गरीबी – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

1. निम्नलिखित समितियों में से किसने मात्र पोषक तत्वों की आवश्यकता के आधार पर गरीबी रेखा का निर्धारण किया है?

(a) अलघ समिति
(b) लकड़वाला समिति
(c) तेंदुलकर समिति
(d) रंगराजन समिति

[U.P.P.C.S. (Pre) 2020]

 

2. भारत में गरीबी के अनुमान हेतु निम्नलिखित में से कौन-सा/से विधियों का प्रयोग किया जा रहा है/हैं?

1. सिर गणना विधि
2. कैलोरी ग्रहण
3. पारिवारिक उपभोग व्यय
4. प्रति व्यक्ति आय

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए।

कूट :

(a) 2 और 3
(b) 1, 2 और 3
(c) केवल 3
(d) 1, 2, 3 और 4

[U.P.P.C.S. (Pre) 2020]

 

3. भारत में गरीबी को परिभाषित किया गया है-

(a) लोगों के जीवन स्तर से
(b) परिवार की आय से
(c) कैलोरी प्राप्ति से
(d) परिवार के सदस्यों की संख्या से

[U.P. Lower Sub. (Spl) (Pre) 2008, U.P.P.C.S. (Mains) 2008]

 

4. भारत में गरीबी अनुमानों का आधार है-

(a) प्रतिव्यक्ति आय
(b) प्रतिव्यक्ति व्यय
(c) परिवार का उपभोग व्यय
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

[U.P. U.D.A./L.D.A. (Pre) 2013]

 

5. गरीबी रेखा निकालने के लिए कौन-सा तरीका उपयोग में नहीं लाया जाता है?

(a) प्रति व्यक्ति औसत आय
(b) भोजन में कैलोरी
(c) एच.सी.आर.
(d) साक्षरता

[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2005]

 

6. भारत में निर्धनता के स्तर का आकलन किया जाता है-

(a) विभिन्न राज्यों में प्रति व्यक्ति आय के आधार पर
(b) परिवार की औसत आय के आधार पर
(c) परिवार के उपभोग-व्यय के आधार पर
(d) देश की मलिन बस्तियों की जनसंख्या के आधार पर

[U.P.P.C.S. (Pre) 2009, U.P.R.O./A.R.O. (Mains) 2013]

 

7. निम्नलिखित में कौन लॉरेंज वक्र द्वारा मापा जाता है?

(a) अशिक्षा
(b) बेरोजगारी
(c) जनसंख्या वृद्धि दर
(d) आय की विषमता

[U.P.P.C.S. (Pre) 2018]

 

8. ‘गरीबी की संस्कृति’ का विचार प्रस्तुत किया गया-

(a) ऑस्कर लुईस द्वारा
(b) आशीष बोस द्वारा
(c) गुन्नार मिरडल द्वारा
(d) अमर्त्य सेन द्वारा

[U.P.P.C.S. (Pre) 2020]

 

9. ‘निर्धनता का दुश्चक्र’ की अवधारणा संबंधित है-

(a) कार्ल मार्क्स से
(b) नर्से से
(c) एडम स्मिथ से
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

[U.P.P.C.S. (Pre) 2014]

 

10. निम्नांकित में कौन भारत में गरीबी रेखा का निर्धारण करता है?

(a) केंद्रीय मंत्रिमंडल
(b) लोक सभा
(c) राज्य सभा
(d) योजना आयोग (अब नीति आयोग)

[U.P.P.C.S. (Pre) 2018]

 

11. निम्न में से कौन-सी समिति भारत में निर्धनता के अनुमानों से संबंधित रही है?

(a) विजय केलकर समिति
(b) एस.पी. गुप्ता समिति
(c) सुरेश तेंदुलकर समिति
(d) लकड़वाला समिति

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2013]

 

12. निम्नलिखित में से किस समिति की संस्तुतियों के आधार पर भारत में गरीबी रेखा का आकलन किया जाता है?

(a) दत्त समिति
(b) लकड़वाला समिति
(c) चैलेय्या समिति
(d) चक्रवर्ती समिति

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2013]

 

13. किसी दिए गए वर्ष में भारत में कुछ राज्यों में आधिकारिक गरीबी रेखाएं अन्य राज्यों की तुलना में उच्चतर हैं, क्योंकि

(a) गरीबी की दर अलग-अलग राज्य में अलग-अलग होती है
(b) कीमत-स्तर अलग-अलग राज्य में अलग-अलग होता है
(c) सकल राज्य उत्पाद अलग-अलग राज्य में अलग-अलग होता है
(d) सार्वजनिक वितरण की गुणता अलग-अलग राज्य में अलग- अलग होती है

[U.P.S.C. (Pre), 2019]

 

14. गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाली जनसंख्या के अनुमान के नए मानक निर्धारित करने के लिए भारत सरकार ने एक समिति गठित की थी। निम्न में से इस समिति के कौन अध्यक्ष थे ?

