भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

1. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना की थी-

(a) ए.ओ. ह्यूम ने
(b) महात्मा गांधी ने
(c) सच्चिदानंद सिन्हा ने
(d) इनमें से कोई नहीं

[44th B.P.S.C. (Pre) 2000]

 

2. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना कब हुई?

(a) वर्ष 1885 में
(b) वर्ष 1886 में
(c) वर्ष 1887 में
(d) वर्ष 1888 में

[Uttarakhand P.C.S. (Mains) 2006, 43rd B.P.S.C. (Pre) 1999, U.P.P.C.S. (Mains) 2010, Jharkhand P.C.S (Pre) 2003]

 

3. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रथम अधिवेशन में कितने प्रतिनिधियों ने भाग लिया?

(a) 52
(b) 62
(c) 72
(d) 82

[53 to 55th B.P.S.C. (Pre) 2011]

 

4. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पहले अध्यक्ष कौन थे?

(a) ए.ओ. ह्यूम
(b) डब्ल्यू.सी. बनर्जी
(c) दादाभाई नौरोजी
(d) इनमें से कोई नहीं

[M.P. P.C.S (Pre) 1994]

 

5. 1885 ई. में डब्ल्यू.सी. बनर्जी द्वारा इंगित भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के निम्न उद्देश्यों में से कौन-सा नहीं था?

(a) देश के हितों की रक्षा करने वाले भारतीयों के बीच संपर्क और मित्रता बढ़ाना
(b) देशवासियों के बीच जाति, संप्रदाय तथा प्रांतीय पक्षपातों की भावना को दूर करके उनमें राष्ट्रीय एकता की भावना को विकसित करना
(c) शिक्षित वर्ग की पूर्ण सम्मति से महत्वपूर्ण और आवश्यक सामाजिक विषयों पर विचार प्रकट करना
(d) यह निर्धारित करना कि आगामी वर्षों में भारतीय लोकहित के लिए किस दिशा में और किस आधार पर कार्य करें
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

[66th B.P.S.C. (Pre) (Re-Exam) 2020]

 

6. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 1885 में महासचिव कौन था?

(a) ए.ओ ह्यूम
(b) दादाभाई नौरोजी
(c) डब्ल्यू.सी बनर्जी
(d) फिरोजशाह मेहता

[U.P. U.D.A./L.D.A. (Spl) (Pre) 2010]

 

7. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना के समय भारत का वायसराय कौन था?

(a) लॉर्ड रिपन
(b) लॉर्ड लिटन
(c) लॉर्ड कैनिंग
(d) लॉर्ड डफरिन

[U.P.P.C.S (Mains) 2011, U.P. P.C.S. (Mains) 2006, U.P. P.C.S. (Mains) 2012]

 

8. किसने कांग्रेस को सूक्ष्मदर्शीय अल्पसंख्यक जनता का प्रतिनिधि बताते हुए उसका मज़ाक उड़ाया था?

(a) लॉर्ड रिपन ने
(b) लॉर्ड डफरिन ने
(c) लॉर्ड कर्जन ने
(d) लॉर्ड वेलेजली ने

[U.P. P.C.S. (Mains) 2012]

 

9. निम्नलिखित में से कौन भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के स्थापना अधिवेशन में उपस्थित नहीं था?

(a) दादाभाई नौरोजी
(b) जी. सुब्रमण्यम अय्यर
(c) जस्टिस रानाडे
(d) सुरेंद्रनाथ बनर्जी

[U.P P.C.S (Pre) 1997]

 

10. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के दूसरे अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की?

(a) गणेश आगरकर
(b) सुरेंद्रनाथ बनर्जी
(c) दादाभाई नौरोजी
(d) फिरोजशाह मेहता

[45th B.P.S.C. (Pre) 2001]

 

11. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के द्वितीय सम्मेलन में कितने मुस्लिम प्रतिनिधियों ने भाग लिया था?

