मुद्रा एवं बैंकिंग(Part 3) – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

176. भारतीय अर्थव्यवस्था के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा/से ‘सांविधिक आरक्षित आवश्यकताओं’ का/के उद्देश्य है/हैं?

1. केंद्रीय बैंक को, बैंकों द्वारा निर्मित की जा सकने वाली अग्रिम राशियों पर नियंत्रण रखने की सक्षमता प्रदान करना
2. बैंकों में जनता की जमा राशियों को सुरक्षित व तरल रखना
3. व्यावसायिक बैंकों को अत्यधिक लाभ कमाने से रोकना
4. बैंकों को दिन-प्रतिदिन की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए पर्याप्त कोष्ठ नकदी (वॉल्ट कैश) रखने को बाध्य करना

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।

(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 2
(d) 1, 2, 3 और 3

[I.A.S. (Pre) 2014]

 

177. ‘सीमांत स्थायी सुविधा दर’ तथा ‘निवल मांग और सावधि देयताएं’ पदबंध कभी-कभी समाचार में आते रहते हैं। उनका प्रयोग किसके संबंध में किया जाता है?

(a) बैंक कार्य
(b) संचार नेटवर्किंग
(c) युद्ध कौशल
(d) कृषि उत्पादों की पूर्ति एवं मांग

[I.A.S. (Pre) 2014]

 

178. निम्नलिखित में से कौन-सी पारिभाषिक शब्दावली उस क्रियाविधि को इंगित करती है जिसके माध्यम से वाणिज्य बैंक सरकार को उधार देता है?

(a) नकदी उधार अनुपात (कैश क्रेडिट रेशियो)
(b) ऋण सेवा दायित्व (डेट सर्विस ऑब्लिगेशन)
(c) तरलता समायोजन सुविधा (लिक्विडिटी एडजस्टमेंट फैसिलिटी)
(d) सांविधिक तरलता अनुपात (स्टैट्यूटरी लिक्विडिटी रेशियो)

[I.A.S. (Pre) 2010]

 

179. जब भारतीय रिजर्व बैंक सांविधिक नकदी अनुपात (स्टैट्यूटरी लिक्विडिटी रेशियो) को 50 आधार अंक (बेसिस प्वॉइंट) कम कर देता है, तो निम्नलिखित में से क्या होने की संभावना होती है?

(a) भारत की GDP विकास दर प्रबलता से बढ़ेगी
(b) विदेशी संस्थागत निवेशक हमारे देश में और अधिक पूंजी लाएंगे
(c) अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक अपने उधार देने की दर को घटा सकते हैं
(d) इससे बैंकिंग व्यवस्था को नकदी (लिक्विडिटि) में प्रबलता से कमी आ सकती है

[I.A. S. (Pre) 2015]

 

180. बैंकों को अपने रोकड़ शेष और कुल परिसंपत्ति के मध्य एक निश्चित अनुपात रखना पड़ता है। इसे कहते हैं-

(a) SBR (सांविधिक बैंक अनुपात)
(b) SLR (सांविधिक तरल अनुपात)
(c) CBR (केंद्रीय बैंक रिजर्व)
(d) CLR (केंद्रीय तरल रिजर्व)

[I.A.S. (Pre) 1998, U.P.P.C.S.(Mains) 2007]

 

181. निम्नलिखित में से किसे भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा निर्धारित नहीं किया जाता है?

(a) बैंक दर
(b) सी.आर.आर.
(c) पी.एल.आर.
(d) एस.एल.आर.

[U.P.P.C.S. (Spl.) (Mains) 2008]

 

182. मौद्रिक नीति है-

(a) राजकोषीय नीति के विपरीत
(b) राजकोषीय नीति का पूरक
(c) मंदी के दौरान अधिक प्रभावी
(d) प्रभावी मांग को नियंत्रित करने हेतु प्रत्यक्ष उपाय

[U.P.R.O./A.R.O. (Mains) 2016]

 

183. मौद्रिक नीति का निर्माण भारत में कौन करता है?

