प्राचीन साहित्य एवं साहित्यकार – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

1. ‘इतिहास के पिता’ की पदवी सही अर्थों में निम्न में से किससे संबंधित है?

(a) हेरोडोटस
(b) यूरीपिडीज
(c) थ्यूसीडाइडिस
(d) सुकरात

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 1994]

 

2. सूची-1 को सूची-II से सुमेलित कीजिए और नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर चुनिए –

सूची-I  सूची-II
A. अष्टाध्यायी 1. यास्क
B. महाभाष्य  2. कात्यायन
C. निरुक्त  3. पतंजलि
D. वार्त्तिक 4. पाणिनि

कूट :
A B C D
(a) 4 3 1 2
(b) 2 3 1 4
(c) 1 2 3 4
(d) 3 1 4 2

[U.P. R.O/A.R.O. (Mains) 2017]

 

3.मुद्राराक्षस का लेखक निम्न में से कौन है?

(a) अश्वघोष
(b) विशाखदत्त
(c) कालिदास
(d) भास

[U.P.P.C.S. (Pre) 1992, 47 B.P.S.C. (Pre) 2005]

 

4. निम्नलिखित साहित्य की शास्त्रीय पुस्तकों में से कौन गुप्त काल में लिखी गई थी?

1. अमरकोश
2. कामसूत्र
3. मेघदूत
4. मुद्राराक्षस

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-
कूट :

(a) केवल 1 तथा 2
(b) केवल 2 तथा 3
(c) केवल 1, 2 तथा 3
(d) 1, 2, 3 तथा 4

[U.P.P.C.S. (Mains) 2009]

 

5. दशकुमारचरितम के रचनाकार थे-

(a) सूरदास
(b) दंडिन
(c) तुलसीदास
(d) कालिदास

[U.P.P.C.S. (Mains) 2005]

 

6. निम्नलिखित में से कौन-सी पुस्तक कालिदास द्वारा लिखित नहीं है?

(a) मेघदूतम्
(b) कुमारसंभवम्
(c) उत्तररामचरितम्
(d) ऋतुसंहारम्

[M.P.P.C.S. (Pre) 2017]

 

7. उत्तरी भारतीय शास्त्रीय संगीत का ‘बाइबल ग्रंथ’ संबंधित है-

(a) नाट्यशास्त्र से
(b) सूरसागर से
(c) नाद-विनाद से
(d) सूफीनामा से

[U.P.B.E.O. (Pre) 2019]

 

8. सुमेलित कीजिए-

A. पाणिनि 1. कामसूत्र
B. वात्स्यायन 2. राजतरंगिणी
C. चाणक्य 3. अष्टाध्यायी
D. कल्हण  4. अर्थशास्त्र

(a) A-3, B-1, C-4, D-2
(b) A-4, B-1, C-2, D-3
(c) A-2, B-3, C-1, D-4
(d) A-1, B-2, C-3, D-4

[U.P.P.C.S. (Pre) 1992]

 

9. कल्हण की ‘राजतरंगिणी’ की तरह एक इतिहास की पुस्तक ‘गौडवाहो’ लिखी थी-

(a) संध्याकारनंदिन द्वारा
(b) वाक्मति द्वारा
(c) चाणमट्ट द्वारा
(d) बिल्हण द्वारा

[Jharkhand P.C.S. (Pre) 2021]

 

10. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए:

सूची-I सूची-II
(लेखक) (रचनाएं)
A. भारवि 1. कर्पूरमंजरी
B. हर्ष  2. किरातार्जुनीयम्
C. कालिदास 3. मालविकाग्निमित्रम्
D. राजशेखर 4. नागानंद

कूट:
A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 3 4 2 1
(c) 2 1 4 3
(d) 2 4 3 1

[U.P.P.C.S . (Mains) 2006]

 

11.संस्कृत की निम्नलिखित में से कौन-सी रचनाओं ने महाभारत से अपना कथासूत्र लिया है? नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-

(i) नैषधीयचरित
(ii) किरातार्जुनीयम्
(iii) शिशुपालवध
(iv) दशकुमारचरित

कूट :

(a) (ii) और (iii)
(b) (ii), (iii) और (iv)
(c) (i) और (iii)
(d) (i), (ii) और (iii)

[R.A.S./R.T.S (Pre) 2016]

 

12. सूची-1 को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए हुए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए-

(सूची-I) (सूची-II)
A. विशाखदत्त 1. चिकित्सा
B. वाराहमिहिर  2. नाटक
C. चरक 3. खगोल विज्ञान
D. ब्रह्मगुप्त  4. गणित

कूटः

(a) A-1, B-3, C-4, D-2
(b) A-2, B-1, C-3, D-4
(c) A-2, B-3, C-1, D-4
(d) A-3, B-4, C-1, D-2

[LA.S. (Pre) 1996]

 

13. वाराहमिहिर की पंचसिद्धांतिका आधारित है-

(a) पर्शियन ज्योतिर्विद्या पर
(b) यूनानी ज्योतिर्विद्या पर
(c) ईरानी ज्योतिर्विद्या पर
(d) मेसोपोटामियन ज्योतिर्विद्या पर

[U.P.P.S.C. (R.L.) 2014]

 

14. निम्नलिखित में कौन सही सुमेलित नहीं है?