(a) निर्मला देशपांडे
(b) वी. सिद्धार्थ
(c) सुरेश तेंदुलकर
(d) प्रो. जानकीरमन

[U.P. U.D.A./L.D.A. (Pre) 2013]

 

15. भारत में नगरीय क्षेत्रों में बी.पी.एल. परिवारों की पहचान के लिए निम्नलिखित में से कौन-सी समिति गठित की गई थी?

(a) तेंदुलकर समिति
(b) सक्सेना समिति
(c) लकड़वाला समिति
(d) हाशिम समिति

[U.P.P.C.S. (Pre) 2018]

 

16. निम्न कथनों पर विचार कीजिए-

कथन (A): गरीबी रेखा से नीचे के लोगों को एक अभिज्ञित समूह के रूप में मानने की आवश्यकता है।
कारण (R) : इससे कार्यक्रम अभिकरणों को लक्षित करने में सहूलियत होती है।

उपर्युक्त के संदर्भ में निम्न में से कौन-सा एक सही उत्तर है-

कूट :

(a) (A) और (R) दोनों सही हैं, और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं, परंतु (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) (A) सही है, परंतु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, परंतु (R) सही है।

[U.P. Lower Sub. (Pre) 1998]

 

17. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए –

कथन (A): भारत में अमीर व गरीब दोनों ही कुपोषित हैं।
कारण (R) : अमीर गलत भोजन खाते हैं और गरीब रूखा-सूखा भोजन करते हैं।

नीचे दिए गए कूटों का उपयोग करते हुए सही उत्तर चुनिए –

(a) (A) और (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं, किंतु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(c) (A) सही है, किंतु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, कितु (R) सही है।

[U.P.U.D.A./L.D.A. (Pre) 2010]

 

18. कथन (A): बिहार भारत का एक पिछड़ा राज्य है।
कारण (R): यहां विकास के स्तर में क्षेत्रीय भिन्नता मिलती है।

नीचे दिए हुए कूट से सही उत्तर चुनिए –

कूट :

(a) (A) तथा (R) दोनों सही हैं एवं (R), (A) की सही व्याख्या है।
(b) (A) तथा (R) दोनों सही हैं एवं (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(c) (A) सही है, परंतु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, परंतु (R) सही है।

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2015]

 

19. निम्नलिखित राज्यों में से किसमें गरीबी रेखा के नीचे जनसंख्या का निम्नतम प्रतिशत मिलता है?

(a) पंजाब में
(b) हरियाणा में
(c) हिमाचल प्रदेश में
(d) दिल्ली में

[U.P.P.C.S. (Mains) 2011]

 

20. गरीबी रेखा के नीचे जनसंख्या का न्यूनतम प्रतिशत अंकित है-

(a) जम्मू एवं कश्मीर में
(b) हरियाणा में
(c) पंजाब में
(d) गोवा में

[U.P.P.C.S. (Pre) 2010]

 

21. विश्व बैंक की रिपोर्ट के अनुसार, भारत में 50 प्रतिशत से अधिक निर्धन इन चार राज्यों में निवास करते हैं।

(a) बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, ओडिशा
(b) राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, ओडिशा
(c) बिहार, उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, ओडिशा
(d) बिहार, ओडिशा, मध्य प्रदेश, जम्मू-कश्मीर

[48th to 52nd B.P.S.C. (Pre) 2008]

 

22. निम्न कथनों पर विचार कीजिए-

कथन (A) : मध्य प्रदेश को भारत का इथियोपिया कहा जाता है।
कारण (R) : उसके प्रमुख लक्षण अत्यधिक बाल मृत्यु दर एवं कुपोषण हैं।

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए –

कूट :

(a) (A) और (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं, परंतु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(c) (A) सही है परंतु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है परंतु (R) सही है।

[U.P.P.C.S. (Pre) 2010]

 

23. जिला ग्रामीण विकास अभिकरण (DRDAs) भारत में ग्रामीण निर्धनता को कम करने में कैसे मदद करते हैं?

