सर्वोच्च न्यायालय – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

1. भारत में उच्चतम न्यायालय का उ‌द्घाटन किस तिथि में हुआ था?

(a) 27 जनवरी, 1950
(b) 28 जनवरी, 1950
(c) 29 जनवरी, 1950
(d) 30 जनवरी, 1950

[M.P.P.C.S. (Pre) 2013]

 

2. भारत के सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना हुई थी-

(a) 1950 में संसद के एक अधिनियम द्वारा
(b) भारतीय स्वाधीनता अधिनियम, 1947 के अधीन
(c) भारत सरकार के अधिनियम, 1953 के अधीन
(d) भारतीय संविधान के द्वारा

[42nd B.P.S.C. (Pre) 1997]

 

3. भारत के उच्चतम न्यायालय में न्यायाधीशों की संख्या में वृद्धि करने की शक्ति किसमें निहित है?

(a) भारत का राष्ट्रपति
(b) संसद
(c) भारत का मुख्य न्यायमूर्ति
(d) विधि आयोग

[I.A.S. (Pre) 2014, 44th B.P.S.C. (Pre) 2000]

 

4. भारत के सर्वोच्च न्यायालय में न्यायाधीशों की वर्तमान स्वीकृत संख्या है-

(a) 20
(b) 25
(c) 30
(d) 33

[38th B.P.S.C. (Pre) 1992, U.P.P.C.S. (Mains) 2015]

 

5. सर्वोच्च न्यायालय में न्यायाधीश नियुक्त होने के लिए व्यक्ति को कम-से-कम कितने वर्ष उच्च न्यायालय का एडवोकेट होना चाहिए?

(a) 20
(b) 10
(c) 8
(d) 25

[M.P.P.C.S. (Pre) 2002]

 

6. भारतीय सर्वोच्च न्यायालय में न्यायाधीशों की नियुक्ति कौन करता है?

(a) प्रधानमंत्री
(b) राष्ट्रपति
(c) भारत का मुख्य न्यायाधीश
(d) लोकपाल
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक

[63rd B.P.S.C. (Pre) 2017]

 

7. सर्वोच्च न्यायालय का न्यायाधीश अपना पद त्याग सकता है, पत्र लिखकर-

(a) मुख्य न्यायाधीश को
(b) राष्ट्रपति को
(c) प्रधानमंत्री को
(d) विधि मंत्री को

[U.P.P.C.S. (Pre) 2014]

 

8. उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश किस प्रकार हटाए जा सकते हैं?

(a) मुख्य न्यायाधीश के इच्छानुसार
(b) राष्ट्रपति द्वारा
(c) राष्ट्रपति द्वारा सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की सिफारिश पर
(d) राष्ट्रपति के द्वारा संसद की सिफारिश पर

[M.P.P.C.S. (Pre) 1993]

 

9. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

1. न्यायाधीश (जांच) अधिनियम, 1968 के अनुसार, भारत के उच्चतम न्यायालय के किसी न्यायाधीश पर महाभियोग चलाने के प्रस्ताव को लोक सभा के अध्यक्ष द्वारा अस्वीकार नहीं किया जा सकता।
2. भारत का संविधान यह परिभाषित करता है और ब्यौरे देता है कि क्या-क्या भारत के उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों की ‘अक्षमता और सिद्ध कदाचार’ को गठित करते हैं।
3. भारत के उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों के महाभियोग की प्रक्रिया के ब्यौरे न्यायाधीश (जांच) अधिनियम, 1968 में दिए गए हैं।
4. यदि किसी न्यायाधीश के महाभियोग के प्रस्ताव को मतदान हेतु लिया जाता है, तो विधि द्वारा अपेक्षित है कि यह प्रस्ताव संसद के प्रत्येक सदन द्वारा समर्थित हो और उस सदन की कुल सदस्य संख्या के बहुमत द्वारा तथा संसद के उस सदन के कुल उपस्थित और मत देने वाले सदस्यों के कम-से-कम दो-तिहाई द्वारा समर्थित हो।

उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?

(a) 1 और 2
(b) केवल 3
(c) केवल 3 और 4
(d) 1, 3 और 4

[I.A.S. (Pre) 2019]

 

10. सर्वोच्च न्यायालय में सेवानिवृत्ति की आयु है –

(a) 62 वर्ष
(b) 63 वर्ष
(c) 64 वर्ष
(d) 65 वर्ष

[U.P.P.C.S. (Pre) 1990]

 

11. उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों का वेतन निर्धारण किया जाता है?

(a) राष्ट्रपति द्वारा नियुक्त वेतन आयोग द्वारा
(b) विधि आयोग द्वारा
(c) संसद द्वारा
(d) मंत्रिपरिषद द्वारा

[U.P. P.C.S. (Mains) 2008]

 

12. भारत के उच्चतम न्यायालय की स्वायत्तता की रक्षा हेतु क्या प्रावधान हैं?

1. उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों की नियुक्ति करते समय भारत के राष्ट्रपति को भारत के मुख्य न्यायाधीश से विचार- विमर्श करना पड़ता है।
2. उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों को केवल भारत के मुख्य न्यायाधीश द्वारा हटाया जा सकता है।
3. न्यायाधीशों का वेतन मारत की संचित निधि पर आरोपित होता है, जिस पर विधानमंडल को अपना मत नहीं देना होता है।
4. भारत के उच्चतम न्यायालय के अफसरों और कर्मचारियों की सभी नियुक्तियां सरकार द्वारा भारत के मुख्य न्यायाधीश से विचार-विमर्श के पश्चात ही की जाती हैं।

उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही हैं?

(a) केवल 1 और 3
(b) केवल 3 और 4
(c) केवल 4
(d) 1, 2, 3 और 4

[I.A.S. (Pre) 2012]

 

13. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

1. संसद भारत के उच्चतम न्यायालय की अधिकारिता को विस्तारित नहीं कर सकती, क्योंकि उसकी अधिकारिता वही है, जो संविधान ने प्रदान की है।
2. उच्चतम न्यायालय और उच्च न्यायालयों के अधिकारी और सेवक संबद्ध मुख्य न्यायमूर्ति द्वारा नियुक्त किए जाते हैं और न्यायालयों का प्रशासनिक व्यय भारत की संचित निधि पर भारित होता है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) दोनों 1 और 2
(d) न ही । और न ही 2

[I.A.S. (Pre) 2005]

 

14. सेवानिवृत्त होने के पश्चात सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश वकालत कर सकते हैं-

(a) केवल सर्वोच्च न्यायालय में
(b) केवल उच्च न्यायालय में
(c) सर्वोच्च न्यायालय तथा उच्च न्यायालय में
(d) किसी भी न्यायालय में नहीं

[U.P.P.C.S. (Pre) 1997]

 

15. भारत के सर्वोच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति करता है-

(a) सर्वोच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश
(b) प्रधानमंत्री
(c) राष्ट्रपति
(d) विधि मंत्री

[U.P.U.D.A./L.D.A. (Pre) 2001]

 

16. सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की नियुक्ति की जाती है, राष्ट्रपति के द्वारा-

(a) राज्य सभा द्वारा अनुमोदित किए जाने पर
(b) लोक सभा की सलाह पर
(c) प्रधानमंत्री की सलाह पर
(d) सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश से परामर्श के साथ

[Uttarakhand U.D.A./L.D.A. (Mains) 2006, 2007]

 

17. भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने किस वर्ष में न्यायाधीशों की नियुक्ति के लिए कॉलेजियम व्यवस्था को अपनाया था?

(a) 1993
(b) 1996
(c) 2000
(d) 2004

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2016]

 

18. सर्वोच्च न्यायालय के उस मंडल में जो सर्वोच्च न्यायालय में जजों की नियुक्ति की अनुशंसा से संबंधित है, में सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के अतिरिक्त कुछ अन्य           वरिष्ठ न्यायाधीश होते हैं। ऐसे अन्य न्यायाधीश, जो इस मंडल के सदस्य होते हैं, की संख्या

(a) 3
(b) 4
(c) 5
(d) 6

[U.P.P.S.C. (GIC) 2010]

 

19. निम्नलिखित में से किसमें उच्चतर न्यायालयों के न्यायाधीशों की नियुक्ति में कार्यपालिका, विधायिका एवं मुख्य न्यायाधीश की मागीदारी की अनुशंसा की गई है?

(a) संविधान के कार्यान्वयन के पुनरीक्षण का राष्ट्रीय आयोग
(b) राष्ट्रीय न्यायिक आयोग
(c) द्वितीय प्रशासनिक सुधार आयोग
(d) विधि आयोग का प्रतिवेदन

[U.P.P.S.C. (R.I.) 2014]

 

20. भारत के सर्वोच्च न्यायालय में निम्नलिखित में से किस प्रकार के न्यायाधीश न्यायाधीशों की नियुक्ति की जा सकती है?

(i) तदर्थ न्यायाधीश
(ii) अतिरिक्त न्यायाधीश

कूट :

(a) (i) सही है और (ii) गलत है।
(b) (i) गलत है और (ii) सही है।
(c) (i) और (ii) दोनों सही हैं।
(d) (i) और (ii) दोनों गलत हैं।

[M.P.P.C.S. (Pre) 2020]

 

21. सर्वोच्च न्यायालय में तदर्थ (Ad hoc) न्यायाधीशों की नियुक्ति होती है, जब-

(a) कतिपय न्यायाधीश दीर्घकालीन अवकाश पर जाते हैं
(b) स्थायी नियुक्ति के लिए कोई उपलब्ध नहीं होता
(c) न्यायालय के समक्ष लंबित वादों में असाधारण वृद्धि होती है
(d) न्यायालय के किसी सत्र के लिए न्यायाधीशों का कोरम नहीं होता

[I.A.S. (Pre) 2000]

 

22. भारतीय न्यायपालिका के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. भारत के राष्ट्रपति की पूर्वानुमति से भारत के मुख्य न्यायमूर्ति द्वारा उच्चतम न्यायालय से सेवानिवृत्त किसी न्यायाधीश को उच्चतम
न्यायालय के न्यायाधीश के पद पर बैठने और कार्य करने हेतु बुलाया जा सकता है।
2. भारत में किसी भी उच्च न्यायालय को अपने निर्णय के पुनर्विलोकन की शक्ति प्राप्त है, जैसा कि उच्चतम न्यायालय के पास है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा / कौन-से सही है/हैं?

