नकदी फसलें – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

1. वह फसल उपोष्ण प्रकृति की है। उसके लिए कठोर पाला हानिकारक है। विकास के लिए उसे कम-से-कम 210 पाला-रहित दिवसों और 50-100 सेंटीमीटर वर्षा की आवश्यकता पड़ती है। हल्की सुअपवाहित मृदा जिसमें नमी धारण करने की क्षमता है, उसकी खेती के लिए आदर्श रूप से अनुकूल है।” यह फसल निम्नलिखित में से कौन-सी है?

(a) कपास
(b) जूट
(c) गन्ना
(d) चाय

[I.A. S. (Pre) 2020]

 

2. भारत के निम्नलिखित क्षेत्रों में से कौन-सा कपास का अधिकतम मात्रा में उत्पादन करता है?

(a) उत्तर-पश्चिमी भारत और गंगा क्षेत्रीय पश्चिमी बंगाल
(b) उत्तर-पश्चिमी और पश्चिमी भारत
(c) पश्चिमी और दक्षिणी भारत
(d) उत्तरी भारत के मैदान

[I.A.S. (Pre) 1996]

 

3. भारत का सबसे बड़ा कपास उत्पादक है-

(a) महाराष्ट्र
(b) गुजरात
(c) पंजाब
(d) हरियाणा

[44th B.P.S.C.(Pre) 2000]

 

4. निम्नलिखित में किन जिलों को कपास की खेती के कारण ‘सफेद सोने’ का क्षेत्र कहते हैं?

(a) रतलाम-खंडवा
(b) खंडवा-खरगौन
(c) उज्जैन-शाजापुर
(d) धार-झाबुआ

[M.P.P.C.S (Pre) 1997]

 

5. महाराष्ट्र में निम्नलिखित में से कौन-सी एक फसल ‘श्वेत स्वर्ण’ के नाम से जानी जाती है?

(a) गेहूं
(b) मक्का
(c) कपास
(d) गन्ना

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2002]

 

6. निम्न कथनों पर विचार कीजिए-

1. भारत कपास के पौधे का आदि निवास है।
2. विश्व में भारत पहला देश है जहां कपास की संकर किरम विकसित हुई जिसके परिणामस्वरूप वर्धित उत्पादन होता है।

इनमें से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) दोनों 1 व 2
(d) दोनों में से कोई भी नहीं

[I.A.S. (Pre) 2003]

 

7. कपास के रेशे प्राप्त होते हैं-

(a) पर्ण से
(b) बीज से
(c) तने से
(d) मूल से

[U.P.P.C.S. (Mains) 2009]

 

8. महाराष्ट्र के काली मिट्टी के क्षेत्र में कपास को गन्ने की फसल से प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है। इसका कारण है-

(a) इस क्षेत्र में कपास की उत्पादकता का घटना।
(b) क्षेत्र की जलवायु में सामान्य परिवर्तन।
(c) सिंचाई सुविधाओं के प्रसार के कारण इस क्षेत्र में गन्ने की फसल अधिक लाभप्रद है।
(d) देश में चीनी की बढ़ती मांग और ऊंची कीमत।

[Jharkhand P.C.S. (Pre) 2011]

 

9. भारत में किस राज्य में कपास का औसतन उत्पादन सर्वाधिक है?

(a) पश्चिम बंगाल
(b) बिहार
(c) असम
(d) आंध्र प्रदेश
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

[63rd B.P.S.C. (Pre) 2017]

 

10. भारत के किस राज्य में सबसे अधिक सूती मिले हैं?

(a) मध्य प्रदेश
(b) महाराष्ट्र
(c) गुजरात
(d) पश्चिम बंगाल
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं उपर्युक्त में से एक अधिक

[60th to 62nd B.P.S.C. (Pre) 2016]

 

तिलहन

1. निम्नलिखित में से कौन एक तिलहनी फसल है?