(a) कालिदास  – रघुवंश
(b) भास  –  स्वप्नवासवदत्तम
(c) सुबंधु  –  कादंबरी
(d) हर्ष  –  रत्नावली

[U.P.P.C.S. (Mains) 2006]

 

15. ‘मिलिंदपन्हो’-

(a) संस्कृत नाटक है
(b) जैन वृतांत है
(c) पालि ग्रंथ है
(d) फारसी महाकाव्य है

[U.P.P.C.S. (Pre) 1996]

 

16.भारतीय इतिहास के संदर्भ में, निम्नलिखित मूलग्रंथों पर विचार कीजिए –

1. नेत्तिपकरण
2. परिशिष्टपर्वन
3. अवदानशतक
4. त्रिशष्टिलक्षण महापुराण

उपर्युक्त में कौन-से जैन ग्रंथ हैं?

(a) 1, 2 और 3
(b) केवल 2 और 4
(c) 1, 3 और 4
(d) 2, 3 और 4

[I.A.S. (Pre) 2022]

 

17. वह धार्मिक पुस्तक, जिसमें कृषि कर्म की आठ विभिन्न अवस्थाओं का वर्णन मिलता है-

(a) अवदानशतक
(b) आर्यमंजुश्रीमूलकल्प
(c) मिलिन्दपन्हो
(d) दीपवंश

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2021 ]

 

18. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

सूची-I सूची-II
(दरबारी कवि)  (राजा)
A. अमीर खुसरो  1. चंद्रगुप्त द्वितीय
B. कालिदास 2. समुद्रगुप्त
C. हरिषेण  3. हर्षवर्धन
D. बाणभट्ट  4. अलाउद्दीन खिलजी

कूट :
A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 4 1 2 3
(c) 4 3 2 1
(d) 2 4 1 3

[U.P. U.D.A. / L.D.A. (Pre) 2002]

 

19. ‘राजतरंगिणी’ के लेखक कल्हण के समय शासक था-

(a) जयसिंह
(b) हर्ष
(c) गोविंदचंद्र
(d) जयचंद्र

[U.P.P.S.C. (GIC) 2010]

 

20. कल्हण की राजतरंगिणी को किसने आगे बढ़ाया ?

(a) बिल्हण एवं मेरुतुंग
(b) बिल्हण एवं मम्मट
(c) जोनराज एवं मेरुतुंग
(d) जोनराज एवं श्रीवर

[U.P.P.C.S. (Pre) 2000]

 

21. ‘सौंदरानंद’ किसकी रचना है?

(a) अश्वघोष
(b) बाणभट्ट
(c) भवभूति
(d) भास

[M.P.P.C.S. (Pre) 1991]

 

22. ‘नागानंद’, ‘रत्नावली’ एवं ‘प्रियदर्शिका’ के लेखक थे-

(a) बाणभट्ट
(b) विशाखदत्त
(c) वात्स्यायन
(d) हर्षवर्धन

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 1999]

 

23. निम्नलिखित चार ग्रंथों में से कौन-सा विश्वकोशीय ग्रंथ है?

(a) अमरकोश
(b) सिद्धांतशिरोमणि
(c) बृहत्संहिता
(d) अष्टांगहृदय

[I.A.S. (Pre) 1993]

 

24. प्राचीन भारत के इतिहास के संदर्भ में, भवभूति, हस्तिमल्ल तथा क्षेमेश्वर क्यों प्रसिद्ध थे ?

(a) जैन साधु
(b) नाटककार
(c) मंदिर वास्तुकार
(d) दार्शनिक

[I.A.S. (Pre) 2021]

 

25.निम्नलिखित युग्मों में से कौन-से सही सुमेलित हैं?

