पर्माफ्रॉस्ट (Permafrost)

  • पर्माफ्रॉस्ट (Permafrost) ऐसे स्थान को कहते हैं जो कम-से-कम लगातार दो वर्षों तक कम तापमान पर होने के कारण जमा हुआ हो।
  • यह मुख्य तौर पर ध्रुवीय क्षेत्रों और ग्रीनलैंड, अलास्का, रूस, उत्तरी कनाडा और साइबेरिया के कुछ हिस्सों के ऊँचे पहाड़ों वाले क्षेत्रों में पाया जाता है।
  • पर्माफ्रॉस्ट में मृदा, चट्टान और हिम (Snow) एक साथ पाए जाते हैं।
  • गौरतलब है कि वैश्विक तापमान में वृद्धि से पर्माफ्रॉस्ट पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है जिससे पर्माफ्रॉस्ट पिघलना शुरू हो गए हैं।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.