मध्यप्रदेश में उत्सव एवं समारोह

  • मध्यप्रदेश समारोह- यह समारोह दिल्ली में आयोजित किया जाता है। इसमें मध्यप्रदेश के सांस्कृतिक विरासत की झलकियाँ प्रस्तुत की जाती हैं तथा गायन, नृत्य एवं वादन, चित्र, प्रदर्शनी आदि का आयोजन भी होता है । यह समारोह एक सप्ताह तक चलता है।
  • कालिदास समारोह-यह समारोह उज्जैन में कालिदास की स्मृति में कालिदास अकादमी द्वारा आयोजित किया जाता है। इसमें परम्परागत रंग मंचन, परिसंवाद, वाद-विवाद, नाट्य प्रदर्शन एवं चित्र प्रदर्शनी आदि का आयोजन होता है । यह समारोह एक सप्ताह तक चलता है।
  • खजुराहो नृत्य समारोह-यह समारोह खजुराहो में आयोजित किया जाता है । यह 1976 में प्रारम्भ हुआ है । इसका आयोजन प्रतिवर्ष होता है। इसमें भारतीय शास्त्रीय नृत्य की सभी शैली में प्रतिष्ठित कलाकार शामिल होते हैं । यह मध्यप्रदेश का ही नहीं, बल्कि भारत का सबसे बड़ा नृत्य समारोह है।
  • तानसेन समारोह-यह समारोह ग्वालियर में तानसेन की याद में आयोजित होता है। यह शास्त्रीय संगीत का एक प्रतिष्ठित समारोह है इसमें देश के शीर्ष संगीतज्ञ, गायक एवं वादक भाग लेते हैं।
  • उस्ताद अलाउद्दीन खाँ संगीत समारोह-यह समारोह मैहर में आयोजित किया जाता है । यह बाबा अलाउद्दीन खाँ की याद में आयोजित होता है। इसमें शास्त्रीय संगीत की विविधतापूर्ण प्रस्तुति होती है । इसका मुख्य आकर्षण अलाउद्दीन खाँ द्वारा स्थापित मैहर बैण्ड है।
  • ध्रुपद समारोह-यह समारोह भोपाल में आयोजित किया जाता है । यह संगीत की ध्रुपद विधा को बढ़ावा देने के लिए गुरू-शिष्य परम्परा के आधार पर आयोजित किया जाता है ।
  • मालवा उत्सव-यह समारोह मध्यप्रदेश शासन के संस्कृत विभाग द्वारा 1991 में प्रतिवर्ष इंदौर, उज्जैन एवं माण्डू में आयोजित किया जाता है। इसमें मालवी शैली के नृत्य प्रस्तुत किये जाते हैं तथा हस्तशिल्पी आदि के मेले आयोजित होते हैं।
  • बालकृष्ण शर्मा ‘नवीन’ समारोह-यह समारोह जबलपुर में आयोजित किया जाता है । इसमें भिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम होते हैं ।
  • कला समारोह-यह समारोह मध्यप्रदेश में लगभग दो दशक से प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है । इसमें शास्त्रीय संगीत, शास्त्रीय नृत्य, रंगमंच, चित्रकला एवं काव्य-पाठ आदि कार्यक्रम होते हैं।
  • ओरछा उत्सव– यह समारोह टीकमगढ़ में आयोजित किया जाता है । इसमें बुन्देलखण्ड के कलाकारों का नृत्य, गायन एवं वादन आयोजित किया जाता है।
  • सुभद्रा कुमारी चौहान– यह समारोह जबलपुर में कवयित्री सुभद्रा कुमारी चौहान की याद में आयोजित किया जाता है । इसमें देश के प्रख्यात साहित्यकार एवं कला विशेषज्ञ भाग लेते हैं।
  • उस्ताद आमीर खाँ संगीत समारोह– यह समारोह इंदौर शहर में आयोजित होता है । यह सुप्रसिद्ध सितार वादक आमीर खाँ की याद आयोजित होता है । इसमें देश के प्रमुख सांस्कृतिक एवं शास्त्रीय संगीत से जुड़ी हस्तियाँ भाग लेती हैं।

मध्यप्रदेश के सांस्कृतिक समारोह :

  1. कालिदास समारोह-उज्जैन
  2. खजुराहो नृत्य समारोह -खजुराहो
  3. तानसेन समारोह-ग्वालियर
  4. मालवा उत्सव-इन्दौर, उज्जैन, माण्डू
  5. उस्ताद अलाउद्दीन खाँ-मैहर (सतना) एवं
  6. आमीर खाँ संगीत समारोह- इन्दौर
  7. ध्रुपद समारोह-भोपाल
  8. मध्यप्रदेश समारोह-दिल्ली
  9. ओरछा उत्सव-टीकमगढ़
  10. पद्माकर समारोह-सागर
  11. सुभद्राकुमारी चौहान समारोह -जबलपुर
  12. माखनलाल चतुर्वेदी समारोह -खण्डवा
  13. निमाड़ उत्सव :-खंडवा,खरगोन,बड़वानी
  14. लोकरंग समारोह:- भोपाल
  15. जनजाति फिल्मी उत्सव समारोह :-इंदौर
  16. किशोर कुमार सम्मान समारोह:-खंडवा
  17. टेपा समारोह:- उज्जैन

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.