(a) मसूर
(b) लोबिया
(c) सूर्यमुखी
(d) बरसीम

[Uttarakhand U.D.A./L.D.A. (Pre) 2003]

 

2. ‘पीत क्रांति’ संबंधित है-

(a) अनाज उत्पादन से
(b) तिलहन उत्पादन से
(c) दुग्ध उत्पादन से
(d) मत्स्य उत्पादन से

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2002, U.P. P.C.S. (Mains) 2004]

 

3. शुष्क भूमि के लिए सर्वाधिक उचित फसल कौन-सी है?

(a) गन्ना
(b) जूट
(c) गेहूं
(d) मूंगफली

[45th B.P.S.C. (Pre) 2001]

 

4. ‘पेगिंग’ एक लाभकारी प्रक्रिया है-

(a) गन्ना में
(b) शकरकंद में
(c) मूंगफली में
(d) टेपियोका में

[U.P.U.D.A./L.D.A. (Mains) 2010]

 

5. भारत में सोयाबीन का अग्रणी उत्पादक कौन-सा राज्य है?

(a) महाराष्ट्र
(b) मध्य प्रदेश
(c) पंजाब
(d) केरल

[U.P.P.C.S. (Pre) 2003, 2015,  M.P.P.C.S. (Pre) 2000, U.P.U.D.A./L.D.A. (Pre) 2001, Uttarakhand U.D.A./L.D.A. (Pre) 2003]

 

6. भारत के किस प्रदेश में सोयाबीन की खेती का सर्वाधिक क्षेत्रफल है?

(a) मध्य प्रदेश
(b) राजस्थान
(c) उत्तर प्रदेश
(d) पंजाब

[U.P.P.C.S. (Mains) 2014]

 

7. 1992-93 में किसकी उपज इतनी प्रचुर हुई कि उसे कीर्तिमान मान सकें-

(a) चावल
(b) गन्ना
(c) दलहन
(d) तिलहन

[I.A.S. (Pre) 1993]

 

8. भारत में तिलहन का सबसे बड़ा उत्पादक है-

(a) गुजरात
(b) मध्य प्रदेश
(c) राजस्थान
(d) उत्तर प्रदेश

[U.P.P.C.S. (Mains) 2006]

 

9. निम्नलिखित में से भारत का कौन-सा राज्य मूंगफली का सबसे बड़ा उत्पादक है?

(a) तमिलनाडु
(b) मध्य प्रदेश
(c) राजस्थान
(d) गुजरात

[U.P.P.C.S. (Mains) 2006]

 

10. मूंगफली के क्षेत्रांतर्गत कम परंतु, प्रति हेक्टेयर बहुत अधिक उत्पादन वाला भारत का राज्य है-

(a) उत्तर प्रदेश
(b) पश्चिम बंगाल
(c) पंजाब
(d) छत्तीसगढ़

[U.P.P.C.S. (Mains) 2014]

 

11. निम्न में से असंबद्ध उत्पाद को बाहर कीजिए-

(a) तिल
(b) मूंगफली
(c) अरंडी
(d) सरसों

[R.A.S/R.T.S. (Pre) 2010]

 

12. राजस्थान किस वस्तु का प्रमुख उत्पादक है?

(a) चना
(b) सरसों
(c) कपास
(d) गेहूं

[Uttarakhand U.D.A./L.D.A. (Mains) 2006]

 

13. भारत में उत्पादित मुख्य तिलहन निम्नलिखित हैं-

1. तिल
2. सरसों
3. मूंगफली
4. सोयाबीन

निम्नलिखित में से कौन-सा एक अवरोही क्रम में इनके उत्पादनों की मात्रा का सही अनुक्रम है? 