(a) सेबी
(b) आर.बी.आई.
(c) वित्त मंत्रालय
(d) योजना आयोग

[U.P.P.C.S. (Pre) 2006, R.A.S./R.T.S. (Pre) 2010]

 

184. भारतीय रिजर्व बैंक के पास विभिन्न व्यावसायिक बैंकों की कुल जमा एवं आरक्षित राशि का निर्धारित भाग क्या कहलाता है?

(a) भुगतान संतुलन
(b) बैंक गारंटी
(c) अमानत राशि
(d) नकद आरक्षित अनुपात

[Chhatisgarh P.C.S. (Pre) 2008, U.P.P.C.S. (Mains) 2013]

 

185. जब भारतीय रिजर्व बैंक नकदी रिजर्व अनुपात में वृद्धि की घोषणा करता है, तो इसका तात्पर्य क्या है?

(a) वाणिज्य बैंकों के पास उधार देने के लिए कम मुद्रा होगी
(b) भारतीय रिजर्व बैंक के पास उधार देने के लिए कम मुद्रा होगी
(c) केंद्र सरकार के पास उधार देने के लिए कम मुद्रा होगी
(d) वाणिज्य बैंकों के पास उधार देने के लिए अपेक्षाकृत अधिक मुद्रा होगी।

[I.A.S. (Pre) 2010]

 

186. नए रिजर्व बैंक गवर्नर के अनुसार, निम्नलिखित कारकों में से कौन रुपये के विनिमय मूल्य को निर्धारित करते हैं?

1. उच्च मुद्रास्फीति दर
2. उच्च राजकोषीय घाटा
3. ऊंची कच्चे तेल की कीमत

नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर चुनिए-

कूट :

(a) उपर्युक्त तीनों कारक
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 3
(d) केवल 1

[U.P.P.C.S. (Mains) 2013]

 

187. ‘पुनर्क्रय विकल्प’ का प्रयोग किया जाता है-

(a) विनिमय बाजार में रुपये की भारी बिकवाली के दबाव को कम करने के लिए।
(b) विनिमय बाजार में रुपये की बिकवाली के दबाव को बढ़ाने के लिए।
(c) विनिमय बाजार में रुपये का मान कम करने के लिए।
(d) उपरोक्त कोई नहीं।

[U.P. Lower Sub. (Pre) 1998]

 

188. निम्नलिखित में से कौन-सी एक संस्था विदेशी वाणिज्यिक उधारी को नियमित करती है?

(a) सेबी
(b) वित्त मंत्रालय
(c) वाणिज्य मंत्रालय
(d) भारतीय रिजर्व बैंक

[U.P.P.C.S. (Mains) 2010]

 

189. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के निम्नलिखित गवर्नरों पर विचार करें एवं उन्हें काल-क्रमानुसार व्यवस्थित करें –

(1) डॉ. सी. रंगराजन
(II) डॉ. आई. जी. पटेल
(III) डॉ. डी. सुब्बाराव
(IV) डॉ. मनमोहन सिंह

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करके सही उत्तर का चयन कीजिए-

कूट –

(a) (IV), (II), (III) और (I)
(b) (II), (IV), (I) और (III)
(c) (IV), (I), (II) और (III)
(d) (II), (I), (IV) और (III)

[U.P. R.O./A.R.O. (Pre) 2021]

 

190. निम्न में से कौन भारतीय रिजर्व बैंक का गवर्नर नहीं रहा है?

