चक्रवात – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

1. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :

1. जेट प्रवाह केवल उत्तरी गोलार्द्ध में होते हैं।
2. केवल कुछ चक्रवात ही केंद्र में वाताक्षि उत्पन्न करते हैं।
3. चक्रवात की वाताक्षि के अंदर का तापमान आस-पास के तापमान से लगभग 10°C कम होता है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 2
(d) केवल 1 और 3

[I.A. S. (Pre) 2020]

 

2. कथन (A): पृष्ठीय वायु चक्रवात के केंद्र के ऊपर आभ्यंतर कुंडलित होती है।
कारण (R): हवा चक्रवात के केंद्रों में अवरोहित होती है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए-

कूट :

(a) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) (A) सही है, परंतु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, परंतु (R) सही है।

[I.A.S. (Pre) 2002]

 

3. टॉरनेडो बहुत प्रबल उष्णकटिबंधीय चक्रवात हैं, जो उठते हैं-

(a) कैरीबियन सागर में
(b) चीन सागर में
(c) अरब सागर में
(d) श्याम सागर में

[U.P.P.C.S. (Pre) 1996]

 

4. संयुक्त राज्य अमेरिका में निम्नलिखित में से किस क्षेत्र को ‘टॉरनेडो एली’ कहा जाता है?

(a) अटलांटिक समुद्रतट
(b) प्रशांत तट
(c) मिसीसिपी मैदान
(d) अलास्का

[U.P.P.C.S. (Pre) 2005]

 

5. निम्नलिखित में से कौन-सा मापक टॉरनेडो की तीव्रता के मापन हेतु प्रयोग में लाया जाता है?

(a) मरकेली स्केल
(b) फुजीटा स्केल
(c) साफिर-सैम्पसन स्केल
(d) रिक्टर स्केल

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2009]

 

6. टाइफून नामक चक्रवात से निम्नलिखित में से कौन-सा क्षेत्र अधिक प्रभावित होता है?

(a) ऑस्ट्रेलिया
(b) चीन सागर
(c) एशिया
(d) अमेरिका

[Jharkhand P.C.S. (Pre) 2003]

 

7. सूची-I तथा सूची-II को सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

सूची-I सूची-II
A. ऑस्ट्रेलिया 1. हरिकेन
B. चीन 2. विली-विली
C. भारत 3. टाइफून
D. संयुक्त राज्य अमेरिका 4. चक्रवात

कूट :

    A, B, C, D
(a) 1, 2, 3, 4
(b) 2, 3, 4, 1
(c) 3, 2, 1, 4
(d) 4, 3, 2, 1

[U.P.P.C.S. (Mains) 2005]

 

8. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करके सही उत्तर चुनिए –

सूची-I सूची-II
A. विली-विली 1. संयुक्त राज्य अमेरिका
B. हरिकेन 2. ऑस्ट्रेलिया
C. टाइफून 3. फिलीपींस
D. बागियो 4. चीन

कूट :

    A, B, C, D
(a) 1, 2, 3, 4
(b) 2, 1, 4, 3
(c) 1, 2, 4, 3
(d) 2, 1, 3, 4

[U.P.P.C.S. (Pre) 2014]

 

9. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

सूची-I (उष्णकटिबंधीय चक्रवात के विभिन्न नाम) सूची-II (देश)
A. विली-विली 1. फिलीपींस
B. टैफू 2. ऑस्ट्रेलिया
C. बागियो 3. जापान
4. यू.एस.ए. D. हरिकेन

कूट :

    A, B, C, D
(a) 3, 4, 1, 2
(b) 2, 3, 4, 1
(c) 1, 3, 2, 4
(d) 2, 3, 1, 4

[U.P.P.C.S. (Pre) 2019]

 

10. निम्न मानकों में से हरिकेन द्वारा क्षति के मापन के लिए किसका उपयोग किया जाता है?

(a) साफिर सिम्पसन मापक
(b) मरकेली मापक
(c) फुजीटा मापक
(d) रिक्टर मापक

[U.P.P.C.S. (Mains) 2016]

 

11. बैरोमीटर में पारे के तल की अचानक गिरावट सूचक है-

(a) साफ मौसम का
(b) तूफान का
(c) बर्फबारी का
(d) भारी वर्षा का

[Uttarakhand P.C.S. (Mains) 2002]

 

12. निम्न चक्रवातों में से किसने भारत को प्रभावित नहीं किया था?

(a) अयला
(b) नरगिस
(c) थाणे
(d) नीलम

[U.P. U.D.A./L..D.A. (Pre) 2013]

 

13. उष्णकटिबंधीय (ट्रॉपिकल) अक्षांशों में दक्षिणी अटलांटिक और दक्षिण-पूर्वी प्रशांत क्षेत्रों में चक्रवात उत्पन्न नहीं होता। इसका क्या कारण है?

(a) समुद्री पृष्ठों के ताप निम्न होते हैं।
(b) अंतः उष्णकटिबंधीय अभिसारी क्षेत्र (इंटरट्रॉपिकल कन्वर्जेस जोन) बिरले ही होता है।
(c) कोरिऑलिस बल अत्यंत दुर्बल होता है।
(d) उन क्षेत्रों में भूमि मौजूद नहीं होती।

[I.A.S. (Pre) 2015]

 

14. ग्लोबल वार्मिंग के कारण निम्नलिखित में से किसकी आवृत्ति और तीव्रता बढ़ रही है?

(a) केवल चक्रवात
(b) केवल आंधी
(c) केवल तूफान
(d) उपर्युक्त सभी

[U.P.P.C.S (Pre) 2018]

 

15. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:

सूची-I (आंधी तूफान अगस्त- सितंबर, 2019) सूची – II (सबसे अधिक प्रभावित देश)
A. डोरियन 1. ब्रह्मास
B. हगिविस 2. चीन
C. लेकिमा 3. जीजू दक्षिण कोरिया
D. मिताग 4. जापान

कूट :

     A, B, C, D

(a) 1, 2, 4, 3
(b) 1, 4, 2, 3
(c) 4, 2, 3, 1
(d) 3, 4, 2, 1

[U.P.P.C.S. (Pre) 2019]

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.