1. DRDAs देश के कुछ विनिर्दिष्ट पिछड़े क्षेत्रों में पंचायती राज संस्थाओं के रूप में कार्य करते हैं।
2. DRDAs विनिर्दिष्ट क्षेत्रों में निर्धनता और कुपोषण के कारणों का वैज्ञानिक अध्ययन करते हैं और उनके समाधान के विस्तृत उपाय तैयार करते हैं।
3. DRDAs निर्धनता-रोधी कार्यक्रमों के प्रभावी कार्यान्वयन हेतु अंतरक्षेत्रीय (इंटर-सेक्टोरल) तथा अंतरविभागीय समन्वयन और सहयोग सुरक्षित करते हैं।
4. DRDAs निर्धनता-रोधी कार्यक्रमों के लिए मिले कोष पर निगरानी रखते हैं और यह सुनिश्चित करते हैं कि उनका प्रभावी उपयोग हो।

उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?

(a) केवल 1, 2 और 3
(b) केवल 3 और 4
(c) केवल 4
(d) 1, 2, 3 और 4

[I.A.S. (Pre) 2012]

 

24. सार्वजनिक वितरण प्रणाली के संबंध में निम्न कथनों पर विचार कीजिए –

1. मुख्य उद्देश्य था सब्सिडाइज्ड कीमतों पर आवश्यक वस्तुओं को प्रदान करना।
2. यह कीमत सहायक कार्यक्रम की तरह प्रारंभ किया गया था।
3. खाद्य सब्सिडी राज्य सरकारों के द्वारा दी जाती है।

इन कथनों में से कौन सही हैं?

(a) 1, 2 तथा 3
(b) 1 तथा 3
(c) 1 तथा 2
(d) केवल 3

[U.P. U.D.A./L.D.A. (Pre) 2013]

 

25. सार्वजनिक वितरण प्रणाली का लक्ष्य है –

(a) गरीबों को खाद्य सुरक्षा उपलब्ध कराना
(b) जमाखोरी एवं कालाबाजारी रोकना
(c) व्यापारियों द्वारा अधिक मूल्य लिए जाने से रोकना
(d) उपर्युक्त सभी

[M.P.P.C.S. (Pre) 2008]

 

26. निम्नलिखित में से कौन-सा एक सामाजिक संरक्षण का हाल में अपनाया तरीका नहीं है?

(a) राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना
(b) निपुणता विकास कार्यक्रम
(c) आम आदमी बीमा योजना
(d) असंगठित श्रमिकों का सामाजिक सुरक्षा अधिनियम, 2008

[U.P.P.C.S. (Mains) 2009]

 

27. छठी पंचवर्षीय योजना के दौरान निम्नलिखित में से कौन-सा कार्यक्रम शुरू किया गया था?

(a) एकीकृत ग्रामीण विकास
(b) ग्रामीण साक्षरता विकास
(c) ग्रामीण रेलवे
(d) ग्रामीण लोगों के लिए उन्नत संचार लिंक
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक

[Bihar P.C.S. (Pre.), 2019]

 

28. निम्नलिखित में से कौन-सा कार्यक्रम ग्रामीण भारत में गरीबी दूर करने हेतु था?

(a) आई.आर.डी.पी.
(b) ट्राइसेम
(c) एन.आर.ई.पी.
(d) उपर्युक्त सभी

[U.P.U.D.A./L.D.A.(Mains) 2010]

 

29. ‘गरीबी उन्मूलन’ का नारा किस पंचवर्षीय योजना में दिया गया था?

(a) द्वितीय पंचवर्षीय योजना
(b) चतुर्थ पंचवर्षीय योजना
(c) पंचम पंचवर्षीय योजना
(d) छठी पंचवर्षीय योजना

[U.P.P.C.S. (Pre) 2007]

 

30. निम्नलिखित में से किस देश ने सरकारी तौर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सर्वप्रथम अपनाया?

(a) ब्राजील ने
(b) भारत ने
(c) यू.एस.ए. ने
(d) चीन ने

[U.P.P.C.S. (Pre) 2012]

 

31. भारत में किस वर्ष परिवार नियोजन कार्यक्रम प्रारंभ किया गया?

(a) 1950 ई. में
(b) 1951 ई. में
(c) 1952 ई. में
(d) 1955 ई. में

[U.P.P.C.S (Mains) 2011]

 

32. बहुआयामी निर्धनता सूचकांक में सम्मिलित होता है –

i. स्वास्थ्य
ii. शिक्षा
iii. जीवन-स्तर

नीचे दिए हुए कूटों में से सही उत्तर चुनिए –

(a) केवल i सही है
(b) केवल ii और iii सही हैं
(c) केवल i और ii सही हैं
(d) i, ii और iii सही हैं

[U.P.P.C.S. (Pre), 2019]

 

33. निम्नलिखित में से कौन-सा एक सूचकांक भारत में गरीबी की तीव्रता की माप के लिए सबसे उपयुक्त है?

