अन्य जन आंदोलन – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

1. 1857 के विद्रोह के ठीक बाद बंगाल में निम्नलिखित में से कौन-सा विप्लव हुआ?

(a) संन्यासी विद्रोह
(b) संथाल विद्रोह
(c) नील उपद्रव
(d) पाबना उपद्रव

[I.A.S.(Pre) 1994]

 

2. ‘नील विद्रोह’ किसके बारे में था?

(a) रैयत नील की खेती नहीं करना चाह रहे थे, पर जबरदस्ती करवाई जा रही थी।
(b) रैयत नील की खेती करना चाह रहे थे पर उन्हें जबरदस्ती रोका जा रहा था।
(c) रैयत नील की खेती नहीं करना चाह रहे थे, पर उनसे एक अमान्य मूल्य पर जबरदस्ती करवाई जा रही थी।
(d) नीले रंग के झंडे वाला एक विद्रोही आंदोलन।
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक

[B.P.S.C. (Pre) 2018]

 

3. निम्नलिखित में से किस कारण से भारत में बीसवीं शताब्दी के आरंभ में नील की खेती का हास हुआ?

(a) नील के उत्पादकों के अत्याचारी आचरण के प्रति काश्तकारों का विरोध
(b) नई खोजों के कारण विश्व बाजार में इसका अलाभकर होना
(c) नील की खेती का राष्ट्रीय नेताओं द्वारा विरोध किया जाना
(d) उत्पादकों के ऊपर सरकार का नियंत्रण

[I.A.S. (Pre) 2020]

 

4. ‘वंदे मातरम्’ गीत किसने लिखा है?

(a) रबींद्रनाथ टैगोर
(b) रामधारी सिंह ‘दिनकर’
(c) सरोजिनी नायडू
(d) बंकिमचंद्र चटर्जी

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2005, Uttarakhand U.D.A./L.D.A. (Mains) 2007]

 

5. निम्नलिखित युग्मों में कौन सही सुमेलित नहीं है?

(विद्रोह) (वर्ष)
(a) पाबना विद्रोह 1873
(b) दक्कन किसान विद्रोह 1875
(c) संन्यासी विद्रोह 1894
(d) कोल विद्रोह 1870

[U.P. P.C.S. (Pre.) 2017]

 

6. मुंगेर के बरहियाताल विरोध का उद्देश्य क्या था?

(a) बाकाश्त भूमि की वापसी की मांग
(b) मुस्लिम किसानों का शोषण बंद हो
(c) जमींदारी प्रथा की समाप्ति
(d) वर्ग युद्ध की शुरुआत करना

[39 B.P.S.C. (Pre) 1994]

 

7. उन्नीसवीं शताब्दी के दौरान होने वाले “वहाबी आंदोलन” का मुख्य केंद्र था-

(a) लाहौर
(b) पटना
(c) अमृतसर
(d) पुणे

[U.P. P.C.S. (Pre) 1994]

 

8. कूका आंदोलन को किसने संगठित किया?

(a) गुरु रामदास
(b) गुरु नानक
(c) गुरु राम सिंह
(d) गुरु गोबिंद सिंह

[45 B.P.S.C. (Pre) 2001]

 

9. पागलपंथी विद्रोह वस्तुतः एक विद्रोह था-

(a) मीलों का
(b) गारों का
(c) गाँड़ों का
(d) कोलियों का

[U.P. P.C.S. (Pre) 1999]

 

10. निम्नलिखित में से कौन फराजी विद्रोह का नेता था?

(a) आगा मुहम्मद रजा
(b) दादू मियां
(c) शमशेर गाजी
(d) वजीर अली

[U.P. P.C.S. (Pre) 1999]

 

11.वेलु थम्पी ने अंग्रेजों के विरुद्ध आंदोलन का नेतृत्व किया था-

(a) केरल में
(b) महाराष्ट्र में
(c) मैसूर में
(d) तेलंगाना में

[U.P. P.C.S. (Mains) 2002]

 

12. निम्न कथनों को पढ़कर सही विकल्प चुनें-

(i) गंजाम विद्रोह 1800 से 1805 ई. में हुआ
(ii) गंजाम विद्रोह का नेतृत्व धनंजय ने किया
(iii) गुमसुर का विद्रोह का नेतृत्व श्रीकर भांजा ने किया
(iv) धनंजय, श्रीकर भांजा के पिता थे।

उपर्युक्त में से कौन-सा / कौन-से कथन सही है/हैं?