(a) 2
(b) 33
(c) 30
(d) 41
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक

[66th B.P.S.C. (Pre) (Re-Exam) 2020]

 

12. कांग्रेस के लिए समर्थन प्राप्त करने के लिए 1889 ई. में एक समिति स्थापित की गई। निम्न में से उस समिति का सभापति था-

(a) सर डब्ल्यू. वेडरबर्न
(b) वि. डिग्बी
(c) दादाभाई नौरोजी
(d) डब्ल्यू.सी. बनर्जी

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 1996]

 

13. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सर्वप्रथम मुस्लिम अध्यक्ष थे-

(a) अबुल कलाम आजाद
(b) रफी अहमद किदवई
(c) एम.ए. अंसारी
(d) बदरुद्दीन तैयबजी

[U.P P.C.S (Pre) 1995, U.P P.C.S (Pre) 2005, Uttarakhand U.D.A./L.D.A. (Pre) 2007]

 

14. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के द्वितीय मुस्लिम अध्यक्ष कौन थे?

(a) अबुल कलाम आजाद
(b) जाकिर हुसैन
(c) रहीमतुल्ला मोहम्मद सयानी
(d) बदरुद्दीन तैयबजी
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक

[66th B.P.S.C. (Pre) (Re-Exam) 2020]

 

15. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

1. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्रथम महिला अध्यक्ष सरोजिनी नायडू थीं।
2. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रथम मुस्लिम अध्यक्ष बदरुद्दीन तैयबजी थे।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

[I.A.S. (Pre) 2015]

 

16. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का प्रथम निर्वाचित यूरोपीय अध्यक्ष था-

(a) ए.ओ. ह्यूम
(b) जॉर्ज यूले
(c) अल्फ्रेड वेब
(d) एनी बेसेंट

[U.P.R.O./A.R.O. (Mains) 2013]

 

17. निम्नलिखित में से कौन एक भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से कभी संबद्ध नहीं रहे?

(a) फिरोजशाह मेहता
(b) हकीम अजमल खान
(c) खान अब्दुल गफ्फार खान
(d) सर सैयद अहमद

[Uttarakhand U.D.A./L.D.A. (Pre) 2003]

 

18. निम्नलिखित में से कौन भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अध्यक्ष कभी नहीं चुना जा सका?

(a) लाला लाजपत राय
(b) एनी बेसेंट
(c) मोतीलाल नेहरू
(d) बाल गंगाधर तिलक

[U.P. P.C.S. (Mains) 2006, U.P. P.C.S. (Spl) (Mains) 2008, Uttarakhand U.D.A./L.D.A. (Pre) 2007]

 

19. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्रथम महिला अध्यक्ष कौन थी?

(a) सरोजिनी नायडू
(b) एनी बेसेंट
(c) कस्तूरबा गांधी
(d) अरुणा आसफ अली
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

[67th B.P.S.C. (Pre), 2021]

 

20. लाल, बाल और पाल त्रिगुट का कौन व्यक्ति भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अध्यक्ष हुआ?

(a) लाला लाजपत राय
(b) बाल गंगाधर तिलक
(c) बिपिनचंद्र पाल
(d) उनमें से कोई नहीं

[U.P. P.C.S (Pre) 1997]

 

21. कांग्रेस की प्रथम भारतीय महिला अध्यक्ष कौन थीं?

(a) विजयलक्ष्मी पंडित
(b) पंडिता रमाबाई
(c) सरोजिनी नायडू
(d) राजकुमारी अमृत कौर

[Uttarakhand P.C.S. (Mains) 2002]

 

22. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

1. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का प्रथम अधिवेशन कलकत्ता में हुआ था।
2. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का दूसरा अधिवेशन दादाभाई नौरोजी की अध्यक्षता में हुआ था।
3. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस तथा मुस्लिम लीग, दोनों ने लखनऊ में 1916 में अधिवेशन किया तथा लखनऊ समझौता संपन्न किया।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2
(c) केवल 2 और 3
(d) केवल 3

[I.A.S. (Pre) 2004, Jharkhand P.C.S. (Pre) 2011]

 

23. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 27वां अधिवेशन किस स्थान पर हुआ?

