. सूची-1 को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-

सूची-1 सूची-II
A. ताजुल मासिर  1. जियाउद्दीन बरनी
B. खजाइन-उल-फतूह  2. हसन निजामी
C. तारीख-ए-मुबारकशाही  3. अमीर खुसरो
D. फतवा-ए-जहांदारी  4. याहिया बिन अहमद सरहिंदी

कूट :
A B C D

(a) 2, 3, 4, 1
(b) 2, 4, 1, 3
(c) 2, 1, 4, 3
(d) 1, 3, 4, 2

[U.P.B.E.O. (Pre) 2019]

 

18. निम्नलिखित में से ‘तारीख-ए-फिरोजशाही’ के रचनाकार कौन हैं?

(a) शम्स-ए-सिराज अफीफ
(b) जियाउद्दीन बरनी
(c) ख्वाजा अब्दुल समद इसामी
(d) सिराजउद्दीन अली यजदी

[M.P.P.C.S. (Pre) 2019]

 

19. सूची-1 को सूची-II से सुमेलित कर नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

सूची-1  सूची-II
A. तारीखे हिंद 1. इब्नबतूता
B. तारीखे दिल्ली 2. मिनहाज
C. रेहला 3. अलबरूनी
D. तबकाते नासिरी 4. खुसरो

कूट :
A B C D

(a) 1, 3, 2, 4
(b) 2, 1, 4, 3
(c) 3, 4, 1, 2
(d) 4, 2, 3, 1

[U. P. P. C. S. (Mains) 2009]

 

20. निम्नलिखित कृतियों को उनके लेखक से सुमेलित करके सही कूटों में से उत्तर चुनिए-

A. हकाइक ए हिंदी 1. इब्न मिस्काविया
B. तहजीबुल अखलाक 2. सदरुद्दीन मुहम्मद ‘औफी’
C. कुंजुल तिजार 3. अब्दुल वाहिद बिलग्रामी
D. जवामिउल हिकायात् 4. बैलक अल कबायाकी

कूट :
 A B C D

(a) 3, 1, 4, 2
(b) 2, 4, 1, 3
(c) 3, 1, 2, 4
(d) 1, 2, 3, 4

[Jharkhand P.C.S. (Pre) 2016]

 

21. ‘फवायदुल फवाद’ नामक पुस्तक शेख निजामुद्दीन औलिया की बातचीत का विवरण है, इसका संकलन किया था-

(a) अमीर हसन सिजजी ने
(b) अमीर खुसरो ने
(c) जियाउद्दीन बरनी ने
(d) हसन निजामी ने

[U.P.P.C.S. (Pre) 2021]

 

22. निम्न में से किस संगीत वाद्य को हिंदू-मुस्लिम गान-वाद्यों का सबसे श्रेष्ठ मिश्रण माना गया है?

(a) वीणा
(b) ढोलक
(c) सारंगी
(d) सितार

[R.A.S./R.T.S. 1999]

 

23. संगीत यंत्र ‘तबला’ का प्रचलन किया-

(a) आदिल शाह ने
(b) अमीर खुसरो ने
(c) तानसेन ने
(d) बैजू बावरा ने

[U. P. P. C. S. (Pre) 2009]

 

24. निम्नलिखित में से किसने चिंतामणि भट्ट द्वारा रचित संस्कृत ग्रंथ ‘शुक सप्तति’ का फारसी में अनुवाद कर उसका नाम ‘तुतिनामा’ रखा ?

(a) अब्दुर रज्जाक
(b) अमीर खुसरो
(c) ख्वाजा जिया-उद्दीन नख्शबि
(d) शिहाबुद्दीन-अल-उमरि

[U.P. P.C.S. (Pre) 2022]

 

25. निम्नलिखित में से कौन-सा राजपूत राजा संगीत पर एक पुस्तक के लेखक के रूप में जाना जाता है?

(a) जयचंद्र गहड़वाल
(b) पृथ्वीराज चौहान
(c) राणा कुंभा
(d) मानसिंह

[U.P.P.C.S. (Mains) 2007]

 

26. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सुमेलित है?

नाम ग्रंथ (संगीत)
(a) पंडित भावभट्ट  संगीतराज
(b) उस्ताद चांद खान  रागचंद्रिका
(c) पुंडरीक विट्ठल    रागमाला
(d) कुंभा  राग कल्पद्रुम

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2016]

 

27 . सूची-1 को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए।

सूची-1 (ग्रंथ) सूची-II (रचयिता)
A. रागमाला  1. सोमनाथ
B. रस कौमुदी 2. वेंकटरमन
C. राग विबोध 3. पुंडरीक विठ्ठल
D. चतुर्दडी प्रकाशिका  4. श्रीकंठ

कूट :
A B C D

(a) 3, 4, 1, 2
(b) 4, 2, 1, 3
(c) 2, 3, 4, 1
(d) 1, 2, 3, 4

[U.P.P.C.S. (Pre) 2021 U.P.P.C.S. (Pre) 2022]

 

28. सूची-1 को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए।

सूची-1 (पुस्तक) सूची-II (लेखक)
A. रास पंचाध्यायी 1. वृंदावन दास
B. चैतन्य भागवत 2. जयनंदा
C. चैतन्य मंगल 3. नंद दास
D. भक्ति रत्नाकर 4. नरहरि चक्रवर्ती

कूट :
A B C D

(a) 3, 4, 2, 1
(b) 2, 3, 4, 1
(c) 3, 4, 1, 2
(d) 4, 3, 1, 2

[U.P.R.O./A.R.O (Mains) 2021]

 

29. दिल्ली का वह सुल्तान जिसने अपने संस्मरण लिखे, था-

(a) इल्तुतमिश
(b) बलबन
(c) अलाउद्दीन खिलजी
(d) फिरोज तुगलक

[U.P. P.C.S. (Spl.) (Pre) 2008]

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.