1. मृच्छकटिकम  शूद्रक
2. बुद्धचरित  वसुबंधु
3. मुद्राराक्षस विशाखदत्त
4. हर्षचरित बाणभट्ट

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-

कूट :
(a) 1, 2, 3 और 4
(b) 1, 3 और 4
(c) 1 और 4
(d) 2 और 3

[I.A.S. (Pre) 1998]

 

26.प्राचीन भारत के विद्वानों/साहित्यकारों के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

1. पाणिनि पुष्यमित्र शुंग से संबंधित हैं।
2. अमरसिंह हर्षवर्धन से संबंधित है।
3. कालिदास चंद्रगुप्त II से संबंधित हैं।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 3
(d) 1, 2 और 3

[I.A.S. (Pre) 2020]

 

27. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए-

सूची-I  सूची-II
(ग्रंथकार) (मूलग्रंथ)
A. वाराहमिहिर  1. प्रबंध चिंतामणि
B. विशाखदत्त 2. मृच्छकटिकम
C. शूद्रक 3. बृहत्संहिता
D. बिल्हण    4. देवीचंद्रगुप्तम
  5. विक्रमांकदेवचरित

कूट :

(a) A-3, B-4, C-5, D-2
(b) A-3, B-4, C-2, D-5
(c) A-5, B-3, C-4, D-1
(d) A-1, B-3, C-5, D-2

[I.A.S. (Pre) 1997]

 

28. निम्नलिखित में से परमार राजवंश के इतिहास पर प्रकाश डालने वाला स्रोत कौन-सा है?

(a) पद्मगुप्त का नवसाहसांक चरित
(b) मेरुतुंग की प्रबंध चिंतामणि
(c) उदयपुर प्रशस्ति
(d) उपर्युक्त सभी

[M.P.P.C.S. (Pre) 2019]

 

29. निम्नलिखित युग्मों में कौन एक सही सुमेलित नहीं है?

(a) कर्पूरमंजरी हर्ष
(b) मालविकाग्निमित्रम् कालिदास
(c) मुद्राराक्षस विशाखदत्त
(d) सौंदरानंद अश्वघोष

[U.P.P.C.S. (Pre) 2012]

 

30. ‘शाकुंतलम्’ किसने लिखा है?

(a) बाणभट्ट
(b) वेदव्यास
(c) कालिदास
(d) भवभूति

[M.P.P.C.S. (Pre) 2000]

 

31. कालिदास की साहित्यिक कृति कौन-सी नहीं है?

(a) मृच्छकटिकम्
(b) मेघदूतम्
(c) ऋतुसंहारम्
(d) विक्रमोर्वशीयम्

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2005]

 

32. कालिदास द्वारा रचित ‘मालविकाग्निमित्र’ नाटक का नायक था-

(a) पुष्यमित्र शुंग
(b) गौतमीपुत्र शातकर्णि
(c) अग्निमित्र
(d) चंद्रगुप्त II

[U.P.P.C.S. (Pre) 1998]

 

33. ‘स्वप्नवासवदत्ता’ के लेखक हैं-

(a) कालिदास
(b) मास
(c) भवभूति
(d) राजशेखर

[43 B.P.S.C. (Pre) 1999]

 

34. ‘गीत गोविंद’ काव्य के रचयिता कौन हैं?

(a) जयदेव
(b) सूरदास
(c) केशव
(d) मीरा

[M.P.P.C.S. (Pre) 1997]
[Uttarakhand U.D.A./L.D.A. (Pre) 2007]

 

35. सूची-1 को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-

सूची-I   सूची-II
(रचनाएं)  (विषय)
A. अष्टांग-संग्रह  1. नाट्यकला
B. दशरूपक 2. व्याकरण
C. लीलावती 3. गणित
D. महाभाष्य  4. आयुर्विज्ञान

कूट :
A B C D
(a) 3 2 1 4
(b) 4 1 3 2
(c) 2 3 4 1
(d) 1 4 2 3

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2002]

 

36. ‘तुम्हारा अधिकार कर्म पर है, फल की प्राप्ति पर नहीं’, यह निम्न में से किस ग्रंथ में कहा गया है?

(a) अष्टाध्यायी
(b) महाभाष्य
(c) गीता
(d) महाभारत

[U.P.P.C.S. (Pre) 1992]

 

37. उस स्रोत का नाम बताइए जो प्राचीन भारत के व्यापारिक मागाँ के बारे में मौन है?

(a) संगम साहित्य
(b) मिलिंवपन्हो
(c) जातक कथाएं
(d) उपर्युक्त सभी

[39- B.P.S.C. (Pre) 1994]

 

38. ‘जो यहां है वह अन्यन्त्र भी है, जो यहां नहीं है वह कहीं नहीं है’ यह निम्न में से किस ग्रंथ में कहा गया है?

