विश्व की पर्वत श्रेणियां – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

1. डार्लिंग श्रृंखला ऑस्ट्रेलिया के निम्नलिखित तटों में से किस पर अवस्थित है?

(a) उत्तरी-पूर्वी तट
(b) दक्षिणी तट
(c) पूर्वी तट
(d) दक्षिणी-पश्चिमी तट

[U.P.P.C.S. (Pre) 2020]

 

2. निम्नलिखित में से किसे ‘पर्वतों का सागर’ कहा जाता है?

(a) जापान
(b) ब्रिटिश कोलम्बिया
(c) दक्षिण अमेरिका का पश्चिम तट
(d) दक्षिण-पूर्व एशिया

[U.P.P.C.S. (Mains) 2015]

 

3. विश्व की सबसे ऊंची चोटियां किस प्रकार के पर्वतों में पाई जाती हैं?

(a) प्राचीन मोड़दार पर्वत
(b) नवीन मोड़दार पर्वत
(c) अवशिष्ट पर्वत
(d) ब्लॉक पर्वत

[45th B.P.S.C. (Pre) 2001]

 

4. विश्व की सर्वाधिक लंबी पर्वत श्रृंखला है-

(a) हिमालय
(b) एंडीज
(c) रॉकीज
(d) आल्पस

[41 B.P.S.C. (Pre) 1996]

 

5. निम्नलिखित में से कौन-सा नवीन वलित पर्वत नहीं

(a) सियरा नेवादा
(b) रॉकी
(c) हिमालय
(d) आल्प्स

[M.P.P.C.S. (Pre) 2021]

 

6. संसार में सबसे लंबी धरातलीय पर्वत श्रृंख्ला है-

(a) आल्प्स पर्वत श्रृंखला
(b) रॉकीज पर्वत श्रृंखला
(c) हिमालय पर्वत श्रृंखला
(d) एंडीज पर्वत श्रृंखला

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2021]

 

7. दक्षिणी आल्प्स पर्वत मालाएं स्थित हैं-

(a) ऑस्ट्रेलिया
(b) दक्षिण अफ्रीका
(c) अंटार्कटिका
(d) न्यूजीलैंड

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 1992]

 

8. विश्व की निम्न पर्वत श्रृंखलाओं को उनकी लंबाई के अवरोही क्रम में रखिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए।

(i) एंडीज
(ii) ग्रेट डिवाइडिंग रेंज
(iii) हिमालय
(iv) रॉकी

कूट :

(a) (i), (iii), (iv), (ii)
(b) (i), (iv), (iii), (ii)
(c) (iv), (i), (ii), (iii)
(d) (iv), (iii), (i), (ii)

[U.P.P.C.S. (Spl.) (Pre) 2008]

 

9. आल्प्स पर्वत श्रेणी निम्न में से किस देश का हिस्सा नहीं है?

(a) फ्रांस
(b) जर्मनी
(c) ऑस्ट्रिया
(d) इंग्लैंड

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2006]

 

10. ह्वाइट पर्वत पाए जाते हैं-

(a) कनाडा में
(b) नॉर्वे में
(c) रूस में
(d) संयुक्त राज्य अमेरिका में

[U.P.U.D.A./L.D.A. (Pre) 2001]

 

11. भारत और म्यांमार के बीच सीमा निर्धारित करने वाली तीन पर्वत श्रेणियां हैं-

(a) खासी, पटकोई और अराकान योमा
(b) अकाई पर्वत श्रृंखला
(c) ग्रेट डिवाइडिंग रेंज
(d) उक्त में से कोई नहीं

[U.P. Lower Sub. (Pre) 1998]

 

12. निम्नलिखित पर्वतों में से कौन राइन नदी के किनारे अवस्थित है?

(a) पैरेनीज
(b) एपीनाइंस
(c) कारपेथियान
(d) ब्लैक फॉरेस्ट

[U.P.P.S.C. (R.I.) 2014]

 

13. ब्लैक पर्वत अवस्थित हैं-

(a) कनाडा में
(b) नॉर्वे में
(c) स्विट्जरलैंड में
(d) यू.एस.ए. में

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2009]

 

14. जो पर्वत-श्रेणी शेष अन्य से भिन्न है, वह है-

(a) आल्प्स
(b) एंडीज
(c) अप्लेशियन
(d) हिमालय

[R.A.S/R.T.S. (Pre) 1999]

 

15. निम्न में से कौन-सा प्राचीन वलित पर्वत नहीं है?

(a) यूराल पर्वत
(b) अरावली पर्वत
(c) एंडीज पर्वत
(d) अप्लेशियन पर्वत

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2016]+

 

16. पेन्नाइन (यूरोप), अप्लेशियन (अमेरिका) और अरावली (भारत) उदाहरण हैं-

(a) युवा पर्वत श्रृंखला के
(b) पुरानी पर्वत श्रृंखला के
(c) ब्लॉक पर्वत श्रृंखला के
(d) फोल्ड पर्वत श्रृंखला के

[B.P.S.C.56th to 59th (Pre) 2015 ]

 

17. ड्रेकन्सवर्ग पर्वत है-

(a) बोत्सवाना में
(b) नामीबिया में
(c) दक्षिण अफ्रीका में
(d) जाम्बिया में

[U.P.P.C.S. (Pre) 2007, U.P. Lower Sub. (Pre) 2008]

 

18. किस महाद्वीप में एटलस पर्वत स्थित है?

