प्राचीन भारत में स्थापत्य कला – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

1. खजुराहो मंदिर स्थापत्य के निर्माण में सहयोगी थे-

(a) चंदेल
(b) गुर्जर-प्रतिहार
(c) चाहमान
(d) परमार

[43rd B.P.S.C. (Pre) 1999, M.P.P.S.C. (Pre) 1993]

 

2. खजुराहो के मंदिर संबंधित हैं-

(a) बौद्ध धर्म
(b) हिंदू धर्म
(c) हिंदू धर्म और जैन धर्म
(d) जैन धर्म

[U.P.P.C.S. (Pre) 1993]

 

3. खजुराहो का मातंगेश्वर मंदिर समर्पित है-

(a) विष्णु को
(b) शिव को
(c) सूर्य को
(d) पार्वती को

[U.P.P.S.C. (GIC ) 2010]

 

4. निम्न में से कौन-सा मंदिर खजुराहो में नहीं है?

(a) कंदरिया महादेव
(b) चौसठ योगिनी
(c) दशावतार
(d) चित्रगुप्त

[M.P.P.C.S. (Pre) 2010]

 

5. मुरैना के समीप स्थित चौसठ योगिनी मंदिर के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

1. यह कच्छपघात राजवंश के शासनकाल में निर्मित एक वृत्ताकार मंदिर है।
2. यह भारत में निर्मित एकमात्र वृत्ताकार मंदिर है।
3. इसका उद्देश्य इस क्षेत्र में वैष्णव पूजा-पद्धति को प्रोत्साहन देना था।
4. इसके डिजाइन से यह लोकप्रिय धारणा बनी कि यह भारतीय संसद भवन के लिए प्रेरणा-स्रोत रहा था।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-से सही हैं?

(a) 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) 1 और 4
(d) 2, 3 और 4

[I.A.S. (Pre) 2021]

 

6. सूची-I एवं सूची-II का मिलान कीजिए तथा दिए गए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए-

सूची-I सूची-II
A. स्तूप 1. बाघ
B. चित्रकारी 2. सांची
C. कनिष्क की सिरविहीन मूर्ति 3. देवगढ़
D. दशावतार मंदिर 4. मथुरा

कूट:
A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 2 1 4 3
(c) 4 3 2 1
(d) 3 2 1 4

[U.P. R.O/A.R.O. (Mains) 2017]

 

7. निम्नलिखित में से कौन-सा विश्व धरोहर स्थल (वर्ल्ड हेरिटेज साइट) नहीं है ?

(a) खजुराहो के मंदिर
(b) भीमबेटका की गुफाएं
(c) सांची के स्तूप
(d) मांडू का महल

[M.P.P.C.S. (Pre) 2008]

 

8. मंदिर स्थापत्य के बारे में निम्नलिखित में से कौन-से कथन सत्य हैं?

(i) स्वतंत्र आधार (चूना पत्थर) के मंदिरों का उद्भव गुप्तकाल में माना जाता है।
(ii) लाड़खां, जो कि एक प्रारंभिक मंदिर है, बादामी के चालुक्यों संबद्ध है।
(iii) खजुराहो के मंदिरों में मंदिर के समस्त खंड आंतरिक और बाह्य रूप से जुड़े हुए हैं।
(iv) कांची का कैलाशनाथ मंदिर द्रविड़ शैली का सबसे प्रारंभिक स्वतंत्र आधार का मंदिर है।

सही उत्तर चुनिए-

(a) (i), (iii) एवं (iv)
(b) (i) एवं (ii)
(c) (i), (ii) एवं (iv)
(d) (i), (ii) एवं (iii)

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2018]

 

9. निम्नलिखित में से किसका शिखर द्रविड़ शैली में बना हुआ है ?

(a) भीतरगांव मंदिर
(b) ग्वालियर का तेली मंदिर
(c) कंदरिया महादेव मंदिर
(d) ओसिया मंदिर

[U.P.R.O/A.R.O. (Pre) 2016]

 

10. निम्नलिखित में से किस केंद्र में एक सौ से अधिक बौद्ध गुफाएं हैं?

(a) अजंता
(b) कार्ल
(c) कन्हेरी
(d) राजगृह

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2002]

 

11. आबू का जैन मंदिर किससे बना है?

(a) बलुआ पत्थर से
(b) चूना पत्थर
(c) ग्रेनाइट से
(d) संगमरमर से

[U.P.P.C.S. (Pre) 2010]

 

12.निम्नलिखित नगरों में से किस एक के निकट पालिताणा मंदिर अवस्थित है ?