(a) केवल ।
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

[I.A.S. (Pre) 2021]

 

23. उच्चतम न्यायालय में संविधान के निर्वचन से संबंधित मामले की सुनवाई करने के लिए न्यायाधीशों की संख्या कम-से-कम कितनी होनी चाहिए?

(a) दस
(b) नौ
(c) सात
(d) पांच

[U.P.P.C.S. (Pre) 2012]

 

24. केंद्र और राज्यों के बीच होने वाले विवादों का निर्णय करने की भारत के उच्चतम न्यायालय की शक्ति किसके अंतर्गत आती है?

(a) परामर्शी अधिकारिता के अंतर्गत
(b) अपीलीय अधिकारिता के अंतर्गत
(c) मूल अधिकारिता के अंतर्गत
(d) रिट अधिकारिता के अंतर्गत

[I.A.S. (Pre) 2014, I.A.S. (Pre) 1996]

 

25. भारत के सर्वोच्च न्यायालय की शक्तियों के विषय में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?

(a) इसके पास जनता के मूल अधिकारों की रक्षा के लिए आदेश जारी करने की अनन्य शक्ति है।
(b) वह अंतर्शासकीय विवादों में मूल एवं अनन्य क्षेत्राधिकार रखता है।
(c) यह, भारत के राष्ट्रपति द्वारा कानून के प्रश्न या किसी तथ्य को निर्दिष्ट किए जाने पर, सलाहकार अधिकारिता रखता है।
(d) इसके पास अपने ही निर्णय या आदेश पर पुनर्विचार करने की शक्ति है।

[U.P.P.C.S. (Mains) 2017]

 

26. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा एक सही नहीं है?

(a) सर्वोच्च न्यायालय का गठन 1950 में हुआ था।
(b) सर्वोच्च न्यायालय देश की उच्चतम अदालत है, जिसमें अपील की जाती है।
(c) सर्वोच्च न्यायालय कोर्ट-मार्शल को छोड़ अन्य किसी भी उच्च न्यायालय/अदालतों की सुनवाई कर सकता है।
(d) सर्वोच्च न्यायालय कोर्ट मार्शल के साथ अन्य किसी भी उच्च न्यायालय/अदालतों की सुनवाई कर सकता है।

[53rd-55th B.P.S.C. (Pre) 2011]

 

27. भारत का सर्वोच्च न्यायालय एक “अभिलेख न्यायालय” है। इसका आशय है कि-

(a) इसे अपने सभी निर्णयों का अभिलेख रखना होता है।
(b) इसके सभी निर्णयों का साक्ष्यात्मक मूल्य होता है और इस पर किसी भी न्यायालय में प्रश्नचिह्न नहीं लगाया जा सकता है।
(c) इसे अपनी अवमानना करने वालों को दंडित करने की शक्ति है।
(d) इसके निर्णयों के विरुद्ध कोई अपील नहीं की जा सकती।

[U.P.P.C.S. (Pre) 2008]

 

28. भारत के नीचे दिए गए न्यायालयों में से किसे किन्हें अभिलेख न्यायालय माना जाता है?

(a) केवल उच्च न्यायालयों को
(b) केवल उच्चतम न्यायालय को
(c) उच्च न्यायालयों एवं उच्चतम न्यायालय को
(d) जनपद न्यायालयों को

[U.P.P.C.S. (Mains) 2008]

 

29. उच्चतम न्यायालय मामलों की सुनवाई नई दिल्ली में करता है, परंतु किसी अन्य स्थान पर भी सुनवाई कर सकता है-

(a) राष्ट्रपति के अनुमोदन से
(b) यदि उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश मेजोरिटी (majority) से यह तय करें
(c) संसद के अनुमोदन से
(d) राज्य विधानसभा के अनुरोध पर

[U.P.P.C.S. (Spl.) (Mains) 2008]

 

30. निम्नलिखित में से किस वाद में उच्चतम न्यायालय ने ‘संविधान के मूल ढांचे’ का सिद्धांत प्रतिपादित किया था?

(a) गोलकनाथ
(b) ए.के. गोपालन
(c) केशवानंद भारती
(d) मेनका गांधी

[U.P. P.C.S. (Mains) 2012]

 

31. भारतीय संविधान के निम्नलिखित अनुच्छेदों में से कौन सर्वोच्च न्यायालय द्वारा संविधान का ‘अनुलंघनीय मौलिक ढांचा’ घोषित किए गए हैं?

1. अनुच्छेद 32
2. अनुच्छेद 226
3. अनुच्छेद 227
4. अनुच्छेद 245

कूट :

(a) 1, 2 तथा 3
(b) 1, 3 तथा 4
(c) 1, 2 तथा 4
(d) 1, 2, 3 तथा 4

[U.P. P.C.S. (Pre) 1999]

 

32. भारत में ‘संविधान की मूल संरचना (बुनियादी ढांचा) के सिद्धांत’ का स्रोत है-

(a) संविधान
(b) न्यायिक व्याख्या
(c) न्यायविदों के मत
(d) संसदीय कानून

[U.P.U.D.A./L.D.A. (Mains) 2010]

 

33. उच्चतम न्यायालय द्वारा आज तक की दूसरी सबसे बड़ी खंडपीठ किस केस में बनी ?