(a) मनमोहन सिंह
(b) विमल जालान
(c) सी. रंगराजन
(d) राजा जे. चेलैय्या

[U.P.P.C.S. (Mains) 2005]

 

191. अल्पकाल में भारतीय रिजर्व बैंक, जिस ब्याज दर पर व्यापारिक बैंकों को उधार देता है, उसे कहा जाता है-

(a) ब्याज दर
(b) बैंक दर
(c) उलट रेपो दर
(d) रेपो दर

[U.P.P.C.S. (Spl.) (Mains) 2008, U.P.P.C.S. (Mains) 2008]

 

192. वह दर जिस पर बैंक रिजर्व बैंक को उधार देते हैं, जानी जाती है-

(a) बैंक दर
(b) रिवर्स रेपो दर
(c) रेपो दर
(d) ब्याज दर

[U.P.P.C.S. (Spl.) (Mains) 2008]

 

193. निम्न कथनों पर विचार कीजिए

1. बैंक दर वह ब्याज दर है, जो भारतीय रिजर्व बैंक अपने ग्राहकों से उनके अल्पकालिक उधार पर लेता है।
2. रेपो दर वह ब्याज दर है, जो भारतीय रिजर्व बैंक अपने ग्राहकों से उनके दीर्घकालिक उधार पर लेता है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से गलत है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

[56th to 59th B. P. S.C. (Pre) 2015]

 

194. बैंक दर में वृद्धि सामान्यतः इस बात का संकेत है कि-

(a) ब्याज की बाजार दर के गिरने की संभावना है
(b) केंद्रीय बैंक अब वाणिज्यिक बैंकों को कर्जे नहीं दे रहा
(c) केंद्रीय बैंक सस्ती मुद्रा नीति का अनुसरण कर रहा है
(d) केंद्रीय बैंक महंगी मुद्रा नीति का अनुसरण कर रहा है

[I.A.S. (Pre) 2013]

 

195. भारतीय रिजर्व बैंक का लेखा वर्ष (Accounting year) है-

(a) अप्रैल-मार्च
(b) जुलाई-जून
(c) अक्टूबर-सितंबर
(d) जनवरी-दिसंबर

[I.A.S. (Pre) 1998]

 

196. चर आरक्षण अनुपात और खुला बाजार कार्रवाई किसके साधन हैं?

(a) राजवित्तीय नीति
(b) मुद्रा नीति
(c) बजट नीति
(d) व्यापार नीति

[I.A.S. (Pre) 1993]

 

197. भारत में ‘मुद्रा एवं साख’ का नियंत्रण किया जाता है-

(a) सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया द्वारा
(b) इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा
(c) भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा
(d) भारतीय स्टेट बैंक द्वारा

[U.P.P.C.S. (Mains) 2010]

 

198. निम्नलिखित उपायों में से किसके / किनके परिणामस्वरूप अर्थव्यवस्था में मुद्रा आपूर्ति में वृद्धि होगी?

1. केंद्रीय बैंक द्वारा लोगों से सरकारी प्रतिभूतियों का क्रय
2. लोगों द्वारा वाणिज्यिक बैंकों में जमा की गई करेंसी
3. सरकार द्वारा केंद्रीय बैंक से लिया गया ऋण
4. केंद्रीय बैंक द्वारा लोगों को सरकारी प्रतिभूतियों का विक्रय

निम्नलिखित कूटों के आधार पर सही उत्तर चुनिए –

(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 4
(c) 1 और 3
(d) 2, 3 और 4

[I.A.S. (Pre) 2012]

 

199. भारतीय अर्थव्यवस्था के संदर्भ में, ‘खुला बाजार प्रचालन’ किसे निर्दिष्ट करता है?

(a) अनुसूचित बैंकों द्वारा RBI से ऋण लेना
(b) अनुसूचित बैंकों द्वारा उद्योग और व्यापार क्षेत्रों को ऋण देना
(c) RBI द्वारा सरकारी प्रतिभूतियों का क्रय और विक्रय
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

[I.A.S. (Pre) 2013]

 

200. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए – 

1. रेपो दर ऐसी दर है जिस पर अन्य बैंक भारतीय रिजर्व बैंक से धनराशि उधार लेते हैं।
2. किसी देश के गिनी गुणांक के 1 के मान का अभिप्राय है कि उस देश की जनता में प्रत्येक की आय पूर्णतः समान है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

[I.A.S. (Pre) 2007]

 

201. निम्नलिखित में से कौन-सा भारत में चयनात्मक उधार नियंत्रण का साधन नहीं है?