(a) भावनगर
(b) माउंट आबू
(c) नासिक
(d) उज्जैन

[I.A.S. (Pre) 2008]

 

13. एलीफेंटा की गुफाएं मुख्यतः निम्न धर्म के मतावलंबियों के उपयोग के लिए काटकर बनाई गई थी-

(a) बौद्ध धर्म
(b) जैन धर्म
(c) शैव धर्म
(d) वैष्णव धर्म

[U.P. Lower Sub. (Spl.) (Pre) 2002, U.P. U.D.A./L.D.A. (Pre) 2003]

 

14. एलोरा एवं एलीफेंटा के स्थल किस काल से संबंधित हैं?

(a) प्रतिहार
(b) चालुक्य
(c) राष्ट्रकूट
(d) होयसल

[M.P.P.C.S. (Pre) 2021]

 

15. प्राचीन भारत में गुप्तकाल से संबंधित गुफा चित्रांकन के केवल दो उदाहरण उपलब्ध हैं। इनमें से एक अजंता की गुफाओं में किया गया चित्रांकन है। गुप्त काल के चित्रांकन का दूसरा अवशिष्ट किस स्थान पर उपलब्ध है?

(a) बाघ गुफाएं
(b) एलोरा गुफाएं
(c) लोमस ऋषि गुफा:
(d) नासिक गुफाएं

[I.A.S. (Pre) 2010]

 

16. पश्चिमी भारत में प्राचीनतम शैलकृत गुफाएं कहां हैं?

(a) नासिक, एलोरा और अजंता
(b) जुनार, कल्याण और पीतलखोरा
(c) अजंता, माजा और कोंडने
(d) भाजा, पीतलखोरा और कोडने

[I.A.S. (Pre) 1993]

 

17. निम्न स्थानों में से बौद्ध गुफा मंदिरों के लिए कौन-सा प्रसिद्ध है ?

(a) एलीफेंटा
(b) नालंदा
(c) अजंता
(d) खजुराहो

[Uttarakhand P.C.S. (Mains) 2006]

 

18. एलोरा गुफाओं का निर्माण कराया था-

(a) पल्लवों ने
(b) चोलों ने
(c) राष्ट्रकूटों ने
(d) पालों ने

[U.P.P.C.S. (Pre) 1999, U.P.P.S.C. (GIC ) 2010]

 

19. भारतीय शिलावास्तु के इतिहास के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

1. बादामी की गुफाएं भारत की प्राचीनतम अवशिष्ट शैलकृत गुफाएं हैं।
2. बराबर की शैलकृत गुफाएं सम्म्राट चंद्रगुप्त मौर्य द्वारा मूलतः आजीविकों के लिए बनवाई गई थीं।
3. एलोरा में गुफाएं विभिन्न धर्मों के लिए बनाई गई थीं।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है / हैं ?

(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 3
(d) 1, 2 और 3

[I.A.S. (Pre) 2013]

 

20. निम्नलिखित में से कौन एक शैलकृत स्थापत्य का उदाहरण है?

(a) तटीय मंदिर, मामल्लपुरम
(b) राजराजेश्वर मंदिर, तंजावुर
(c) कैलाश मंदिर, एलोरा
(d) जगन्नाथ मंदिर, पुरी

[U.P.P.C.S. (Mains) 2012]

 

21. किस धर्म को राष्ट्रकूटों का संरक्षण प्राप्त था ?

(a) बौद्ध धर्म
(b) जैन धर्म
(c) शैव धर्म
(d) शाक्त धर्म

[U.P. U.D.A./L.D.A. (Pre) 2010]

 

22. अजंता एवं एलोरा की गुफाएं किस नगर में स्थित हैं ?

(a) नासिक
(b) मुंबई
(c) औरंगाबाद
(d) पुणे

[M.P. P.C.S. (Pre) 1990]

 

23. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-

सूची-I सूची-II
(गुप्त मंदिर) (स्थान)
A. ईंट निर्मित मंदिर 1. एरण
B. दशावतार मंदिर 2. देवगढ़
C. शिव मंदिर 3. भीतरगांव
D. विष्णु मंदिर 4. भूमरा

कूट:
A B C D
(a) 4 2 1 3
(b) 3 2 4 1
(c) 2 1 3 4
(d) 1 3 2 4

[U.P.P.C.S. (Mains) 2013]

 

24. कानपुर, उत्तर प्रदेश स्थित भीतरगांव मंदिर के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों में से कौन सा/से कथन सही है/है?

1. इस मंदिर का निर्माण 5वीं से 6वीं ई. में हुआ।
2. ईंटों से निर्मित यह भारत के प्राचीनतम मंदिरों में से एक है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करके सही उत्तर का चयन कीजिए-

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 न ही 2

[U.P.R.O/A.R.O. (Pre) 2021]

 

25. अजंता की कला को इनमें से किसने प्रश्रय (सहायता) दिया ?