(a) (i), (ii) और (iii)
(b) (i), (ii) और (iv)
(c) (1) और (ii)
(d) केवल (1)

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre), 2021]

 

13. महाराष्ट्र में रामोसी कृषक जत्था किसने स्थापित किया था?

(a) न्यायमूर्ति रानाडे
(b) गोपाल कृष्ण गोखले
(c) वासुदेव बलवंत फड़के
(d) ज्योतिबा फुले

[39th B.P.S.C. (Pre) 1994]

 

14. रामोसी विद्रोह सही रूप में किस भौगोलिक इलाके में हुआ था?

(a) पश्चिमी भारत
(b) पूर्वी घाट
(c) पूर्वी भारत
(d) पश्चिमी घाट

[56 to 59th B.P.S.C. (Pre) 2015]

 

15. निम्नलिखित में से कौन-सा स्थान गडकरी विद्रोह का केंद्र था?

(a) बिहार शरीफ
(b) कोल्हापुर
(c) सूरत
(d) सिलहट

[U.P. P.C.S. (Pre) 1999]

 

16.मानव बलि प्रथा का निषेध करने के कारण अंग्रेजों के विरुद्ध विद्रोह करने वाली जनजाति का नाम-

(a) कूकी
(b) खाँद
(c) उरांव
(d) नाइकदा

[40 B.P.S.C. (Pre) 1995]

 

17. कोल विद्रोह (1831-32 ई.) का नेतृत्व किसने किया?

(a) बुद्ध भगत
(b) सुर्गा
(c) सिगराय
(d) जतरा भगत

[Jharkhand P.C.S. (Pre) 2003]

 

18. 1831 में बुद्धो भगत के नेतृत्व में कोल विद्रोह किस क्षेत्र में हुआ?

(a) कच्छ
(b) सिंहभूम
(c) पश्चिमी घाट
(d) सतारा
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक

[66 B.P.S.C (Pre) 2020]

 

19.बघेरा विद्रोह कहां हुआ?

(a) सूरत
(b) पूना
(c) कालीकट
(d) बड़ौदा

[56th to 59th B.P.S.C. (Pre) 2015]

 

20. ब्रिटिश औपनिवेशिक व्यवस्था के विरुद्ध 1857 से पूर्व में भारत के विभिन्न भागों में हुए निम्न विद्रोहों को सही घटना क्रम के अनुसार रखें-

(i) बंगाल का सिपाही विद्रोह
(ii) कच्छ का विद्रोह
(iii) वेल्लोर का सिपाही विद्रोह
(iv) संथाल विद्रोह
(v) कोल विद्रोह

कूट :

(a) (i), (iii), (ii), (v), (iv)
(b) (ii), (iii), (i), (v), (iv)
(c) (iv), (i), (iii), (ii), (v)
(d) (iii), (i), (ii), (iv), (v)

[R.A. S./R.T.S. (Pre) 2013]

 

21. वेल्लोर का विद्रोह किस गवर्नर जनरल के समय हुआ था?

(a) वेलेजली
(b) लॉर्ड मिंटो
(c) लॉर्ड कार्नवालिस
(d) सर जॉर्ज बार्ला
(e) इनमें से कोई नहीं

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre.) 2016]

 

22. छोटानागपुर जनजाति विद्रोह कब हुआ था?

(a) 1807-1808
(b) 1820
(c) 1831-32
(d) 1889

[39 B.P.S.C. (Pre) 1994]

 

23. किस स्थान पर आदिवासियों ने अंग्रेजों के खिलाफ विद्रोह किया?

(a) बिहार
(b) पंजाब
(c) सिंध
(d) काठियावाड़
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं उपर्युक्त में से एक से अधिक

[64th B.P.S.C. (Pre) 2018]

 

24. संथाल विद्रोह का नेतृत्व किसने किया ?

(a) सिद्धू-कान्हू
(b) भैरव-चांद
(c) (a) और (b) दोनों
(d) दोनों में से कोई नहीं

[Jharkhand P.C.S. (Pre) 2003]

 

25. निम्नलिखित युग्मों में कौन सही सुमेलित नहीं-

विद्रोह  वर्ष
(a) संथाल 1855
(b) कोल 1831
(c) खासी 1829
(d) अहोम 1815

[U.P.P.C.S. (Pre) 2018]

 

26. 1855 ई. में संथालों ने किस अंग्रेज कमांडर को हराया?

