चालकता – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

1. अतिचालक का लक्षण है-

(a) उच्च पारगम्यता
(b) निम्न पारगम्यता
(c) शून्य पारगम्यता
(d) अनंत पारगम्यता

[39th B.P.S.C. (Pre) 1994]

 

2. अतिचालकता किस तापमान पर अत्यधिक आर्थिक महत्व की हो सकती है, जिससे लाखों रुपये की बचत हो?

(a) अत्यन्त कम तापमान पर
(b) उस तापमान पर जिस पर अर्धचालक हो जाता है
(c) सामान्य तापमान पर
(d) अत्यधिक ऊंचे तापमान पर

[U.P. P.C.S. (Pre) 2000]

 

3. किसी अतिचालक द्वारा प्राप्त अधिकतम ताप होता है-

(a) 24 केल्विन
(b) 133 केल्विन
(c) 150 केल्विन
(d) 300 केल्विन

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2013]

 

4. नव आविष्कृत उच्च ताप अतिचालक है-

(a) मिश्र धातुएं
(b) शुद्ध दुर्लभ मृदा धातुएं
(c) सिरेमिक ऑक्साइड
(d) अकार्बनिक बहुलक

[U.P. P.C.S. (Pre) 2000, Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2006]

 

5. अर्द्धचालक की चालकता (शून्य डिग्री केल्विन) ताप पर होती है-

(a) 105 ओम
(b) 10 ओम
(c) 10 ओम
(d) शून्य

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 1999-2000]

 

6. एक अर्द्धचालक में विद्युत चालन होता है-

(a) केवल इलेक्ट्रॉन्स द्वारा
(b) केवल होल्स द्वारा
(c) इलेक्ट्रॉन्स एवं होल्स दोनों के द्वारा
(d) न इलेक्ट्रॉन्स द्वारा और न ही होल्स द्वारा

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) Exam. 2016]

 

7. किसी अर्द्धचालक का प्रतिरोध गर्म करने पर –

(a) स्थिर रहता है।
(b) घटता है।
(c) बढ़ता है।
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

[U.P.P.C.S. (Mains) 2015]

 

8. निकट अतीत में हिग्स बोसॉन कण के अस्तित्व के संसूचन के लिए किए गए प्रयत्न लगातार समाचारों में रहे हैं। इस कण की खोज का क्या महत्व है?

  1. यह हमें यह समझाने में मदद करेगा कि मूल कणों में संहति क्यों होती है।
  2. यह निकट भविष्य में हमें दो बिंदुओं के बीच के भौतिक अंतराल को पार किए बिना एक बिंदु से दूसरे बिंदु तक पदार्थ स्थानांतरित करने की प्रौद्योगिकी विकसित करने में मदद करेगा।
  3. यह हमें नाभिकीय विखंडन के लिए बेहतर ईंधन उत्पन्न करने में मदद करेगा।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-

(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

[I.A.S. (Pre) 2013]

 

9. परम शून्य तापमान पर अर्द्धचालकों में विद्युत प्रतिरोध हो जाता है-

(a) संपूर्ण (अनंत)
(b) अल्प
(c) उच्च
(d) शून्य

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 1992]

 

10. निम्न में से कौन-सी धातु अर्द्धचालक की तरह ट्रांजिस्टर में प्रयोग होती है?

(a) तांबा
(b) जर्मेनियम
(c) ग्रेफाइट
(d) चांदी

[44th B.P.S.C. (Pre) 2000]

 

11. ट्रांजिस्टर बनाने के लिए सर्वाधिक प्रयुक्त पदार्थ है-

(a) एल्युमीनियम
(b) सिलिकॉन
(c) तांबा
(d) चांदी

[U.P.P.C.S. (Pre) 2015]

 

12. कथन (A): तड़ित चालकों को बनाने में लोहे की छड़ों की अपेक्षा तांबे की छड़ों को वरीयता दी जाती है।
कारण (R) : लोहे की तुलना में तांबा विद्युत का अधिक सुचालक है और वायुमंडलीय परिस्थितियों में सरलता से ऑक्सीकृत नहीं होता है।

उपर्युक्त कथनों पर विचार कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-

कूट :

(a) (A) तथा (R) दोनों सही है तथा (A) की (R) सही व्याख्या है।
(b) (A) तथा (R) दोनों सही हैं, परंतु (A) की (R) सही व्याख्या नहीं है।
(c) (A) सही है, परंतु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, परंतु (R) सही है।

[U.P.R.O./A.R.O. (Mains) 2013]

 

13. तड़ित (बिजली चमकना) से वृक्ष में आग भी लग सकती है, क्योंकि इसमें अत्यधिक मात्रा में होती है-

(a) ऊष्मीय ऊर्जा
(b) विद्युत ऊर्जा
(c) रासायनिक ऊर्जा
(d) नाभिकीय ऊर्जा

[M.P.P.C.S. (Pre) Exam. 2017]

 

14. निम्न में से कौन-से अर्द्धचालक हैं?

  1. सिलिकॉन
  2. क्वार्ट्ज
  3. सिरेमिक्स
  4. जर्मेनियम

निम्न विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए-

(a) 1 तथा 2
(b) 1 तथा 3
(c)1 तथा 4
(d) 3 तथा 4

[U.P.P.C.S. (Mains) 2005]

 

15. निम्नलिखित में से कौन-सा ‘अर्द्धचालक’ है?

(a) प्लास्टिक
(b) एल्युमीनियम
(c) लकड़ी
(d) जर्मेनियम

[U.P.P.C.S. (Pre) (Re. Exam) 2015]

 

16. निम्नलिखित तत्वों में कौन अर्द्धचालक है?

(a) एल्युमीनियम
(b) सिलिकॉन
(c) चांदी
(d) सीसा

[U.P.P.C.S. (Pre) 2018]

 

17. भारत सरकार ने ‘झामा’ के निर्यात पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है, क्योंकि उसमें से ऐसी धातु ऐसा तत्व निकाल सकते हैं, जिसका उपयोग ट्रांजिस्टरों में होता है। वह निम्नलिखित में से कौन-सा तत्व है?

(a) फॉस्फोरस
(b) जर्मेनियम
(c) सिलिकॉन
(d) टंगस्टन

[I.A.S. (Pre) 1993]

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.