(a) चालुक्य
(b) पल्लव
(c) वाकाटक
(d) गंग

[Jharkhand P.C.S. (Pre) 2013]

 

26. अजंता की गुफाएं निम्नलिखित में से किससे संबंधित है ?

(a) रामायण
(b) महाभारत
(c) जातक कथाएं
(d) पंचतंत्र कहानियां

[M.P. P.C.S. (Pre) 2012]

 

27. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा सही है ?

(a) अजंता गुफाएं, चाधोरा नदी की घाटी में स्थित हैं।
(b) सांची स्तूप, चंबल नदी की घाटी में स्थित हैं।
(c) पांडू-लेणा गुफा देव मंदिर, नर्मदा नदी की घाटी में स्थित हैं।
(d) अमरावती स्तूप, गोदावरी नदी की घाटी में स्थित है।

[I.A.S. (Pre) 2021]

 

28. निम्नलिखित ऐतिहासिक स्थलों पर विचार कीजिए –

1. अजंता की गुफाएं
2. लेपाक्षी मंदिर
3. सांची स्तूप

उपर्युक्त स्थलों में से कौन-सा / से भित्ति चित्रकला के लिए भी जाना जाता है जाने जाते हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 1 और 2
(c) 1.2 और 3
(d) कोई नहीं

[I.A.S. (Pre) 2013]

 

29. भारत की लोक चित्रकलाओं से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए तथा सही उत्तर को चुनिए-

कथन I – पट्टचित्र चित्रकलाओं की विषय-वस्तु जगन्नाथ एवं वैष्णव संप्रदाय से प्रभावित हैं।
कथन II – मंजूषा चित्रकलाएं जूट एवं कागज के डिब्बों पर बनाई जाती हैं।
कथन III – पिथोरा चित्रकलाएं गुजरात एवं मध्य प्रदेश की कुछ जनजातियों द्वारा बनाई जाती हैं।

(a) केवल कथन I एवं II सही है।
(b) केवल कथन II एवं III सही हैं।
(c) केवल कथन I एवं III सही हैं।
(d) सभी चारों कथन सही हैं।

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2020]

 

30. अजंता और महाबलीपुरम् के रूप में ज्ञात दो ऐतिहासिक स्थानों में कौन-सी बात / बातें समान है / है ?

1. दोनों एक ही समयकाल में निर्मित हुए थे!
2. दोनों का एक ही धार्मिक संप्रदाय से संबंध है।
3. दोनों में शिलाकृत स्मारक हैं।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए ।

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 3
(c) केवल 1 और 3
(d) उपर्युक्त कथनों में से कोई भी सही नहीं है।

[I.A.S. (Pre) 2016]

 

31. सूची-1 को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-

सूची-I सूची-II
A. हम्पी 1. पुडुचेरी
B. नागार्जुनकोंडा  2. कर्नाटक
C. शिशुपालगढ़ 3. आंध्र प्रदेश
D. अरिकामेड 4. ओडिशा

कूट:
A B C D
(a) 2 3 4 1
(b) 3 2 4 1
(c) 1 3 2 4
(d) 4 2 3 1

[U.P.P.C.S. (Mains) 2014]

 

32. कोणार्क का सूर्य मंदिर किसने बनवाया था ?

(a) नरसिंह देव वर्मन
(b) राजेंद्र चोल
(c) अशोक
(d) कृष्णदेव राय

[U.P.P.C.S. (Pre) 1993, U.P.P.C.S. (Pre) 1995, R.A.S./R.T.S. (Pre) 1999]

 

33. मोढेरा का सूर्य मंदिर किस राज्य में स्थित है ?

(a) बिहार
(b) गुजरात
(c) ओडिशा
(d) बंगाल

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2011]

 

34. लिंगराज मंदिर अवस्थित है-

(a) भुवनेश्वर में
(b) बीजापुर में
(c) कोलकाता में
(d) वाराणसी में

[U.P.P.C.S. (Spl) (Mains) 2004, I.A.S. (Pre) 2001]

 

35. उड़ीसा में नष्ट होने से बचे निम्नांकित मंदिरों में सर्वाधिक बड़ा और सबसे ऊंचा मंदिर कौन है ?

(a) ब्रह्मवेश्वर मंदिर
(b) जगन्नाथ मंदिर
(c) लिंगराज मंदिर
(d) राजारानी मंदिर

[U.P.P.S.C. (GIC) 2010]

 

36. जगन्नाथ मंदिर किस राज्य में है?