(a) गोलकनाथ केस में
(b) मिनर्वा मिल्स केस में
(c) बैंक नेशनलाइजेशन केस में
(d) टी.एम. पाई. फाउंडेशन केस में

[U.P. P.C.S. (Spl.) (Mains) 2004]

 

34. निम्नलिखित में से किस वाद में उच्चतम न्यायालय ने यह धारणा व्यक्त की कि “मूल अधिकार व्यक्ति को जैसा उसे सबसे अच्छा लगे उस तरह अपनी जिंदगी की रूपरेखा तैयार करने के लिए सक्षम बनाते हैं।”

(a) इंदिरा गांधी बनाम राज नारायण
(b) गोलकनाथ बनाम स्टेट ऑफ पंजाब
(c) बैंकों के राष्ट्रीयकरण का मामला
(d) अजहर बनाम म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन

[U.P.P.C.S. (Pre) 2012]

 

35. वाद एवं उस वाद में उच्चतम न्यायालय की व्यवस्था के त्रुटिपूर्ण युग्म को पहचानिए :

(a) इंदिरा साहनी वाद  –  अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए चिकनी परत (क्रीमी लेयर)
(b) विशाखा वाद  –  अपने कार्यस्थल पर यौन उत्पीडन से कामकाजी महिलाओं का संरक्षण
(c) मेनका गांधी वाद  –  अनुच्छेद 14, 19 एवं 21 परस्पर अपवर्जी नहीं हैं
(d) बेला बनर्जी वाद  –  विदेश यात्रा का अधिकार दैहिक स्वतंत्रता का भाग है

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2013]

 

36. निम्नलिखित कथनों पर विचार कर बताइए कि इनमें से कौन एक सही है?

(a) सर्वोच्च न्यायालय केवल मूल क्षेत्राधिकार रखता है।
(b) यह केवल मूल एवं अपीलीय क्षेत्राधिकार रखता है।
(c) यह केवल परामर्श संबंधी तथा अपीलीय क्षेत्राधिकार रखता है।
(d) यह मूल, अपीलीय और परामर्श संबंधी क्षेत्राधिकार रखता है।

[U.P.P.C.S. (Mains) 2010, U.P.P.C.S. (Mains) 2013]

 

37. भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद सवैधानिक विवाद में सर्वोच्च न्यायालय के अपीलीय क्षेत्राधिकार से संबंधित है?

(a) अनुच्छेद 131
(b) अनुच्छेद 132
(c) अनुच्छेद 134 A को मिलाकर अनु. 132 को पढ़ना
(d) अनुच्छेद 134 A को मिलाकर अनु. 133 को पढ़ना

[U.P.P.C.S. (Pre) 2001, U.P.U.D.A./L.D.A. (Pre) 2002, U.P.P.C.S. (Mains) 2004]

 

38. संविधान की व्याख्या से संबंधित सभी विवाद सर्वोच्च न्यायालय के पास लाए जा सकते हैं, इसके-

(a) प्रारंभिक क्षेत्राधिकार के अंतर्गत
(b) अपीलीय क्षेत्राधिकार के अंतर्गत
(c) परामर्शदात्री क्षेत्राधिकार के अंतर्गत
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

[U.P. Lower Sub. (Mains) 2013]

 

39. भारत में सुधारात्मक याचिका उच्चतम न्यायालय में निम्न अनुच्छेद के अंतर्गत दाखिल की जा सकती है-

(a) 138
(b) 140
(c) 142
(d) 146

[U.P.P.C.S. (Mains) 2014]

 

40. संविधान का कौन-सा अनुच्छेद उच्चतम न्यायालय को उसके द्वारा दिए गए निर्णय अथवा आदेश के पुनर्विलोकन हेतु अधिकृत करता है?

(a) अनुच्छेद 137
(b) अनुच्छेद 130
(c) अनुच्छेद 139
(d) अनुच्छेद 138

[U.P.P.C.S. (Mains) 2009]

 

41. भारत के संविधान के संदर्भ में, सामान्य विधियों में अंतर्विष्ट प्रतिषेध अथवा निबंधन अथवा उपबंध, अनुच्छेद 142 के अधीन सांविधानिक शक्तियों पर प्रतिषेध अथवा निबंधन की तरह कार्य नहीं कर सकते। निम्नलिखित में से कौन-सा एक, इसका अर्थ हो सकता है?