(a) उपभोक्ता उधार का नियमन (Regulation of Consumer Credit)
(b) उधार राशि नियतन (Rationing of Credit)
(c) अंतरण (मार्जिन) अपेक्षाएं (Margin Requirements)
(d) परिवर्ती लागत आरक्षण अनुपात (Variable Cost Reserve Ratio)

[I.A.S. (Pre) 1995]

 

202. भारतीय रिजर्व बैंक के बैंक दर कम करने के फलस्वरूप –

(a) बाजार की तरलता बढ़ जाती है।
(b) बाजार की तरलता घट जाती है।
(c) बाजार की तरलता पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता।
(d) वाणिज्यिक बैंक अधिक जमा पूंजी संगृहीत कर लेते हैं।

[I.A.S. (Pre) 2011]

 

203. भारतीय रिजर्व बैंक के बारे में निम्न में से कौन-सा कथन सही नहीं है?

(a) यह सभी प्रकार की करेंसी नोटों को जारी करता है।
(b) यह भारत सरकार के शाखा बैंक के रूप में कार्य करता है।
(c) यह बैंकों का बैंक है।
(d) यह विदेशी मुद्रा का विनिमय करता है।

[U.P.P.C.S. (Pre) 2007]

 

204. एक रुपये के नोट पर हस्ताक्षर होता है-

(a) वित्त मंत्रालय के सचिव का
(b) गवर्नर, भारतीय रिजर्व बैंक का
(c) वित्त मंत्री का
(d) इनमें से किसी का नहीं

[U.P. Lower Sub. (Spl.) (Pre) 2004, 48th to 52nd B.P.S.C. (Pre) 2008, Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2010]

 

205. निम्नलिखित में से कौन-सा एक मौद्रिक नीति का उद्देश्य नहीं है?

(a) मूल्य स्थिरता
(b) आर्थिक स्थायित्व
(c) आय एवं परिसंपत्तियों का साम्यिक वितरण
(d) विदेशी विनिमय दर स्थिरता

[U.P.P.C.S (Mains) 2011]

 

206. विनिमय साध्य विलेख अधिनियम प्रभावकारी हुआ-

(a) 1881 ई. में
(b) 1882 ई. में
(c) 1883 ई. में
(d) 1884 ई. में

[U.P.R.O./A.R.O. (Pre) 2016]

 

207. भारत में ट्रेजरी बिल बेचे जाते हैं-

(a) भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा
(b) व्यापारिक बैंकों द्वारा
(c) राज्य सरकारों द्वारा
(d) सेबी द्वारा

[U.P.P.C.S. (Mains) 2009]

 

208. भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा सी.आर. आर. में वृद्धि से-

(a) सरकार के ऋण में कमी आती है।
(b) अर्थव्यवस्था में मौद्रिक तरलता में कमी आती है।
(c) देश में अधिक विदेशी प्रत्यक्ष पूंजी निवेश आता है।
(d) वांछित क्षेत्रों में ऋण प्रवाह बढ़ता है।

[U.P.P.C.S. (Pre) 2010]

 

209. बैंक दर का आशय है-

(a) साहूकारों द्वारा लिया जाने वाला ब्याज दर
(b) अनुसूचित बैंकों द्वारा ली जाने वाली ब्याज दर
(c) बैंकिंग संस्थान की लाभ दर
(d) केंद्रीय बैंक द्वारा ली जाने वाली आधिकारिक ब्याज दर
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/ उपरोक्त में से एक से अधिक

[B.P.S.C. (Pre) 2016]

 

210. एक अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र स्थापित किया गया है-

(a) गांधीनगर में
(b) मुंबई में
(c) अहमदाबाद में
(d) बंगलुरू में

[U.P. P.C.S (Mains) 2016]

 

211. भारत का औद्योगिक वित्त निगम किस रूप में कार्य करता है?