(a) रामायण
(b) महाभारत
(c) गीता
(d) राजतरंगिणी

[U.P. P.C.S. (Pre) 1992]

 

39.प्राचीन भारत का वह ग्रंथ जिसका 15 भारतीय एवं चालीस विदेशी भाषाओं में अनुवाद हुआ-

(a) हितोपदेश
(b) पंचतंत्र
(c) कथासरित्सागर
(d) शकुंतला

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 1992, Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2010]

 

40. सूची-1 को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सही उत्तर का चयन सूचियों के नीचे दिए गए कूट से कीजिए-

सूची-I  सूची-II
(लेखक) (ग्रंथ)
A. सर्ववर्मा  1. मिताक्षरा
B. शूद्रक 2. राजतरंगिणी
C. विज्ञानेश्वर 3. मृच्छकटिकम
D. कल्हण  4. कातंत्र

कूट :

A B C D
(a) 3 4 2 1
(b) 4 3 1 2
(c) 2 1 4 3
(d) 4 2 1 3

[U.P. P.C.S. (Spl.) (Pre) 2003, U.P. Lower Sub. (Spl.) (Pre) 2002]

 

41. प्राचीन भारत के इतिहास के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/कौन-से सही है/हैं?

1. मिताक्षरा ऊंची जाति की सिविल विधि थी और दायभाग निम्न जाति की सिविल विधि थी।
2. मिताक्षरा व्यवस्था में, पुत्र अपने पिता के जीवनकाल में ही संपत्ति पर अधिकार का दावा कर सकते थे, जबकि दायभाग व्यवस्था में पिता की मृत्यु के उपरांत ही पुत्र संपत्ति पर अधिकार का दावा कर सकते थे।
3. मिताक्षरा व्यवस्था किसी परिवार के केवल पुरुष सदस्यों के संपत्ति-संबंधी मामलों पर विचार करती है, जबकि दायभाग व्यवस्था किसी परिवार के पुरुष एवं महिला सदस्यों, दोनों के संपत्ति-संबंधी मामलों पर विचार करती है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।

(a) 1 और 2
(b) केवल 2
(c) 1 और 3
(d) केवल 3

[I.A.S. (Pre) 2021]

 

42. निम्नलिखित में से कौन बीजगणित के क्षेत्र में अपने योगदान के लिए विशेष रूप से जाना जाता है?

(a) आर्यभट्ट
(b) ब्रह्मगुप्त
(c) भास्कर
(d) लल्ल

[U.P. P.C.S. (Pre) 2002, U.P. Lower Sub. (Pre) 2002]

 

43. आर्यभट्ट थे-

(a) भारतीय राजनीतिज्ञ
(b) भारतीय गणितज्ञ एवं खगोलशास्त्री
(c) भारतीय संस्कृत के विद्वान एवं कवि
(d) इनमें से कोई नहीं

[Uttarakhand U.D.A./L.D.A. (Pre) 2007]

 

44. निम्नलिखित में से किस भारतीय गणितज्ञ ने दशमलव स्थानिक मान की खोज की थी?

(a) भास्कर ने
(b) वाराहमिहिर ने
(c) ब्रह्मगुप्त ने
(d) आर्यभट्ट ने

[U.P.P.S.C. (R.I.) 2014]

 

45. ‘मत्तविलास प्रहसन’ का लेखक कौन था?

(a) गौतमीपुत्र शातकर्णि
(b) महाक्षत्रप रुद्रवामन
(c) महेंद्र वर्मन
(d) पुलकेशिन द्वितीय

[U.P. U.D.A./L.D.A. (Spl.) (Pre) 2010]

 

46. महानदी का पौराणिक नाम ‘नीलोत्पला’ बताया गया है-

(a) मत्स्य पुराण में
(b) मार्कंडेय पुराण में
(c) ब्रह्म पुराण में
(d) वायु पुराण में
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2017]

 

47.’मनुस्मृति’ मुख्यतया संबंधित है-

(a) समाज-व्यवस्था से
(b) कानून से
(c) अर्थशास्त्र से
(d) राज्य-कार्य पद्धति से

[U.P.P.C.S. (Pre) 2007]

 

48. शून्य का आविष्कार किया था-

(a) आर्यभट्ट ने
(b) वाराहमिहिर ने
(c) भास्कर प्रथम ने
(d) किसी अज्ञात भारतीय ने

[I.A.S. (Pre) 1995]

 

49. निम्नलिखित में से कौन-सा जोड़ा सही सुमेलित नहीं है?

(a) लाइफ ऑफ ह्वेनसांग –  हुइ-ली
(b) व नैचुरल हिस्ट्री  –  टॉलेमी
(c) हिस्टोरीयल फिलिप्पिकल  –  पाम्पेइस ट्रोगस
(d) द हिस्टरीज़  –  हेरोडोटस

[U.P. P.C.S. (Re.Exam) (Pre) 2015]

 

50. निम्न में से सबसे प्राचीन वाद्य यंत्र है-

(a) सितार
(b) वीणा
(c) सरोद
(d) तबला

[U.P. P.S.C. (GIC) 2010]

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.