(a) कैप्टन नेक फेविले
(b) लेफ्टिनेंट बास्टीन
(c) मेजर बरो
(d) कर्नल ब्राइट

[47 B.P.S.C. (Pre) 2005]

 

27. 1855 के ‘संथाल हूल’ के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन-सा/ से कथन सही है/हैं? नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

1. भागलपुर के पास मेजर बरो संथालों से लड़ाई में हार गए।
2. गोक्को, गोड्डा का एक महत्वपूर्ण नेता था।
3. इस संदर्भ में महाजन दीन दयाल राय भी एक महत्वपूर्ण नाम है।
4. एक समय था, जब मुजफ्फरपुर के निकट गंगा घाटी के क्षेत्र पर संथालों का पूर्ण वर्चस्व था।

कूट :

(a) केवल 1
(b) केवल 1, 3, 4
(c) केवल 1, 2, 3
(d) केवल 2 तथा 3

[U.P. P.C.S. (Mains) 2017]

 

28. संथाल विद्रोह के शांत हो जाने के बाद, औपनिवेशिक शासन द्वारा कौन-सा/से उपाय किए गए?

1. ‘संथाल परगना’ नामक राज्य क्षेत्रों का सृजन किया गया।
2. किसी संथाल का गैर-संथाल को भूमि अंतरण करना गैर- कानूनी हो गया।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2

[I.A.S. (Pre) 2018]

 

29. संथाल परगना क्षेत्र को अति प्राचीन काल में क्या कहा जाता था?

(a) नरीखंड
(b) मान-वर्जिका
(c) करतासिना
(d) इनमें से कोई नहीं

[harkhand P.C.S. (Pre) 2016]

 

30. निम्नांकित में से कौन-सी घटना महाराष्ट्र में घटित हुई?

(a) भील विद्रोह
(b) कोल विद्रोह
(c) रम्पा विद्रोह
(d) संथाल विद्रोह

[U.P. P.C.S. (Pre) 1998]

 

31. मेवाड़, बांगड़ और पास के क्षेत्रों के भीलों में सामाजिक सुधार के लिए ‘लसोड़िया आंदोलन’ का सूत्रपात किसने किया?

(a) मावजी
(b) गोविंद गिरि
(c) सुरमल दास
(d) मोतीलाल तेजावत

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2008]

 

32. उलगुलान विद्रोह किससे जुड़ा था?

(a) सथाल
(b) कच्छा नागा
(c) कोल
(d) बिरसा मुंडा

[39 B.P.S.C. (Pre) 1994]

 

33. बिरसा को सोते हुए पकड़ा गया-

(a) 1 फरवरी, 1900
(b) 2 फरवरी, 1900
(c) 3 फरवरी, 1900
(d) 4 फरवरी, 1900
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक

[B.P.C.S. (Pre.) 2016]

 

34. बिरसा मुंडा किसके पक्ष में थे?

(a) झारखंड
(c) छत्तीसगढ़
(b) उत्तरांचल
(d) इनमें से कोई नहीं

[44 B.P.S.C. (Pre) 2000]

 

35. बिरसा मुंडा का कार्य क्षेत्र कौन-सा था?

(a) चंपारन
(b) रांची
(c) बलिया
(d) अलीपुर

[48 to 52 B.P.S.C. (Pre) 2008]

 

36. जनजातीय लोगों के संबंध में ‘आदिवासी’ शब्द का प्रयोग किया था-

(a) महात्मा गांधी ने
(b) ठक्कर बापा ने
(c) ज्योतिबा फुले ने
(d) बी.आर. अम्बेडकर ने

[I.A.S. (Pre) 1995]

 

37.भारत में 19 वीं शताब्दी के जनजातीय विद्रोह के लिए निम्नलिखित में से कौन-से तत्व ने साझा कारण मुहैया किया ?

(a) भू-राजस्व की नई प्रणाली का लागू होना और जनजातीय उत्पादों पर कर का लगाए जाना
(b) जनजातीय क्षेत्रों में विदेशी धर्म प्रचारकों का प्रभाव
(c) जनजातीय क्षेत्रों में बिचौलियों के रूप में बड़ी संख्या में महाजनों, व्यापारियों और लगान के ठेकेदारों का बढ़ना
(d) जनजातीय समुदायों की प्राचीन भूमिसंबंधी व्यवस्था का संपूर्ण विदारण

[I.A.S. (Pre) 2011]

 

38. हौज विद्रोह हुआ-

(a) 1620-21 के दौरान
(b) 1720-21 के दौरान
(c) 1820-21 के दौरान
(d) 1920-21 के दौरान

[43 B.P.S.C. (Pre) 1999]

 

39.खैरवार आदिवासी आंदोलन कब हुआ?

