केंद्र-राज्य संबंध वन लाइनर प्रश्न और उत्तर

 

प्रश्न उत्तर
1 केंद्र-राज्य संबंधों को विशेष रूप से किस प्रसंग में ‘म्युनिसिपल संबंध कहा गया है? योजना प्रक्रम में राज्य पर केंद्र के नियंत्रण के प्रसंग में
2 भारतीय संविधान के किस नाग में केंद्र-राज्य विधायी संबंध दिए गए हैं? भाग XI में
3 केंद्र-राज्य संबंध किस अनुसूची में हैं? 7वीं
4 वे विषय जिन पर केंद्र व राज्य सरकारें दोनों कानून बना सकती हैं. उल्लिखित हैं – समवर्ती सूची में
5 भारत में किसे शिशुओं और अवयस्कों के साथ-साथ आर्थिक और सामाजिक योजनाओं के लिए विधि-निर्माण की शक्तियां प्रदत्त है? केंद्र एवं राज्य दोनों सरकारों को
6 भारतीय संविधान में अवशिष्ट शक्तियां किसमें सन्निहित हैं? संसद
7 भारतीय संविधान का अनुच्छेद 249 संबंधित है –
राज्य सूची के विषयों के संबंध में संसद की विधायी शक्तियों से
8 अनुच्छेद 249 के खंड (1) के अंतर्गत पारित प्रस्ताव कितने अधिक समय के लिए प्रवृत्त नहीं रहेगा? एक वर्ष
9 किस अनुच्छेद के अनुसार भारतीय संविधान अंतरराज्यीय परिषद के संबंध में प्रावधान करता है? अनुच्छेद 263
10 क्षेत्रीय परिषदों का सृजन किसके द्वारा हुआ है? संसदीय कानून द्वारा
11 झारखंड क्षेत्र स्वायत्त परिषद का गठन कब हुआ था? 8 अगस्त, 1995
12 सरकारिया आयोग किसकी समीक्षा हेतु स्थापित किया गया था? केंद्र तथा राज्यों के मध्य
13 किस आयोग ने स्थायी अंतरराज्यीय परिषद, जो ‘अंतर-सरकारी परिषद’ के नाम से जानी जाती है, की स्थापना का समर्थन किया? सरकारिया आयोग
14 भारत के संविधान के अनुच्छेदों में से किसके अनुसार, प्रत्येक राज्य की कार्यपालिका शक्ति का इस प्रकार प्रयोग किया जाएगा जिससे संघ की कार्यपालिका शक्ति के प्रयोग में कोई अड़चन न हो या उस पर कोई प्रतिकूल प्रभाव न पड़े? अनुच्छेद 257
15 भारतीय संविधान का कौन-सा भाग केंद्र और राज्यों के मध्य वित्तीय संबंधों का विवरण प्रस्तुत करता है? भाग 12
16 केंद्र सरकार तथा राज्यों के मध्य आर्थिक संबंधों की विवेचना की गई है – अनुच्छेद 268-281 के अंतर्गत
17 भारत के संविधान में किस अनुच्छेद में करों को केंद्र द्वारा लगाया तथा एकत्रित किया जाता है, लेकिन केंद्र और राज्यों के बीच वितरित किया जाता है? अनुच्छेद 270
18 भारत में कर निर्दिष्टीकरण के सवैधानिक प्रावधानों के तहत कौन-सा कर है, जो पूरी तरह से राज्यों द्वारा लगाया और वसूला जाता है? भू-राजस्व
19 क्या संविधान के अंतर्गत भारतीय संघ के राज्य विदेशी ऋण सीधे लेने की शक्ति रखते हैं? नहीं
20 राज्य सरकारों को कृषि आय कर कौन समनुदेशित करता है? भारत का संविधान
21 केंद्र एवं राज्य के बीच वित्तीय (Fiscal) विवादों के निपटारे हेतु मुख्य एजेंसी है – सर्वोच्च न्यायालय
22 किस कर के अंतर्गत व्यक्ति द्वारा देय पूर्ण धनराशि संविधान द्वारा सीमित कर दी गई है? व्यापार, व्यवसाय एवं वृत्ति कर
23 भारतीय संविधान के किसअनुच्छेद द्वारा अंतर्राज्यीय व्यापार एवं व्यवसाय की स्वतंत्रता प्रदान की गई है? 301

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.