(a) एशिया
(b) अफ्रीका
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) यूरोप

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2008]

 

19. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

सूची-I (पर्वत) सूची-II (देश)
A. एलेघेनी 1. कनाडा
B. कैंटाब्रियन 2. ईरान
C. एलबुर्ज 3. स्पेन
D. मैकेंजी 4. संयुक्त राज्य अमेरिका

कूट :

    A, B, C, D
(a) 4, 3, 2, 1
(b) 4, 1, 3, 2
(c) 2, 3, 4, 1
(d) 1, 4, 2, 3

[U.P.P.C.S. (Mains) 2010]

 

20. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सही उत्तर का चयन नीचे दिए कूट से कीजिए :

सूची-I (पर्वत शिखर) सूची-II (महाद्वीप)
A. कोसिस्को i. यूरोप
B. मैकिन्ले ii. अफ्रीका
C. अल्बूस iii. ऑस्ट्रेलिया
D. किलिमंजारो iv. उत्तरी अमेरिका

कूट :

    A, B, C, D

(a) iii, iv, i, ii
(b) ii, iv, iii, i
(c) iv, iii, ii, i
(d) iii, i, ii, iv

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2016]

 

21. सूची-I तथा सूची-II का सुमेल कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

सूची-I सूची-II
(A) आल्प्स 1. अंशोत्थ पर्वत
(B) वास्जेस 2. ज्वालामुखी पर्वत
(C) विंध्य 3. वलित पर्वत
(D) फ्यूजीयामा 4. अवशिष्ट पर्वत

    A, B, C, D
(a) 2, 4, 1, 3
(b) 3, 1, 4, 2
(c) 1, 3, 2, 4
(d) 1, 4, 3, 2

[U. P.U.D.A./L.D.A. (Pre) 2013]

 

22. माउंट टिटलिस स्थित है-

(a) जर्मनी में
(b) फ्रांस में
(c) स्विट्जरलैंड में
(d) संयुक्त राज्य अमेरिका में

[U.P.P.C.S. (Mains) 2004]

 

23. निम्नलिखित पर्वतों में से कौन-सा इटली में अवस्थित है?

(a) एपीनाइन
(b) पेरेनीज
(c) दिनारिक आल्प्स
(d) जूरा

[U.P.R.O./A.R.O. (Mains) 2014]

 

24. स्पेन और फ्रांस के मध्य कौन-सा पर्वत सीमा बनाता है?

(a) जूरा
(b) पिरेनीज
(c) कारपेथियन्स
(d) काकेशस

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2012]

 

25. ‘गोलन हाइट्स’ के नाम से जाना जाने वाला क्षेत्र निम्नलिखित में से किससे संबंधित घटनाओं के संदर्भ में यदा-कदा समाचारों में आता है?

(a) मध्य एशिया
(b) मध्य-पूर्व (मिडिल-ईस्ट)
(c) दक्षिण-पूर्व एशिया
(d) मध्य अफ्रीका

[I.A.S. (Pre) 2015]

 

27. निम्नलिखित में से कौन-सा एक मूल स्थलरूप है-

(a) ज्वालामुखी शंकु
(b) अवशिष्ट पर्वत
(c) मोनाडनॉक
(d) अपरदनात्मक जलप्रपात

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2016]

 

28. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सही उत्तर का चयन नीचे दिए कूट से कीजिए :

(पर्वत शिखर) (स्थिति/देश)
A. अल्बरूस (अल्बुस) (i) न्यूजीलैंड
B. किलिमंजारो (ii) संयुक्त राज्य अमेरिका
C. माउंट कुक (iii) तंजानिया
D. मैकिन्ले (iv) रूस

कूट :

    A, B, C, D
(a) (iii), (iv), (ii), (i)
(b) (iv), (ii), (iii), (i)
(c) (iv), (iii), (i), (ii)
(d) (iii), (i), (iv), (ii)

[R.A.S./R.T.S. (Pre), 2018]

 

29. सूची I को सूची II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए –

सूची – I (पर्वत) सूची – II (देश)
A. एटलस 1. फ्रांस/स्पेन
B. किलिमंजारो 2. इक्वेडोर
C. चिम्बराजो 3. तंजानिया
D. पिरेनीज 4. मोरक्को

कूट :

    A, B, C, D
(a) 4, 3, 2, 1
(b) 4, 1, 2, 3
(c) 2, 3, 4, 1
(d) 1, 3, 4, 2

[U.P.P.C.S. (Pre) 2020]

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.