सिख संप्रदाय – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

1.गुरु नानक ने अपना उत्तराधिकारी किसे नियुक्त किया था?

(a) गुरु रामदास
(b) गुरु अमरदास
(c) गुरु हरराय
(d) गुरु अंगद

[M.P.P.C.S. (Pre) 2015]

 

2. निम्नलिखित में से किस सिख गुरु ने ‘गुरुमुखी’ प्रारंभ की?

(a) गुरु नानक
(b) गुरु अमरदास
(c) गुरु रामदास
(d) गुरु अंगद

[U.P.P.C.S. (Mains) 2017]

 

3.पंजाब में अमृतसर नगर को स्थापित किया था-

(a) गुरु नानक ने
(b) गुरु गोविंद सिंह ने
(c) गुरु तेग बहादुर ने
(d) गुरु रामदास ने

[U.P. P.C.S. (Pre) 1996]

 

4. किस सिख गुरु को अकबर ने 500 बीघा जमीन दी थी?

(a) अर्जुन देव
(b) रामदास
(c) हर राय
(d) तेग बहादुर

[Uttarakhand U.D.A./L.D.A. (Mains) 2007]

 

5.निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सही सुमेलित है?

(a) गुरु अमरदास मीरी और पीरी
(b) गुरु अर्जुन देव आदि ग्रंथ
(c) गुरु रामदास दल खालसा
(d) गुरु गोविंद सिंह मनजी

[I.A.S. (Pre) 1996]

 

6.किस सिख गुरु ने विद्रोही राजकुमार खुसरो की सहायता धन एवं आशीर्वाद से की थी?

(a) गुरु हरगोविंद ने
(b) गुरु गोविंद सिंह ने
(c) गुरु अर्जुन देव ने
(d) गुरु तेग बहादुर ने

[U.P. U.D.A./L.D.A. (Pre) 2001]

 

7. आदि ग्रंथ अथवा गुरु ग्रंथ साहिब का संकलन निम्नांकित में से किसने किया था?

(a) गुरु नानक देव
(b) गुरु तेग बहादुर
(c) गुरु गोविंद सिंह
(d) गुरु अर्जुन देव

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2004, Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2005, Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2002]

 

8. निम्नलिखित में से किन सिख गुरुओं को तत्कालीन शासकों द्वारा मृत्युदंड दिया गया था?

1. गुरु अंगद
2. गुरु अर्जुन देव
3. गुरु हरगोविंद
4. गुरु तेग बहादुर

सही उत्तर का चयन निम्नांकित कूट से कीजिए-
कूट :

(a) 2 तथा 4
(b) 2 तथा 3
(c) 1 तथा 3
(d) 1 तथा 2

[U.P. U.D.A./L.D.A. (Pre) 2002]

 

9. निम्न में से किस स्थान पर एक प्रसिद्ध सिख गुरुद्वारा अवस्थित है?

(a) रूपकुंड
(b) हेमकुंड
(c) ताराकुंड
(d) ब्रह्मकुंड

[Uttarakhand U.D.A./L.D.A. (Mains) 2006]

 

10. पटना में किस सिख गुरु का जन्म हुआ था?

(a) नानक
(b) तेग बहादुर
(c) हरगोविंद
(d) गोविंद सिंह

[56th to 59th B.P.S.C. (Pre) 2015]

 

11.किसकी समाधि के कारण नांदेड़ गुरुद्वारा सिक्खों द्वारा पवित्र माना जाता है?

(a) गुरु अमरदास की
(b) गुरु अंगद की
(c) गुरु अर्जुन देव की
(d) गुरु गोविंद सिंह की

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2002]

 

12. गुरु गोविंद सिंह की महानता निहित है, इसमें कि-

(a) उन्होंने सिक्खों की सैनिक व्यवस्था का गठन किया।
(b) वह सिख राज्य के संस्थापक थे।
(c) उन्होंने सिक्खों को शांतिप्रिय लोग बनाया।
(d) उन्होंने औरंगजेब को पराजित किया।

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 1993]

 

13. ‘खालसा पंथ’ कितने वर्ष पहले प्रारंभ हुआ?

(a) 150
(b) 300
(c) 200
(d) 400

[M.P. P.C.S. (Pre) 2000]

 

14. बंदा बहादुर का मूल नाम था-

(a) महेश दास
(b) लच्छन देव
(c) द्वारका दास
(d) हरनाम दास

[U.P.P.C.S. (Mains) 2014]

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.