परिसंचरण तंत्र वन लाइनर प्रश्न और उत्तर

 

प्रश्न उत्तर
1 एक स्वस्थ व्यक्ति का हृदय एक मिनट में औसतन कितने बार घड़कता है? 72
2 स्टेथोस्कोप में, रोगी की दिल की धड़कन की ध्वनि डॉक्टर के कानों तक पहुंचती है – ध्वनि के बहु परावर्तन द्वारा
3 हृदय कब आराम करता है? दो घड़कनों के बीच
4 हृदय में कितने कक्ष होते हैं? 4
5 हृदय स्पंदन एक विद्युतीय तरंग द्वारा निष्पादित होता है, जो उपजती है – हृदय में
6 मानव कलाई में नाड़ी स्पंदन करती है – हृदय के बराबर
7 एक स्वस्थ वयस्क मनुष्य में रक्त का कुल परिमाप होता है – 5-6 लीटर
8 एक सामान्य 70 किग्रा. भार वाले वयस्क मनुष्य में रक्त की कुल मात्रा होती है, लगभग – 6000 मिली.
9 रक्त होता है – एक संयोजी उत्तक
10 हीमोग्लोबिन क्या है? मानव रक्त में पाया जाने वाला पदार्थ
11 शरीर में हीमोग्लोबिन का कार्य है – ऑक्सीजन का परिवहन
12 किस प्राकृतिक पदार्थ में लौह (Fe) विद्यमान होता है? मायोग्लोबिन
13 किस प्राणी के जीवद्रव्य में हीमोग्लोबिन का विलय हो जाता है? केंचुआ
14 रक्त में लाल रंग किसके कारण होता है? हीमोग्लोबिन
15 रक्त शरीर में क्या कार्य करता है? सारे शरीर में ऑक्सीजन पहुंचाता है।
16 मनुष्य का औसत रक्तचाप होता है – 120/80
17 रक्त दाब का मापक यंत्र कौन-सा है? स्फिग्मोमैनोमीटर
18 जब एक व्यक्ति वृद्ध होते जाता है. तो सामान्यतया उसका रक्त का दाब – बढ़ जाता है।
19 हमारे शरीर में रक्त का दाब होता है – वायुमंडलीय दाब से अधिक
20 मानव रक्ताधान के लिए कौन-सा रक्त समूह सार्वत्रिक दाता (यूनिवर्सल डोनर) होता है? O समूह
21 वर्ग AB रक्त वाला व्यक्ति किसी ऐसे व्यक्ति का रक्त ले सकता है, जिसका रक्त वर्ग हो – कोई भी वर्ग
22 रक्त समूहों की खोज की – कार्ल लैंडस्टीनर ने
23 Rh कारक का नाम संबंधित है, एक प्रकार के – बंदर से
24 किसी एक सामान्य व्यक्ति के रक्त का pH स्तर क्या होता है? 7.4
25 प्रतिजन (Antigen) वह पदार्थ है, जो – प्रतिपिंड (Antibody) के निर्माण को उद्दीप्त करता है।
26 सफेद रक्त कण का मुख्य कार्य है – रोग प्रतिरोधक क्षमता धारण करना
27 रुधिर के प्लाज्मा में किसके द्वारा एंटीबॉडी निर्मित होती है? लिम्फोसाइट
28 मानव रक्त की श्यानता का कारण है – रक्त में प्रोटीन
29 मानव के श्वेत रक्त कणों (डब्ल्यू. बी.सी.) का व्यास होता है, लगभग – 0.007 मिमी.
30 रुधिर में श्वेत रक्त कणिकाओं की अत्यधिक मात्रा में उपस्थिति को रोग विज्ञान की भाषा में कहते हैं – ल्यूकेमिया
31 लाल रक्त कणिकाएं मुख्यतया बनती हैं – अस्थि मज्जा में
32 WBC का बनना तथा RBC का विनाश होता है – प्लीहा में
33 रक्त ग्लूकोज स्तर सामान्यतः व्यक्त किया जाता है – मिलीग्राम प्रति डेसीलीटर में
34 हृदय को रक्त का संमरण करने वाली धमनियां कहलाती हैं – हृदय धमनियां
35 रक्त का थक्का बनने में फाइब्रिनोजिन को फाइ‌ब्रिन के परिवर्तन में भाग लेने वाला एंजाइम है – थ्रॉम्बिन
36 प्लाज्मा में जल का प्रतिशत होता है – 90%
37 किस देश के वैज्ञानिकों ने एक ऐसा कृत्रिम रक्त बनाया है, जो प्लास्टिक रक्त की किस्म है, जिसे किसी मरीज को रक्त की किस्म का विचार किए बिना दिया जा सकता है? ब्रिटेन

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.