कांग्रेस का लखनऊ अधिवेशन – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

1. दिसंबर, 1916 में इंडियन नेशनल कांग्रेस तथा इंडियन मुस्लिम लीग ने एक ही समय अपने अधिवेशन आयोजित किए थे-

(a) अलीगढ़ में
(b) इलाहाबाद में
(c) लखनऊ में
(d) लाहौर में

[U.P P.C.S. (Spl.) (Pre) 2004]

 

2. 1916 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के लखनऊ अधिवेशन की अध्यक्षता की थी-

(a) एनी बेसेंट ने
(b) लाला लाजपत राय ने
(c) मोतीलाल नेहरू ने
(d) ए.सी. मजूमदार ने

[U.P.P.C.S. (Mains) 2006, U.P. P.C.S. (Pre) 2009, U.P.P.C.S. (Mains) 2010, U.P.P.C.S. (Mains) 2013]

 

3. कांग्रेस और मुस्लिम लीग के बीच प्रसिद्ध लखनऊ समझौते पर हस्ताक्षर हुआ था-

(a) 1913 में
(b) 1914 में
(c) 1915 में
(d) 1916 में

[U.P. P.C.S. (Mains) 2006, U.P.P.C.S. (Mains) 2010]

 

4. अतिवादियों एवं उदारवादियों के पुनर्मिलन की प्रक्रिया में प्रमुख शिल्पी निम्न में से कौन था?

(a) एनी बेसेंट
(b) एम.ए. जिन्ना
(c) मैडम कामा
(d) फिरोज शाह मेहता

[U.P P.C.S. (Pre) 2004]

उत्तर- (a) एनी बेसेंट

 

5. वर्ष 1916 में मुस्लिम लीग और कांग्रेस के मध्य किसने समझौता कराया था?

(a) बी.जी. तिलक ने
(b) गोखले ने
(c) एनी बेसेंट ने
(d) जे.एल. नेहरू ने

[U.P. Lower Sub. (Pre) 2004]

 

6. कांग्रेस के 1916 के लखनऊ अधिवेशन में कौन-सा मुख्य दूरगामी परिणाम वाला निर्णय लिया गया था?

(a) मुस्लिम लीग की पृथक निर्वाचन क्षेत्र की मांग स्वीकार की
(b) कांग्रेस और मुस्लिम लीग का अस्थायी विलय हो गया
(c) कांग्रेस का अध्यक्ष एक मुस्लिम व्यक्ति चुना गया
(d) इनमें से कोई नहीं

[M.P P.C.S. (Pre) 1994]

 

7. कांग्रेस ने प्रथम बार मुस्लिम समुदाय के लिए पृथक निर्वाचन प्रणाली स्वीकार की, वह वर्ष था-

(a) 1909
(b) 1916
(c) 1931
(d) 1932

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 1999]

 

8. इंडियन नेशनल कांग्रेस और मुस्लिम लीग के बीच मतैक्य का काल निम्न में से कौन प्रदर्शित करता है?

(a) 1906-1911
(b) 1916-1922
(c) 1917-1921
(d) 1940-1946

[U.P. P.C.S. (Pre) 1992]

 

9. निम्नलिखित में से कौन 1916 के लखनऊ के कांग्रेस अधिवेशन के विषय में असत्य है?

(a) अंबिका चरण मजूमदार ने इसकी अध्यक्षता नहीं की थी।
(b) इस अधिवेशन में उदारवादियों और उग्रवादियों के बीच पुनः मेल स्थापित हुआ था।
(c) महात्मा गांधी पहली बार चंपारण के किसानों की समस्याओं से अवगत कराए गए।
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं।

[U.P. P.S.C. (GIC) 2010]

 

10. निम्नलिखित भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के किस अधिवेशन में महात्मा गांधी को चंपारण के किसानों की समस्याओं से अवगत कराया गया था?

(a) बनारस अधिवेशन, 1905
(b) कलकत्ता अधिवेशन, 1906
(c) सूरत अधिवेशन, 1907
(d) लखनऊ अधिवेशन, 1916

[U.P.R.O./A.R.O. (Mains) 2013]

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.