(a) एक व्यापारिक बैंक के रूप में।
(b) एक विकास बैंक के रूप में।
(c) एक औद्योगिक बैंक के रूप में।
(d) उपर्युक्त में से किसी भी रूप में नहीं।

[U.P.P.C.S. (Mains) 2012]

 

212. भारत में औद्योगिक वित्त के क्षेत्र में सर्वोच्च संस्था है-

(a) भारतीय रिजर्व बैंक
(b) भारतीय औद्योगिक वित्त निगम
(c) भारतीय औद्योगिक विकास बैंक
(d) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया

[U.P. P.C.S. (mains) 2017]

 

213. निम्नलिखित पर ध्यान दीजिए-

1. भारत का औद्योगिक वित्त निगम
2. भारत का औद्योगिक ऋणादान और निवेश निगम
3. भारतीय औद्योगिक विकास बैंक
4. यूनिट ट्रस्ट ऑफ इंडिया

इनकी स्थापना जिस सही कालक्रम से हुई, वह है-

(a) 1, 2, 4, 3
(b) 4, 3, 2, 1
(c) 1, 3, 2, 4
(d) 1, 4, 3, 2

[I.A.S. (Pre) 1995]

 

214. भारत की निम्नलिखित वित्तीय संस्थाओं पर विचार कीजिए

1. भारतीय औद्योगिक वित्त निगम (आईएफसीआई)
2. भारतीय औद्योगिक प्रत्यय एवं निवेश निगम (आईसीआईसीआई)
3. भारतीय औद्योगिक विकास बैंक (आईडीबीआई)
4. राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड)

इन संस्थाओं की स्थापना का सही कालक्रम है-

(a) 1, 2, 3, 4
(b) 2, 3, 4, 1
(c) 3, 4, 1, 2
(d) 4, 1, 2, 3

[I.A.S. (Pre) 2002]

 

215. सूची-1 को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करके सही उत्तर का चयन कीजिए –

सूची-1 सूची-II
(संस्था) (स्थापना वर्ष)
A. भारतीय औद्योगिक साख एवं निवेश निगम (ICICI) 1. 1964
B. भारतीय औद्योगिक विकास बैंक (IDBI) 2. 1948
C. भारतीय औद्योगिक वित्त निगम (IFCI) 3. 1990
D. भारतीय लघु उद्योग विकास निगम (SIDBI) 4. 1955

कूट :

   A B C D
(a) 1,3,2,4
(b) 2,4,3,1
(c) 3,2,1,4
(d) 4,1,2,3

[U.P.U.D.A./L.D.A. (Spl.) (Mains) 2010]

 

216. निम्नलिखित घटनाओं पर विचार कीजिए और उन्हें कालक्रमानुसार व्यवस्थित कीजिए

1. नाबार्ड की स्थापना
2. स्वयं सहायता समूह का बैंक लिंकेज कार्यक्रम
3. किसान क्रेडिट कार्ड योजना
4. क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की स्थापना

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए।

कूट :

(a) 4, 1, 2, 3
(b) 4, 2, 3, 1
(c) 1, 2, 3, 4
(d) 4, 3, 2, 1

[U.P.P.C.S. (Pre) 2020]

 

217. स्तंभ – क के साथ स्तंभ ख को मिलाइए और नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिए।

स्तंभ – क स्तंभ – ख
A. 1955 1. भारतीय निर्यात-आयात बैंक
B. 1964 2. भारतीय औद्योगिक विकास बैंक
C. 1982 3. भारतीय औद्योगिक ऋण और निवेश निगम
D. 1987 4. औद्योगिक और वित्तीय पुनर्निमाण बोर्ड

कूट :

  A B C D
(a) 1,2,3,4
(b) 2,3,1,4
(c) 3,2,1,4
(d) 4,2,1,3

[56th to 59th B. P. S.C. (Pre) 2015]

 

218. निम्नांकित में विपणन संस्था कौन-सी है?

(a) सेबी (SEBI)
(b) सेल (SAIL)
(c) सिडबी (SIDBI)
(d) नाबार्ड (NABARD)

[U.P.P.C.S. (Mains) 2002]

 

219. निम्न में से कौन एक शीर्ष संस्था नहीं है?