(a) भारत के निर्वाचन आयोग द्वारा अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते समय लिए गए निर्णयों को किसी भी न्यायालय में चुनौती नहीं
दी जा सकती।
(b) भारत का उच्चतम न्यायालय अपनी शक्तियों के प्रयोग में संसद द्वारा निर्मित विधियों से बाध्य नहीं होता।
(c) देश में गंभीर वित्तीय संकट की स्थिति में, भारत का राष्ट्रपति मंत्रिमंडल के परामर्श के बिना वित्तीय आपात घोषित कर सकता है।
(d) कुछ मामलों में राज्य विधानमंडल, संघ विधानमंडल की सहमति के बिना, विधि निर्मित नहीं कर सकते।

[I.A.S. (Pre) 2019]

 

42. भारत में, न्यायिक पुनरीक्षण का अर्थ है-

(a) विधियों और कार्यपालिक आदेशों की सांविधानिकता के विषय में प्राख्यापन करने का न्यायपालिका का अधिकार।
(b) विधानमंडलों द्वारा निर्मित विधियों के प्रज्ञान को प्रश्नगत करने का न्यायपालिका का अधिकार।
(c) न्यायपालिका का, सभी विधायी अधिनियमनों के, राष्ट्रपति द्वारा उन पर सहमति प्रदान किए जाने के पूर्व, पुनरीक्षण का अधिकार।
(d) न्यायपालिका का, समान या भिन्न वादों में पूर्व में दिए गए स्वयं के निर्णयों के पुनरीक्षण का अधिकार।

[I.A.S. (Pre) 2017]

 

43. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए –

1. भारत का संविधान अपने ‘मूल ढांचे’ को संघवाद, पंथनिरपेक्षता, मूल अधिकारों तथा लोकतंत्र के रूप में परिभाषित करता है।
2. भारत का संविधान, नागरिकों की स्वतंत्रता तथा उन आदर्शों जिन पर संविधान आधारित है, की सुरक्षा हेतु ‘न्यायिक पुनर्विलोकन’ की व्यवस्था करता है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2

[I.A.S. (Pre) 2020]

 

44. भारत में न्यायिक पुनर्विलोकन की शक्ति का प्रयोग किसके द्वारा किया जाता है?

(a) केवल सर्वोच्च न्यायालय के द्वारा
(b) सर्वोच्च न्यायालय तथा उच्च न्यायालय द्वारा
(c) समस्त न्यायालयों द्वारा
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

[U.P.P.C.S. (Mains) 2017]

 

45. भारत के संविधान के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

1. किसी भी केंद्रीय विधि को सांविधानिक रूप से अवैध घोषित करने की किसी भी उच्च न्यायालय की अधिकारिता नहीं होगी।
2. भारत के संविधान के किसी भी संशोधन पर भारत के उच्चतम न्यायालय द्वारा प्रश्न नहीं उठाया जा सकता।

उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2

[I.A.S. (Pre) 2019]

 

46. न्यायिक पुनरावलोकन प्रचलित है-

(a) केवल भारत में
(b) केवल यू.के. में
(c) केवल यू.एस.ए.में
(d) भारत और यू.एस.ए. दोनों में

[U.P.P.C.S. (Mains) 2013]

 

47. नीचे दो कथन दिए गए हैं-

अभिकथन (A): भारत में न्यायिक पुनरीक्षण का क्षेत्र सीमित है।
कारण (R) : भारतीय संविधान में कुछ “उधार की वस्तुएं” हैं।

सही उत्तर का चयन नीचे दिए गए कूट की सहायता से करें।

कूट :

(a) (A) और (R) दोनों सत्य हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है।
(b) (A) और (R) दोनों सत्य हैं, लेकिन (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) (A) सही है तथा (R) गलत है।
(d) (A) गलत है तथा (R) सही है।

[U.P.P.C.S. (Pre) 2017]

 

48. भारतीय संविधान में न्यायिक पुनरावलोकन का आधार है-

(a) वैधिक प्रक्रिया
(b) विधि द्वारा स्थापित प्रक्रिया
(c) विधि का शासन
(d) दृष्टांत और अभिसमय
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2015]

 

49. कोई भी संविधान (संशोधन) कानून भारतीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा असंवैधानिक घोषित किया जा सकता है, यदि वह-

(a) वर्तमान द्विस्तरीय संघीय व्यवस्था के स्थान पर तीन-स्तरीय व्यवस्था स्थापित करता है।
(b) विधि के समक्ष समानता के अधिकार को भाग 3 से हटाकर संविधान में अन्यत्र कहीं रखता है।
(c) कार्यकारिणी की संसदीय व्यवस्था के स्थान पर अध्यक्षात्मक व्यवस्था रखता है।
(d) सर्वोच्च न्यायालय के भार को कम करने हेतु एक संघीय अपीलीय न्यायालय स्थापित करता है।

[I.A.S. (Pre) 2009]

 

50. संविधान की व्याख्या करने का अंतिम अधिकार किसे है?

(a) राष्ट्रपति
(b) अटॉर्नी जनरल ऑफ इंडिया
(c) लोक सभा अध्यक्ष
(d) सर्वोच्च न्यायालय

[M.P.P.C.S. (Pre) 1994]

 

51. भारतीय संविधान का संरक्षक कौन है?

