नदियों के किनारे स्थित नगर – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

1. गंगा नदी के किनारे सबसे बड़ा शहर है-

(a) वाराणसी
(b) पटना
(c) कानपुर
(d) इलाहाबाद

[44 B.P.S.C. (Pre) 2000]

 

2. निम्न में से कौन-सा शहर गंगा नदी के किनारे स्थित नहीं है?

(a) फतेहपुर
(b) भागलपुर
(c) उत्तरकाशी
(d) कानपुर

[53 to 55 B.P.S.C. (Pre) 2011]

 

3. लेह अवस्थित है-

(a) झेलम नदी के दाएं तट पर
(b) झेलम नदी के बाएं तट पर
(c) सिंधु नदी के दाएं तट पर
(d) सिंधु नदी के बाएं तट पर

[U.P.U.D.A./L.D.A. (Pre) 2013]

 

4. निम्नलिखित में से कौन एक सुमेलित नहीं है?

(a) गोरखपुर राप्ती
(b) लुधियाना रावी
(c) जबलपुर नर्मदा
(d) सूरत ताप्ती

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2002]

 

5. निम्नांकित में से कौन-सा जोड़ा गलत है?

(a) कोटा चम्बल
(b) मुवनेश्वर महानदी
(c) जबलपुर नर्मदा
(d) सूरत ताप्ती

[U.P.P.CS. (Pre) 1999]

 

6. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सही सुमेलित नहीं

(शहर) (नदी के तट पर अवस्थिति)
(a) जबलपुर नर्मदा
(b) हैदराबाद कृष्णा
(c) कोटा चम्बल
(d) नासिक गोदावरी

[U.P. R.O./A.R.O. (Mains) 2016]

 

7. सुमेलित कीजिए-

(A) कटक 1. गोदावरी
(B) लुधियाना 2. क्षिप्रा
(C) नासिक 3. महानदी
(D) उज्जैन 4. सतलज

कूट:
A B C D

(a) 3, 4, 1, 2
(b) 3, 2, 1, 4
(c) 4, 1, 3, 2
(d) 1, 2, 3, 4

[U.P.P.C.S. (Pre) 1992]

 

8. निम्नलिखित युग्मों में से कौन एक सुमेलित नहीं है?

(a) अहमदाबाद साबरमती
(b) लखनऊ गोमती
(c) मुवनेश्वर महानदी
(d) उज्जैन क्षिप्रा

[U.P.P.S.C. (GIC) 2010]

 

9. सूची I को सूची II के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-

सूची I (नगर)  सूची II (समीपवर्ती नदी)
A. बेतूल 1. इंद्रावती
B. जगदलपुर 2. नर्गवा
C. जबलपुर 3. क्षिप्रा
D. उज्जैन 4. ताप्ती

कूट:
A B C D

(a) 1, 4, 2, 3
(b) 4, 1, 2, 3
(c) 4, 1, 3, 2
(d) 1, 4, 3, 2

[I.A.S. (Pre) 2007]

 

10. निम्न में से कौन एक मंदाकिनी नदी के किनारे अवस्थित नहीं है?

(a) गौरीकुंड
(b) रामबाड़ा
(c) गोविंद घाट
(d) गुप्तकाशी

[U.P.P.C.S. (Mains) 2013]

 

11. निम्नलिखित युग्गों पर विचार कीजिए-

(प्रसिद्ध स्थान)  (नदी)
1. पंढरपुर  चंद्रभागा
2. तिरुचिरापल्ली  कावेरी
3. हम्पी   मालप्रभा

उपर्युक्त में से कौन-से युग्म सही सुमेलित हैं?

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

[I.A.S. (Pre) 2019]

 

12. कश्मीर में पहलगाम किस नदी के किनारे बसा है?