(a) मानव विकास सूचकांक
(b) मानव गरीबी सूचकांक
(c) लिंग असमानता सूचकांक
(d) बहु-आयामी गरीबी सूचकांक

[U.P. Lower Sub (Pre) 2015]

 

34. UNDP के समर्थन से ‘ऑक्सफोर्ड निर्धनता एवं मानव विकास नेतृत्व’ द्वारा विकसित ‘बहु-आयामी निर्धनता सूचकांक’ में निम्नलिखित में से कौन-सा / से सम्मिलित है/हैं?

1. पारिवारिक स्तर पर शिक्षा, स्वास्थ्य, सम्पत्ति तथा सेवाओं से वंचन
2. राष्ट्रीय स्तर पर क्रय-शक्ति समता
3. राष्ट्रीय स्तर पर बजट घाटे की मात्रा और GDP की विकास दर

निम्नलिखित कूटों के आधार पर सही उत्तर चुनिए:

(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

[I.A.S. (Pre) 2012]

 

35. निम्नलिखित में से कौन निर्धनता के लिए उत्तरदायी नहीं है?

(a) अपर्याप्त संवृद्धि दर
(b) जनसंख्या की उच्च वृद्धि दर
(c) बेरोजगारी
(d) बढ़ती निवेश दर

[U.P.P.C.S. (Mains) 2013]

 

36. निम्नलिखित में से कौन-सा एक युग्म जीवन की भौतिक गुणवत्ता का सर्वाधिक उपयुक्त आकलन है?

(a) शिशु मृत्यु दर – साक्षरता
(b) शिशु मृत्यु दर -आय
(c) कैलोरी प्राप्ति – साक्षरता
(d) प्रति व्यक्ति आय-लिंगानुपात

[U.P.P.C.S. (Spl.) (Mains) 2004]

 

37. पर्यावरणीय कुजनेट्स वक्र पर्यावरणीय क्षति एवं प्रति व्यक्ति जीडीपी के मध्य संबंध दर्शाता है। इस पर्यावरणीय कुजनेट्स वक्र का आकार किस प्रकार का होता है?

(a) उल्टा ‘यू’ आकार
(b) उल्टा ‘वी’ आकार
(c) उल्टा ‘एल’ आकार
(d) इनमें से कोई नहीं

[U.P.P.C.S. (Pre), 2019]

 

38. विभेदीकृत ब्याज योजना का उद्देश्य रियायती ऋण प्रदान करना था-

(a) समाज के कमजोर वर्ग के लिए
(b) सार्वजनिक क्षेत्र के उद्योगों के लिए
(c) पब्लिक लिमिटेड कंपनियों के लिए
(d) बड़े निर्यातकों के लिए

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2008]

 

39. राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम में ‘गरीबी रेखा से नीचे’ के लिए निम्न कार्यक्रम सम्मिलित नहीं है –

(a) राष्ट्रीय परिवार लाभ कार्यक्रम
(b) अन्नपूर्णा
(c) महिला किसान सशक्तीकरण परियोजना
(d) उपरोक्त सभी

[U.P.P.C.S. (Pre.), 2019]

 

40. निर्धन एवं ग्रामीण लोगों को योगदान देने हेतु ‘हूवर मेडल’ के लिए निम्न में से किसे मार्च, 2009 में चुना गया था?

(a) सैम पैत्रोदा
(b) ए.पी.जे. अब्दुल कलाम
(c) एम.एस. स्वामीनाथन
(d) बाबा आम्टे

[U.P.P.C.S. (Mains) 2007]

 

41. इनमें से किसने गरीबी निवारण के प्रभावपूर्ण अस्त्र के रूप में स्वयं-सेवा समूह के विचार को दिया था?

(a) अमर्त्य सेन
(b) मो. युनूस
(c) एस. चक्रवर्ती
(d) वेंकैया नायडू
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

[B.P.S.C. (Pre) 2018]

 

42. गरीबी उपशमन पर दक्षेस (SAARC) की मंत्रिस्तरीय सभा हुई थी-

(a) काठमांडू में
(b) नई दिल्ली में
(c) इस्लामाबाद में
(d) ढाका में

[U.P.P.C.S. (Mains) 2002]

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.