(a) राष्ट्रपति
(b) संसद
(c) मंत्रिपरिषद
(d) सर्वोच्च न्यायालय

[M.P.P.C.S. (Pre.) 2010, M.P.P.C.S. (Pre) 2015]

 

52. नीचे दो कथन दिए गए हैं, जिनमें एक को कथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है।

कथन (A): केंद्रीय कानूनों की सांविधानिक वैधता के संबंध में भारत के सर्वोच्च न्यायालय की अनन्य अधिकारिता है।
कारण (R) : सर्वोच्च न्यायालय भारतीय संविधान का संरक्षक है।

नीचे दिए गए कूटों में से सही उत्तर चुनिए :

कूट :

(a) (A) तथा (R) दोनों सही हैं तथा (R) कथन (A) की सही व्याख्या है।
(b) (A) तथा (R) दोनों सही हैं, परंतु (R) कथन (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(c) (A) सही है, किंतु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, किंतु (R) सही है।

[U.P. P.C.S. (Pre) 2019]

 

53. निम्नलिखित में से कौन-से मामले उच्च न्यायालय और उच्चतम न्यायालय की अधिकारिता में आते हैं?

(a) केंद्र एवं राज्यों के बीच विवाद
(b) राज्यों के परस्पर विवाद
(c) मूल अधिकारों का प्रवर्तन
(d) संविधान के उल्लंघन से संरक्षण

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2004, U.P.P.C.S. (Mains) 2006, I.A.S. (Pre) 1993]

 

54. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के तहत सर्वोच्च न्यायालय भारतीय नागरिकों के मौलिक अधिकारों की सुरक्षा करता है?

(a) 74
(b) 56
(c) 16
(d) 32

[U.P.P.S.C. (GIC) 2010]

 

55. विधायी शक्तियों की संघीय सूची में समाविष्ट किसी विषय के संबंध में भारत के उच्चतम न्यायालय के अधिकार क्षेत्र को बढ़ाने का अधिकार दिया गया है-

(a) भारत के राष्ट्रपति को
(b) भारत के मुख्य न्यायमूर्ति को
(c) संसद को
(d) विधि, न्याय और कंपनी कार्य मंत्रालय को

[I.A.S. (Pre) 2003]

 

56. संविधान के अंतर्गत उच्चतम न्यायालय से विधि के प्रश्न पर राय लेने का किसको अधिकार है?

(a) प्रधानमंत्री को
(b) राष्ट्रपति को
(c) किसी भी उच्च न्यायालय को
(d) उपर्युक्त सभी को

[U.P. P.C.S. (Pre) 2012, U.P. P.S.C. (GIC) 2010]

 

57. उच्चतम तथा उच्च न्यायालयों के न्यायाधीशों की नियुक्ति तथा स्थानांतरण के लिए परामर्श प्रक्रिया के संबंध में राष्ट्रपति ने उच्चतम न्यायालय को एक अभिदेशन किया है-

(a) खंड (1), अनुच्छेद 127 के अंतर्गत
(b) खंड (1), अनुच्छेद 143 के अंतर्गत
(c) खंड (11), अनुच्छेद 143 के अंतर्गत
(d) खंड (a), अनुच्छेद 144 के अंतर्गत

[U.P. Lower Sub. (Pre) 1998]

 

58. उच्चतम न्यायालय की परामर्शी अधिकारिता के विषय में निम्नलिखित में से कौन-से कथन सही हैं?

1. उच्चतम न्यायालय के लिए यह बाध्यकारी है कि वह राष्ट्रपति द्वारा निर्देशित किसी भी मामले में अपना मत व्यक्त करे।
2. परामर्शी अधिकारिता की शक्ति के अधीन प्राप्त किसी निर्देश पर उच्चतम न्यायालय की पूर्ण पीठ सुनवाई करती है।
3. परामर्शी अधिकारिता के अधीन प्राप्त निर्देश पर व्यक्त किया हुआ उच्चतम न्यायालय का मत सरकार पर बाध्यकारी नहीं होता।
4. उच्चतम न्यायालय को उसकी परामर्शी अधिकारिता की शक्ति के अधीन एक बार में केवल एक ही निर्देश भेजा जा सकता है।

नीचे दिए हुए कूटों की सहायता से उत्तर का चयन कीजिए-

(a) 1 और 2
(b) 1 और 3
(c) 2 और 3
(d) 2 और 4

[I.A.S. (Pre) 1994]

 

59. भारत का उच्चतम न्यायालय कानून या तथ्य के मामले में राष्ट्रपति को परामर्श देता है-

(a) अपनी पहल पर
(b) तभी जब वह ऐसे परामर्श के लिए कहता है
(c) तभी जब मामला नागरिकों के मूलभूत अधिकारों से संबंधित हो
(d) तभी जब मामला देश की एकता और अखंडता के लिए खतरा पैदा करता हो

[I.A.S. (Pre) 2001]

 

60. “मैं भारत के संविधान के प्रति सच्चा विश्वास और सच्ची निष्ठा रखूंगा…. भारत की संप्रभुता और अखंडता को बनाए रखूंगा….. अपने पद के कर्तव्यों का निर्वहन करूंगा…. संविधान और कानून की रक्षा करूंगा।” यह शपथ ली जाती है-

(a) भारत के राष्ट्रपति द्वारा
(b) भारत के मुख्य न्यायाधीश द्वारा
(c) संसद के सदस्य द्वारा
(d) राज्यपाल द्वारा

[U.P.P.C.S. (Spl.) (Mains) 2004]

 

61. देश के किसी भी न्यायालय में चल रहे वाद को अन्यत्र भेजने का अधिकार किसके पास है?