(a) श्योक
(b) झेलम
(c) लिदर
(d) बिनाब
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं उपर्युक्त में से एक से अधिक

[66 B.P.S.C. (Re-Exam) (Pre) 2020]

 

vi. प्रपात और झीलें

 

1. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए।

सूची-I (भारत के जलप्रपात) सूची-II (अवस्थिति)
A. दूधसागर 1. कर्नाटक
B. बरकाना 2. ओडिशा
C. खन्दावार 3. हिमाचल प्रदेश
D. पलानी  4. गोवा

कूट:
A B C D   

(a) 4, 3, 2, 1
(b) 4, 1, 2, 3
(c ) 3, 2, 4, 1
(d) 1, 2, 3, 4

[U.P.P.C.S. (Pre) 2022]

 

2. हुंडू प्रपात निर्मित है-

(a) इंद्रावती पर
(b) कावेरी पर
(c) सुवर्णरखा (स्वर्णरेखा) नदी पर
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

[39 B.P.S.C. (Pre) 1994]

 

3. किस नदी पर शिवसमुद्रम जलप्रपात अवस्थित है?

(a) कावेरी
(b) कृष्णा
(c) गोदावरी
(d) महानदी

[44 B.P.S.C. (Pre) 2000]

 

4. निम्नलिखित में से कौन-सा सही सुमेलित नहीं है?

(a) हुंडरू प्रपात सुवर्णरेखा नदी
(b) चचाई प्रपात बीहड़ नदी
(c) धुआंधार प्रपात नर्मदा नदी
(d) बूड़ा घाघ प्रपात  कांगी नदी

[U.P. P.C.S. (Pre) 2021]

 

5. सूची-I और सूची-II को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

सूची-I (जलप्रपात) सूची -II (नदी)
A. दूधसागर 1. घाटप्रमा
B. डुडुमा 2. मच्छकुंड
C. गोकक 3. शरावती
D. जोग  4. मांडवी

कूट:
A B C D

(a) 4, 2, 1, 3
(b) 4, 2, 3, 1
(c) 2, 4, 1, 3
(d) 2, 3, 4, 1

[U.P.P.C.S. (Pre) 2017]

 

6. निम्नलिखित में से कौन-से युग्म सुमेलित हैं?

(जल प्रपात)   (नदी)
1. कपिलधारा प्रपात गोदावरी
2. जोग प्रपात मरावती
3. शिवसमुद्रम प्रपात कावेरी

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1,2 और 3

[I.A.S. (Pre) 2008]

 

7. निम्न में से कौन-सा जलप्रपात नर्मदा नदी पर नहीं है?

(a) कपिलधारा
(b) भालकुण्ड
(c) दुग्वधारा
(d) मेड़ाघाट

[M.P.P.C.S. (Pre) 2019]

 

8. भारत का सबसे बड़ा जलप्रपात, जोग प्रपात किस नदी पर है?

(a) शरावती
(b) कावेरी
(c) गोदावरी
(d) नर्मदा

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2010]

 

9. निम्नलिखित युग्मों में से कौन-सा सुमेलित नहीं है?

(a) शिवसमुद्रम प्रपात कावेरी
(b) पुलिया प्रपात चम्बल
(c) जोग प्रपाल कृष्णा
(d) कुआंधार प्रपात नर्मदा

[U.P.P.C.S. (Mains) 2005]

 

10. निम्नलिखित में से कौन-से जलप्रपात नदी युग्म सुमेलित नहीं हैं?

(a) हुँडस स्वर्णरेखा
(b) जोन्हा राडू
(c) दसोंग कांची
(d) लोध बराकर

[Jharkhand P.C.S. (Pre) 2016]

 

11. अमृतधारा जलप्रपात किस नदी पर है?

(a) मनियारी नदी
(b) महानदी
(c) इन्द्रावती नदी
(d) हसदो नदी

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2019]

 

12. भारत के किस जलप्रपात को लोकप्रिय रूप से नियाग्रा जलप्रपात के तौर पर जाना जाता है?

(a) बरकाना प्रपात
(b) चित्रकूट प्रपात
(c) रजत प्रपात
(d) केवटी प्रपात

[M.P.P.C.S. (Pre) 2010]

 

13. भारत के निम्न जलप्रपातों में से कौन गोवा में स्थित है?

(a) धुआंधार प्रपात
(b) दूधसागर प्रपात
(c) नोहकालीकई प्रपात
(d) लैंडसिंग प्रपात

[U.P.P.C.S. (Mains) 2014]

 

14. भेड़ाघाट पर कौन-सा जलप्रपात स्थित है?