कूट :

(a) 1, 2, 3, 4
(b) 3, 2, 4, 1
(c) 2, 4, 3, 1
(d) 4, 3, 2, 1

[I.A.S. (Pre) 1997]

 

14. ‘वरुणा’ प्रजाति है-

(a) सरसों की
(b) अलसी की
(c) सूरजमुखी की
(d) तिल की

[U.P.P.C.S. (Mains) 2007]

 

15. ‘पीतांबरी’ एक प्रजाति है-

(a) धान की
(b) बना की
(c) सरसों की
(d) गेहूं की

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2015]

 

16. जिप्सम की अधिक मात्रा आवश्यक होती है-

(a) धान की फसल में
(b) बरसीम की फसल में
(c) गेहूं की फसल में
(d) मूंगफली की फसल में

[U.P.P.C.S. (Mains) 2007]

 

17. ‘कौशल’ किस फसल की उन्नत प्रजाति है?

(a) चना
(b) कपास
(c) मूंगफली
(d) गेहूं

[U.P.P.C.S. (Mains) 2002]

 

18. निम्नलिखित में से किस फसल में सबसे ज्यादा प्रतिशत तेल की मात्रा होती है?

(a) मूंगफली
(b) सोयाबीन
(c) सूरजमुखी
(d) तिल

[U.P.P.C.S. (Mains), 2017]

 

19. ‘कुसुम’ एक तिलहनी फसल है। इसका वैज्ञानिक नाम है-

(a) ग्लाइसीन मैक्स
(b) रिसिनस कमूनिस
(c) कार्येमस टिंक्टोरियस
(d) बंची टाप

[U.P. R.O./A.R.O. (Mains) 2016]

 

रेशम

1. कौन-सा राज्य सर्वाधिक रेशम पैदा करने वाला राज्य है?

(a) बिहार
(b) छत्तीसगढ़
(c) कर्नाटक
(d) असम

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2005]

 

2. भारत को तीन-चौथाई से अधिक कच्चा रेशम प्राप्त होता है-

(a) आंध्र प्रदेश एवं कर्नाटक से
(b) आंध्र प्रदेश एवं पश्चिम बंगाल से
(c) कर्नाटक एवं असम से
(d) पश्चिम बंगाल एवं मणिपुर से

[U.P.P.C.S. (Mains) 2006]

 

3. शहतूत रेशम का अग्रणी उत्पादक भारतीय राज्य है-

(a) आंध्र प्रदेश
(b) तमिलनाडु
(c) कर्नाटक
(d) पश्चिम बंगाल

[U.P.P.C.S. (Mains) 2017]

 

4. निम्नलिखित में कौन युग्म सुमेलित है?

(a) ईरी रेशम असम
(b) मूगा रेशम अरुणाचल प्रदेश
(c) शहतूत रेशम झारखंड
(d) टसर रेशम कर्नाटक

[U.P.P.C.S. (Mains) 2008]

 

5. मूगा रेशम की एक ऐसी किस्म है, जो पूरे विश्व में केवल भारत में होती है

(a) असम में
(b) बिहार में
(c) कर्नाटक में
(d) तमिलनाडु में

[U.P.P.C.S. (SpL) (Mains) 2008]

 

6. 1966 में ओक फ्लोरा की खोज ने भारतीय रेशम उत्पादन के इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ा। निम्नलिखित राज्यों में से कौन-सा एक ओक टसर रेशम का अग्रणी उत्पादक है?

(a) असम
(b) बिहार
(c) मणिपुर
(d) ओडिशा

[I.A.S. (Pre) 1998]

 

7. निम्न भारतीय राज्यों में से कौन रेशमी वस्त्र का सबसे बड़ा उत्पादक है?

(a) कर्नाटक
(b) तमिलनाडु
(c) आंध्र प्रदेश
(d) पश्चिम बंगाल

[U.P.P.C.S. (Mains) 2013]

 

8. भारत के निम्नलिखित राज्यों में से कौन अधिकतम सिल्क सूत (Silk yarn) उत्पादित करता है?

(a) तमिलनाडु
(b) पंजाब
(c) मध्य प्रदेश
(d) कर्नाटक

[U.P.P.C.S. (Mains) 2017]

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.