(a) राष्ट्रपति
(b) सर्वोच्च न्यायालय
(c) उच्च न्यायालय
(d) इनमें से कोई नहीं

[M.P. P.C.S. (Pre) 2010]

 

62. सूची-1 का सूची-II से मिलान कीजिए और नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए-

सूची-1 (वाद) सूची-II (विषय)
A. ए.के. गोपालन बनाम मद्रास राज्य i. शिक्षण संस्थानों में प्रवेश हेतु समानता
B. रोमेश थापर बनाम मद्रास राज्य ii. संविधान संशोधन की संसद की शक्ति
C. शंकरी प्रसाद बनाम भारतीय संघ iii. निवारक अवरोध की प्रक्रिया
D. चम्पकम दोराइराजन बनाम मद्रास राज्य iv. स्वतंत्र भाषण पर रोक

कूट :

A, B, C, D
(a) i, ii, iii, iv
(b) iii, iv, ii, i
(c) ii, iv, i, iii
(d) iv, iii, ii, i

[R.A.S./R.T.S. (Pre) (Re-Exam) 2013]

 

63. निम्नलिखित में से कौन सा वाद जमींदारी व्यवस्था से संबंधित है?

1. कामेश्वर सिंह बनाम बिहार राज्य
2. रोमेश थापर बनाम मद्रास राज्य
3. मोतीलाल बनाम उत्तर प्रदेश राज्य
4. पश्चिम बंगाल राज्य बनाम सुबोध गोपाल

(a) 1, 2 और 3
(b) 2 और 4
(c) 1, 2, 3 और 4
(d) 1 और 4

[Jharkhand P.C.S. (Pre) 2021]

 

64. इंद्रा साहनी बनाम भारत संघ मुकदमे में सर्वोच्च न्यायालय का निर्णय किस विषय से संबंधित है?

(a) सरकारी नौकरियों में अन्य पिछड़ा वर्ग का आरक्षण
(b) मूल ढांचे का सिद्धांत
(c) अनुसूचित जाति के प्रमोशन में आरक्षण की स्वीकृति
(d) अनुसूचित जनजाति के आरक्षण को बढ़ाना
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक

[66th B.P.S.C. (Pre) (Re-Exam) 2020]

 

65. हाल ही में उच्चतम न्यायालय ने प्रवासी पंचाट निर्धारण अधिनियम 1983 को संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत केंद्र के पावन कर्तव्य के उल्लंघन पर असंवैधानिक               घोषित किया है?

(a) अनुच्छेद 355
(b) अनुच्छेद 356
(c) अनुच्छेद 256
(d) अनुच्छेद 257

[U.P.P.C.S. (Pre) 2002]

 

66. टी.डी.एस.ए.टी. के निर्णयों को चुनौती दी जा सकती है:

(a) ट्राई, हाई कोर्ट, सुप्रीम कोर्ट में
(b) ट्राई तथा सुप्रीम कोर्ट में
(c) हाई कोर्ट तथा सुप्रीम कोर्ट में
(d) केवल सुप्रीम कोर्ट में

[U.P. P.C.S. (Mains) 2003]

 

67. भारत के उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायमूर्ति का सही क्रम है-

(a) बी.पी. सिन्हा, पी.बी. गजेन्द्रगडकर, एस.आर. दास
(b) के.जी. बालकृष्णन, एस.एच. कापड़िया, एच.एल. दत्तु
(c) रंजन गोगोई, एन.वी. रमण, दीपक मिश्रा
(d) एच.एल. दत्तु, टी. एस. ठाकुर, जगदीश सिंह खेहर

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2021]

 

68. निम्नलिखित में से कौन चौथी महिला जज हैं, जिन्हें अप्रैल, 2010 में भारत के उच्चतम न्यायालय में नियुक्त किया गया है?

(a) जस्टिस फातिमा बीबी
(b) जस्टिस सुजाता मनोहर
(c) जस्टिस ज्ञान सुधा मिश्रा
(d) जस्टिस रूमा पाल

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2008]

 

69. हाल में नियुक्त सुप्रीम कोर्ट के निम्नलिखित न्यायाधीशों में से कौन इससे पहले किसी उच्च न्यायालय का न्यायाधीश नहीं था?

(a) डी.वाई. चंद्रचूड़
(b) ए.एम. खानविलकर
(c) एल. नागेश्वर राव
(d) अशोक भूषण

[U.P.P.C.S. (Mains) 2016]

 

70. मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के निम्नांकित मुख्य न्यायमूर्तियों में से कौन भारत के उच्चतम न्यायालय में न्यायाधीश नहीं

(a) न्यायमूर्ति ए.के. पटनायक
(b) न्यायमूर्ति आर.वी. रविन्द्रन
(c) न्यायमूर्ति एस.के. झा
(d) न्यायमूर्ति ए.के. माथुर

[M.P.P.C.S. (Pre) 2020]

 

71. भारतीय न्यायिक व्यवस्था में जब जनहित याचिका को शामिल किया गया, उस समय भारत के मुख्य न्यायाधीश कौन थे?