(a) बंगाल
(b) उड़ीसा
(c) केरल
(d) उत्तर प्रदेश

[M.P. P.S.C. (Pre) 1995]

 

37. जगन्नाथपुरी मंदिर के गर्भगृह में भगवान जगन्नाथ सुभद्रा एवं बलभद्र की मूर्तियां बनी हैं-

(a) पत्थर की
(b) धातु की
(c) लकड़ी की
(d) कांच की

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre), 2019]

 

38. अंकोरवाट का विष्णु मंदिर कहां स्थित है ?

(a) जावा
(b) सुमात्रा
(c) कंबोडिया
(d) चम्पा

[U.P.P.C.S. (Pre) 1992, U.P.P.C.S. (Pre) 1995]

 

39. बोरोबुदुर स्तूप कहां स्थित है ?

(a) कंबोडिया
(b) जावा
(c) सुमात्रा
(d) बोर्नियो

[U.P.P.C.S. (Mains) 2013]

 

40. द्रविड़ शैली के मंदिरों में ‘गोपुरम’ से तात्पर्य है-

(a) गर्म गृह से
(b) दीवारों पर की गई चित्रकारी से
(c) शिखर से
(d) तोरण के ऊपर बने अलंकृत एवं बहुमंजिला भवन से

[U.P.P.C.S. (Pre) 1998]

 

41. चट्टानों को काटकर महाबलीपुरम् का मंदिर किसके द्वारा बनवाया गया ?

(a) पल्लव
(b) चोल
(c) चालुक्य
(d) राष्ट्रकूट

[U.P.P.C.S. (Pre) 1994]

 

42. महाबलीपुरम् में रथ मंदिरों का निर्माण कराया गया था-

(a) चोलों द्वारा
(b) पल्लवों द्वारा
(c) चैदियों द्वारा
(d) चालुक्यों द्वारा

[U.P.P.C.S. (Mains) 2014]

 

43. महाबलीपुरम् का सप्तरथ मंदिर बनवाया गया था-

(a) महेंद्र वर्मन द्वारा
(b) नरसिंह वर्मन द्वारा
(c) परमेश्वर वर्मन द्वारा
(d) नन्दि वर्मन द्वारा

[U.P.P.C.S. (Mains) 2015]

 

44. निम्नलिखित में से कौन-सा रथ मंदिर सबसे छोटा है?

(a) द्रौपदी रथ
(c) अर्जुन रथ
(b) भीम रथ
(d) धर्मराज स्थ

[U.P.P.C.S. (Mains) 2011]

 

45. निम्न मंदिरों को कालानुक्रम में व्यवस्थित कीजिए और नीचे दिए गए कूटों में से सही उत्तर चुनिए।

I. बृहदीश्वर मंदिर
II. गंगैकोण्डचोलपुरम् मंदिर
III. महाबलीपुरम् का तटीय मंदिर
IV. सप्त पैगोडा

कूट:
(a) I, II, IV, III
(b) II, I, III, IV
(c) III, III, IV
(d) IV, III, I, II

[U.P.P.C.S. (Pre) 2018]

 

46. सूची-I को सूची-II से सुमेलित करें तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

सूची-I  सूची-II
(स्थान) (स्मारक)
A. एलीफेंटा  1. स्तूप
B. श्रवणबेलगोला 2. मंदिर
C. खजुराहो   3. गुफा
D. सांची 4. मूर्ति

कूट:
A B C D
(a) 2 4 3 1
(b) 3 4 2 1
(c) 2 4 3 1
(d) 3 2 4 1

[U.P. U.D.A./L.D.A. (Pre) 2001]

 

47. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का उपयोग करके सही उत्तर चुनिए-

सूची-I सूची-II
(ऐतिहासिक स्थल) (राज्य)
A. भीमबेटका  1. असम
B. शोर टेम्पल 2. मध्य प्रदेश
C. हम्पी 3. तमिलनाडु
D. मानस 4. कर्नाटक


कूट :
A B C D
(a) 2 1 3 4
(b) 2 3 4 1
(c) 1 3 4 2
(d) 4 2 3 1

[U.P. U.D.A./L.D.A. (Spl) (Pre) 2010]

 

48. निम्नांकित जोड़ों में किसका सुमेल है?