(a) भारतीय स्टेट बैंक
(b) नाबार्ड
(c) सिडबी
(d) राज्य सहकारी बैंक

[U.P.P.C.S. (Mains) 2008]

 

220. स्थापना के वर्ष के अनुसार, निम्न को बढ़ते हुए क्रम में व्यवस्थित करें –

(1) एल.आई.सी.
(2) आई.डी.बी.आई.
(3) सेबी
(4) यू.टी.आई.

सही उत्तर नीचे लिखे कूट से दें –

(a) 1, 2, 4, 3
(b) 1, 4, 2, 3
(c) 1, 2, 3, 4
(d) 1, 3, 4, 2

[U.P.P.C.S. (Spl.) (Mains) 2004]

 

221. भारत सरकार द्वारा बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण की स्थापना की गई थी-

(a) अप्रैल, 2000 में
(b) अप्रैल, 2001 में
(c) अप्रैल, 2002 में
(d) अप्रैल, 2003 में

[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2012]

 

222. ‘एक्चुअरीज’ शब्द संबंधित है-

(a) बैंकिंग से
(b) बीमा से
(c) शेयर बाजार से
(d) उपर्युक्त में से किसी से नहीं

[U.P.P.C.S. (Pre) 2008]

 

223. निम्नलिखित में से कौन-सी संस्था भारत में सहयोग निधियों का नियमन करती है?

(a) सेबी
(b) राष्ट्रीय स्टॉक एक्सचेंज
(c) भारतीय रिजर्व बैंक
(d) भारतीय बैंक संघ

[U.P.P.C.S. (Mains) 2013]

 

224. सेबी अधिनियम पारित हुआ था-

(a) 1956 में
(b) 1992 में
(c) 1962 में
(d) 2013 में

[U.P.R.O./A.R.O. (Pre) 2016]

 

225. भारत में शेयर बाजारों के लिए मुख्य नियंत्रक का कार्य निम्न में से कौन-सा संगठन करता है?

(a) पूंजी निर्गम नियंत्रक
(b) वित्त मंत्रालय
(c) भारतीय कंपनी लॉ बोर्ड
(d) भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड

[U.P.P.C.S. (Pre) 1996]

 

226. पंजीकृत विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों द्वारा उन विदेशी निवेशकों को, जो स्वयं को सीधे पंजीकृत कराए बिना भारतीय स्टॉक बाजार का हिस्सा बनना चाहते हैं, निम्नलिखित में से क्या जारी किया जाता है?

(a) जमा प्रमाण-पत्र
(b) वाणिज्यिक पत्र
(c) वचन-पत्र (प्रॉमिसरी नोट)
(d) सहभागिता-पत्र (पार्टिसिपेटरी नोट)

[U.P.S.C. (Pre), 2019]

 

227. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा कथन उदय कोटक समिति के विषय में गलत है ?

(a) यह समिति सेबी द्वारा गठित की गई थी।
(b) इसका संबंध निगमीय प्रशासन से है।
(c) इसने संस्तुति की है कि कंपनी बोर्ड के कम-से-कम आधे सदस्य स्वतंत्र निदेशक होने चाहिए।
(d) इसने संस्तुति की है कि अध्यक्ष तथा प्रबंध निदेशक के पद एक ही बने रहना चाहिए।

[U.P. P.C.S. (mains) 2017]

 

228. किसी बैंक और गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्था (एन.बी.एफ.आई.) के बीच अंतर यह है कि-