(a) 1874
(b) 1860
(c) 1865
(d) 1870

[Jharkhand P.C.S. (Pre) 2003]

 

40. संभलपुर के अनेक ब्रिटिश-विरोधी विद्रोहों का नेता निम्नलिखित में से कौन था?

(a) उत्तिरत सिंह
(b) सुरेंद्र साई
(c) कट्टबोम्मन
(d) सैयद अहमद बरेलवी

[I.A.S. (Pre) 1994]

 

41.निम्नलिखित घटनाओं पर विचार कीजिए-

1. नील विद्रोह
2. संथाल विद्रोह
3. दक्कन दंगे
4. सिपाही विद्रोह

इन घटनाओं का सही कालानुक्रम है-

(a) 4, 2, 1, 3
(b) 4, 2, 3, 1
(c) 2, 4, 3, 1
(d) 2, 4, 1, 3

[I..A.S. (Pre) 1999]

 

42. 1875 के ‘दक्कन के दंगों’ का तात्कालिक कारण था-

(a) अकाल की छाया
(b) महाजनों के द्वारा ऊंची ब्याज दर
(c) ऊंची भू-राजस्व दर
(d) जबरदस्ती किए गए धार्मिक सुधार का विरोध
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं उपर्युक्त में से एक से अधिक

[B.P.S.C. (Pre) 2018]

 

43. 1857 के पश्चात निम्नलिखित लोकप्रिय आंदोलन हुए-

1. संथाल विद्रोह
2. नील क्रांति
3. दक्कन कृषकों के दंगे
4. बिरसा मुंडा उठाव

सही उत्तर चुनिए :

(a) 1, 2, 3
(b) 2, 3, 4
(c) 1, 2, 4
(d) 1, 3, 4
(e) 1, 2, 3, 4

[Chhattisgarh P.S.C. (Pre) 2017]

 

44.सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए-

सूची-I सूची-II
A. मोपला विद्रोह  1. केरल
B. पाबना विद्रोह 2. बिहार
C. एका आंदोलन 3. बंगाल
D. बिरसा मुंडा विद्रोह 4. अवध

कूटः

(a) A-1, B-3, C-4, D-2
(b) A-2, B-3, C-4, D-1
(c) A-1, B-2, C-3, D-4
(d) A-3, B-4, C-1, D-2

[I.A.S. (Pre) 1997]

 

45. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूटों में से सही उत्तर चुनिए-

सूची-I    सूची-II
(आंदोलन)  (वर्ष)
A. पावना 1. 1855-56
B. एका  2. 1873-85
C. संथाल  3. 1922
D. ताना भगत 4. 1914

कूट :

(a) A-1, B-3, C-4, D-2
(b) A-2, B-3, C-1, D-4
(c) A-2, B-3, C-4, D-1
(d) A-3, B-4, C-1, D-2

[U.P.P.C.S. (Pre) 2019]

 

46. एका आंदोलन का प्रारंभ किया गया था-

(a) महाराष्ट्र के किसानों द्वारा
(b) बंगाल के किसानों द्वारा
(c) पंजाब के किसानों द्वारा
(d) उत्तर प्रदेश के हरदोई, बाराबंकी एवं अन्य स्थानों के किसानों द्वारा

[U.P. P.C.S. (Mains) 2007]

 

47. सूची-1 को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए

सूची-I  सूची-II
A. रम्पा विद्रोह   1. 1859-60
B. पावना किसान विद्रोह 2. 1879-80
C. बंगाल नील विद्रोह 3. 1860-63
D. जयंतिया विद्रोह  4. 1873-76

कूट :
A B C D
(a) 2 1 3 4
(b) 2 4 1 3
(c) 1 2 3 4
(d) 4 2 1 3

[U.P. R.O./ A.R.O. (Re-Exam) (Pre) 2016]

 

48. 1921 का मोपला विद्रोह कहां हुआ था?