(a) भागलपुर
(b) पटना
(c) रांची
(d) बांकीपुर

[53 to 55th B.P.S.C. (Pre) 2011]

 

24. निम्नलिखित में से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के किस अधिवेशन में बाल गंगाधर तिलक ने अभिव्यक्त किया था, “स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है, मैं उसे लेकर रहूंगा”?

(a) बनारस अधिवेशन, 1905
(b) कलकत्ता अधिवेशन, 1906
(c) सूरत अधिवेशन, 1907
(d) लखनऊ अधिवेशन, 1916

[U.P P.C.S. (Spl) (Mains) 2004]

 

25. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

1. सरोजिनी नायडू कांग्रेस की अध्यक्ष होने वाली प्रथम महिला थीं।
2. सी.आर. दास ने जब कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में कार्य किया, वे जेल में थे।
3. एलन आक्टेवियन ह्यूम (Allan Octavian Hume) प्रथम ब्रिटिश नागरिक थे, जो कांग्रेस अध्यक्ष बने।
4. अल्फ्रेड वेब (Alfred Webb) 1894 में कांग्रेस के अध्यक्ष थे।

इनमें से कौन-कौन से कथन सही हैं?

(a) 1 और 3
(b) 2 और 4
(c) 2, 3 और 4
(d) 1, 2, 3 और 4

[I.A.S. (Pre) 2000]

 

26. किसने कहा था “कांग्रेस आंदोलन न तो लोगों द्वारा प्रेरित था, न ही यह उनके द्वारा सोचा या योजनाबद्ध किया गया था”?

(a) लॉर्ड डफरिन
(b) सर सैयद अहमद
(c) लॉर्ड कर्जन
(d) लाला लाजपत राय

[47th B.P.S.C. (Pre) 2005]

 

27. किसने कहा था, “कांग्रेस पतन के लिए लड़खड़ा रही है, मेरी सबसे बड़ी अभिलाषा, जब तक मैं भारत में हूं, कांग्रेस की शांतिपूर्ण समाप्ति में सहयोग करना है”?

(a) जॉर्ज हैमिल्टन
(b) लॉर्ड कर्जन
(c) लॉर्ड डफरिन
(d) लॉर्ड मिंटो

[U.P P.C.S (Pre) 2002, U.P.P.C.S. (Mains) 2002]

 

28. अध्यक्षीय संबोधन के समय, जिस कांग्रेस अध्यक्ष ने हिंदी भाषा के लिए रोमन लिपि लागू करने की वकालत की, वे थे-

(a) महात्मा गांधी
(b) जवाहरलाल नेहरू
(c) अबुल कलाम आजाद
(d) सुभाष चंद्र बोस

[I.A.S. (Pre) 2000]

 

29. भारत के स्वातंत्र्य-प्राप्ति के बाद निम्नलिखित में से किसने सुझाव दिया था कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को समाप्त कर दिया जाए?

(a) सी. राजगोपालाचारी
(b) आचार्य कृपलानी
(c) महात्मा गांधी
(d) जयप्रकाश नारायण

 

30. अमृतसर के भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस अधिवेशन, 1919 के प्रस्ताव के अनुसार महात्मा गांधी द्वारा कांग्रेस का नया संविधान लिखने हेतु निम्नलिखित में से किन्हें उनके सहयोग हेतु चुना गया?

1. बी. जी. तिलक
2. एन. सी. केलकर
3. सी. आर. दास
4. आई. बी. सेन

नीचे दिए हुए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-
कूट :

(a) 2 एवं 4
(b) 1 एवं 2
(c) 3 एवं 4
(d) 1 एवं 3

[U.P.P.C.S. (Mains) 2014]

 

31. कांग्रेस के एक अधिवेशन में एक गवर्नर जनरल ने भाग लिया था। उक्त गवर्नर जनरल तथा अधिवेशन स्थल निम्न में से कौन-सा था?