(a) बैंक अपने ग्राहकों के साथ सीधा व्यवहार करता है, जबकि गैर- बैंकिंग वित्तीय संस्था बैंकों और सरकार के साथ आदान- प्रदान करती है।
(b) बैंक अपने ग्राहकों की पूरी श्रृंखला के साथ वित्त संबंधी अनेक क्रिया-कलापों में संलग्न होता है, जबकि गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्था का मुख्यतः बड़े उद्यमों की आवधिक ऋण आवश्यकताओं से संबंध होता है।
(c) बैंक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय दोनों ही प्रकार के ग्राहकों से लेन-देन करता है, जबकि गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्था का संबंध मुख्यतः केवल विदेशी कंपनियों के वित्त से होता है।
(d) बैंक की मुख्य रुचि, केवल व्यावसायिक लेन-देन और बचत/निवेश के क्रिया-कलापों की सहायता देने में होती है, जबकि गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्था की मुख्य रुचि मुद्रा के स्थिरीकरण में होती है।

[I.A.S. (Pre) 1994]

 

229. भारत में गैर-बैंकिंग कंपनियों (NBFCs) के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए –

1. ये सरकार द्वारा जारी प्रतिभूतियों के अधिग्रहण में भाग नहीं ले सकते।
2. ये बचत खाते की तरह मांग निक्षेप (डिमांड डिपोजिट) स्वीकार नहीं कर सकते।

उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

[I.A.S. (Pre) 2010]

 

230. भारतीय यूनिट ट्रस्ट का उद्देश्य है-

(a) अपनी आय का लाभ लघु विनियोजकों को प्रदान करना।
(b) धन को इस प्रकार विनियोजित करना जिससे औद्योगिक विकास का संवर्धन हो।
(c) लोगों की बचत को एकत्र करना।
(d) उपर्युक्त सभी।

[U.P.P.C.S. (Spl.) (Mains) 2004]

 

231. भारत में निम्नलिखित में से कौन-सा सबसे बड़ा म्यूचुअल फंड संगठन है?

(a) भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का म्यूचुअल फंड
(b) सामान्य बीमा कंपनी (GIC) का म्यूचुअल फंड
(c) इंडस बैंक म्यूचुअल फंड
(d) यूनिट ट्रस्ट ऑफ इंडिया (UTI) का म्यूचुअल फंड

[I.A.S. (Pre) 1995]

 

232. भारतीय अर्थव्यवस्था के संदर्भ में, निम्नलिखित पर विचार कीजिए-

1. बैंक-दर
2. खुली बाजार कार्रवाई (ओपेन मार्केट ऑपरेशन)
3. लोक ऋण (पब्लिक डेब्ट)
4. लोक राजस्व (पब्लिक रेवेन्यू)

उपर्युक्त में से कौन-सा/से मौद्रिक नीति का/के घटक है/हैं?

(a) केवल 1
(b) 2, 3 और 4
(c) 1 और 2
(d) 1, 3 और 4

[I.A. S. (Pre) 2015]

 

233. निम्नांकित में कौन एक अन्य से भिन्न है?

(a) यूटीआई
(b) कैन बैंक फाइनेंशियल सर्विसेज
(c) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
(d) उ.प्र. राज्य वित्त निगम

[U.P.P.C.S. (Pre) 1998]

 

234. वाणिज्य प्रपत्र निम्नलिखित में से किसके लिए साख का स्रोत है?

(a) वाणिज्य बैंक
(b) कॉर्पोरेट (निगम) उद्योग
(c) लघु उद्योग
(d) विदेशी बैंक

[U.P.P.C.S. (Mains) 2004]

 

235. कंपनी अंश (शेयर) पर मर्यादित (Ltd.) होने का अर्थ है-

(a) निवेश राशि सीमित होना
(b) सीमित धारकों का होना
(c) धारकों का उत्तरदायित्व सीमित होना
(d) उपरोक्त सभी

[M.P.P.C.S. (Pre) 1991]

 

236. निम्नलिखित में से कौन-सी सीमित देयता साझेदारी फर्म की विशेषता नहीं है?

(a) साझेदार 20 से कम होने चाहिए।
(b) साझेदारी और प्रबंधन अलग-अलग होने आवश्यक नहीं हैं।
(c) आंतरिक प्रशासन साझेदारी के बीच आपसी सहमति से विनिश्चित किया जा सकता है।
(d) यह शाश्वत उत्तराधिकार से परिपूर्ण निगमित निकाय है।

[I.A.S. (Pre) 2010]

 

237. भारत के राष्ट्रीय शेयर बाजार का मुख्यालय कहां है?

