डेविड एटनबरो को इंदिरा गाँधी शांति पुरस्कार 2019

प्रसिद्ध अंग्रेजी प्रसारक व प्रकृतिवादी इतिहासकार डेविड एटनबरो को 7 सितंबर, 2020 को इंदिरा गाँधी शांति, निशस्त्रीकरण व विकास पुरस्कार 2019 से सम्मानित किया गया।

  • यह पुरस्कार उन्हें ‘विश्व के प्राकृतिक अजूबों को विश्व के सामने लाने तथा ग्रह की जैव विविधता को सुरक्षित और संरक्षित करने की आवश्यकता के लिए अपनी फिल्मों और किताबों के माध्यम से मानव पीढ़ियों को शिक्षित करने और उनके मनोरंजन करने के अथक प्रयासों के लिए दिया गया।
  • यह पुरस्कार देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी की स्मृति में इंदिरा गाँधी ट्रस्ट द्वारा 1986 से प्रदान किया जा रहा है। यह पुरस्कार उन लोगों अथवा संगठनों को दिया जाता है जो अंतरराष्ट्रीय शांति व विकास को बढ़ावा देने के लिए कार्य करते हैं। इस पुरस्कार के तहत एक प्रशस्ति पत्र के साथ 25 लाख रुपये इनामस्वरुप दिए जाते हैं।

पुरस्कार के अन्य प्रमुख प्राप्तकर्ता: विज्ञान और पर्यावरण केंद्र (2018), मनमोहन सिंह (2017), शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र उच्चायोग (2015), इसरो (2014), एंजेला मार्केल (2013), कोफी अन्नान (2003), एम एस स्वामीनाथन (1999), राजीव गांधी (1991) तथा यूनिसेफ (1989) हैं।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.