ब्रिटिश ताज के शासनाधीन पारित अधिनियम – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

1. निम्नलिखित में से किस अधिनियम के अंतर्गत भारतीय विधान परिषद को बजट पर बहस करने की शक्ति प्राप्त हुई?

(a) भारतीय परिषद अधिनियम, 1861
(b) भारतीय परिषद अधिनियम, 1892
(c) भारतीय परिषद अधिनियम, 1909
(d) भारत शासन अधिनियम, 1919

[U.P. P.C.S (Pre) 2003]

 

2. ब्रिटिश भारत में सांप्रदायिक प्रतिनिधित्व की व्यवस्था निम्नलिखित में से किस अधिनियम द्वारा की गई थी?

(a) भारतीय काउंसिल अधिनियम, 1892
(b) मार्ले-मिंटो सुधार, 1909
(c) मॉन्टेग्यू-चेम्सफोर्ड सुधार, 1919
(d) भारत सरकार अधिनियम, 1935

[M.P.P.C.S. (Pre) 2019]

 

3. भारत का संघीय न्यायालय निम्नलिखित में से किस वर्ष में स्थापित किया गया था?

(a) 1935
(b) 1937
(c) 1946
(d) 1947

[U.P.P.C.S. (Mains) 2015]

 

4. केंद्र में ‘द्वैध शासन’ किस अधिनियम के अंतर्गत स्थापित किया गया?

(a) 1909 के अधिनियम
(b) भारत सरकार अधिनियम, 1919
(c) भारत सरकार अधिनियम, 1935
(d) भारत स्वतंत्रता अधिनियम, 1947

[U.P. P.C.S (Pre) 2008]

 

5. 1919 के भारत शासन अधिनियम की निम्नलिखित में से कौन-सी प्रमुख विशेषता / विशेषताएं है/हैं?

1. प्रांतों की कार्यकारिणी सरकार में द्वैध शासन की व्यवस्था
2. मुसलमानों के लिए पृथक सांप्रदायिक निर्वाचक मंडलों की व्यवस्था
3. केंद्र द्वारा प्रांतों को विधायिनी शक्ति का हस्तांतरण

निम्नलिखित कूटों के आधार पर सही उत्तर चुनिए :

(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

[I.A.S (Pre) 2012]

 

6. निम्नलिखित में से किसने ब्रिटिश भारत में प्रांतीय स्वायत्तता शुरू की?

(a) कैबिनेट मिशन
(b) साइमन कमीशन
(c) भारत सरकार अधिनियम, 1935
(d) भारत सरकार अधिनियम, 1919

[Jharkhand P.C.S. (Pre) 2021]

 

7. भारतीय विधानपालिका प्रथम बार द्विसदनीय बनाई गई-

(a) 1892 के भारतीय काउंसिल एक्ट द्वारा
(b) 1909 के भारतीय काउंसिल एक्ट द्वारा
(c) 1919 के भारत सरकार अधिनियम द्वारा
(d) 1935 के भारत सरकार अधिनियम द्वारा

[U.P.P.C.S. (Mains) 2008]

 

8. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :

1. 1919 के मांटेग्यू-चेम्सफोर्ड सुधारों में, 21 वर्ष से अधिक आयु की सभी महिलाओं के लिए मताधिकार की संस्तुति की गई।
2. 1935 के गवर्नमेंट ऑफ इंडिया ऐक्ट में, विधानमंडल में महिलाओं के लिए आरक्षित स्थानों का प्रावधान किया गया।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा कौन-से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

[I.A.S. (Pre) 2021]

 

9. भारतीय सिविल सेवा के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों में से कौन- सा/से कथन सही है/हैं?

1. भारत सरकार अधिनियम, 1919 में भारतीय सिविल सेवा के लिए एक अलग परीक्षा का प्रावधान किया गया, जो भारत में होनी थी।
2. भारतीय सिविल सेवा में 1941 में भारतीयों का प्रतिशत यूरोपवासियों से अधिक था।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करके सही उत्तर का चयन कीजिए-
कूट :

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 ना ही 2

[U.P. R.O./A.R.O. (Pre) 2021]

 

10. केंद्रीय विधानसभा का/के निम्नांकित में से कौन-सा/से निर्वाचन भारत शासन अधिनियम, 1919 के तहत हुआ/हुए ?

