कांग्रेस सोशलिस्ट पार्टी (1934) – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

1. कांग्रेस सोशलिस्ट पार्टी की पहली बैठक हुई-

(a) दिल्ली में
(b) नासिक में
(c) पटना में
(d) लाहौर में

[44 B.P.S.C. (Pre) 2000]

 

2. कांग्रेस सोशलिस्ट पार्टी की पहली बैठक पटना में हुई, वर्ष-

(a) 1921 में
(b) 1934 में
(c) 1937 में
(d) 1939 में

[42 B.P.S.C. (Pre) 1997]

 

3. कांग्रेस सोशलिस्ट पार्टी के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

1. इसने ब्रिटिश माल के बहिष्कार और करों के अपवंचन (इवेजन) की वकालत की।
2. यह सर्वहारा वर्ग का अधिनायकत्व स्थापित करना चाहती थी।
3. इसने अल्पसंख्यकों तथा दलित वर्गों के लिए पृथक निर्वाचन- क्षेत्र की वकालत की।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 3
(c) 1, 2 और 3
(d) कोई नहीं

[I.A.S. (Pre) 2015]

 

4. निम्नलिखित में से कौन कांग्रेस समाजवादी दल का प्रमुख नेता था?

(a) एम.एन. राय
(b) गणेश शंकर विद्यार्थी
(c) पट्टमताणु पिल्लै
(d) आचार्य नरेंद्र देव

[U.P. P.C.S. (Pre)1996]

 

5. 1934 ई. में कांग्रेस सोशलिस्ट पार्टी की स्थापना की गई थी

(a) जवाहरलाल नेहरू और विनोबा भावे द्वारा
(b) जवाहरलाल नेहरू और जयप्रकाश नारायण द्वारा
(c) जयप्रकाश नारायण और आचार्य नरेंद्र देव द्वारा
(d) अशोक मेहता और डॉ. राजेंद्र प्रसाद द्वारा
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक

[66th B.P.S.C. (Pre) (Re-Exam) 2020]

 

6. वर्ष 1934 में पटना में अखिल भारतीय कांग्रेस समाजवादी पार्टी का संयोजक कौन था?

(a) आचार्य नरेंद्र देव
(b) अच्युत पटवर्धन
(c) जयप्रकाश नारायण
(d) डॉ. राम मनोहर लोहिया

[U.P. Lower Sub. (Spl.) (Pre) 2008]

 

7. वर्ष 1934 में कांग्रेस समाजवादी पार्टी का गठन किया गया था द्वारा-

(a) जयप्रकाश नारायण एवं जवाहरलाल नेहरू
(b) जयप्रकाश नारायण एवं आचार्य नरेंद्र देव
(c) जयप्रकाश नारायण एवं सुभाष चंद्र बोस
(d) सुभाष चंद्र बोस एवं जवाहरलाल नेहरू

[U.P. P.C.S. (Mains) 2008]

 

8. जयप्रकाश नारायण इस पार्टी से जुड़े थे-

(a) कांग्रेस पार्टी
(b) कम्युनिस्ट पार्टी
(c) कांग्रेस सोशलिस्ट पार्टी
(d) किसान सभा

[48th to 52nd B.P.S.C. (Pre) 2008, 42d B.P.S.C. (Pre) 1997]

 

9. बिहार सोशलिस्ट पार्टी के संस्थापक थे-

(a) जयप्रकाश नारायण
(b) सत्यभक्त
(c) एम.एन. राय
(d) सुभाष चंद्र बोस

[48th to 52nd B.P.S.C. (Pre) 2008]

 

10. बिहार समाजवादी पार्टी (ई.स. 1931) का गठन किन्होंने किया था?

(a) फूलनचंद तिवारी और राजेंद्र प्रसाद
(b) फूलनप्रसाद वर्मा और जयप्रकाश नारायण
(c) राजकुमार शुक्ल और स्वामी अग्निवेश
(d) स्वामी सहजानंद और स्वामी योगानंद
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

[67th B.P.S.C. (Pre) 2021]

 

11. ‘लोकनायक’ के नाम से किसे जाना जाता है?

(a) महात्मा गांधी
(b) सुभाष चंद्र बोस
(c) जयप्रकाश नारायण
(d) बाल गंगाधर तिलक

[46th B.P.S.C. (Pre) 2004]

 

12. जयप्रकाश दिवस मनाया गया-

(a) जनवरी, 1946 में
(b) फरवरी, 1946 में
(c) मार्च, 1946 में
(d) अप्रैल, 1946 में

[43rd B.P.S.C. (Pre) 1999]

 

13. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

1. 1936 में हस्ताक्षरित “बंबई मेनिफेस्टो” प्रत्यक्ष रूप से समाजवादी आदर्शों के प्रतिपादन का विरोधी था।
2. इसको समस्त भारत से वृहद व्यापारिक समुदाय का सहयोग मिला था।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो । और न ही 2

[I.A.S. (Pre) 2010]

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.