मुद्रा एवं बैंकिंग (भाग 1) वन लाइनर प्रश्न और उत्तर

 

प्रश्न उत्तर
1 वित्तीय क्षेत्र के मूल्यांकन समिति (Committee on Financial Sector Assessment) की सह-अध्यक्षता किसके द्वारा की जाती है?
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के डिप्टी गवर्नर और भारत सरकार के वित्त सचिव
2 यदि आप अपने बैंक के मांग जमा खाते (Demand Deposit Account) में रु. 1,00,000 की नकद राशि निकालते हैं, तो अर्थव्यवस्था में तात्कालिक रूप से मुद्रा की समग्र पूर्ति पर इसका क्या प्रभाव पड़ेगा?
मुद्रा की समग्र पूर्ति अपरिवर्तित रहेगी
3 भारत का कौन-सा व्यापारिक बैंक विश्व के शीर्ष 100 बैंकों में शामिल है? भारतीय स्टेट बैंक
4 भारत में अर्थशोधन निवारण अधिनियम कब से लागू हुआ? 2005
5 सार्वजनिक क्षेत्रक बैंकों के अध्यक्षों का चयन कौन करता है? बैंक बोर्ड ब्यूरो
6 कैशलेस लेन-देन को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार द्वारा किस समिति का गठन किया गया है? नीरज कुमार गुप्ता समिति
7 बॉण्ड द्वारा भारतीय संस्थान विदेशी बाजारों से विदेशी मुद्रा के बजाय रुपये में पैसा जुटा सकते हैं? मसाला बॉण्ड
8 भारत में ग्रामीण क्षेत्र में प्रति व्यक्ति प्रतिदिन 32 रु. उपभोग व्यय तथा शहरी क्षेत्र में 47 रु. प्रतिदिन प्रति व्यक्ति उपभोग व्यय, ‘गरीबी-रेखा’ का निर्धारण किसने किया है? प्रो.सी. रंगराजन समिति
9 भारत सरकार द्वारा अनुमोदित सक्षम परियोजना संबंधित है – नवीन अप्रत्यक्ष कर नेटवर्क से
10 गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (NFSC) के लिए लोकपाल योजना, 2018 को किस दिनांक को भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा प्रभावी रूप से पेश किया गया था? 23 फरवरी, 2018
11 ‘एकीकृत भुगतान अंतरापृष्ठ’ (यूनिफाइड पेंमेंट्स इन्टरफेस / UPI) को कार्यान्वित करने से किसके होने की सर्वाधिक संभाव्यता है?
ऑनलाइन भुगतानों के लिए मोबाइल वॉलेट आवश्यक नहीं होंगे।
12 मुद्रा की दशमलव प्रणाली के साथ प्रचलित ‘नया पैसा’ कब ‘पैसा’ हो गया? 1 जून, 1964 ई.
13 भारत में दाशमिक मुद्रा प्रणाली शुरू की गई – 1957 ई.
14 किसी अर्थव्यवस्था में मुद्रा गुणक (मनी मल्टीप्लायर) किस के साथ-साथ बढ़ता है?
जनता की बैंकिंग आदतों में वृद्धि
15 भारत में मुद्रा गुणक को परिभाषित किया जाता है – वृहद मुद्रा /आरक्षित मुद्रा
16 विदेशी मुद्रा जिसमें त्वरित प्रवास की प्रवृत्ति होती है, कहलाती है – गर्म मुद्रा
17 रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के नोट निर्गमन विभाग को न्यूनतम कितने मूल्य का स्वर्ण अपने स्टॉक में हमेशा रखना चाहिए? 115 करोड़ रु.
18 भारत में ‘मुद्रा संबंधी नोटों की निर्गमन प्रणाली’ आधारित है – न्यूनतम कोष प्रणाली पर
19 भारत में सिक्के जारी करने के लिए कौन अधिकृत है? वित्त मंत्रालय
20 भारतवर्ष में सिक्कों की ढलाई होती है –
मुंबई, कोलकाता तथा हैदराबाद
21 भारत में कागजी मुद्रा प्रथम बार कब शुरू की गई थी? 1862 ई.
22 अंतरराष्ट्रीय नकदी (लिक्विडिटी) की समस्या किसकी अनुपलब्धता से संबंधित है?
डॉलर और अन्य दुर्लभ मुद्राएं (हार्ड करेंसीज)
23 ‘काली मुद्रा’ क्या है?
यह अवैध आय है जिस पर आय कर नहीं दिया गया है
24 कौनसी मुद्रा / मुद्राएं कृत्रिम समझी जाती है?
SDR (Special Drawing Rights)
25 देशों में किस की मुद्रा रुपया है? सेशेल्स
26 बांग्लादेश की मुद्रा है – टका
27 बहत कहां की मुद्रा है? थाईलैंड
28 चीन की मुद्रा है – युआन
29 मुद्रा प्रसार को श्रेष्ठ तरीके से वर्णित किया जा सकता है? ऊंची कीमतें
30 भारत में किसने वर्ष 2016 से 2021 के लिए +/-2 प्रतिशत के सहनीय स्तर के साथ चार प्रतिशत का मुद्रास्फीति का लक्ष्य निश्चित किया है? भारत सरकार
31 मुद्रास्फीति से सर्वाधिक लाभ कौन पाता है? ऋणी
32 मुद्रास्फीति अर्थव्यवस्था के वर्ग हेतु लाभकारी है – देनदार
33 भारत में मुद्रास्फीति को मापा जाता है – थोक मूल्य सूचकांक
34 कीमत सूचकांकों में केंद्र सरकार के कर्मचारियों की मजदूरी में क्षतिपूर्ति हेतु किसका प्रयोग किया जाता है?
औद्योगिक कर्मियों के लिए उपभोक्ता कीमत सूचकांक
35 भारत में कर्मचारियों के महंगाई भत्ते के निर्धारण का आधार है – उपभोक्ता कीमत सूचकांक
36 भारत में थोक मूल्य सूचकांक (WPI) के आंकड़े कौन-सा संस्थापन/कार्यालय जारी करता है? वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय
37 थोक मूल्य सूचकांक के मापन में किस क्षेत्र को सबसे अधिक भार (Weightage) दिया जाता है? विनिर्मित उत्पाद
38 नई डब्ल्यू. पी.आई. श्रृंखला का प्रारंभ हुआ – 14 सितंबर, 2010
39 भारत सरकार ने अखिल भारतीय थोक कीमत सूचकांक के लिए आधार वर्ष 2004-05 से बदलकर किस वर्ष को बनाया है? 2011-12
40 भारत सरकार द्वारा जारी की गई थोक मूल्य सूचकांक (Wholesale Price Index-WPI) की नई श्रृंखला है –
1993-94 ई. के आधार मूल्यों के संदर्भ में
41 ‘औद्योगिक कर्मकारों के लिए उपभोक्ता कीमत सूचकांक’ (कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स नंबर फॉर इंडस्ट्रियल वर्कर्स) कौन निकालता है? श्रम ब्यूरो
42 वर्तमान मूल्य सूचकांक (Price index) (आधार वर्ष 1960) लगभग 330 है। इसका अर्थ है –
निश्चित वस्तुओं के मूल्यों का भारित औसत 3.3 गुना बढ़ गया है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.