(a) धुआंधार
(b) दुग्धधारा
(c) कपिलधारा
(d) चचाई

[M.P.P.C.S. (Pre) 2016]

 

15. निम्नलिखित में से कुंचीकल जलप्रपात की सही ऊंचाई कौन-सी है?

(a) 335 मीटर
(b) 337 मीटर
(c) 399 मीटर
(d) 455 मीटर

[U.P.P.C.S. (Pre) 2015]

 

16. वेम्यनाद झील है-

(a) आंध्र प्रदेश में
(b) केरल में
(c) ओडिशा में
(d) तमिलनाडु में

[U.P.P.C.S. (Pre) 1997]

 

17. निम्नलिखित में से कौन-सा एक लैगून नहीं है?

(a) अष्टमुडी झील
(b) चिल्का झील
(c) पेरियार झील
(d) पुलिकट झील

[I.A.S. (Pre) 2002]

 

18. भारतवर्ष में खारे पानी की सबसे बड़ी झील है

(a) चिल्का
(b) सांभर
(c) लोनार
(d) वूलर

[U.P.P.C.S. (Pre) 2021]

 

19. चिल्का झील जहां स्थित है. वह है-

(a) कर्नाटक तट
(b) मालाबार तट
(c) कोंकण तट
(d) उत्तरी सरकार तट

[R.A.S/R.T.S. (Pre) 1999, M.P.P.C.S. (Pre) 2014, U.P. Lower Sub (Pre) 2008, U.P.U.D.A./L.D.A. (Pre) 2006]

 

20. निम्नलिखित में से भारत के पूर्वी तट पर स्थित सबसे बड़ी लैगून झील कौन-सी है?

(a) पुलीकट
(b) चिल्का
(c) कोलेस
(d) किलीवेली

[U.P. P.C.S. (Pre) 2021]

 

21. निम्नलिखित में से कौन-सी जोड़ी (झील और राज्य) सुमेलित है?

(a) लोकटक मणिपुर
(b) उदय सागर आंध्र प्रदेश
(c) डिडवाना हरियाणा
(d) कोलेरू ओडिशा

[Chhatisgarh P.C.S. (Pre) 2008]

 

22. निम्नांकित में से कौन दो भारतीय राज्यों की साझेदारी वाली झील है?

(a) चिल्का
(b) कोलेस
(c) लोनार
(d) पुलिकट

[U.P.P.C.S. (Mains) 2008]

 

23. भारत के किस राज्य में कुल्हर झील स्थित है?

(a) मध्य प्रदेश में
(b) उत्तराखंड में
(c) उत्तर प्रदेश में
(d) बिहार में

[U.P.P.C.S. (Pre) 2009]

 

24. निम्नलिखित में से कौन सुमेलित नहीं है?

(a) वेम्बनाद केरल
(b) लोकटक  मेघालय
(c) डल कश्मीर
(d) पुलिकट  आंध्र प्रदेश-तमिलनाडु सीमा पर

[U.P.P.C.S. (Mains) 2005]

 

25. निम्न में से कौन सही सुमेलित है?

(झील) (अवस्थिति)
A. लोनार मध्य प्रदेश
B. नक्की गुजरात
C. कोलेस आंध्र प्रदेश
D. पुलिकट केरल

[U.P.P.C.S. (Pre) 2012, U.P.U.D.A./L.D.A. (Spl) (Mains) 2010]

 

26. भारत की निम्न झीलों में से कौन असम में अवस्थित है?

(a) हमीरसर झील
(b) कोलेस झील
(c) सला झोल
(d) चपनाला झील

[U.P.P.C.S. (Mains) 2014]

 

27. निम्नलिखित में किसको ‘रहस्यमयी झील’ कहा जाता है?

(a) जोर पोखरी झील
(b) डोडीताल झील
(c) रूपकुण्ड झील
(d) रेड हिल्स झील

[U.P.P.C.S. (Mains) 2015]

 

28. भारत की निम्न झीलों में से कौन जम्मू एवं कश्मीर में अवस्थित है?