(a) लॉर्ड इर्बिन – कराची – 1931
(b) लॉर्ड बिलिंगटन – बंबई – 1915
(c) लॉर्ड डफरिन – बंबई – 1885
(d) लॉर्ड हार्डिंग – लखनऊ – 1916

[U.P. Lower Sub. (Spl) (Pre) 2008]

 

32. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के निम्नलिखित अधिवेशनों में से किसकी अध्यक्षता सी. विजय राघव चेरियार ने की थी?

(a) लखनऊ अधिवेशन (1916)
(b) नागपुर अधिवेशन (1920)
(c) गया अधिवेशन (1922)
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

[U.P.P.C.S (Mains) 2016]

 

33. निम्नलिखित में से किस अधिवेशन में कांग्रेस ने पहली बार भारतीय रियासतों के प्रति अपनी नीति घोषित की थी?

(a) नागपुर अधिवेशन में
(b) गया अधिवेशन में
(c) कलकत्ता अधिवेशन में
(d) लखनऊ अधिवेशन में

[U.P. P.C.S. (Pre) 2015]

 

34. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से सत्य है/हैं?

(A) कांग्रेस के नागपुर सत्र (1920) के पश्चात् प्रांतीय कांग्रेस समितियों का गठन भाषायी आधार पर किया गया था।
(B) वर्ष 1948 में कांग्रेस ने भाषायी आधार पर प्रांतों के गठन की मांग को अस्वीकार कर दिया।

निम्नलिखित कूट में से सही उत्तर चुनिए –

(a) केवल (A)
(b) केवल (B)
(c) न तो (A) न ही (B)
(d) (A) और (B) दोनों

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2018]

 

35. 1922 में गया के इंडियन नेशनल कांग्रेस के अधिवेशन के अध्यक्ष कौन थे?

(a) चितरंजन दास
(b) एस.एन. बनर्जी
(c) डॉ. राजेंद्र प्रसाद
(d) हकीम अजमल खान

[56th to 59th B.P.S.C. (Pre) 2015]

 

36. निम्नलिखित में से किसने अखिल भारतीय हरिजन सेवक संघ की 1932 में स्थापना की?

(a) बी.जी. गोखले
(b) एम. के. गांधी
(c) बी. आर. अम्बेडकर
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

[U.P. P.C.S. (Mains) 2017]

 

37. नीचे उन व्यक्तियों की सूची दी गई है, जो भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष हुए। तिथ्यानुसार उन्हें क्रमबद्ध कीजिए। नीचे दिए गए कूट का उपयोग कर अपना उत्तर दीजिए-

1. महात्मा गांधी
2. जवाहरलाल नेहरू
3. वल्लभभाई पटेल
4. श्रीमती सरोजिनी नायडू

कूट :

(a) 1, 2, 3 तथा 4
(c) 1, 4, 2 तथा 3
(b) 1, 3, 4 तथा 2
(d) 4, 3, 1 तथा 2

[U.P. P.C.S. (Mains) 2002, U.P. P.C.S. (Mains) 2004]

 

38. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 1924 के अधिवेशन में महात्मा गांधी द्वारा मात्र एक बार अध्यक्षता की गई। यह अधिवेशन कहां हुआ था?

(a) गया
(b) अमृतसर
(c) बेलगांव
(d) कानपुर

[R.A.S./R.T.S. (Pre) 2010,U.P.P.C.S. (Pre) 2011]

 

39. सूची-1 को सूची-II से सुमेलित कीजिए और नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

सूची-1 (अध्यक्ष) सूची-II (भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की सभाओं के स्थान)
(A) अबुल कलाम आजाद 1. अमृतसर, 1919
(B) सरोजिनी नायडू 2. बंबई, 1934
(C) मोतीलाल नेहरू 3. कानपुर, 1925
(D) डॉ. राजेंद्र प्रसाद 4. रामगढ़, 1940