(A) 1926
(B) 1937
(C) 1945

सही उत्तर का चयन नीचे दिए गए कूट से कीजिए:
कूट :

(a) केवल (A)
(b) (B) और (C)
(c) (A) और (C)
(d) (A), (B) और (C)

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2018]

 

11. भारत शासन अधिनियम, 1919 के अंतर्गत भारतीय विधायिका का अंतिम निर्वाचन किस वर्ष में आयोजित किया गया था?

(a) 1930
(b) 1934
(c) 1945
(d) 1947

[M.P.P.C.S. (Pre)2020]

 

12. राष्ट्रपति की अध्यादेश निर्गत करने की शक्ति प्रेरित है-

(a) भारत सरकार अधिनियम, 1919
(b) भारत सरकार अधिनियम, 1935
(c) भारत सरकार अधिनियम, 1909
(d) भारत सरकार अधिनियम, 1947

[U.P. P.C.S. (Mains) 2008]

 

13. निम्नलिखित में से किस अधिनियम द्वारा ‘संवैधानिक निरंकुशता का सिद्धांत’ प्रवृत्त किया गया?

(a) 1909 का भारतीय काउंसिल अधिनियम
(b) 1919 का भारत सरकार अधिनियम
(c) 1935 का भारत सरकार अधिनियम
(d) 1947 का भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम

[M.P.P.C.S. (Pre) 2017]

 

14. भारत के संविधान में केंद्र और राज्यों के बीच किया गया शक्तियों का विभाजन इनमें से किसमें उल्लिखित योजना पर आधारित है?

(a) मार्ले-मिंटो सुधार, 1909
(b) मॉन्टेग्यू-चेम्सफोर्ड अधिनियम, 1919
(c) भारत सरकार अधिनियम, 1935
(d) भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम, 1947

[I.A.S (Pre) 2012]

 

15. 1935 के अधिनियम द्वारा स्थापित संघ में अवशेष शक्तियां किसको दी गई थीं?

(a) संघीय विधानपालिका को
(b) प्रांतीय विधानमंडल को
(c) गवर्नर जनरल को
(d) प्रांतीय गवर्नरों को

[U.P.P.C.S. (Mains) 2008, I.A.S. (Pre) 2018]

 

16. निम्नांकित में से कौन-सा एक भारत शासन अधिनियम, 1935 में स्वीकार किया हुआ महत्वपूर्ण और स्थायी अवयव नहीं है?

(a) देश के लिए लिखित संविधान
(b) विधानमंडल के लिए निर्वाचित एवं जवाबदेह प्रतिनिधि
(c) एक संघ की योजना पर विचार
(d) विधानमंडल के लिए सरकारी सदस्यों का समवाचित (nominate) किया जाना

[U.P.P.C.S. (Mains) 2010]

 

17. 1935 का गवर्नमेंट ऑफ इंडिया एक्ट क्यों महत्वपूर्ण है?

(a) यह भारतीय संविधान का प्रमुख स्रोत है
(b) इसके द्वारा भारत को स्वतंत्रता मिली
(c) इसमें भारत विभाजन उल्लिखित है
(d) इसके द्वारा रियासतें समाप्त हुई

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2015]

 

18. निम्नलिखित अधिनियमों में से किस अधिनियम के फलस्वरूप वर्मा भारत से अलग हुआ?

(a) इंडियन काउंसिल्स एक्ट, 1909
(b) गवर्नमेंट ऑफ इंडिया एक्ट, 1919
(c) गवर्नमेंट ऑफ इंडिया एक्ट, 1935
(d) इंडियन इंडिपेंडेंस एक्ट, 1947

[U.P.P.C.S. (Mains) 2011]

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.