(a) फुल्हर झील
(b) कोलेस झील
(c) अंचार झील
(d) हमीरसर झील

[U.P.P.C.S.(Pre) (Re-Exam) 2015]

 

29. सूची-I से सूची-II को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से से सही उत्तर चुनिए-

सूची-I (झीलें) सूची-II (अवस्थिति)
A. अष्टमुडी  1. हरियाणा
B. पुलिकट  2. केरल
C. रूपकुण्ड 3. तमिलनाडु
D. सूरजकुण्ड 4. उत्तराखंड

कूट :
A B C D

(a) 3, 2, 1, 4
(b) 2, 3, 4, 1
(c) 4, 2, 3, 1
(d) 1, 4, 2, 3

[U.P.P.C.S. (Pre) (Re-Exam) 2015]

 

30. बर्फ से ढकी झील घेपन स्थित है-

(a) उत्तराखंड में
(b) हिमाचल प्रदेश में
(c) सिक्किम में
(d) जम्मू एवं कश्मीर में

[U.P.P.C.S. (Mains) 2016]

 

31. कयाल क्या है?

(a) तराई मैदान
(b) गंगा डेल्टा
(c) दक्कन पठार की रेगड़
(d) केरल के लैगून

[M.P.P.C.S. (Pre) 2017]

 

32. निम्नलिखित में से कौन-सी एक कृत्रिम झील है?

(a) कोडाईकनाल (तमिलनाडु)
(b) कोलेस (आंध्र प्रदेश)
(c) नैनीताल (उत्तराखंड)
(d) रेणुका (हिमाचल प्रदेश)

[I.A.S. (Pre), 2018]

 

33. सूची I को सूची II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए:

सूची – I (झील) सूची – II (अवस्थिति)
A. साला झील 1. अरुणाचल प्रदेश
B. बड़खल झील 2. हरियाणा
C. लोकटक झील 3. मणिपुर
D. कालीवेली झील 4. तमिलनाडु

कूट :
A B C D

(a) 1, 2, 3, 4
(b) 2, 1, 3, 4
(c) 1, 3, 2, 4
(d) 1, 4, 2, 3

[U.P.P.C.S. (Pre) 2020]

 

34. निम्नलिखित में से कौन भारत की सबसे बड़ी मीठे पानी की झील है?

(a) कोलेस
(b) वुलर
(c) नल सरोवर
(d) सांभर

[U.P. R.O./A.R.O. (Pre) 2021]

 

35. निम्नलिखित में से कौन-सी एक मीठे पानी की झील है?

(a) चिल्का
(b) साभर
(c) कूलर
(d) लोकताक
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक

[67th B.P.S.C. (Pre) 2022]

 

36. निम्नलिखित में से कौन-सा सही सुमेलित नहीं है?

(राज्य) (गर्म झरनें)
(a) हिमाचल प्रदेश मणिकर्ण
(b) ओडिशा तप्तापानी
(c) महाराष्ट्र वज्रेश्वरी
(d) गुजरात नारायणी

[U.P. R.O./A.R.O. (Pre) 2021]

 

37. भारत के संदर्भ में डीडवाना, कुचामन, सरगोल और खाटू किनके नाम हैं?

(a) हिमनद
(b) गरान (मैंग्रोव) क्षेत्र
(c) रामसर क्षेत्र
(d) लवण झील

[I.A.S. (Pre) 2021]

 

38. बिहार के किस जिले में तेल्हाड़ कुंड जलप्रपात अवस्थित है?

(a) सासाराम
(b) नवादा
(c) कैमूर
(d) रोहतास
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक

[67th B.P.S.C. Re. Exam (Pre) 2022]

 

39. एशिया की सबसे बड़ी एवं ताजा-जल वाली गोखुर झील बिहार में कौन-सी है?

(a) पौधा झील
(b) कनवार झौल
(c) अनुपम झील
(d) कुशेश्वर झील
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

[67 B.P.S.C. Re. Exam (Pre) 2022]

 

40. निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए –

आर्द्रभूमि/झील अवस्थान
1. होकेरा आर्द्रभूमि पंजाब
2. रेणुका आर्द्रभूमि हिमाचल प्रदेश
3. रुद्रसागर झील त्रिपुरा
4. सस्थाम्कोत्ता झील तमिलनाडु

उपर्युक्त युग्मों में कितने सही सुमेलित हैं?

(a) केवल एक युग्म
(b) केवल दो युग्म
(c) केवल तीन युग्म
(d) सभी चारों युग्म

[I.A.S. (Pre) 2022]

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.