मुद्रा एवं बैंकिंग(भाग 3) वन लाइनर प्रश्न और उत्तर

 

81 ‘सीमांत स्थायी सुविधा दर’ तथा ‘निवल मांग और सावधि देयताएं’ पदबंध कभी-कभी समाचार में आते रहते हैं। उनका प्रयोग किसके संबंध में किया जाता है? बैंक कार्य
82 कौन-सी पारिभाषिक शब्दावली उस क्रियाविधि को इंगित करती है जिसके माध्यम से वाणिज्य बैंक सरकार को उधार देता है?
सांविधिक तरलता अनुपात (स्टैट्यूटरी लिक्विडिटी रेशियो)
83 जब भारतीय रिजर्व बैंक सांविधिक नकदी अनुपात (स्टैट्यूटरी लिक्विडिटी रेशियो) को 50 आधार अंक (बेसिस प्वॉइंट) कम कर देता है,तो क्या होने की संभावना होती है?
अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक अपने उधार देने की दर को घटा सकते हैं
84 बैंकों को अपने रोकड़ शेष और कुल परिसंपत्ति के मध्य एक निश्चित अनुपात रखना पड़ता है। इसे क्या कहते हैं –
SLR (सांविधिक तरल अनुपात)
85 भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा किसे निर्धारित नहीं किया जाता है? पी.एल.आर.
86 मौद्रिक नीति क्या है – राजकोषीय नीति का पूरक
87 मौद्रिक नीति का निर्माण भारत में कौन करता है? आर.बी.आई.
88 भारतीय रिजर्व बैंक के पास विभिन्न व्यावसायिक बैंकों की कुल जमा एवं आरक्षित राशि का निर्धारित भाग क्या कहलाता है? नकद आरक्षित अनुपात
89 जब भारतीय रिजर्व बैंक नकदी रिजर्व अनुपात में वृद्धि की घोषणा करता है, तो इसका तात्पर्य क्या है?
वाणिज्य बैंकों के पास उधार देने के लिए कम मुद्रा होगी
90 ‘पुनर्क्रय विकल्प’ का प्रयोग किया जाता है – मुद्रा बाजार में साख नियमन
91 कौन-सी संस्था विदेशी वाणिज्यिक उधारी को नियमित करती है? भारतीय रिजर्व बैंक
92 अल्पकाल में भारतीय रिजर्व बैंक, जिस ब्याज दर पर व्यापारिक बैंकों को उधार देता है, उसे कहा जाता है – रेपो दर
93 बैंक दर में वृद्धि सामान्यतः किस बात का संकेत है –
केंद्रीय बैंक महंगी मुद्रा नीति का अनुसरण कर रहा है
94 भारतीय रिजर्व बैंक का लेखा वर्ष (Accounting year) है – जुलाई-जून
95 चर आरक्षण अनुपात और खुला बाजार कार्रवाई किसके साधन हैं? मुद्रा नीति
96 भारत में ‘मुद्रा एवं साख’ का नियंत्रण किसके द्वारा किया जाता है – भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा
97 भारतीय अर्थव्यवस्था के संदर्भ में, ‘खुला बाजार प्रचालन’ किसे निर्दिष्ट करता है?
RBI द्वारा सरकारी प्रतिभूतियों का क्रय और विक्रय
98 भारतीय रिजर्व बैंक के बैंक दर कम करने के फलस्वरूप क्या होता है –
बाजार की तरलता बढ़ जाती है।
99 एक रुपये के नोट पर हस्ताक्षर किसका होता है – वित्त मंत्रालय के सचिव का
100 विनिमय साध्य विलेख अधिनियम प्रभावकारी हुआ – 1882 ई.
101 भारत में ट्रेजरी बिल किसके द्वारा बेचे जाते हैं – भारतीय रिजर्व बैंक
102 भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा सी.आर. आर. में वृद्धि से क्या होता है –
अर्थव्यवस्था में मौद्रिक तरलता में कमी आती है।
103 बैंक दर का क्या आशय है –
केंद्रीय बैंक द्वारा ली जाने वाली आधिकारिक ब्याज दर
104 अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र कहाँ स्थापित किया गया है – गांधीनगर
105 भारत का औद्योगिक वित्त निगम किस रूप में कार्य करता है? एक विकास बैंक के रूप में।
106 भारत में औद्योगिक वित्त के क्षेत्र में सर्वोच्च संस्था है –
भारतीय औद्योगिक विकास बैंक
107 भारत सरकार द्वारा बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण की स्थापना की गई थी – अप्रैल, 2000 में
108 ‘एक्चुअरीज’ शब्द संबंधित है – बीमा से
109 भारत में कौन-सी संस्था सहयोग निधियों का नियमन करती है? सेबी
110 सेबी अधिनियम पारित हुआ था – 1962 ई.
111 भारत में शेयर बाजारों के लिए मुख्य नियंत्रक का कार्य कौन-सा संगठन करता है?
भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड
112 पंजीकृत विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों द्वारा उन विदेशी निवेशकों को, जो स्वयं को सीधे पंजीकृत कराए बिना भारतीय स्टॉक बाजार का हिस्सा बनना चाहते हैं,उनके लिए क्या जारी किया जाता है?
सहभागिता-पत्र (पार्टिसिपेटरी नोट)
113 भारत में सबसे बड़ा म्यूचुअल फंड संगठन कौन-सा है?
यूनिट ट्रस्ट ऑफ इंडिया (UTI) का म्यूचुअल फंड
114 वाणिज्य प्रपत्र किसके लिए साख का स्रोत है? कॉर्पोरेट (निगम) उद्योग
115 कंपनी अंश (शेयर) पर मर्यादित (Ltd.) होने का क्याअर्थ है –
धारकों का उत्तरदायित्व सीमित होना
116 भारत के राष्ट्रीय शेयर बाजार का मुख्यालय कहां है? मुंबई
117 ‘निक्की’ क्या है?
टोक्यो स्टॉक एक्सचेंज में अंश मूल्य सूचकांक
118 ‘सेंसेक्स’ बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का प्रचलित सूचकांक है। बी.एस.ई. में सूचीबद्ध कितनी ब्लू चिप कंपनियों से इसका मापन होता है? 30
119 मार्च, 2014 तक बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के ग्रीनेक्स सूचकांक में कंपनियों की संख्या थी – 25
120 ‘दलाल स्ट्रीट’ कहाँ स्थित है – मुंबई
121 शब्द बुल (Bull) तथा बियर (Bear) किस व्यापार क्षेत्र से जुड़े हैं? शेयर बाजार

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.