(a) एलोरा की गुफाएं  –  शक
(b) मीनाक्षी मंदिर  –  पल्लव
(c) खजुराहो मंदिर  –  चंदेल
(d) महाबलीपुरम् के मंदिर  –  राष्ट्रकूट

[I.A.S. (Pre) 2006, U.P.P.C.S. (Pre) 1994, U.P.P.C.S. (Pre) 1996, U.P.P.C.S. (Pre) 201o, U. P. Lower Sub. (Pre) 2008]

 

49. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-

सूची-I सूची-II
A. बैजनाथ धाम 1. जैन मंदिर
B. सारनाथ  2. शिव मंदिर
C. दिलवाड़ा 3. बुद्ध का शांति का प्रथम प्रवचन स्थल 
D. बद्रीनाथ 4. विष्णु मंदिर

कूट:
A B C D
(a) 2 3  1  4
(b) 1  2  3  4
(c) 1 4  2  3
(d) 4 1  3  2

[U.P.P.C.S. (Pre) (Spl) 2004]

 

50. सुमेलित कीजिए-

A. सूर्य मंदिर 1. कर्नाटक
B. लिंगराज मंदिर  2. कोणार्क
C. हवामहल 3. जयपुर
D. गोमतेश्वर की प्रतिमा 4. भुवनेश्वर कूट:

A B C D
(a) 2 4 3 1
(b) 2 4 1 3
(c) 4 2 1 3
(d) 3 1 2 4

[U.P. P.C.S (Pre) 1992]

 

51. निम्नलिखित में से कौन-सा से सूर्य मंदिरों के लिए विख्यात है / है ?

1. अरसवल्ली
2. अमरकंटक
3. ओंकारेश्वर

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-

(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

[I.A.S. (Pre) 2017]

 

52. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

सूची-I सूची-II
A. नालंदा 1. अशोक स्तंभ
B. सारनाथ 2. विश्वविद्यालय
C. सांची 3. सूर्य मंदिर
D. कोणार्क  4. स्तूप

कूट:
A B C D

(a) 1 2 4 3
(b) 2 1 4 3
(c) 1 2 3 4
(d) 2 3 4 1

[Uttarakhand P.C.S.(Mains) 2006]

 

53. प्राचीन नगर तक्षशिला निम्नलिखित में से किनके बीच स्थित था ?

(a) सिंधु तथा झेलम
(b) झेलम तथा चेनाब
(c) चेनाब तथा रावी
(d) रावी तथा व्यास

[U.P.P.C.S. (Pre) 1996, Uttarakhand P.C.S. (Mains) 2006]

 

54. सौनगिरि, जहां 103 जैन मंदिर बने हुए हैं, किसके सन्निकट स्थित है?

(a) दतिया
(b) झांसी
(c) ओरछा
(d) ललितपुर

[U.P.P.C.S. (Pre) 2005]

 

55. दिलवाड़ा जैन मंदिर स्थित है-

(a) पालीताना में
(b) माउंट आबू में
(c) सोनगिरि में
(d) गिरनार में

[U.P.P.S.C. (GIC) 2010]

 

56. प्रसिद्ध विरूपाक्ष मंदिर कहां अवस्थित है?

(a) मद्राचलम
(b) चिदंबरम
(c) हम्पी
(d) श्रीकालहरित

[I.A.S. (Pre) 2009]

 

57. नागर, द्रविड़ और बेसर हैं-

(a) भारतीय उपमहाद्वीप के तीन मुख्य जातीय समूह
(b) तीन मुख्य भाषा वर्ग, जिनमें भारत की भाषाओं को विभक्त किया जा सकता है
(c) भारतीय मंदिर वास्तु की तीन मुख्य शैलिया
(d) भारत में प्रचलित तीन मुख्य संगीत घराने

[I.A.S. (Pre) 1995, I.A.S. (Pre) 2012]

 

58. भारत के सांस्कृतिक इतिहास के संदर्भ में ‘पंचायतन’ शब्द किसे निर्दिष्ट करता है?

(a) ग्राम के ज्येष्ठ जनों की सभा
(b) धार्मिक संप्रदाय
(c) मंदिर रचना-शैली
(d) प्रशासनिक अधिकारी

[I.A.S. (Pre) 2014]

 

59. प्रसिद्ध नैमिषारण्य तीर्थ निम्न जनपदों में से किस एक में उपस्थित है? 

(a) उज्जैन
(b) मथुरा
(c) सीतापुर
(d) जबलपुर

[I.A.S. (Pre) 2002]

 

60. भारत के कला और पुरातात्विक इतिहास के संदर्भ में निम्नलिखित में से किस एक का सबसे पहले निर्माण किया गया था ?

(a) भुवनेश्वर स्थित लिंगराज मंदिर
(b) धौली स्थित शैलकृत हाथी
(c) महाबलीपुरम स्थित शैलकृत स्मारक
(d) उदयगिरि स्थित वाराह मूर्ति

[I.A.S. (Pre) 2015]

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.