दिल्ली सल्तनत : गुलाम वंश – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

1. गुलाम वंश का संस्थापक कौन था?

(a) इल्तुतमिश
(b) अलाउद्दीन खिलजी
(c) बलबन
(d) कुतुबुद्दीन ऐबक

[U.P. P.C.S. (Pre) 1990]

 

2. दिल्ली सल्तनत का कौन-सा सुल्तान ‘लाख बख्श’ के नाम से जाना जाता है?

(a) इल्तुतमिश
(b) बलबन
(c) मुहम्मद बिन तुगलक
(d) कुतुबुद्दीन ऐबक

[Jharkhand P.C.S. (Pre) 2003]

 

3. ‘ढाई दिन का झोपड़ा’ क्या है?

(a) मस्जिद
(b) मंदिर
(c) संत की झोपड़ी
(d) मीनार

[56th to 59th B.P.S.C. (Pre) 2015]

 

4. कुव्वत-उल-इस्लाम मस्जिद तथा अढ़ाई दिन का झोपड़ा क्रमशः स्थित हैं-

(a) दिल्ली एवं लाहौर में
(b) अजमेर एवं दिल्ली में
(c) लाहौर एवं अजमेर में
(d) दिल्ली एवं अजमेर में

[Jharkhand P.C.S. (Pre) 2021]

 

5. निम्नलिखित में से किसने प्रसिद्ध कुतुबमीनार के निर्माण में योगदान नहीं दिया?

(a) कुतुबुद्दीन ऐबक
(b) इल्तुतमिश
(c) ग्यासुद्दीन तुगलक
(d) फिरोजशाह तुगलक

[U.P.P.C.S. (Mains) 2013]

 

6. कुतुबमीनार किसके द्वारा पूरा किया गया था?

(a) इल्तुतमिश
(b) कुतुबुद्दीन ऐबक
(c) उलुग खान
(d) रजिया सुल्तान
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं उपर्युक्त में से एक से अधिक

[67th B.P.S.C. (Pre) 2022]

 

7. सुल्तान कुतुबुद्दीन ऐबक की मृत्यु कैसे हुई?

(a) उनके एक महत्वाकांक्षी कुलीन व्यक्ति ने कपट से छुरा मारकर उनकी हत्या कर दी
(b) पंजाब पर अधिकार जमाने के लिए गजनी के शासक ताजुद्दीन यल्दौज के साथ हुए युद्ध में उनकी मृत्यु हुई
(c) बुंदेलखंड के किले कालिंजर को घेरा डालते समय उन्हें चोटें लगीं, जिसके कारण बाद में उनकी मृत्यु हो गई
(d) चौगान की क्रीड़ा के दौरान अश्व से गिरने के पश्चात उनकी मृत्यु हो गई

[I.A.S. (Pre) 2003]

 

8. निम्नलिखित में से किसने दिल्ली को सल्तनत की राजधानी के रूप में स्थापित किया था?

(a) कुतुबुद्दीन ऐबक
(b) इल्तुतमिश
(c) रजिया
(d) मुइज्जुद्दीन गोरी

[U. P. P. C. S. (Spl.) (Mains) 2004 U. P. P. C. S. (Mains) 2012]

 

9. दिल्ली का प्रथम मुस्लिम शासक कौन था?

(a) कुतुबुद्दीन ऐबक
(b) इल्तुतमिश
(c) रजिया
(d) बलबन

[U.P. P.C.S. (Pre) 2002]

 

10. मुस्लिम शासक, जिसका साम्राज्य दार-उल-इस्लाम का एक भाग माना जाता था, था-

(a) बलबन
(b) रजिया
(c) इल्तुतमिश
(d) नासिर-उद्-चीन
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक

[67th B.P.S.C. (Pre) (Re. Exam) 2022]

 

11. ‘गुलाम का गुलाम’ किसे कहा गया था?

(a) मो. गोरी
(c) बलबन
(b) कुतुबुद्दीन ऐबक
(d) इल्तुतमिश

[U.P.P.C.S (Pre) 2016]

 

12. निम्नलिखित में से कौन इल्तुतमिश का प्रतिद्वंद्वी नहीं

(a) ताजुद्दीन यल्दौज
(b) नासिरुद्दीन कुबाचा
(c) अली मर्दान
(d) मलिक अल्तुनिया

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2021]

 

13. निम्नलिखित में से कौन मध्यकालीन भारत की प्रथम महिला शासिका थी?

(a) रजिया सुल्तान
(c) दुर्गावती
(b) चांदबीबी
(d) नूरजहां

[U.P.P.C.S. (Mains) 2004 U.P.P.S.C. (GIC) 2010]

 

14. मंगोल आक्रमणकारी चंगेज खां भारत की उत्तर-पश्चिम सीमा पर निम्न में से किसके काल में आया था?