कूट :
    A B C D

(a) 1, 3, 2, 4
(b) 2, 4, 3, 1
(c) 3, 2, 4, 1
(d) 4, 3, 1, 2

[U.P.R.O./A.R.O. (Mains) 2014]

 

40. उत्तर प्रदेश के विभिन्न स्थानों में आयोजित भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अधिवेशन के संदर्भ में, सूची-1 को सूची-11 के साथ सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करके सही उत्तर का चयन कीजिए-

सूची-1 (स्थान) सूची-II (वर्ष)
A. मेरठ 1. 1916
B. कानपुर 2. 1905
C. लखनऊ 3. 1946
D. बनारस 4. 1925

कूटः
   A B C D
(a) 1, 4, 3, 2
(b) 3, 1, 2, 4
(c) 3, 4, 1, 2
(d) 2, 3, 1, 4

[U.P.R.O./A.R.O. (Pre) 2021]

 

41. निम्नलिखित में से किस भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अधिवेशन में जवाहरलाल नेहरू ने समाजवाद को भारत की समस्याओं को हल करने की कुंजी बताया?

(a) लाहौर
(b) लखनऊ
(c) इलाहाबाद
(d) रामगढ़

[U.P.P.C.S. (Mains) 2015]

 

42. वर्ष 1938 के भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के हरिपुरा अधिवेशन की अध्यक्षता की थी-

(a) अबुल कलाम आजाद
(b) जे.बी. कृपलानी
(c) राजेंद्र प्रसाद
(d) सुभाष चंद्र बोस

[U.P. P.C.S. (Spl) (Mains) 2008]

 

43. इनमें से कौन सबसे कम आयु में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अध्यक्ष बनने वाला व्यक्ति था?

(a) जवाहरलाल नेहरू
(b) अबुल कलाम आजाद
(c) आनंद मोहन बोस
(d) भूपेंद्र नाथ बोस

[M.P. P.C.S. (Pre) 2017]

 

44. सूची-1 को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-

सूची-1 (कांग्रेस अध्यक्ष) सूची-II (अधिवेशन स्थान)
A. डॉ. एम. ए. अंसारी 1. हरिपुरा
B. पुरुषोत्तम दास टंडन 2. कानपुर
C. सरोजिनी नायडू 3. मद्रास
D. सुभाष चंद्र बोस 4. नासिक

कूट :
   A B C D
(a) 1, 2, 4, 3
(b) 2, 3, 1, 4
(c) 3, 4, 2, 1
(d) 4, 1, 3, 2

[U.P.P.C.S. (Pre) 2012]

 

45. निम्नलिखित में से कौन लगातार छः वर्ष तक भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अध्यक्ष था?

(a) जवाहरलाल नेहरू
(b) अबुल कलाम आजाद
(c) जी.के. गोखले
(d) दादाभाई नौरोजी

[U.P.P.C.S (Mains) 2016]

 

46. जब भारत स्वतंत्र हुआ उस समय कांग्रेस के अध्यक्ष कौन थे?

(a) महात्मा गांधी
(b) जवाहरलाल नेहरू
(c) जे.बी. कृपलानी
(d) सरदार पटेल

[Uttarakhand P.C.S. (Mains) 2006, Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2010]

 

47. ‘जन-गण-मन’ पहली बार किस अवसर पर गाया गया था?

(a) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अधिवेशन, 1896
(b) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अधिवेशन, 1905
(c) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अधिवेशन, 1911
(d) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अधिवेशन, 1919

[U.P. P.S.C. (GIC) 2010]

 

48. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अंतिम अधिवेशन जिसमें बाल गंगाधर तिलक ने भाग लिया, था-

(a) कलकत्ता अधिवेशन, 1906
(b) सूरत अधिवेशन, 1907
(c) कलकत्ता अधिवेशन, 1917
(d) अमृतसर अधिवेशन, 1919

[U.P.P.C.S. (Pre) 2014]

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.