(a) कश्मीर
(b) बी.एन.डब्लू.एफ.पी.
(c) केरल
(d) असम

[48 to 52 B.P.S.C. (Pre) 2008]

 

49. 1921 का ‘मोपला विद्रोह’ हुआ था-

(a) तेलंगाना में
(b) विदर्भ में
(c) मालाबार में
(d) मराठवाड़ा में

[U.P.P.C.S (Mains) 2016, Jharkhand P.C.S. (Pre) 2003, U.P.P.S.C. (GIC) 2010]

 

50. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

सूची-I  सूची-II
(घटनाएं)  (तिथियां)
A. बैरकपुर विद्रोह 1. जुलाई, 1806
B. बरहामपुर विद्रोह 2. नवंबर, 1824
C. संथाल विद्रोह  3. 1855-56
D. बेल्लोर विद्रोह 4. फरवरी, 1857

कूट :
A B C D

(a) 2 4 3 1
(b) 2 1 4 3
(c) 3 4 2 1
(d) 1 2 4 3

[U.P.P.C.S. (Mains) 2006]

 

51. सूची-I को सूची II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए –

सूची – I  सूची -II
(विद्रोह) (वर्ष ई.)
A. अहोम 1. 1855-56
B. कोल  2. 1828
C. संथाल 3. 1921
D. मोपला 4. 1831-32

कूट:
A B C D

(a) 2 4 1 3
(b) 1 3 2 4
(c) 2 1 3 4
(d) 3 1 4 2

[R.O./A.R. O. (Pre) 2017]

 

52. निम्नलिखित में कौन-सा सही सुमेलित नहीं है?

(a) मोपला विद्रोह-केरल
(b) कुका विद्रोह-पंजाब
(c) कोली विद्रोह-गुजरात
(d) चुआर विद्रोह-मध्य प्रदेश

[U.P.P.C.S. (Mains) 2015]

 

53. अंग्रेजों के विरुद्ध भीलों द्वारा क्रांति प्रारंभ की गई थी-

(a) मध्य प्रदेश एवं महाराष्ट्र में
(b) मध्य प्रदेश एवं बिहार में
(c) बिहार एवं बंगाल में
(d) बंगाल एवं महाराष्ट्र में

[M.P.P.C.S. (Pre) 2008]

 

54. निम्नलिखित युग्मों में कौन-सा सुमेलित नहीं है?

(a) मुंडा – बिरसा
(b) संथाल कान्हू
(c) अहोम गोमधर कुंवर
(d) नायक ताना भगत

[U.P. P.C.S. (SpL.) (Pre) 2008]

 

55. 19 वीं सदी के कृषक विद्रोहों को उनसे संबद्ध क्षेत्रों के साथ सुमेलित कीजिए-

A. कूकी विद्रोह 1. पंजाब
B. कूका विद्रोह 2. बंगाल
C. पाबना कृषक विद्रोह  3. बिहार
D. बिरसा मुंडा विद्रोह  4. त्रिपुरा

अपना उत्तर दिए गए कूट की सहायता से चुनिए-
कूट :
A B C D

(a) 4 2 1 3
(b) 2 3 1 4
(c) 4 1 3 2
(d) 4 1 2 3

[U.P. P.C.S. (Pre) 2010]

 

56. निम्नलिखित में से कौन-सा सुमेलित नहीं है?

(विद्रोह)   (वर्ष)
(a) नील विद्रोह 1859-60
(b) जयंतिया विद्रोह 1860-63
(c) कूकी विद्रोह 1860-90
(d) कूका विद्रोह 1832-34

[U.P. B.E.O. (Pre) 2019]

 

57. भूमिज विद्रोह का नेता कौन था?

(a) भागीरथ
(b) दुबिया गोसाई
(c) जतरा भगत
(d) गंगा नारायण

[Jharkhand P.C.S. (Pre) 2021]

 

58. ‘तेभागा आंदोलन’ 1946 ई. में बंगाल में आरंभ हुआ-

(a) मुस्लिम लीग के नेतृत्व में
(b) किसान सभा के नेतृत्व में
(c) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नेतृत्व में
(d) श्रमिक संघ के नेतृत्व में
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं उपर्युक्त में से एक से अधिक

[66 B.P.S.C. (Pre) (Re-Exam) 2020]

 

59. महात्मा गांधी एवं उनके विचारों से प्रभावित होने वाले प्रथम आदिवासी नेता थे-

(a) अलूरी सीताराम राजू
(b) जोड़ानांग
(c) झाबकर बापा
(d) रानी गौडिनलियु

[Jharkhand P.C.S. (Pre) 2013]

 

60. इनमें से वह प्रथम नेता कौन था, जिसने भारत में मजदूर आंदोलन को संगठित किया?

(a) बी.पी. वालिया
(b) लाला लाजपत राय
(c) एन.एम. लोखंडे
(d) एन.जी. रंगा

[M.P. P.C.S. (Pre) 2017]

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.