(a) अलाउद्दीन खिलजी
(b) इल्तुतमिश
(c) बलबन
(d) ऐबक

[U.P.P.C.S. (Pre) 1993]

 

15. चंगेज खान का मूल नाम था-

(a) खासुल खान
(b) एशूगई
(c) तेमुचिन
(d) ओगदी

[U.P. P.C.S. (Pre) 2015]

 

16. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

1. इल्तुतमिश के शासनकाल में, चंगेज खान भगोड़े ख्वारिज्म युवराज की खोज में सिंधु नदी तक पहुंचा था।
2. मुहम्मद बिन तुगलक के शासनकाल में, तैमूर ने मुल्तान पर अधिकार किया था और सिंधु नदी पार की थी।
3. विजयनगर साम्राज्य के देवराय द्वितीय के शासनकाल में, वास्को द गामा केरल के तट पर पहुंचा था।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/कौन-से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) 1 और 2
(c) केवल 3
(d) 2 और 3

[I.A.S. (Pre) 2021]

 

17. इल्तुतमिश ने बिहार में अपना प्रथम सूबेदार नियुक्त किया था?

(a) ऐवाज
(b) नासिरुद्दीन महमूद
(c) अलीमर्दान
(d) मलिक जानी

[48th to 52nd B.P.S.C. (Pre) 2008]

 

18. रजिया बेगम को सत्ताच्युत करने में किसका हाथ था?

(a) अफगानों का
(b) मंगोलों का
(c) तुर्कों का
(d) अरबों का

[U. P. Lower Sub. (Pre) 2004]

 

19. दिल्ली के सुल्तान बलबन का पूरा नाम था।

(a) जलालुद्दीन
(b) इल्तुतमिश
(c) गयासुद्दीन
(d) कुतुबुद्दीन

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2004]

 

20. दिल्ली के किस सुल्तान के विषय में कहा गया है कि उसने “रक्त और लौह” की नीति अपनाई थी?

(a) इल्तुतमिश
(b) बलबन
(c) जलालुद्दीन फिरोज खिलजी
(d) फिरोजशाह तुगलक

[U.P. P. C. S. (Mains) 2009]

 

21. नीचे दो वक्तव्य दिए गए हैं, एक को कथन (A) और दूसरे को कारण (R) कहा गया है-

कथन (A): बलबन ने अपने शासन को शक्तिशाली बनाया और सारी सत्ता अपने हाथ में केंद्रित कर ली।
कारण (R): वह उत्तर-पश्चिम सीमा को मंगोल आक्रमण से सुरक्षित करना चाहता था।

कोड :

(a) (A) और (R) दोनों सही हैं और (A) की समुचित व्याख्या (R) है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं, किंतु (A) की समुचित व्याख्या (R) नहीं है।
(c) (A) सही है, किंतु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, किंतु (R) सही है।

[U.P.P.C.S. (Mains) 2013]

 

22. अपनी शक्ति को समेकित करने के बाद बलबन ने भव्य उपाधि धारण की-

(a) तूतिए-हिंद
(b) कैसरे-हिंद
(c) जिल्ले-इलाही
(d) दीने-इलाही

[I.A.S. (Pre) 1997]

 

23. निम्नलिखित में से किसने भारत में प्रसिद्ध फारसी त्यौहार ‘नौरोज’ को आरंभ करवाया ?

(a) बलबन
(b) इल्तुतमिश
(c) फिरोज तुगलक
(d) अलाउद्दीन खिलजी

[I.A.S. (Pre) 1993]

 

24. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन बलबन के संबंध में सही नहीं है?

(a) उसने नियामत-ए-खुदाई के सिद्धांत का प्रतिपादन किया।
(b) उसने इक्तादारी व्यवस्था का प्रारंभ किया।
(c) उसने तुर्कान-ए-चहलगानी का प्रभाव समाप्त किया।
(d) उसने बंगाल के विद्रोह का दमन किया।

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2008]

 

25. निम्नलिखित सुल्तानों में से किसने गढ़मुक्तेश्वर की मस्जिद की दीवारों पर अपने शिलालेख में स्वयं को ‘खलीफा का सहायक’ कहा है?

(a) बलबन
(b) कैकुबाद
(c) जलालुद्दीन खिलजी
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

[U.P.R.O./A.R.O. (Mains) 2014]

 

26. तुगरिल खां ने किसके शासनकाल के दौरान विद्रोह किया था?

(a) बलबन
(b) अलाउद्दीन खलजी
(c) फिरोज तुगलक
(d) खिज्र खां
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

[67th B.P.S.C. (Pre) (Re. Exam) 2022]

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.