(a) एम. हिदायतुल्ला
(b) ए.एम. अहमदी
(c) पी.एन. भगवती
(d) वाई.वी. चंद्रचूड़

[U.P.P.C.S. (Pre) 2018]

 

72. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. न्यायमूर्ति वी.आर. कृष्णा अय्यर भारत के मुख्य न्यायमूर्ति थे।
2. न्यायमूर्ति वी.आर. कृष्णा अय्यर भारतीय न्यायिक सेवा में लोकहित याचिका (PIL) के प्रजनकों में से एक माने जाते हैं।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

[I.A.S. (Pre) 2008]

 

73. पी.आई.एल. है-

(a) पब्लिक इन्टरेस्ट लिटिगेशन
(b) पब्लिक इन्क्वायरी लिटिगेशन
(c) पब्लिक इन्वेस्टमेंट लिटिगेशन
(d) प्राइवेट इन्वेस्टमेंट लिटिगेशन

[M.P.P.C.S. (Mains) 2013]

 

74. निम्नलिखित कथनों पर विचार कर सही उत्तर निम्न कूट की सहायता से चुनिए :

कथन (A): जनहित याचिका जन सहयोगी नागरिकों को न्यायालय तक जाने की स्वीकृति देती है।
कारण (R): जन सहयोगी व्यक्ति उस व्यक्ति के लिए न्याय मांग सकें जो किसी कारण से न्यायालय तक पहुंच पाने में असमर्थ है।

कूट :

(a) (A) और (R) दोनों सत्य हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है।
(b) (A) और (R) दोनों सत्य हैं, परंतु (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) (A) सही है, परंतु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, परंतु (R) सही है।

[U.P. P.C.S. (Spl.) (Mains) 2004]

 

75. लोकहित वाद (मुकदमे) की संकल्पना का उद्गम देश है –

(a) ऑस्ट्रेलिया
(b) भारत
(c) यू.एस.ए.
(d) यू.के.

[I.A.S. (Pre) 1997, U.P.P.C.S. (Mains) 2011]

 

76. भारत में ‘न्यायिक सक्रियता’ संबंधित है-

(a) प्रतिबद्ध न्यायपालिका से
(b) जनहित याचिका से
(c) न्यायिक पुनरावलोकन से
(d) न्यायिक स्वतंत्रता से

[U.P.R.O./A.R.O. (Pre) 2014]

 

77. यह किसने कहा कि ‘न्यायिक सक्रियतावाद’ को ‘न्यायिक जोखिमवाद’ नहीं

(a) न्यायमूर्ति पी.एन. भगवती
(b) न्यायमूर्ति ए.एस. आनंद
(c) न्यायमूर्ति रंजन गोगोई
(d) न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा

[Jharkhand P.C.S. (Pre) 2021]

 

78. सितंबर, 2003 में न्यायालय के एक निर्णय से भारतीय समाज में महिलाओं की स्थिति प्रतिष्ठित हुई, वह न्यायालय है-

(a) भारत का सर्वोच्च न्यायालय
(b) लोकल कोर्ट
(c) विशेष न्यायालय
(d) यू.पी. का उच्च न्यायालय

[U.P.P.C.S. (Mains) 2009]

 

79. विशाखा व अन्य बनाम राजस्थान राज्य व अन्य मुकदमा संबंधित

(a) महिलाओं की तबादला नीति से
(b) कामकाजी महिलाओं के मातृत्व अवकाश से
(c) समाज में व्याप्त दहेज प्रथा के प्रचलन की रोकथाम से
(d) कार्यस्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न की रोकथाम से

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2021]

 

80. उच्चतम न्यायालय ने निम्नलिखित में से किस मामले में पाया कि केंद्रीय अन्वेषण शाखा एक ‘पिंजराबंद तोता’ है?

(a) रेलवे बोर्ड रिश्वत मामले में
(b) विनीत नारायणी बनाम भारत संघ
(c) 2G स्पेक्ट्रम घोटाला वाद
(d) कोयला आवंटन घोटाला वाद

[U.P.P.C.S. (Pre) 2015]

 

81. समलैंगिकता संबंधी सर्वोच्च न्यायालय का निर्णय निम्नलिखित में किससे संबंधित है?

(a) भा.द.सं. की धारा 377
(b) भारतीय संविधान का अनुच्छेद 377
(c) भारतीय संविधान का अनुच्छेद 277
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

[U.P.P.C.S. (Pre) 2018]

 

82. किस कानून के अंतर्गत यह विहित है कि भारत के उच्चतम न्यायालय की संपूर्ण कार्यवाही अंग्रेजी भाषा में होगी?

(a) उच्चतम न्यायालय कानून, 1966 द्वारा
(b) भारतीय संविधान के अनुच्छेद 145 द्वारा
(c) संसद द्वारा बनाए गए विधेयक द्वारा
(d) भारतीय संविधान के अनुच्छेद 348 द्वारा

[U.P.P.C.S. (Mains) 2013]

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.