संविधान संशोधन वन लाइनर प्रश्न और उत्तर

 

प्रश्न उत्तर
1 किस विधेयक का भारतीय संसद के दोनों सदनों द्वारा अलग-अलग विशेष बहुमत से पारित होना आवश्यक है – संविधान संशोधन विधेयक
2 भारतीय संविधान में किस अनुच्छेद के प्रावधानों के अंतर्गत संशोधन किया जा सकता है? अनुच्छेद 368
3 संविधान में संशोधन की पहल की जा सकती है – संसद के किसी एक सदन में
4 उस स्थिति में जबकि लोक सभा द्वारा पारित किसी संविधान संशोधन विधेयक को उच्च सदन ने अस्वीकार कर दिया हो, तब – विधेयक अंतिम रूप से समाप्त हो जाता है।
5 संविधान संशोधन करने के विधेयक को वीटो करने की राष्ट्रपति की शक्ति “सहमति देनी होगी” शब्द से स्थानापन्न करके किस संशोधन द्वारा छीन ली गई है? 24वां संशोधन
6 भारतीय संविधान के लिए प्रथम संशोधन विधेयक (Amendment Bill) लाया गया – 1951
7 संविधान का प्रथम संशोधन जो वर्ष 1951 में पारित हुआ, किससे संबंधित था?
कुछ राज्यों में किए गए कृषि व कृषि भूमि संबंधी सुधारों के संरक्षण से।
8 “भारत के उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश की आयु ऐसे प्राधिकारी द्वारा और ऐसी रीति से अवधारित की जाएगी, जिसका संसद विधि द्वारा उपबंध करे” अंतःस्थापित किया गया – 15वें संविधान संशोधन द्वारा
9 भारतीय रियासतों के शासकों के विशेष अधिकारों और प्रिवी पर्सी की समाप्ति कब की गई? 1971
10 किस संविधान अधिनियम को लघु संविधान कहा गया था? 42वां
11 कौन-सा संवैधानिक संशोधन मौलिक कर्तव्यों से संबंधित है? 42वां
12 विधानसभा में किसी दल के निर्वाचित सदस्यों के दल-बदल पर किसने प्रतिबंध लगाया है? संविधान का 52वां संशोधन कानून
13 भारतीय संविधान के प्राधिकृत हिंदी पाठ को किस संविधान संशोधन द्वारा प्रकाशित करने के लिए अधिकृत किया गया? 58वां संशोधन, 1987
14 कौन-सा मतदाता आयु घटाने से संबंधित संविधान संशोधन है? 61वां संशोधन
15 किस संविधान संशोधन के अंतर्गत दिल्ली ‘नेशनल कैपिटल क्षेत्र’ बना? 69वां संशोधन
16 भारतीय संविधान का 79वां संशोधन संबंधित है?
लोक सभा और राज्य विधानसभाओं में अनुसूचित जातियों तथा अनुसूचित जनजातियों के आरक्षण से
17 संविधान का 93 वां संशोधन (विधेयक) संबंधित है –
6 से 14 वर्ष के बीच की आयु के बच्चों की निःशुल्क और अनिवार्य शिक्षा से
18 86वें संशोधन द्वारा प्रस्तावित ‘शिक्षा का अधिकार’ किस वर्ष से लागू किया गया? 2010 से
19 किस संविधान संशोधन ने ‘शिक्षा का अधिकार’ प्रदान करने वाला एक नया अनुच्छेद 21A संविधान में जोड़ा है? 86वां संशोधन
20 अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के संयुक्त राष्ट्रीय आयोग को किस संशोधन के अंतर्गत दो अलग निकायों में बांटा गया है? 89वें संशोधन
21 किस संविधान संशोधन अधिनियम में यह प्रावधान है कि केंद्र और किसी राज्य में मंत्रिपरिषद का आकार, क्रमशः लोक सभा के सदस्यों की कुल संख्या एवं उस राज्य की विधानसभा के सदस्यों की कुल संख्या के 15% से अधिक नहीं होगा? 91वां
22 संविधान के किस संशोधन के अंतर्गत अन्य पिछड़ा वर्ग को शिक्षण संस्थाओं में प्रवेश हेतु 27 प्रतिशत का आरक्षण दिया गया है? 93वें
23 2012 में भारत के संविधान में होने वाले 97वें संशोधन का सरोकार किस विषय से है? सहकारी संस्थाओं के गठन का कार्य संचालन
24 किस भारतीय संविधान के संशोधन द्वारा अनुच्छेद 19(1) (c) में ‘सहकारी समितियां’ शब्द जोड़ा गया? 97वां संशोधन अधिनियम, 2011
25 भारतीय संविधान के अनुच्छेद 243 (ZJ) के अनुसार, सहकारी समिति के निदेशकों की अधिकतम संख्या हो सकती है – 21
26 कौन-सा संविधान संशोधन अधिनियम गुड्स एंड सर्विस टैक्स का प्रावधान करता है? 101वां संविधान संशोधन अधिनियम, 2016
27 राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने किस संविधान संशोधन अधिनियम को 18 अगस्त, 2021 को मंजूरी दी? 105वां
28 किस वाद में सर्वोच्च न्यायालय ने पहली बार संसद की संविधान संशोधन शक्ति को सीमित किया? गोलकनाथ बनाम पंजाब राज्य
29 केशवानंद भारती केस का महत्व इसलिए है कि –
उच्चतम न्यायालय ने संविधान की मूल विशेषताओं को प्रतिपादित किया
30 भारतीय संविधान की आधारभूत संरचना के सिद्धांत का तात्पर्य है कि –
संविधान के कुछ लक्षण ऐसे अनिवार्य हैं कि उनका निराकरण नहीं किया जा सकता।
31 संविधान का कौन-सा संशोधन यह प्रावधानित करता है कि कोई कानून जो राज्य के उन नीति निदेशक सिद्धांतों को जो अनुच्छेद 39(b) और (c) में वर्णित हैं, प्रभावी बनाने हेतु पारित किया जाए, इस कारण से निरस्त नहीं किया जाएगा कि वह अनुच्छेद 14 और 19 में प्रदत्त अधिकारों को सीमित करता है? 25वां संशोधन
32 सिक्किम एक नया राज्य बना – 36वें संशोधन द्वारा
33 किस एक संवैधानिक संशोधन द्वारा मिजोरम को राज्य का दर्जा दिया गया? 53वां
34 संविधान (98वां संशोधन) विधेयक किससे संबद्ध है? राष्ट्रीय न्यायिक आयोग का गठन

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.