(a) मुंबई
(b) कोलकाता
(c) दिल्ली
(d) अहमदाबाद

[M.P.P.C.S. (Pre) 1996]

 

238. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया का प्रवर्तक है-

(a) भारतीय स्टेट बैंक
(b) एल.आई.सी. और जी.आई.सी.
(c) आई.डी.बी.आई.
(d) उपर्युक्त सभी

[U.P. P.C.S. (Pre) 2013]

 

239. ‘निक्की’ क्या है?

(a) जापान का विदेशी विनिमय बाजार
(b) देश के योजना आयोग का जापानी नाम
(c) जापान के केंद्रीय बैंक का नाम
(d) टोक्यो स्टॉक एक्सचेंज में अंश मूल्य सूचकांक

[U.P.P.C.S. (Mains) 2008]

 

240. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

1. सेंसेक्स, बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में उपलब्ध 50 अधिकतम महत्वपूर्ण स्टॉकों पर आधारित होता है।
2. सेंसेक्स के परिकलन के लिए सभी सेंसेक्स स्टॉकों को आनुपातिक भारिता दी जाती है।
3. न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज विश्व की सबसे पुरानी स्टॉक एक्सचेंज है।

उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 2
(b) 1 और 3
(c) 2 और 3
(d) कोई भी नहीं

[I.A.S. (Pre) 2005]

 

241. संवेदी सूचकांक (Sensex) में चढ़ाव का तात्पर्य है-

(a) बंबई शेयर बाजार के साथ पंजीकृत सभी कंपनियों के शेयरों के मूल्य में चढ़ाव।
(b) राष्ट्रीय शेयर बाजार के साथ पंजीकृत सभी कंपनियों के शेयरों के मूल्य में चढ़ाव।
(c) बंबई शेयर बाजार के साथ पंजीकृत एक कंपनी समूह के शेयरों के मूल्य में समग्र चढ़ाव ।
(d) बंबई शेयर बाजार के साथ पंजीकृत एक कंपनी समूह से संबंधित सभी कंपनियों के शेयरों के मूल्य में चढ़ाव।

[I.A.S. (Pre) 2000]

 

242. ‘सेंसेक्स’ बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का प्रचलित सूचकांक है। बी.एस.ई. में सूचीबद्ध कितनी ब्लू चिप कंपनियों से इसका मापन होता है?

(a) 20
(b) 30
(c) 25
(d) 10

[U.P. P.C.S. (Pre) 2021]

 

243. मार्च, 2014 तक बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के ग्रीनेक्स सूचकांक में कंपनियों की संख्या थी-

(a) 100
(b) 50
(c) 75
(d) 25

[U.P.P.C.S. (Mains) 2014]

 

244. भारतीय शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव का कारण है-

(1) विदेशी कोषों का अंतःप्रवाह और बाह्य प्रवाह
(2) विदेशी पूंजी बाजारों में उच्चावचन
(3) मौद्रिक नीति के परिवर्तन

उपरोक्त कारणों में से कौन-सा सही है?

(a) 1 और 2
(b) 1 और 3
(c) 1, 2 और 3
(d) 2 और 3

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2013]

 

245. ‘दलाल स्ट्रीट’ स्थित है-

(a) नई दिल्ली में
(b) लंदन में
(c) मुंबई में
(d) पेरिस में

[U.P.P.C.S. (Mains) 2012]

 

246. शब्द बुल (Bull) तथा बियर (Bear) किस व्यापार क्षेत्र से जुड़े हैं?

(a) विदेशी व्यापार
(b) बैंकिंग
(c) शेयर बाजार
(d) वस्तु निर्माण

[U.P.P.C.S. (Pre) 2002, M.P.P.C.S. (Pre) 1998]

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.